Miscellaneous Quiz for SSC Exams in Hindi 2023 : नमस्कार दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम
विविध सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में जानगे जो आने वाले एसएससी एम.टी.एस. के परीक्षा के लिए बहुत
ही महत्वपूर्ण होगे आप को बता दू कि इसमें कुल 20 प्रश्न होगे ये सभी प्रश्न चुन चुन कर लिये गये सभी प्रतियोगी
परीक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है । एक बार आप परीक्षा से पहले अवश्य पढ़े । तो आइये जानते है ।
परीक्षा की दृष्टि से इसे भी जाने – तुजुक ए बाबरी (बाबरनामा) नामक पुस्तक के लेखक कौन है – बाबर है । हुमायूनामा
नाम का पुस्तक के लेखक कौन है – गुलबदन बेगम । अकबरनामा नामक पुस्तक के लेखक कौन है – अबुल फजल ।
पुर्तगाली ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुई थी – 1498 ई. में । अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुई
थी – 1600 ई. में । डच ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुई थी – 1602 में । डेनिस ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना
कब हुई थी – 1616 में । फ्रांसीसी ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुई थी – 1664 में । स्वीडिश ईस्ट इंडिया कंपनी
की स्थापना कब हुई थी – 1731 ई. में ।
Miscellaneous Quiz for SSC Exams in Hindi 2023
प्रश्न 01 – अंग्रेजी साप्ताहिक पत्रिका फ्रंटलाइन निम्नलिखित में से किस समाचार – पत्र समूह का प्रकाशन है ।
1.हिन्दुस्तान टाइम्स का
2.इण्डियन एक्सप्रेस का
3.टाइम्स ऑफ इंडिया का
4.हिन्दू का
उत्तर – 4
प्रश्न 02 – सन् 1997 में किस भारतीय लेखक ने बुकर पुरस्कार जीता था ।
1.उपमन्यु चटर्जी
2.शशि थरूर
3.अरुन्धती राय
4.अमिताब घोष
उत्तर – 3
प्रश्न 03 – अंत्योदय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्या है ।
1.किसानों का उन्नयन
2.सर्वाधिक गरीबी का उन्नयन
3.औद्योगिक मजदूरों का उन्नयन
4.शहरी गरीबों का उन्नयन
उत्तर – 2
प्रश्न 04 – सबसे पहले पंचायती राज कब लागू हुआ था।
1.1961 में
2.1959 में
3.1965 में
4.1956 में
उत्तर -2
प्रश्न 05 – सोर्स एक प्रोग्राम है ।
1.एक प्रोग्राम जो मशीनी भाषा में है
2.एक प्रोग्राम जिसका मशीनी भाषा में भाषान्तर होता है
3.एक उच्चस्तरीय भाषा में लिखे हुए प्रोग्राम का मशीनी भाषा
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 2
प्रश्न 06 – बोकारो स्टील लिमिटेड किसकी मदद से संस्थापित हुआ ।
1.जर्मनी
2.यू.के.
3.सोवियत यूनियन
4.यू.एस.एस.
उत्तर – 3
प्रश्न 07 – गोल्डन ट्राएंगिल निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है।
1.स्वर्ण तस्करी
2.हीरों का अवैध व्यापार
3.नशीले पदार्थों की तस्करी
4.हथियारों की अवैध बिक्री
उत्तर – 3
प्रश्न 08 – विश्व में कौन सा शहर वर्जित शहर के नाम से जाना जाता है ।
1.एबरडीन
2.मक्का
3.जेरूसलम
4.ल्हासा
उत्तर – 4
प्रश्न 09 – सरोजिनी नायडू ने किसे हिन्दू-मुस्लिम एकता के दूत के रूप में उल्लेखित किया है ।
1.मौलाना आजाद
2.अब्दुल गफ्फार खान
3.शौकत अली
4.मुहम्मद अली जिन्हा
उत्तर – 4
प्रश्न 10 – 19 वीं शताब्दी के विख्यात भारतीय शायर मिर्जा गालिब ने प्रमुख रूप से दो भाषाओं में लिखा है वे हैं ।
1.उर्दू व हिन्दी
2.पर्शियन व उर्दु
3.उर्दू व खड़ी बोली
4.उर्दू व अरबिक
उत्तर – 2
प्रश्न 11 – प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया जाता है ।
1.1 जनवरी को
2.31 दिसम्बर को
3.9 जनवरी को
4.25 नवम्बर को
उत्तर – 3
प्रश्न 12 – एशिया का प्राचीनतम तथा विशालतम बौद्ध मठ स्थित है।
1.त्वांग (अरूणाचल प्रदेश में)
2.ल्हासा (तिब्बत) में
3.त्रिकोमाली (श्रीलंका में)
4.उलानबटेर (मंगोलिया में)
उत्तर – 1
प्रश्न 13 – भारत और बांग्लादेश के मध्य बस सेवा का उद्धघाटन कब हुआ था ।
1.20 जून, 1999 को
2.17 जून, 1999 को
3.19 जून, 1999 को
4.18 जून , 1999को
उत्तर – 3
प्रश्न 14 – लेडी विद द लैम्प किसे कहा जाता है ।
1.मदर टेरेसा को
2.जोन ऑफ आर्क को
3.फ्लोरेंस नाइटिंगेल को
4.सरोजिनी नायडू को
उत्तर – 3
प्रश्न 15 – भारत के राष्ट्रीय प्रतीक में चार पशु दिखाई देते है , शेर, हाथी व घोडें के अलावा चौथा पशु कौन सा है ।
1.बाघ
2.बैल
3.हिरण
4.भालू
उत्तर – 2
प्रश्न 16 – किस कांग्रेसी को 1996 के संसदीय चुनावों में मध्य प्रदेश विकास पार्टी के प्रत्याशी के रूप मे नामांकन पत्र भरने के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।
1.वी.सी. शुक्ल
2.अर्जुन सिंह
3.दिग्विजय सिंह
4.माधवराव सिंधिया
उत्तर – 4
प्रश्न 17 – वह कौन सा एक देश है , जिसने संयुक्त तौर पर वर्ल्ड कप क्रिकेट की मेजबानी की और वर्ल्ड कप जीत लिया ।
1.इंग्लैण्ड
2.ऑस्ट्रेलिया
3.वेस्टइन्डीज
4.श्रीलंका
उत्तर – 4
प्रश्न 18 – निम्न में से कौन सा दिवस संयुक्त राष्ट्र दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
1.25मई को
2.18 जनवरी को
3.10 नवंबर को
4.24 अक्टूबर को
उत्तर – 4
प्रश्न 19 – लाल बहादूर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ।
1.ई. श्रीधरण
2.सार्थक बहुरिया
3.रतन टाटा
4.एम. दामोदरन
उत्तर – 1
प्रश्न 20 – किसे कला के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार निशान – ए – इम्तियाज मिला था ।
1.अमिताभ बच्चन को
2.एम. एफ. हुसैन को
3.नसीरूद्दीन शाह को
4.दिलीप कुमार को
उत्तर – 4
SSC MTS Mock Test 2023 + Notes | Click here |
SSC Book PDF Free Download | Click here |
वन दरोगा की निकली बंफर भर्ती 2023 – क्लिक करें