Miscellaneous Quiz for SSC MTS & Havaldar 2022

Miscellaneous Quiz for SSC MTS & Havaldar 2022 :  जय हिन्दी दोस्तो आज एक इस अध्याय में हम विविध से सम्बन्धित

महत्वपूर्ण प्रश्न जानगे जो SSC MTS  के विगत परीक्षा में बार बार पूछे गये है और आने वाले परीक्षा के लिए भी बहुत ही

महत्वपूर्ण है अगर आपने हमारे द्वारा SSC MTS & Havldar GK Quiz ( 01 -20)  तक टेस्ट नहीं दिया है तो नीचे दिये गये लिंक

पर क्लिक करके टेस्ट सीरिज दे सकते है ।  इसमें कुल 25 प्रश्न होगे ।

Miscellaneous Quiz for SSC MTS & Havaldar 2022

Miscellaneous Quiz for SSC MTS & Havaldar 2022
Miscellaneous Quiz for SSC MTS & Havaldar 2022

प्रश्न 01- कामाख्या मंदिर भारत के किस आधुनिक राज्य में स्थित है ।

1.असम

2.मणिपुर

3.मेघालय

4.मणिपुर

उत्तर – 1

प्रश्न 02- भारत में सबसे पुराना गिरिजाघर ( सेंट थॉमस वर्ष ) किस राज्य में स्थित है ।

1.असम

2.गोवा

3.पंश्मिम बंगाल

4.केरल

उत्तर – 4

प्रश्न 03-  टिप्पानी निम्न में से किस राज्य का लोक नृत्य है ।

1.बिहार

2.गुजरात

3.पश्चिम बंगाल

4.राजस्थान

उत्तर – 2

प्रश्न 04- आधनिक हिंदी साहित्य का अग्रणी साहित्यकार कौन है ।

1.श्रीनिवास दास

2.भारतेंदु हरिश्चंद

3.मुंशी प्रेमचंद

4.देवकीनंदन खत्री

उत्तर – 2

प्रश्न 05- द स्टेट ऑफ द नेशन पुस्तक का लेखक कौन है ।

1.फाली एस. नरीमन

2.विनोद मेहता

3.मार्क टुली

4.कुलदीप नैयर

उत्तर – 1

प्रश्न 06- केंद्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी और अनुसंधान संस्धान कहाँ पर स्थित है।

1.चेन्नई

2.हैदराबाद

3.मैसूर

4.बंगलुरू

उत्तर – 3

प्रश्न 07- नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा निम्नलिखित  में से किस शहर में स्थित है।

1.बंबई

2.भोपाल

3.नई दिल्ली

4.कलकत्ता 

उत्तर – 3

प्रश्न 08- भारत में निम्नलिखित में से किस शहर में एक सेअधिक रेलवे अंचलों के मुख्यालय है ।

1.मुंबई

2.न कोलकाता और न ही मुंबई

3.कोलकाता और मुंबई दोनों

4.कोलकाता

उत्तर – 3

प्रश्न 09-राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ स्थित है।

1.नई दिल्ली

2.हैदराबाद

3.मुंबई

4.कानपुर

उत्तर – 2

प्रश्न 10- संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के स्थान पर बने निकाय का नाम बताइए ।

1.आर्थिक एवं सामाजिक परिषद् 

2.मानवाधिकार परिषद

3.सचिवालय

4.न्यासिता परिषद

उत्तर – 2

प्रश्न 11- भारत का पहला इंजीनियरिंग कॉलेज कहाँ स्थित है।

1.बम्बई

2.वाराणसी

3.रुड़की

4.कलकत्ता

उत्तर – 3

प्रश्न 12- प्रतिवर्ष कितने नोबेल प्राइज पुरस्कार प्रदान किए जाते है।

1.8

2.10

3.6

4.5

उत्तर – 3

प्रश्न 13- भारत में ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाली पहली महिला कौन थी .

1.महादेवी वर्मा

2.महाश्वेता देवी

3.अमृता प्रीतम

4.आशापूर्ण देवी 

उत्तर – 4

प्रश्न 14- दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थी  ।

1.नरगिस दत्त

2.देविका रानी

3.उमा देवी

4.सुलोचना

उत्तर – 2

प्रश्न 15- ब्रह्रांड सुंदरी  ( मिस यूनिवर्स) पुरस्कार की प्रथम महिला विजेता कौन थी ।

1.रीता फारिया

2.लाला दत्त

3.ऐश्वर्या राय

4.सुस्मिता सेन

उत्तर – 4

प्रश्न 16 – अंतरिक्ष में चलने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था ।

1.लोवेल

2.लियोनोव

3.एंडर्स

4.आर्मस्ट्रॉग

उत्तर – 2

प्रश्न 17- किसी भी देश की प्रधानमंत्री बनने वाली पहली महिला कौन थी ।

1.गोल्डा मायर 

2.मारग्रेट थैचर 

3.इंदिरा गाँधी

4.श्रीमाओ भंडारनायके

उत्तर – 4

प्रश्न 18- नर्मदा बचाओ आंदोलन किसके नेतृत्व में आरंभ हुआ था ।

1.पी. हेगड़े

2. सी. पी. भाटिया

3.मेघा पाटकर

4.अरुंधति राय

उत्तर – 3

प्रश्न 19- भारत में हरित क्रांति के जनक माने जाने वाले ऩॉर्मन बोरलॉग कहाँ के है ।

1.ऑस्ट्रेलिया

2.यू.एस.एस.

3.न्यूजीलैंड

4.मैक्सिको

उत्तर- 2

प्रश्न 20- भारतीय न्यूक्लियर विज्ञान का जनक किसे कहा जाता है।

1.होमी जे. भाभा

2.सी.वी. रमण

3.सतीश धवन

4.एस. एस. भटनागर

उत्तर – 1

प्रश्न 21- प्रथम विश्व पर्यावरण दिवस किस वर्ष मनाया गया था।

1.1973

2.1980

3.1974

4.1972

उत्तर – 1

प्रश्न 22- किसे दक्षिण भारत का मैनचेस्टर कहा जाता है ।

1.कोयम्बटूर

2.बंगलुरू

3.मदुरै

4.चेन्नई

उत्तर – 1

प्रश्न 23- नारा दो बूँद जिंदगी की किस कार्यक्रम के साथ संबंधित है ।

1.जल बचाओ

2.प्रदूषण नियंत्रण

3.रक्त दान

4.पल्स पोलियो

उत्तर – 4

प्रश्न 23- निम्न देशों और उनकी राजधानियों में से कौन सा युग्म गलत है।

1.स्विट्जरलैंड  – जेनेवा

2.ऑस्ट्रिया  – विएना

3.डेनमार्क – कोपनहेगन

4.फिनलैंड  – हेलसिंकी 

उत्तर –1

प्रश्न 24- भोपाल गैस त्रासदी में उत्सर्जित गैस कौन सी  थी।

1.एथीलिन 

2.फिनॉल आइसोसायनेट

3.मिथायल आइसोसायनेट

4.एसीटीलीन

उत्तर – 3

प्रश्न 25- भारत का वह कौन सा राज्य है  जिसने सबसे पहले खाद्य सुरक्षा कानून पारित किया ।

1.छत्तीसगढ़

2.पंजाब

3.गुजरात

4.केरल

उत्तर – 1

नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे और टेस्ट + PDF  डाउनलोड करें 

SSC MTS Mock Test (01-20)  Click here 
SSC MTS & Havldar GK Notes PDF Click here 

1 thought on “Miscellaneous Quiz for SSC MTS & Havaldar 2022”

Comments are closed.

error: Content is protected !!