LPG Gas – सिलेंडर में कितनी गैस बची है इस तरीके से लगाएं पता

 

LPG Gas – सिलेंडर में कितनी गैस बची है इस तरीके से लगाएं पता गैस के सिलेंडर खत्म होने का पता

आप झटपट लगाए, ये आसान तरीके से आमतौर पर घरों में अक्सर ऐसा होता है कि घर में मेहमान,

रिस्तेदार आते है और खाना पकाते हुए अचानक सिलेंडर मे से गैस खत्म हो जाती है तो ऐसे में आपको

इस लेख में हम सभी जानकारी बतायेगे कि कैसे आप LPG Gas – सिलेंडर में कितनी गैस बची है इस

तरीके से लगाएं पता चुटकियों में पता कर सकते है । हर कोई चाहता है कि गैस की बच की जाये । ये

जानना जरूरी है कि इस्तेमाल हो रहे है सिलेंडर में आखिर कितनी गैस बची है । हम सभी देखते है

अक्सर लोगों उसे हिलाकर ही अंदाजा लगा लेते है कि इसमें कितना गैस बची होगी , लेकिन ये तरीका

एकदम लगत है । जब आप घर में नया सिलेंडर लगाते है ,पहले खुल ठीक चलता है । फिर जैसे जैसे

चुल्हें में आंच कम आने लगती है । तो आपको अंदाजा लगा लेते है कि गैस खत्म होने वाला है । सिलेंडर

के वजन के अनुसार आप अंदाजा लगा लेते है कि इसमें कितनी गैस होगी , लेकिन क्या आपको मालूम

है कि इस तरीके से भी आपको कितनी नुकासन हो रहा है । एलपीजी सिलेंडर कितना खाली हुआ है या

कितना दिन और चलेगा इसका टिप्स हम आपको इस लेख में बतायेगे । LPG Gas – Find out how much gas is left in the cylinder in this way

LPG Gas – सिलेंडर में कितनी गैस बची है इस तरीके से लगाएं पता

गैस की बदबू आपको कई बार महसूस किया होगा कि अचानक ही किचन से एल.पी.जी. गैस की स्मैल

आने लगती है , दरअसल, ज्यादातर मामलों में ऐसा गैस की टंकी खत्म होने की वजह से होता है ,

दरअसल गैस सिलेंडर जब खत्म होने वाला होता है तो टंकी के आसपास गैस की तेज बदबू आनी शुरू

हो जाती है । गैस की बदबू आने के एक दो दिन बाद ही गैस सिलेंडर खत्म हो जाती है । कई बार तो गैस

सिलेंडर लीक होने की वजह से भी ऐसा हो सकता है ।

Read More : SSC MTS Special Notesक्लिक करें

गैस सिलेंडर में गैस कितनी है जाने कैसे पता करें 

आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे है कि आप ये जान सकेगें कि सिलेंडर में कितनी गैस

बची हुई है , अच्छी बात ये है कि ऐसा करने के लिए आपको सिर्फ एक भीगे कपड़े की जरूरत होगी, गीले कपड़े

से सिलेंडर को पूरी तरह से कवर कर देना होगा । उसके बाद फिर कुछ देर उसे वैसे ही छोड़ देना होगा कुछ मिनट

के बाद गीले कपड़े को सिलेंडर से हटा देना होगा देखेंगे कि की कहीं – कहीं गीला है , और कहीं पूरी तरह सुखा है,

यहाँ आपको समझना होगा कि जितना हिस्से में नहीं दिख रहा है, उसमें गैस मौजूद है दरअसल सिलेंडर में जहाँ

-जहाँ पर एल.पी.जी. होती है , वहाँ पानी सुखने में ज्यादा समय लगता है । वहीं सिलेंडर में जो जगह खाली रहती

है , वह बाकी के मुकाबले गर्म होता है, पानी जल्दी से सूख जाता है ऐसे में मिनटों में जानना आसान है  कि

आपके सिलेंडर में कितनी गैस बची हुई है ।

इसे भी जाने 

जरूर जाने आप– पपीता के साथ क्या खाने से आदमी मर जाता है जाने आप भी – क्लिक करें

Join Telegram Group  – Click here

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: