जय हिन्द दोस्तों आज के इस अध्याय में हम Miscellaneous General Knowledge Quizzes (प्रैक्टिस सेट -07) इसमें कुल
25 प्रश्न होगे और ये प्रश्न किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षाओं में बार बार पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं
के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तो आइये जानते है ।
Miscellaneous General Knowledge Quizzes 07

प्रश्न 01- किलिमंजारों ज्वालामुखी किस महादेश में स्थित है।
1.एशिया
2.अफ्रीका
3.दक्षिण अमरीका
4.उत्तरी अमरीका
उत्तर – 2
प्रश्न 02- भारत में सबसे अधिक मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती है।
1.केरल
2.तमिलनाडू
3.महाराष्ट्र
4.प. बंगाल
उत्तर – 4
प्रश्न 03- विश्व में सबसे बड़ा खनिज तेल का उपभोक्ता राष्ट्र कौन सा है ।
1.रूस
2.संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
3.चीन
4.जर्मनी
उत्तर –2
प्रश्न 04- ग्रहों की गति के नियम किसने प्रतिपादित किया था ।
1.न्यूटन
2.कॉपरनिक्स
3.गैलीलियो
4.केप्लर
उत्तर- 4
प्रश्न 05- चित्तौड़गढ़ में विजयस्तम्भ का निर्माण किसने करवाया था।
1.राणा कुम्भा
2.अमर सिंह
3.राणा प्रताप
4.उदय सिंह
उत्तर – 1
प्रश्न 06- पाण्डिचेरी को भारतीय संघ में कब सम्मिलित किया गया था।
1.1962
2.1960
3.1956
4.1966
उत्तर – 3
प्रश्न 07- ओलम्पिक के फाइनल तक पहुँचने वाली सर्वप्रथम भारतीय महिला खिलाड़ी है ।
1.कमलजीत सिन्धु
2.शाइनी अब्राहम
3.मेरी डिसूजा
4.पी.टी. उषा
उत्तर – 4
प्रश्न 08- जीवाश्म की आयु ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त रेडियोधर्मिकता वाला तत्व है ।
1.रेडियम
2.यूरेनियम – 235
3.थोरियम
4.कार्बन-14
उत्तर – 4
प्रश्न 09- ह्रदय की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला उपकरण है ।
1.डायालयजर
2.सी.टी. स्कैन
3.पेसमेकर
4.ऑक्सीजेरेटर
उत्तर – 3
प्रश्न 10- मात्रकों की अंतर्राष्ट्रीय पद्धति SI कब से लागू की गई थी।
1.1971
2.1973
3.1960
4.1982
उत्तर – 1
प्रश्न 11- रात्रि का अन्धापन किसकी कमी से होता है ।
1.विटामिन सी
2.विटामिन बी12
3.विटामिन ए
4.विटामिन ई
उत्तर – 3
प्रश्न 12- शतरंज के खेल का आविष्कार किस देश में हुआ ।
1.चीन
2.भारत
3.जर्मनी
4.यू.के.
उत्तर- 2
प्रश्न 13- बौद्धमत का सबसे प्राचीन स्तूप कौन सा है ।
1.साँची
2.अजन्ता
3.बोधगया
4.सारनाथ
उत्तर- 1
प्रश्न 14- भारत में सर्वप्रथम जनगणना किस वायसराय के शासनकाल में हुई ।
1.लिटन
2.कर्जन
3.लॉर्ड मेयो
4.मिण्टो
उत्तर – 3
प्रश्न 15- सत्यार्थ प्रकाश निम्नलिखित में किस धर्म से सम्बन्धित ग्रंथ है ।
1.आर्य समाज
2.बौद्ध धर्म
3.जैन धर्म
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 1
प्रश्न 16- कृत्रिम वर्षा करवाने में निम्नलिखित में से किस यौगिक का प्रयोग किया जाता है।
1.सोडियम आयोडाइड
2.सिल्वर ब्रोमाइड
3.एंथाइल ब्रोमाइड
4.सिल्वर आयोडाइड
उत्तर – 4
प्रश्न 17- बोकारो स्टील प्लान्ट की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना काल में हुई ।
1.द्तीय
2.तृतीय
3.पंचम्
4.चतुर्थ
उत्तर –2
प्रश्न 18-भारत में लौटती मानसून से जाड़े में वर्षा निम्नलिखित में से किस राज्य में होती है।
1.तमिलनाडू
2.उड़ीसा
3.असम
4.महाराष्ट्र
उत्तर –1
प्रश्न 19- भारत में कपास की कृषि के लिए सबसे उपयुक्त मिट्टी है ।
1.लाल मिट्टी
2.लेटराइट मिट्टी
3.रेगुड मिट्टी
4.जलोढ़ मिट्टी
उत्तर – 3
प्रश्न 20- भारत का सबसे पहला जल विद्युत कारखाना कहाँ स्थापित किया गया था और कब ।
1.दार्जिलिंग , 1896
2.कोर (राजस्थान) 1905
3.शिव समुद्रम 1905
4.नरौरा , 1900
उत्तर – 1
प्रश्न 21- तुगलक वंश का अन्तिम शासक कौन था ।
1.मुहम्मद बिन तुगलक
2.नुसरत शाह तुगलक
3.महमुद तुगलक
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 4 (नासिरूद्दीन महमूद तुगलक था)
प्रश्न 22- निम्नलिखित मे से किस प्रदेश में कुण्डा परियोजना स्थित है।
1.कर्नाटक
2.तमिलनाडू
3.केरल
4.हिमाचल प्रदेश
उत्तर – 2
प्रश्न 23- किसे भारतीय क्रांति की माँ कहा जाता है ।
1.एनी बेसेंट को
2.रमा बाई
3.सरोजनी नायडू
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 4 ( मैडम भीकाजी कामा)
प्रश्न 24- दिल्ली के सिंहासन पर राज्य करने वाली पहली मुस्लिम महिला कौन सी थी ।
1.मुमताज महल
2.जहाँआरा
3.जीनत बेगम
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 4 ( राजिया तुल्तान थी )
प्रश्न 25- मानव विकास सूचकांक (HDI) किस अर्थशास्त्री की देन है ।
1.एडम स्मिथ
2.अमर्त्य सेन
3.कीन्स
4.महबूब-उल-हक
उत्तर – 4
Miscellaneous General Knowledge Quizzes 01 | Click here |
Miscellaneous General Knowledge Notes PDF | Click here |
Chemistry Quiz in Hindi | Click here |
Miscellaneous General Knowledge Quizzes