Miscellaneous General Knowledge Quiz Questions 2022

नमस्कार दोस्तो आज के इस अध्याय में हम Miscellaneous General Knowledge Quiz Questions 2022 (प्रैक्टिस सेट -08)

इस अध्याय में कुल 25 प्रश्न होगे ये प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तो आइये जानते है ( विविध सामान्य

ज्ञान क्वीज 08) है ।

Miscellaneous General Knowledge Quiz Questions 2022

Miscellaneous General Knowledge Quiz Questions 2022
Miscellaneous General Knowledge Quiz Questions 2022

प्रश्न 01- मण्डल आयोग रिपोर्ट किस वर्ष प्रस्तुत की गयी ।

1.1990

2.1983

3.1980

4.1977

उत्तर – 3

प्रश्न 02- राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ स्थित है।

1.पटना में

2.शिमाला में

3.हैदराबाद में

4.दिल्ली में

उत्तर – 3

प्रशन 03- भारत में ज्वारीय ऊर्जा की सर्वाधिक संभावनाएँ कहां पर है ।

1.मद्रास

2.विशाखापट्टनम

3.कोचीन

4.भावनगर

उत्तर – 4

प्रश्न 04- विदेश में सर्वप्रथम भारत महोत्सव कहाँ आयोजित हुआ ।

1.ब्रिटेन , 1982 

2.अमरीका , 1980

3.फ्रांस, 1985

4.सोवियत संघ 1983

उत्तर – 1

प्रश्न 05- डॉ. अमर्त्य कुमार सेन को  नोबेल पुरस्कार उनके निम्न में से किस एक के योगदान के अभिज्ञान में दिया गया है ।

1.मौद्रिक अर्थशास्त्र

2.श्रम अर्थशास्त्र

3.कल्याणकारी अर्थशास्त्र

4.मौद्रिक अर्थशास्त्र

उत्तर – 3

प्रश्न 06- समुद्र में नदी की अपेक्षा तैरना आसान होता है , क्योंकि

1.समुद्री जल भारी होता है

2.समुद्री जल नमकीन होता है

3.समुद्री जल गहरा होता है

4.समुद्री जल हल्का होता है 

उत्तर – 1

प्रश्न 07- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है।

1.जनवरी 28 को

2.मार्च 28 को

3.फरवरी 28 को

4.अप्रैल, 28 को

उत्तर – 3

प्रश्न 08- वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फण्ड (डब्ल्यू.डब्ल्यू. एफ.) का प्रतीक कौन सा जानवर है ।

1.जाइन्टा पाण्डा

2.हॉर्नबिल

3.बाघ

4.सफेद भालू

उत्तर – 1

प्रश्न 09- मैगसेसे पुरस्कार विजेता पहले भारतीय कौन थे ।

1.इंदिरा गाँधी

2.किरण बेदी

3.विनोबा भावे

4.टी.एन. शेषन

उत्तर – 3

प्रश्न 10- निम्न में से विश्व की सबसे पहली महिला अंतरिक्ष यात्री कौन है ।

1.बछेन्द्रीपाल

2.वेलैन्तीयना तेरेश्कोवा

3.जुन्कू ताबेई

4.सली रायड

उत्तर – 2

प्रश्न 11- निम्नांकित महानगरों में से किस में सर्वश्रेष्ठ सामूहिक स्वास्थ्य रक्षा पद्धति है।

1.दिल्ली

2.कोलकाता

3.चेन्नई

4.मुम्बई

उत्तर – 3

प्रश्न 12- अफगानिस्तान की संसद को क्या कहते है ।

1.दारूल अवाम

2.मजलिस

3.सीनट

4.शोरा

उत्तर –4

प्रश्न 13- निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित है ।

1.औरंगाबाद – आन्ध्र प्रदेश

2.पालनपुर – गुजरात

3.हुबली  – महराष्ट्र

4.गुन्टूर – उड़ीसा

उत्तर – 2

प्रश्न 14- तेराताली लोक नृत्य है ।

1.केरल की 

2.मध्य प्रदेश की 

3.राजस्थान की 

4.तमिलनाडू की 

उत्तर – 3

प्रश्न 15- माई कन्टी माई लाइफ पुस्तक के लेखक कौन है।

1.राजमोहन गाँधी

2.जसबंत सिंह

3.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

4.लाल कृष्ण आडवाणी

उत्तर – 4

प्रश्न 16-  निम्न देशों में से किस एक में पहली बार उच्च उपज किस्म बीज विकसित किये गये थे ।

1.मेक्सिको

2.भारत

3.चीन

4.अर्जेटीना

उत्तर –1

प्रश्न 17- सर्व शिक्षा अभियान है ।

1.6-14 आयु वर्ग के सभी बच्चों हेतु

2.5-15 आयु वर्ग के सभी बच्चों हेतु

3.4-8 आयु वर्ग के सभी बच्चों हेतु

4.3-10 आयु वर्ग के सभी बच्चों हेतु

उत्तर – 1

प्रश्न 18- बहुजन समाज का संस्थापक कौन था ।

1.श्री नारायन गुरू

2.डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

3.मुकुन्दराव पाटिल

4.वी. आर. शिन्दे 

उत्तर – 4

प्रश्न 19-इंग्लिश चैनल को पार करने वाली प्रथम भारतीय महिला श्रीमती आरती साहा थी। शरीर के नीचे के अंगों में लकवाग्रस्त  विश्व की प्रथम महिला कौन थी जिसने उसी चैनल को पार किया ।

1.गीता चन्द्र

2.तर्जनी वकील

3.भानु अथैय्या

4.सी. एन. जानकी

उत्तर – 3

प्रश्न 20- निम्न में से कौन सी एकेडमी भारत में नृत्य , नाटक तथा संगीत के विकास को प्रोत्साहन देने के लिए उत्तरदायी है।

1.साहित्य एकेडमी

2.नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा

3.संगीत एकेडमी

4.ललित कला एकेडमी

उत्तर – 3

प्रश्न 21- निम्न में से सबसे प्राचीन वाद्य यंत्र कौन है ।

1.सितार

2.वीणा

3.तबला

4.सरोद

उत्तर – 2

प्रश्न 22- दि प्राउडेस्ट डे नामक पुस्तक की कहानी का संबंध है।

1.भारतीय राज्यों के एकीकरण से 

2.भारत की स्वतंत्रता से

3.पोखरन नाभिकीय विस्फोट से 

4.केंद्र की एन डी ए सरकार के गठन से

उत्तर – 3

प्रश्न 23-भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान स्थापित है।

1.कानपुर में

2.जबलपुर में

3.लखनऊ में

4.नई दिल्ली में

उत्तर- 1

प्रश्न 24- विश्व का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा स्टेशन प्रारम्भ किया गया है ।

1.ऑस्ट्रेलिया में

2.फ्रांस में

3.इंग्लैंड में

4.जर्मनी में

उत्तर – 2

प्रश्न 25-रानीखेत बीमारी का संबंध है ।

1.बकरियों से

2.गायों से

3.घोड़ों से

4.मुर्गियों से

उत्तर – 4

Miscellaneous General Knowledge Quiz Questions  Practice Set -07 Click here
स्वतंत्र भारत के पहला मंत्रिमंडल नोट्स पी.डी.एफ. Click here
World Geography GK Quiz 05 Click here

 

error: Content is protected !!