नमस्कार दोस्तों इस अध्याय में हम Medieval Indian History Mock Test ( मध्यकालीन भारत का इतिहास से 25 प्रश्न )
जानगे इसमें वे ही प्रश्न है जो विगत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में बार बार पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के
लिए रामबाण है दोस्तों ये प्रैक्टिस सेट -07 है । तो टेस्ट शुरू करते है ।
Medieval Indian History Mock Test

प्रश्न 01- निम्नलिखित सूफी संतों में से कौन एक सर्वप्रथम अजमेर में बसे गये थे ।
1.शेख निजामुद्दीन औलिया
2.शेख कुत्बुद्दीन बख्तियार काकी
3.शेख मुईनुद्दीन चिश्ती
4.शेख सलीम चिश्ती
उत्तर – 3
प्रश्न 02- भारत के किस मध्यकालीन शासक ने इक्ता व्यवस्था प्रारम्भ की थी ।
1.अलाउद्दीन खलजी
2.बलबन
3.इल्तुतमिश
4. उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – 3
प्रश्न 03- निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ।
1.जहाँगीर – बल्ख का युद्ध
2.अकबर – हल्दीघाटी का युद्ध
3.बाबर – खानवा का युद्ध
4.हुमायूँ – चौसा का युद्ध
उत्तर – 1
प्रश्न 04- निम्नलिखित मुगल बादशाहों में से किस एक का दो बार सिंहासनारोहण हुआ था।
1.अकबर का
2. जाहजहाँ का
3.जहाँगीर का
4.औरंगजेब का
उत्तर – 4
प्रश्न 05- किस मध्यकालीन भारतीय शासक ने पट्टा एवं कबूलियत की व्यवस्था प्रारम्भ की थी ।
1.अकबर
2.अलाउद्दीन खिलजी
3.मोहम्मद बिन तुगलक
4.शेरशाह
उत्तर – 4
प्रश्न 06- किसके शासन काल में गुरु नानक देव ने सिक्ख धर्म को स्थापना की , वह कौन थे ।
1.हुमायूँ
2.सिकन्दर लोदी
3.अकबर
4.फीरोजशाह तुगलक
उत्तर – 2
प्रश्न 07- तेरहवीं और चौदहवीं शताब्दियो में भारतीय कृषक , खेती नहीं करता था ।
1.चना की
2.मक्का की
3.जौ की
4.गेहूँ की
उत्तर – 2
प्रश्न 08- दिल्ली का वह सुल्तान जिसने अपने संस्मरण लिखे , था ।
1.इल्तुतमिश
2.अलाउद्दीन खिलजी
3.बलबन
4.फीरोज तुगलक
उत्तर – 4
प्रश्न 09- अकबरनामा किसने लिखी ।
1.अब्दूल कादिर बदायूँनी
2.फैजी
3.अबुल फजल
4.अब्दुर रहीम खानखाना
उत्तर – 3
प्रश्न 10- गोविन्द महल, जो हिन्दू वास्तुकला का अप्रतिम उदाहरण है, स्थित है।
1.ओरछा में
2.ग्वालियर में
3.खजुराहों में
4.दतिया में
उत्तर – 2
प्रश्न 11- दिल्ली से दौलताबाद राजधानी के स्थानान्तरण का आदेश दिया था।
1.सुल्तान मुबारक ने
2.सुल्तान फिरोज तुगलक ने
3.सुल्तान ग्यासुद्दीन तुगलक ने
4.सुल्तान मोहम्मद बिन तुगलक ने
उत्तर – 4
प्रश्न 12 -भारत में प्रथम मकबरा जो शुद्ध इस्लामी शैली में निर्मित हुआ था।
1.ऐबक का मकबरा
2.अलाउद्दीन का मकबरा
3.बलबन का मकबरा
4.हुमायूँ का मकबरा
उत्तर – 3
प्रश्न 13- कृष्णदेव राय के दरबार में अष्ट दिग्गज कौन थे ।
1.आठ मंत्री
2.आठ तेलुगू कवि
3.आठ महान सेनापति
4.आठ परामर्शदाता
उत्तर – 2
प्रश्न 14- दिल्ली का प्रथम मुस्लिम शासक कौन था ।
1.बलबन
2.इल्तुतमिश
3.कुतुबुद्दीन ऐबक
4.रजिया
उत्तर – 3
प्रश्न 15- दिल्ली की कुव्वतुल इस्लाम मस्जिद के प्रांगण में प्रसिद्ध लौह स्तम्भ किसकी स्मृति में है ।
1.अनंगपाल
2.चन्द्र
3.अशोक
4.हर्ष
उत्तर – 2
प्रश्न 16- अमीर खुसरों ने किसके विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई ।
1.ब्रजभाषा
2.अवधी
3.खड़ी बोली
4.भोजपुरी
उत्तर – 3
प्रश्न 17 – भारत में पोलो खेल का प्रचलन किया ।
1.यूनानियों ने
2. तुर्कों ने
3.अंग्रेजों ने
4. मुगलों ने
उत्तर – 2
प्रश्न 18 – निम्नलिखित मुगल बादशाहों में किसने अपनी आत्मकथा फारसी में लिखी ।
1.जहाँगीर
2.अकबर
3.औरंगजेब
4.बाबर
उत्तर – 1
प्रश्न 19- दिल्ली का लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण किया था।
1.अकबर ने
2.शाहजहाँ ने
3.जहाँगीर ने
4.औरंगजेब ने
उत्तर – 4
प्रश्न 20- सर्वप्रथम लोकनिर्माण विभाग की स्थापना किसने की थी ।
1.फिरोजशाह तुगलक ने
2.बलबन ने
3.अलाउद्दीन खिलजी ने
4.इल्तुतमिश ने
उत्तर – 1
प्रश्न 21- किसने एक तरफ संस्कृत मुद्रालेख के साथ चाँदी के सिक्के निर्मित किए ।
1.शेरशाह
2.महमूद गजनी
3.अकबर
4.मोहम्मद बिन कासिम
उत्तर – 2
प्रश्न 22- शर्की सुल्तानों के शासनकाल में निम्न स्थानों में से किसे पूर्व का शिराज कहा जाता था ।
1.आगरा
2.जौनपुर
3.दिल्ली
4.वाराणसी
उत्तर – 2
प्रश्न 23- अपनी मदुरा विजय काव्य में अपने पति के विजय अभियानों का वर्णन करने वाली कवयित्री कौन थी ।
1.विज्रका
2.गंगादेवी
3.भारतीय
4.वरदाम्बिका
उत्तर – 2
प्रश्न 24 – अलाउद्दीन खिलजी ने निम्न सेनाध्यक्षों में से कौन सा तुगलक वंश का प्रथम सुल्तान बना ।
1.जफर खाँ
2.उबेग खाँ
3.मालिक काफूर
4.गाजी मलिक
उत्तर – 4
प्रश्न 25- निम्नलिखित में से किसने खम्भात में तोड़ी गई मस्जिद के पुनर्निमार्ण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की थी।
1.महीपाल देव
2.जयसिंह सिद्धराज
3.चामुण्डराय
4.कुमारपाल
उत्तर – 2
मध्यकालीन भारत का इतिहास प्रैक्टिस सेट 01 | Click here |
मध्यकालीन भारत का इतिहास नोट्स पी.डी.एफ. | Click here |
प्राचीन इतिहास प्रैक्टिस सेट -07 | Click here |
भारतीय संविधान संशोधन नोट्स पी.डी.एफ. | Click here |