Modern History MCQ PDF Download in Hindi

 

Modern History MCQ PDF Download in Hindi –  जय हिन्द दोस्तों आज के इस टॉपिक में आधुनिक भारत का इतिहास से से

विगत प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे गये है प्रश्न के सभी प्रश्न इस लेख में जानगे जो बार बार पूछे जाते है और आने वाले परीक्षा के लिए

बहुत ही महत्वपूर्ण होगे तो आइये जानते है  कौन कौन से अध्याय में पूछे जायेगे एस.एस.सी. , रेलवे परीक्षा, टी.ई.टी. दिल्ली पुलिस , अन्य

राज्यों पूलिस आदि महत्वपूर्ण प्रतियोगी  परीक्षाओं  के लिए समान रूप से उपयोगी होगा । आज के लेख में  जानगे । तो आइये जानते है ।

आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके पी.डी.एफ. भी डाउनलोड कर सकते है ।  

 

Modern History MCQ PDF Download in Hindi

आधुनिक भारत का इतिहास क्वीज

Modern History MCQ PDF Download in Hindi
Modern History MCQ PDF Download in Hindi

प्रश्न 01- भारत में 1613 ई. में अंग्रेजों ने अपनी पहली फैक्ट्री कहां स्थापित की थी ।

1.गोवा

2.आर्केट

3.बंगाल की हुगली

4.सूरत

उत्तर – 4

प्रश्न 02- अंग्रेजी शासनकाल में भारत का कौन सा क्षेत्र अफीम उत्पादन हेतु प्रसिद्ध था ।

1.बिहार 

2.दक्षिण भारत

3.गुजरात 

4.असम

उत्तर – 1

प्रश्न 03- सम्राट शाहआलम द्तीय ने ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल, बिहार तथा उड़ीसा की दीवानी प्रदान की ।

1.12 अगस्त, 1765

2.18 अगस्त, 1765

3.21 अगस्त, 1975

4.29 अगस्त, 1765

उत्तर – 1

प्रश्न 04- इलाहाबाद की संधि के बाद रॉबर्ट क्लाइव ने मुर्शिदाबाद का उप दीवान किसे बनाया था।

1.मुहम्मद रजा खाँ

2.राय दुर्लभ

3.शिताब राय 

4.सैयद गुलाम हुसैन

उत्तर – 1

प्रश्न 05- भारत के किस गर्वनर जनरल के समय में सिंध का विलय 1843 अंग्रेजी राज्य में किया गया था।

1.लॉर्ड एलनबरो

2.लॉर्ड हार्डिंग  प्रथम

3.लॉर्ड आकलैंड

4.लॉर्ड हेस्टिंग्स 

उत्तर – 1

प्रश्न 06- ब्रिटिश जनरल जिसने हैदर अली को पोर्टो नोवो के युद्ध में हराया ।

1.कैप्टन पौपहेम

2.सर हैक्टर मुनरो

3.सर आयर कूट 

4.जनरल गोड्डाई

उत्तर – 3

प्रश्न 07- सुगौली की संधि (1816) किनके बीच संपन्न हुआ थी ।

1.ईस्ट इंडिया कम्पनी और नेपाल 

2.ईस्ट इंडिया कम्पनी और मिथिला

3.ईस्ट इंडिया कम्पनी और अवध 

4.अवध का नवाब और नेपाल 

उत्तर – 1

प्रश्न 08- पावर्टी एण्ड द  अन – ब्रिटिश रूल इन इंडिया  नामक पुस्तक किसने लिखी ।

1.अमर्त्य कुमार सेन

2.गोपाल कृष्ण गोखले

3.रमेश चन्द्र दत्त

4.दादाभाई नौरोजी

उत्तर – 4

प्रश्न 09- स र टॉमस मुनरो भू-राजस्व बंदोबस्त से संबंध है ।

1.स्थायी बंदोबस्त

2.रैयतवाड़ी बंदोबस्त

3.महालवाडी़ बंदोबस्त

4.उपयुक्त में से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 10- इस्तमरारी बंदोबस्त किसने लागू किया । 

1.वेलेजली 

2.लॉर्ड कार्वालिस

3.वॉरेन हेस्टिंग्स 

4.लॉर्ड डफरिन

उत्तर – 2

प्रश्न 11- अंग्रेजों के शासनकाल में भारत के आर्थिक दोहन के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया ।

1.एम. एन. राय

2.राममनोहर लोहिया 

3.जयप्रकाश नारायण

4.दादाभाई नौरोजी

उत्तर- 4

प्रश्न 12- असम में सर्वप्रथम  चाय कंपनी की स्थापना कब हुई थी।

1.1835 मे

2.1937 में

3.1939 में

4.1941 में

उत्तर – 3

प्रश्न 13- 1857 के विद्रोह के ठीक बाद  में निम्न में से कौन सा विप्लव  हुआ ।

1.संन्यासी विद्रोह 

2.नील उपद्रव

3.संथाल विद्रोह 

4.पाबना उपद्रव 

उत्तर – 2

प्रश्न 14- आनंदमठ उपन्यास की कथावस्तु  आधारित है ।

1.चुआर विद्रोह पर 

2.पालीगर विद्रोह 

3.संन्यासी विद्रोह 

4.तालुकदारो के विद्रोह 

उत्तर – 3

प्रश्न 15- जिस आदिवासी नेता को जगत पिता  ( धरती आबा)  कहा जाता था।

1.जिरिया भगत 

2.रूप नायक 

3.कानु सन्याल

4.बिरसा मुंडा

उत्तर – 3

प्रश्न 16- वर्ष 1857 के विद्रोह के संघर्ष में निम्न में से किसे उसने मित्र ने धोखा दिया , तथा जिसे अंग्रेजों द्वारा बंदी बनाकर मार दिया गया ।

1.नाना साहब

2.खाना बहादूर खान

3.कुँवर सिंह 

4.तात्या टोपे

उत्तर – 4

प्रश्न 17- भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राह का मुख्य तात्कालिन कारण था।

1.लॉर्ड डलहौजी हड़प नीति

2.सैनिक असंतोष

3.अंग्रेजों का धर्म में हस्तक्षेप का संदेह 

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर- 3

प्रश्न 18- विधवा पुनिर्विवाह अधिनियम किसके शासनकाल में क्रियान्वित किया गया था ।

1.लॉर्ड डलहौजी

2.सर हेनरी हार्डिंग 

3.लॉर्ड कैनिंग 

4.लॉर्ड लॉरेस

उत्तर – 3

प्रश्न 19- भारत में कर्जन के प्रशासन की तुलना औरंगजेब से किसने की थी।

1.बी.जी. तिलक

2.दादाभाई नौरोजी

3.जी.के. गोखले

4.एनी बेसेंट

उत्तर – 3

प्रश्न 20-निम्न में से किस व्यक्ति ने सर्वप्रथम स्वराज शब्द का प्रयोग किया और हिन्दी को राष्ट्रभाषा माना ।

1.स्वामी दयानंद 

2.राजा राममोहन राय

3.स्वामी विवेकान्द

4.बाल गंगाधर तिलक

उत्तर – 1

प्रश्न 21- किसको भारतीय पुनर्जागरण का पिता कहा जाता है ।

1.राजा राममोहन राय 

2.स्वामी विवेकानन्द 

3.दयानन्द सरस्वती

4.रामकृष्ण परमहंस

उत्तर – 1

प्रश्न 22-1924 का बंगाल का तारकेश्वर आंदोलन निम्न में से किसके विरूद्ध था । 

1.मंदिरों में भ्रष्टाचार 

2.साम्प्रदायिकता 

3.हिंसा 

4.कोई नहीं

उत्तर – 1

प्रश्न 23- भारत में प्रथम तीन विश्वविद्यालाय ( कलकत्ता, मद्रास, बंबई) को स्थापना किस वर्ष में हुई ।

1.1857

2.1885

3.1881

4.1905

उत्तर – 1

प्रश्न 24- ब्रिटिश सरकार के किस अधिनियम ने सबसे पहली बार भारत में शिक्षा  के लिए एक लाख रूपये दिये थे ।

1.वुड्स का डिस्पैच , 1854

3.चार्टर अधिनियम, 1813

3.चार्टर अधिनियम, 1851

4.भारतीय परिषद अधिनियम, 1892

उत्तर – 3

प्रश्न 25- वर्ष 1938 के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष किसे चुना गया था ।

1.अबुल कलाम आजाद 

2.राजेन्द्र प्रसाद 

3.जे. बी. कृपलानी

4.सुभाष चन्द्र बोस 

उत्तर – 4

इसे भी जाने आप 

महात्मा गाँधी ने केवल एक बार 1924 में बेलगांव अधिवेशन की अध्यक्षता की ।

सरोजिनी नायडू  (1879-1949) प्रख्यात कवयित्री और राष्ट्रवादी नेत्री थी ।

वर्ष 1925 में कानपुर में हुए भारतीय  राष्ट्रीय कांग्रेस के 40 वें वार्षिक  अधिवेशन  में वे कांग्रेस  की प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष बनी 1947 -49 में यह उत्तर प्रदेश की राज्यपाल भी रही ।

जे. बी. कृपलानी को कांग्रेस के चौवनवें अधिवेशन (नवंबर, 1946, मेरठ) का अध्यक्ष चुना गया था तथा वे आजादी के समय भी अध्यक्ष रह । 

रवीन्द्रनाथ टैगोर  द्वारा मूल रूप सें बंगला में रचित और संगीतबद्ध जन -गण – मन के  हिन्दी संस्करण को संविधान 

सभा ने भारत के राष्ट्रगान  के रूप में 24 जनवरी, 1950 को अपनाया था । यह सर्वप्रथम  27 दिसंबर , 1911 को

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन  में गया गया था।

बाल गंगाधर तिलक ने अंतिम रूप से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अमृतसर अधिवेशन , 1919 में भाग लिया था ।

भारतीय राष्ट्रीय काग्रेस के लखनऊ अधिवेशन , 1916 में बाल गंगाधर तिलक ने कहा थाष स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मै उसे लेकर रहूँगा ।

भारत के लिए स्वशासन की मांग करते हुए मोतीलाल नेहरू ने इंडिपेडेट नामक समाचार -पत्र निकाला था। 

चार्ल्स वुड के डिस्पैच को भारतीय शिक्षा का मैग्नाकार्टा कहा जाता है ।

यहाँ से डाउनलोड करें पी.डी.एफ. –

    क्लिक करें    

क्लिक करें

 

आधुनिक भारत का इतिहास क्वीज (01-15) टेस्ट दें  क्लिक करें 
विविध नोट्स पी.डी.एफ यहाँ से करें डाउऩलोड  क्लिक करे
वर्तमान में चल रही भर्तियाँ यहाँ से देखें आप  क्लिक करें 

 

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: