नमस्कार दोस्तो आज के इस अध्याय में हम Miscellaneous GK Questions and Answers PDF in Hindi (Practice Set -09)
इसमें कुल 25 प्रश्न होगे ये प्रश्न विगत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत
ही महत्वपूर्ण है ।
आप को पता ही होगा की विविध सामान्य ज्ञान से भी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। इसका पी.डी.एफ. भी प्राप्त करें ।
Miscellaneous GK Questions and Answers PDF in Hindi

प्रश्न 01- अन्तरिक्ष में जाने वाली पहली महिला किस देश की थी ।
1.रूस
2.चीन
3.फ्रांस
4.संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्तर – 1
प्रश्न 02- महाभारत के नायक अर्जुन के पितामह कौन थे ।
1.चित्रांगद
2.देवदत्त
3.शान्तनु
4.विचित्रवीर्य
उत्तर – 4
प्रश्न 03- हिन्दी के पश्चात कौन सी भाषा भारत में सबसे अधिक बोली जाती है।
1.बंगाली
2.मराठी
3.तमिल
4.तेलुगु
उत्तर –1
प्रश्न 04- कालिदास सम्मान किस क्षेत्र में योगदान हेतु दिया जाता है।
1.चिकित्सा
2.खेल
3.शांति
4.कला
उत्तर -4
प्रश्न 05- जरा याद करों कुरबानी गाने के रचयिता कौन है ।
1.जावेद अख्तर
2.रघुपति सहाय फिराक
3.प्रदीप
4.नुसरत फतेह अली खान
उत्तर – 3
प्रश्न 06- डिक्लेरेशन ऑफ अमेरिकन इण्डिपेन्डेन्स का प्रारूप किसने बनाया था ।
1.जॉर्ज वाशिंगटन
2.अब्राहम लिंकन
3.थामस जेफरसन
4.वुडरो विल्सन
उत्तर –3
प्रश्न 07- मेरा पिया घर आया पाकिस्तान के किस मशहूर गायक ने गाया ।
1.गुलाम अली
2.मेहँदी हसन
3.फैज अहमद फैज
4.नुसरत फतेह अलीखान
उत्तर – 4
प्रश्न 08- संयुक्त राष्ट्र की असेम्बली में किस व्यक्ति ने पहली बार हिन्दी में भाषाष दिया ।
1.राजीव गाँधी
2.जवाहर लाल नेहरू
3.इन्दिरा गाँधी
4.अटल बिहारी वाजपेयी
उत्तर – 4
प्रश्न 09- ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रथम महिला साहित्यकार है ।
1.महादेवी वर्मा
2.महाश्वेता देवी
3.अमृता प्रीतम
4.आशापूर्णा देवी
उत्तर – 4
प्रश्न 10- किस भारत-पाकिस्तान संघर्ष के परिणामस्वरूप बांग्लादेश स्थापित हुआ ।
1.दिसम्बर, 1971 में
2.फरवरी, 1972 में
3.जनवरी, 1971 में
4.नवम्बर, 1971 में
उत्तर – 1 (16 दिसम्बर, 1971)
प्रश्न 11- प्रसिद्ध ओलाम्पिक हॉकी खिलाड़ी शंकर लक्ष्मण किस स्थान पर खेलता था।
1.बाहरी बाएँ
2.सीधा मध्य
3.गोलकीप
4.सीधे फुलबैक
उत्तर – 3
प्रश्न 12- भारत मे किस राज्य की राज्यपाल बनने वाली पहली महिला है ।
1.राजकुमारी अमृत कौर
2.सरोजनी नायडू
3.पद्ममजा नायडू
4.सरला ग्रेवाल
उत्तर – 2
प्रश्न 13- किस स्थान समूह में हर बारहवें वर्ष कुम्भ मेला लगता है।
1.प्रयाग-हरिद्वार-उज्जैन-नासिक
2.चित्रकूट-उज्जैन-प्रयाग-हरिद्वार
3.रामेश्वरम्-पुरी-बन्द्रीनाथ-द्वारिका
4.उज्जैन-पुरी-प्रयाग-हरिद्वार
उत्तर – 1
प्रश्न 14- शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है।
1.22
2.28
3.20
4.24
उत्तर –4
प्रश्न 15- भारत के किस प्रधानमंत्री की मृत्यु देश के बाहर हुई ।
1.जवाहर लाल नेहरू
2.मोरारजी देसाई
3.चरण सिंह
4.लाल बहादूर शास्त्री
उत्तर – 4
प्रश्न 16- मानव ने चन्द्रमा पर पहला कदम कब रखा ।
1.1953 ई. को
2.1863 ई. को
3.1969 ई. को
4.1971 ई. को
उत्तर – 3
प्रश्न 17- पहले औलम्पिक खेल किस वर्ष में प्रारम्भ हुए ।
1.सन् 1896 में
2.सन् 1888 में
3. सन् 1892 में
4.सन् 2000 में
उत्तर – 1
प्रश्न 18-टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम आयु में टेस्ट शतक बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी है ।
1.नवजोत सिंह सिद्धू
2.सुनील गावस्कर
3.सचिन तेन्दुलकर
4.मुश्ताक अहमद
उत्तर – 3
प्रश्न 19- निम्नलिखित में कौन सा युद्ध था, जिसने भारत में ब्रिटिश प्रभुत्व का प्रारम्भ किया ।
1.बक्सर की लड़ाई
2.प्लासी का युद्ध
3.मैसूर की तीसरी लड़ाई
4.सन् 1857 ई. का स्वतंत्रता संग्राम
उत्तर – 2
प्रश्न 20- किस कृषि वैज्ञानिक को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
1.एम.एस. स्वामीनाथन
2.एस. चन्द्रशेखर
3.नार्मन बोरलॉग
4.हरगोविन्द खुराना
उत्तर – 3
प्रश्न 21- पिछड़ी जातियों के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण मण्डल आयोग ने किया है।
1.25%
2.22%
3.20%
4.27%
उत्तर – 4
प्रश्न 22- महिला ट्वेन्टी-20 क्रिकेट का प्रथम विश्व कप किस देश ने जीता ।
1.न्यूजीलैण्ड
2.इंग्लैण्ड
3.भारत
4.श्रीलंका
उत्तर –2
प्रश्न 23- महाबलिपुरम् के रथ मंदिरों का निर्माण किसने कराया था।
1.हर्ष
2.समुद्र गुप्त
3.पुलकेशिन ।।
4.नरसिंह वर्मन्
उत्तर – 4
प्रश्न 24- निम्न में से किसे दक्षिण गंगोत्री के नाम से जाना जाता है ।
1.कावेरी नदी का उद्गम स्थल
2.वह स्थान जहाँ से पेरीयार उत्तर की तरफ बहती है
3.भारत का प्रथम अंटार्कटिक शोध केन्द्र
4.केरल में रॉकेट छोड़ने का केन्द्र
उत्तर – 3
प्रश्न 25- प्रसिद्ध पुस्तक दास केपिटल किसके द्वारा लिखी गई ।
1.अमर्त्य सेन द्वारा
2.गाँधी जी द्वारा
3.कार्ल मार्क्स द्वारा
4.जवाहरलाल नेहरू द्वारा
उत्तर – 3
Miscellaneous GK Questions and Answers PDF in Hindi | Click here |
Railway Group D History Notes PDF | Click here |
Miscellaneous GK Questions and Answers PDF in Hindi | Click here |
Miscellaneous GK Questions and Answers PDF in Hindi ( दोस्तो ये प्रैक्टिस सेट -09 ) है ।