Mix GK Quiz For All Competitive Exams

 

Mix GK Quiz For All Competitive Exams  :  नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में जानगे विगत प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे जाने वाले प्रश्नों का संग्रह

आप को बता दू कि प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह आप को बता दू कि इसमें कुल 20 प्रश्न होगे ये सभी प्रश्न अति महत्वपूर्ण है परीक्षा की दृष्टि से एक

बार अवस्य पढ़े । हड़प्पा  संस्कृति की मुद्राओं एवं पक्की मिट्टी की कलाकृतियों मे गाय का चित्रण नहीं किया गाय है । आदर्श गैस की ऊर्जा

मोल की संख्या पर आधारित होती है।  औरत नामक चित्र का चित्रांकन रवीन्द्र नाथ ठाकूर ने किया था . मंत्रिमण्डल के परामर्श से राष्ट्रपति 

तीन प्रकार के आपात लागू कर सकता है ।  18 कैरेट स्वर्ण  में शुद्ध 75 प्रतिशत स्वर्ण होता है।  संविधान में संशोधन  जनमत संग्रह से नहीं

किया जा सकता है ।  प्रस्तावना में केवल एक बार संशोधन 42 वाँ संशोधन 1976 में हुआ । भारतीय संविधान के अनुच्छेद 368 के तहत

भारतीय संसद संशोधन  करती है ।  किसी राजनीतिक दल को राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता दी जाती है । यदि इसे चार या अधिक राज्यों में

राजनीतिक दल के रूप में मान्यता दी गई हो । पूर्वी समुद्री तट पर चेन्नई कृत्रिम बन्दरगाह स्थित है।  गुजरात स्थित कांडला  एक ज्वारीय

बन्दरगाह है  । यह मुक्त व्यापार क्षेत्र वाला बन्दरगाह है ।  कोबाल्ट – 60 का प्रयोग कैंसर चिकित्सा से किया जाता है। अहिंसा के संबंध में

बौद्ध धर्म तथा जैनधर्म में समानता नहीं है । कम्प्यूटर  वायरस एक मानव निर्मित डिजिटल परजीवी है , जो फाइल संक्रमण के नाम से जाना

जाता है ।  जैव विकासवाद के सिद्धांत का प्रतिपादन  चार्ल्स डार्विन ने किया ।   भारत में करेंसी नोटों का मुद्रण और आपूर्ति सिक्यूरिटी प्रेस

नासिक द्वारा की जाती है ।  चार्ल्स विल्किन्स ने सर्वप्रथम  भागवत गीता का अंग्रेजी में अनुवाद किया । हेनरी विवियन डेरोजियो यंग

बंगाल आंदोलन का नेता था ।  बौद्ध धर्म  को मानने वालों की सर्वाधिक संख्या महाराष्ट्र में है ।  हड़प्पाई  लोगों को लोहा की जानकारी नहीं

थी ।   संविधान के अनुच्छेद 93 के अनुसार  लोकसभा  स्वंय ही अपने सदस्यों में से एक अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष का निर्वाचन करेगी ।

लोकसभा के अध्यक्ष , अध्यक्ष के रूप में शपथ नहीं लेता , बल्कि  सामान्य  सदस्य के रूप में शपथ लेता है।  लोकसभा के भंग होने की

स्थिति  में अध्यक्ष अपना अद अगली लोकसभा  की पहली बैठक होने तक रिक्त नहीं करता है ।  प्राचीनकाल  में हिन्दुसागर का नाम

रत्नाकर था ।  साहित्य अकादमी  की स्थापना 1954 ई. में की गई जिसका क्षेत्रीय  कार्यालय बम्बई, कलकत्ता  तथा मद्रास में स्थित है।

बैदिक युगीन  तथा ज्येष्ठ  लोगों की संख्या थी । आर्यों  द्वारा निर्मित सभ्यता वैदिक सभ्यता कहलाई । मैक्समूलर ने आर्यों  का मूल

निवास – स्थान  मध्य एशिया को माना है ।  अंतर्राष्ट्रीय  मुद्रा कोष  का मुख्यालय वांशिगंटन ( डी.सी.)  में है ।   हरित क्रांति का खाद्यान्न

उत्पादन से, पीली क्रांति का तिलहन से , नीली क्रांति का मत्स्य से , रजत क्रन्ति अण्डा से , गुलाबी क्रान्ति झींगा से  एवं लाल क्रांति का

टमाटर उत्पादन से है । 

 

Mix GK Quiz For All Competitive Exams

 

प्रश्न 01- कौन से भारतीय राज्य की सीमाएँ भूटान, चीन और म्यांमार से मिलती है।

1.सिक्किम

2.असम

3.पश्चिम बंगाल

4.अरूणाचल प्रदेश

उत्तर – 4

प्रश्न 02- कितने राज्य है जो दूसरे देशों के साथ सीमा साझा नहीं करती है ।

1.05

2.04

3.07

4.06

उत्तर – 1

प्रश्न 03-सिक्किम  को भारत से कौन सा राज्य जोड़ता है ।

1.मेघालय

2.असम

3.पश्चिम बंगाल

4.झारखंड

उत्तर – 3

प्रश्न 04- कौन सा भारत का एकमात्र राज्य है जो तीनों ओर से बांग्लादेश से घिरा हुआ है ।

1.त्रिपुरा

2.मेघालय

3.सिक्किम

4.असम

उत्तर – 1

प्रश्न 05- भूटान के साथ सीमा साझा करने वाले कौन कौन से राज्य है ।

1.सिक्किम, मेघालय, अरूणाचल प्रदेश, असम

2.सिक्किम, पश्चिम बंगाल, अरूणाचल प्रदेश, असम

3.सिक्किम, पश्चिम बंगाल, अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर

4.नागालैंड, पश्चिम बंगाल, अरूणाचल प्रदेश, असम

उत्तर – 2

प्रश्न 06- आर्यों की भाषा कौन सी है ।

1.हिन्दी

2.पंजाबी

3.संस्कृत 

4.मराठी

उत्तर – 3

प्रश्न 07-झेलम और चेनाब नदी के मध्य विस्तृत राज्य का शासक कौन था ।

1.सिकंदर महान

2.पोरस

3.चन्द्रगुप्त मौर्य

4.चाणाक्य

उत्तर – 2

प्रश्न 08- निम्नलिखित में से कौन सा देश यूरेनियम का सबसे बड़ा उत्पादक है ।

1.ऑस्ट्रेलिया

2.कनाडा

3.भारत

4.अमेरिका

उत्तर – 2

प्रश्न 09- कपिल मुनि द्वारा प्रतिपादित दार्शनिक प्रणाली है ।

1.पूर्व मीमांसा

2.साख्या दर्शन

3.न्याय दर्शन

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 10- नीम्बू व खट्टे पदार्थों में कौन सा अम्ल पाया जाता है ।

1.फॉर्मिक अम्ल

2.साइट्रिक अम्ल

3.आक्सैलिक अम्ल

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 11- किस राज्य में सबसे ज्यादा  सोयाबीन  का उत्पादन होता है।

1.राजस्थान

2.मध्य प्रदेश

3.गुजरात

4.उत्तर प्रदेश

उत्तर – 2

प्रश्न 12- वैज्ञानिकों के अनुसार विटामिन डी का प्राकृतिक स्रोत क्या है।

1.प्रातः की धूप

2.हरी सब्जियाँ

3.गन्ना का जूस 

4.मांस मछली

उत्तर – 1

प्रश्न 13- किस गवर्नर के कार्यकाल में सती प्रथा को समाप्त कर दिया गया ।

1.लॉर्ड डलहौजी 

2.लॉर्ड विलियम बेटिंक 

3.लॉर्ड कार्नवालिस 

4.लॉर्ड वारेन हेस्टिंगस

उत्तर – 2

प्रश्न 14- चिकित्सा शास्त्र का जनक किसे कहा जाता है ।

1.मेंडलीफ

2.हिप्पोक्रेट्स

3.अल्बर्ट आइन्स्टीन

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 15-किस विटामिन की कमी से मानसिक विकार मन्दबुद्धि और पेलेग्रा रोग होता है।

1.विटामिन बी 3

2.विटामिन बी 1

3.विटामिन बी 12

4. विटामिन के 

उत्तर – 1

प्रश्न 16- किसी व्यक्ति का अवैध निरोध के मामले में न्यायालय द्वारा जारिकृत परमादेश निम्न में से कौन है ।

1.अधिकार पृच्छा

2.बंदी प्रत्यक्षीकरण

3.दोनों

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 17- धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार  किस अनुच्छेद के द्वारा दिया गया है ।

1.अनुच्छेद 22

2.अनुच्छेद 25

3.अनुच्छेद 32

3.अनुच्छेद 40

उत्तर – 2

प्रश्न 18- संविधान के किन अनुच्छेदों के अंतर्गत अल्पसंख्यकों को अपनी संस्कृति के संरक्षण तथा अपनी पसंद की शिक्षा संस्थाओं की स्थापना व संचालन के अधिकार को मान्यता प्रदान की गई है।

1.अनुच्छेद 38 व 39

2.अनुच्छेद 29 व 30

3.अनुच्छेद 40 व 41

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 19 – यदि राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रति का पद खाली हो तो भारत के राष्ट्रपति के पद पर कौन रहता है ।

1.भारत का महान्यायवादी

2.भारत का मुख्य न्यायाधीश

3.भारत का राष्ट्रपति

4.भारत का प्रधानमंत्री

उत्तर – 2

प्रश्न 20-फाह्रान कहाँ का निवासी था ।

1.भूटान का 

2.चीन का 

3.अमेरिका का 

4.कनाडा का 

उत्तर – 2

SSC GD  Exams Notes PDF  Click here 
Vividh Notes PDF Download  Click here 
वर्तमान में चल रही भर्तीयाँ यहाँ से देखें  क्लिक करें

 

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: