KVS GK Mock Test in Hindi : जय हिन्द दोस्तों आज के इस टॉपिक में केंद्रीय विद्यालय संगठन से आयोजित होने वाले भर्तियों के
विगत प्रतियोगी परीक्षा में सामान्य ज्ञान के पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के बारे में अध्ययन करेगे जो बहुत ही महत्वपूर्ण है
दोस्तों आप को बता दू कि इसमें वे ही प्रश्न है जो के.वी.एस. के प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे गये है और आने वाले परीक्षा के लिए भी
बहुत ही महत्वपूर्ण है । तो आइये देखते है ।
KVS GK Mock Test in Hindi
प्रश्न 01- सूचना प्रौद्योगिकी की शब्दावली जिसे उपयोगकर्ता ई- मेल का पता ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त करते है , वह है ।
1.लॉगिन
2.फिंगर
3.पासवर्ड
4.आर्ची
उत्तर – 2
प्रश्न 02- हवाई जहाज में ब्लैक बॉक्स का क्या रंग होता है ।
1.काला
2.बैंगनी
3.लाल
4.नारंगी
उत्तर – 4
प्रश्न 03-लोहे की कील पारे पर क्यों तैरती है , जबकि वह पानी में डुब जाती है ।
1.लोहे की पारे से रासायनिक क्रिया की प्रवृत्ति पानी की तुलना में कम होने के कारण
2.लोहे का भार पानी से अधिक है तथा पारे से कम
3.लोहे का घनत्व पानी से अधिक है तथा पारे से कम
4.पारा पानी से भारी है ।
उत्तर – 3
प्रश्न 04- संघीय लोक सेवा आयोग के सदस्यो की नियुक्ति कौन करता है ।
1.प्रधानमंत्री
2.राष्ट्रपति
3.गृह मन्त्रालय
4.विधि मन्त्रालय
उत्तर – 2
प्रश्न 05-यदि किसी व्यक्ति को किसी अभियोग में गिरफ्तार किया जाता है तो कितने निश्चित समय के अन्दर
निकटतम दण्डाधिकारी के सम्मुख पेश किया जाना आवश्यक है ।
1.48 घण्टे
2.24 घण्टे
3.3 दिन
4.12 घण्टे
उत्तर – 2
प्रश्न 06- भारतीय संविधान के निम्न अनुच्छेदों में से किस एक के अधीन राज्यपाल, राष्ट्रपति के विचार के लिए किसी विधेयक को आरक्षित रख सकता है ।
1.अनुच्छेद 169
2.अनुच्छेद 201
3.अनुच्छेद 200
4.अनुच्छेद 202
उत्तर – 3
प्रश्न 07- एक टी.वी. सेट को चलाने के लिए निम्नलिखित में से किस एक टी.वी. रिमोट नियंत्रण इकाई द्वारा प्रयोग किया जाता है ।
1.प्रकाश तरंगे
2.सूक्ष्म तरंगे
3.ध्वनि तरंगे
4.रेडियो तरंगे
उत्तर – 4
प्रश्न 08 – आस्की (ASCII) का पूर्ण रूप क्या है ।
1.अमेरिकन स्टॉक कोड फॉर इन्फार्मेशन इंटरचेंज
2.अमेरिकन स्टैण्डर्ड कोड फॉर इन्फार्मेशन इंटरचेंज
3.एडाप्टेबल स्टैण्डर्ड कोट फॉर इन्फार्मेशन इंटरचेंज
4.अफ्रीकन स्टैण्डर्ड कोड फॉर इन्फार्मेशन इंटरचेज
उत्तर – 2
प्रश्न 09- राउरकेला में इस्पात कारखाने की स्थापना किसके सहयोग से की गई है ।
1.यू.के.
2.सोवियत रूस
3.जर्मनी
4.जापान
उत्तर – 3
प्रश्न 10- विश्व बैंक की उदार ऋण प्रदान करने वाली खिड़की किसे कहा जाता है ।
1.अन्तर्राष्ट्रीय वित्त निगम
2.अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
3.अन्तर्राष्ट्रीय विकास संघ
4.भारत सहायता क्लब
उत्तर – 3
प्रश्न 11- 2011 की जनणना के अनुसार भारत की जनसंख्या विश्व की जनसंख्या का लगभग कितने प्रतिशत है ।
1.16.7 प्रतिशत
2.17.5 प्रतिशत
3.15.7 प्रतिशत
4.16.7 प्रतिशत
उत्तर – 2
प्रश्न 12- मीरा सेठ समिति का सम्बन्ध किससे था ।
1.हथकरघे के विकास से
2.रोजगार के लिंगभेद से
3.बालश्रम की समाप्ति से
4.कार्यरत महिलाओं के कल्याण से
उत्तर – 1
प्रश्न 13- भारत में योजना आयोग कब स्थापित किया गया था ।
1.1948 में
2.1951 में
3.1950 में
4.1949 में
उत्तर – 3
प्रश्न 14- विदेशी व्यापार को बढ़ावा देने के लिए भारत में विशेष आर्थिक क्षेत्रों की स्थापना किस देश की तर्ज पर की गई है ।
1.अमेरिका
2.चीन
3.रूस
4.इजराइल
उत्तर – 2
प्रश्न 15- भारतीय स्टेट बैंक द्वारा देश में पहला तैरता हुआ ATM कहाँ स्थापित किया गया था . ।
1.कोच्चि
2.मुम्बई
3.विशाखापत्तनम
4.चेन्नई
उत्तर – 1
प्रश्न 16- जब राजकोषीय घाटे में से ब्याज भुगतान को घटा दिया जाए, तो अवशेष को जाना जाता है ।
1.आयगत घाटा
2.मौद्रिक घाटा
3.प्राथमिक घाटा
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 3
प्रश्न 17- भारत में जनसंख्या वृद्धि के इतिहास में कौ सा वर्ष महाविभाजन का वर्ष कहलाता है ।
1.1951
2.1935
3.1947
4.1921
उत्तर – 4
प्रश्न 18- सरकार ने किस तारीख से चरणबद्ध ढंग से सभी आभूषणओं के लिए हॉलमार्ग को अनिवार्य बनाने का फैसला किया था ।
1.1 अप्रैल, 2008 को
2.1 जनवरी, 2010 को
3.1 जनवरी, 2008 को
4.1 अप्रैल 2012 को
उत्तर – 3
प्रश्न 19- स्त्रियों की तुलना में अधिक पुरुष वर्णांधता से पीडित हो सकते है , क्योंकि –
1.वे अधिक मानसिक तनाव से गुजरते है
2.वे अधिक देर धर से बाहर रहते है
3.उनमें केवल एक X क्रोमोसोम होता है ।
4.उनमें से साधारणतः कम चर्बी होती है ।
उत्तर – 3
प्रश्न 20- रक्त का थक्का बनने में फाइब्रिनोजिन को फाइब्रिन के परिवर्तन में भाग लेने वाला एन्जाइम है ।
1.थ्रॉबिन
2.पेप्सिन
3.माल्टेज
4.प्रोथ्रॉम्बिन
उत्तर – 1
SSC GD GK Notes PDF | Click here |
Vivdidh Special Notes PDF | Click here |
गुगल पे से पैसे कैसे कमाये आप भी जाने – क्लिक करें