Metals and Their Compound Uses Notes PDF Download

इस अध्याय में हम Metals and Their Compound Uses Notes PDF Download  इस अध्याय से भी प्रतियोगी परीक्षाओं

में प्रश्न पूछे जाते है ।

Metals and Their Compound Uses Notes PDF Download

Metals and Their Compound Uses Notes PDF Download
Metals and Their Compound Uses Notes PDF Download

धातु की परिभाषा (Metals) – वे  तत्व जो ऊष्मा एवं विद्युत के सुचालक तथा उच्च गलनांक व क्वथनांक वाले होते है ,इनमें चमक होती है ,धातु कहलाते है।

ये प्रायः विद्युत के कुचालक होते है  तथा ठोस, द्रव व गैस तीनों अवस्थाओं में पाए जाते हैं ।

जैसे – सल्फर, ब्रोमीन, फॉस्फोरस आदि ।

यौगिक की परिभाषा (Compounds)  – वह शुद्ध पदार्थ जिसमें दो या दो से अधिक तत्व भार के एक निश्चत अनुपात

में उपस्थित हों तथा जिन्हें उचित रासयानिक विधियों द्वारा इन तत्वों में पुनः विभाजित किया जा सके, उनको यौगिक कहलाते है।

जैसे – जल में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन तत्वों का द्रव्यमान 1:8 के अनुपात में रहता है।

धातु/यौगिक उपयोग
पारा (Hg) इसका उपयोग थर्मामीटर, अमलगम, सिंन्दुर बनाने में किया जाता है।
मरक्यूरिक क्लोराइड (HgCl2) इसका प्रयोग कैलोमेल के निर्माण और कीटनाशक के रूप में किया जाता है।
मैग्नीशियम (Mg)  यह फ्लैश बल्ब और धातु मिश्रण बनाने में प्रयोग में किया जाता है ।
मैग्नीशियम कार्बोनेट (MgCO3) इसका प्रयोग दंत मंजन, दवा और जिप्स सॉल्ट के निर्माण में प्रयोग किया जाता है ।
सोडियम बाइकार्बोनेट इसका प्रयोग अग्निशामक यंत्र, बेकरी तथा उद्योग और प्रतिकारक के रूप में प्रयोग किया जाता है।
मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड इसका प्रयोग चीनी उद्योग में शीरे से चीनी तैयार करने में किया जाता है।
कैल्शियम (Ca) पेट्रोलियम से सल्फल हटाने और अभिकारक के रूप में किया जाता है।
जिप्सम इसका प्रयोग अमोनियम सल्फेट, प्लास्टर ऑफ पेरिस बनाने और सीमेंट उद्योग में किया जाता है।
ब्लीचिंग पाउडर इसका प्रयोग कीटाणुनाशक के रूप में और कागज तथा कपड़ों के विरंजन के रूप में किया जाता है।
कॉपर यह बिजली का तार और पीतल बनाने में किया जाता है।
कॉपर सल्फेट या नीला थोथा इसका प्रयोग विद्युत सेलों के निर्माण, तथा कीटाणुनाशक के रूप एवं कॉपर के शुद्धिकरण में तथा रंग बनाने में किया जाता है।
क्लोरीन इसका प्रयोग मास्टर्स गैस, टिंचर, ब्लीचिंग पाउडर बनाने में किया जाता है।
पोटैशियम सल्फेट इसका प्रयोग उर्वरक बनाने में किया जाता है ।
पोटैशियम नाइट्रेट इसका प्रयोग बारूद बनाने में किया जाता है।
फेरिक ऑक्साइड इसका प्रयोग फेरस लवणों के निर्माण और हरा कांच बनाने में किया जाता है ।
जिंक यह बैटरी बनाने और हाइड्रोजन बनाने में किया जाता है ।
फिटकरी इसका प्रयोग औषधि-निर्माण, चमड़ा उद्योग, जल के शुद्ध करने और कपड़ों की रंगाई में किया जाता है।
वाटर गैस इसका प्रयोग निष्क्रिय वातावरण तैयार करने , वेल्डिंग के कार्य में किया जाता है।
अमोनिया रेयॉन बनाने में, आइसफैक्ट्री में और प्रतिकारक के रूप में किया जाता है।
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल इसका प्रयोग अम्लराज क्लोरीन रंग, क्लोराइड लवण के निर्माण में किया जाता है।
भारी जल यह न्यूक्लियर प्रतिक्रियाओं , डयूटरेटेड यौगिक के निर्माण में तथा न्यूट्रॉन मंदक के रूप में किया जाता है।
सल्फर इसका प्रयोग औषधि, कीटाणुनाशक के रूप में तथा बारूद निर्माण में किया जाता है।
आयोडिन इसका प्रयोग रंग उद्योग में, कीटाणुनाशक तथा टिंचर आयोडीन बनाने में किया जाता है।
ब्लीचिंग पाउडर कीटनाणुनाशक के रूप में और कागज तथा कपड़ों के विरंजन में
मैग्नीशियम क्लोराइड इसका प्रयोग रूई की सजावट में प्रयोग किया जाता है ।
जिंक सल्फाइड इसका प्रयोग श्वेत पिंगमेंट के रूप में किया जाता है।

Click on the link given below and download the PDF Download

Chemistry Notes PDF For Competitive Exams Click here
Metals and Their Compound Uses Notes PDF Download Click here
Metals and Their Compound Uses Notes PDF Download  Click here
विश्व के प्राकृतिक प्रदेश नोट्स पी.डी.एफ. Click here

 

error: Content is protected !!