MCQ on Indian Constitution with Answers

 

जय हिन्द मेरे प्रिय दोस्तों आज के इस अध्याय में हम सबसे अच्छे टॉपिक का प्रक्ट्रिस सेट देगे MCQ on Indian Constitution with

Answers आप सभी जानते ही होगे की प्रतियोगी परिक्षाओं में इस अध्याय से प्रश्न अवश्य ही पूछे जाते है दोस्तो ये प्रैक्ट्रिस सेट न.

10 है अगर आपने प्रैक्टिस सेट 01 से लेकर 09 तक नहीं दिया है तो  आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और टेस्ट दे । इसमें कुल 25

प्रश्न होगे तथा ये प्रश्न किसी न की प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गये और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

MCQ on Indian Constitution with Answers

MCQ on Indian Constitution with Answers
MCQ on Indian Constitution with Answers

प्रश्न 01- एक संघीय व्यवस्था और केंद्र में द्वैध शासन भारत में लागू किया गया था ।

1.1909 के अधिनियम द्वारा

2.1935 के अधिनियम द्वारा

3.1919 के अधिनियम द्वारा

4.उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 02- भारत के लिए संविधान की रचना हेतु संविधान सभा का विचार निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया था ।

1.स्वराज पार्टी ने 1934 में

2.कांग्रेस पार्टी ने 1936 में

3.सर्वदलीय सम्मेलन ने 1946 में

4.मुस्लिम लीग ने 1942 में

उत्तर – 1

प्रश्न 03- निम्नलिखित में से किसने सुझाव दिया था कि भारत की स्वतंत्रता के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को एक राजनैतिक दल के रूप में भंग कर दिया जाना चाहिए ।

1.आचार्य कृपलानी

2.सी. राजगोपालाचारी

3.जय प्रकाश नारायण

4.महात्मा गाँधी

उत्तर – 4

प्रश्न 04- किस वर्ष में जन – गण – मन को भारत के राष्ट्रगान के रूप में अपनाया गया ।

1.1950 में

2.1948 में

3.1949 में

4.1951 में

उत्तर – 1

प्रश्न 05- राज्य सभा के गठन में प्रतिभा, अनुभव एवं सेवा को प्रतिनिधित्व देने में भारतीय संविधान निर्माता निम्नांकित उदाहरण से प्रभावित हुए थे ।

1.ऑस्ट्रेलिया 

2. कनाडा

3.आइरिश गणतंत्र

4.संयुक्त राज्य अमेरिका

उत्तर – 3

प्रश्न 06- यदि भारत संघ के एक नए राज्य का सृजन करना हो तो संविधान की निम्नलिखित  अनुसूचियों में किए एक को अवश्य संशोधित किया जाना चाहिए ।

1.तीसरी

2.चौथी

3.दूसरी

4.पहली

उत्तर – 4

प्रश्न 07- भारत के संविधान के अंतर्गत विषय तथा संम्बन्धित सूची के बारे में निम्न युग्मों में से कौन एक सुमेलित नहीं है । (विषय – सूची)

1.वन – समवर्ती सूची

2.शेयर बाजार  – समवर्ती सूची

3.डाकघर बचत बैंक – संघीय सूची

4.जन स्वास्थ्य – राज्य सूची 

उत्तर – 2

प्रश्न 08- राष्ट्रपति के सिफारिश के बगैर  कोई विधेयक जो कर लगाता है  विधायिका में नहीं  रखा जा सकता है यह प्रावधान  भारत के संविधान  के किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है ।

1.अनुच्छेद 117

2.अनुच्छेद 306

3.अनुच्छेद 266

3.अनुच्छेद 307

उत्तर – 1

प्रश्न 09- हम, भारत के लोग (We the People of India) शब्दों का प्रयोग  भारतीय संविधान में कहाँ किया गया ।

1.नीति -निर्देशक सिद्धांत

2.नागरिकता

3.संविधान की प्रस्तावना

4.मौलिक अधिकार

उत्तर 3

प्रश्न 10- भारतीय संविधान के विषय में निम्नलिखित कथन निम्न में से किसका है  भारतीय संविधान अधिक कठोर  तथा अधिक  लचीले के मध्य एक अच्छा  संतुलन स्थापित करता है।

1.बी. आर.अम्बेडकर

2.एलेक्जैड्रोविक्स

3.एम. पी. पायली

4.के. सी. व्हीयर

उत्तर – 4

प्रश्न 11- निम्नलिखित में से कौन सा कथन नए राज्यों के निर्माण के बारे में सही नही है ।

1.इस प्रयोजन के लिए विधेयक संसद में तब तक पुरःस्थापित नहीं किया जा सकता है , जब तक इसे उस राज्य के विधान मंडल को

निर्दिष्ट नहीं कर दिया गया है , जिसके क्षेत्र , सीमाओं या नाम पर इसका प्रभाव पड़ता है ।

2. संसद विधि द्वारा  एक नए राज्य का निर्माण कर सकती है 

3.इस प्रकार की विधि को अनुच्छेद 368 के प्रयोजनों के लिए संविधान का संशोधन समझा जाएगा ।

4.इस प्रकार की विधि में संविधान की पहली अनुसूची और चौथी अनुसूची के संशोधन का प्रावधान होगा ।

उत्तर – 3

प्रश्न 12- राज्य पुनर्गठन आयोग ने 1 नवंबर, 1956 को कितने राज्य तथा कितने संघ राज्य बनाए ।

1.14 राज्य  एवं 6 संघ राज्य

2.14 राज्य एवं 8 संघ राज्य

3.17 राज्य एवं 6 संघ राज्य

4.17 राज्य एवं 8 संघ राज्य

उत्तर -1

प्रश्न 13-  भारतीय संविधान निम्न में से कौन सी नागरिकता प्रदान करता है ।

1.दोहरी नागरिकता

2.एकल नागरिकता 

3.उपरोक्त दोनों

4.उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 14- भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के अंतर्गत नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए है ।

1.अनुच्छेद 112 से 115 

2.अनुच्छेद 222 से 235

3.अनुच्छेद 12 से 35

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 3

प्रश्न 15- मद्रास राज्य बनाए दोरायराजन 1951 के मुकदमें में भारतीय  सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय  के परिणामस्वरूप  निम्नलिखित में से किस मौलिक अधिकार को संशोधित किया गया ।

1.विधि के समक्ष समानता का अधिकार

2.भेदभाव के विरुद्ध अधिकार

3.विचार एवं अभिव्यक्ति  की स्वतंत्रता का अधिकार

4.अस्पृश्यता के विरूद्ध  अधिकार

उत्तर – 2

प्रश्न 16- भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद व्यक्ति के विदेश यात्रा के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है।

1.अनुच्छेद 14

2.अनुच्छेद 19

3.अनुच्छेद 21

4.अनुच्छेद 17

उत्तर – 3

प्रश्न 17- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 में प्रयुक्त हिंदू शब्द किसे सम्मिलित नहीं करता ।

1.बौद्धों को

2.सिखों को

3.जैनों को

4.पारसियों का 

उत्तर – 4

प्रश्न 18- संविधान का कौन सा भाग कल्याणकारी राज्य का आदर्श घोषित करता है।

1.मौलिक अधिकार

2.मौलिक कर्त्तव्य

3.प्रस्तावना 

4.राज्य के नीति निदेशक तत्व

उत्तर – 4

प्रश्न 19- निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक सुमेलित नहीं  है  ( संविधान के भाग  – विषय)

1.भाग ।। – नागरिकता

2.भाग ।।। – मूल अधिकार

3.भाग IV – राज्य की नीति के निदेशक तत्व 

4.भाग V – मूल कर्त्तव्य

उत्तर – 4

प्रश्न 20- भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अधीन भारत के राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्राप्त है।

1.अनुच्छेद 356

2.अनुच्छेद 200

3.अनुच्छेद 360

4.अनुच्छेद 123

उत्तर – 4

प्रश्न 21- निम्नलिखित भारत के राष्ट्रपतियों में कौन दार्शनिक राजा अथवा दार्शनिक शासक के रूप में जाना जाता है ।

1.डॉ. राधाकृष्णन

2.डॉ. जाकिर हुसैन

3.डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

4.डॉ. अब्दुल कलाम 

उत्तर – 1

प्रश्न 22-नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की टीका टिप्पणी पर उचित कार्यवाही करने की अंतिम जिम्मेदारी है ।

1.संसद की

2.भारत के राष्ट्रपति की 

3.सर्वोच्च न्यायालय की 

4.राष्ट्रीय विकास परिषद की 

उत्तर – 1

प्रश्न 23- राष्ट्रपति आंग्ल – भारतीय समुदाय से कितने सदस्यों को नामित कर सकता है यदि वह इस राय का है कि लोक सभा में  इस समुदाय का पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है ।

1.3

2.5

3.2

4.1

उत्तर – 3

प्रश्न 24- स्पीकर के पद के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है ।

1.वह राष्ट्रपति के प्रसादपर्यत पद धारण करता है 

2.यह आवश्यक नहीं कि अपने निर्वाचन के समय वह सदन का सदस्य हो, परंतु उसे अपनने निर्वाचन के बाद छः माह के भीतर  सदन का सदस्य हो जाना पड़ेगा ।

3.यदि सामान्य अवधि से पूर्व सदन को भंग कर दिया जाए तो उसे अपना पद छोड़ना होगा

4.यदि वह त्यागपत्र देना चाहे तो उसे अपना त्यागपत्र उपाध्यक्ष को संबोधित करना होगा 

उत्तर – 4

प्रश्न 25- निम्नलिखित में से कौन , एक संघीय बजट की तैयारी और उस संसद में पेश करने के लिए उत्तरदायी है।

1.राजस्व विभाग

2.वित्तीय सेवाएं विभाग

3.आर्थिक कार्य विभाग

4.व्यय विभाग

उत्तर – 3

नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कीजिए कुछ नोट्स और कुछ टेस्ट प्राप्त कीजिए 

MCQ on Indian Constitution with Answers ( 01 to 09) Click  here
Modern History Notes PDF  Click here
Economic Notes PDF  Click here
error: Content is protected !!