KVS GK Mock Test in Hindi 2023

 

KVS GK Mock Test in Hindi 2023 : नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम KVS GK Mock Test in

Hindi 2023 केन्द्रीय विद्यालय संगठन  2023 के परीक्षा के लिए हम आपको इस लेख के माध्यम से सामान्य ज्ञान

से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के बारे में अध्ययन करगे आप को बता दू कि इसमें कुल 20 प्रश्न होगे तथा ये सभी

प्रश्न विगत गत प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न है एक बार आप इस लेख को सरसरी नजर से अवश्य

पढ़े । इसे भी जाने  – भारतीय संविधान के भाग 5 में अनुच्छेद 124 से 147 तक उच्चतम न्यायालय के गठन ,

स्वतंत्रता , न्यायाक्षेत्र, शक्तियों आदि का उल्लेख है । भारत में एकीकृत न्याय व्यवस्था की स्थापना काी गई है ।

जिसमें शीर्ष स्थान पर उच्चतम न्यायालय तथा उसके अधीन कई उच्च न्यायालय है । के अधीन अधीनस्थ न्यायालयों

की श्रेणियों भी विधामान है । अनुच्छेद 124  के तहत उच्चतम न्यायालय की स्थापना और गठन संबंधी प्रावधान है । 

KVS GK Mock Test in Hindi 2023

प्रश्न 01 – भारतीय संविधान का अनुच्छेद 8 किससे संबन्धित है । 

1.अनुसूचित क्षेत्र एवं अनुसूचित जनजाति के प्रशासन एवं नियंत्रण के लिये प्रावधान

2.भाषा

3.संघ सूची, राज्य सूची एवं समवर्ती सूची

4.दल – बदल के आधार पर अयोग्यता के लिए प्रावधान

उत्तर – 2

प्रश्न 02 – संविधान में विधि के प्रश्न पर सर्वोच्च न्यायालय की राय लेने का अधिकार किसे प्रादन किया गया है ।

1.भारत के राष्ट्रपति

2.भारत के प्रधानमंत्री

3.लोक-सभा का सभापति

4.उपर्युक्त सभी

उत्तर – 1

प्रश्न 03 – भारत का राज्य जहाँ पर सर्वाधिक वायु पनचक्की का झुण्ड है ।

1.मध्य प्रदेश

2.उत्तर प्रदेश

3.तमिलनाडु

4.पश्चिम बंगाल

उत्तर – 3

प्रश्न 04 – निम्नलिखित में से कौन सा एक जीवाश्म ईंधन नहीं है या जीवाश्म ईंधन से प्राप्त नहीं किया जाता है । 

1.एल.पी.जी.

2.बायो गैस

3.प्राकृतिक गैस

4.सी.एन.जी.

उत्तर – 2

प्रश्न 05 – कांग्रेस के सूरत अधिवेशन , 1907 के अध्यक्ष कौन थे ।

1.रास बिहारी घोष

2.बाल गंगाधर तिलक

3.एनी बेसेन्ट

4.गोपाल कृष्ण गोखले

उत्तर – 1

प्रश्न 06 – स्वतंत्र भारत का प्रथम भारतीय गर्वनर जनरल कौन था ।

1.सुरेन्द्र नाथ

2.सी. राजगोपालाचारी

3.राजेन्द्र प्रसाद

4.बी. आर. अम्बेडकर

उत्तर – 2

प्रश्न 07 – किसके शासन काल के दौरान व्हेन साँग ने चालुक्य साम्राज्य की यात्री की । 

1.पुलेस्किन ।

2.विनयादित्य

3.कृतिवर्मन

4.पुलेस्किन ।।

उत्तर – 4

प्रश्न 08 – निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ।

1.टैकोमीटर  – दाब अन्तर

2.पाइरोमीटर – उच्च तापक्रम

3.एनिमोमीटर  – वायु का वेग

4.एमीटर  – विद्युत धारा

उत्तर – 1

प्रश्न 09 – भारतीय संविधान में राज्य नीति के निर्देशक सिद्धान्त को किस भाग में इंगित किया गया है ।

1.भाग ।

2.भाग ।।

3.भाग ।।।

4.भाग IV

उत्तर – 4

प्रश्न 10 – संविधान के अनुच्छेद 171 के अनुसार राज्य के विधान परिषद् में सदस्यों की कुल संख्या किसी भी दशा में निम्न संख्या से कम नहीं होगी ।

1.40 सदस्य

2.60 सदस्य

3.100 सदस्य

4.उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर – 1

प्रश्न 11 – दिल्ली सल्तनत का एक प्रसिद्ध कवि जिसे हिन्दुस्तान का तोता की उपाधि से नवाजा गया ।

1.जिया – उद्दीन बरानी

2.उत्बी

3.अलबेरूनी

4.अमीर खुसरो

उत्तर – 4

प्रश्न 12 – ऊपरी वातावरण में ओजोन परत का क्षय मुख्यतः  निम्न के उत्सर्जन के कारण होता है ।

1.गैर -जला हुआ हाइड्रोकार्बन

2.क्लोरोफ्यूरोकार्बन

3.ग्रीनहाउस गैसेस

4.पराबैंगनी विकिरण

उत्तर- 2

प्रश्न 13 – किस पोषक तत्व का सर्वप्रथम मुँह में पाचन होता है ।

1.प्रोटीन

2.वसा

3.कार्बोहाईड्रेट

4.विटामिन

उत्तर – 3

प्रश्न 14 – पेशवा बाजी राव द्तीय को पराजित करने वाला ब्रिटिश जनरल कौन था ।

1.औट्रम

2.मैलकम

3.एल्फिन्स्टोन

4.किचेनर

उत्तर – 2

प्रश्न 15 – देश के किस राज्य में अभी हाल ही में मोनोरेल सेवा का प्रचालन शुरू किया गया ।

1.गुजरात

2.महाराष्ट्र

3.दिल्ली

4.उत्तर प्रदेश

उत्तर – 2

प्रश्न 16 – भारतीय संविधान के अनुच्छेद 123 के अनुसार अध्यादेश, जो कि वही बल एवं प्रभाव रखेगा जैसा कि संसद में पारित एक अधिनियम, के उद्घोषणा करने की शक्तियाँ किसे प्रदान की गई है ।

1.भारत के राष्ट्रपति

2.भारत का सर्वोच्च न्यायालय

3.राष्ट्रपति की सलाह पर प्रधानमंत्री

4.भारत के प्रधानमंत्री

उत्तर – 1

प्रश्न 17 – प्लासी का युद्ध काफी प्रसिद्ध रहा था , क्योंकि यह इनमें से एक की भारत में पहली जीत थी । यह जीत किसकी थी ।

1.डच की

2.पुर्तगालियों की

3.फ्रान्स की

4.ब्रिटिश की

उत्तर – 4

प्रश्न 18 – भारत के लिए पहली बार समुद्री मार्ग की खोज इनमें से किसने की ।

1.ब्रिटिश

2.पुर्तगाली

3.फ्रान्स

4.डच

उत्तर – 2

प्रश्न 19 – महात्मा गाँधी सन् 1915 में कहाँ से भारत लौट आये थे ।

1.ऑस्ट्रेलिया

2.इंग्लैण्ड

3.दक्षिण अफ्रीका

4.जर्मनी

उत्तर – 3

प्रश्न 20 – 8 अप्रैल, 1929 को किसने सेन्ट्रल लेजिस्लेटिव असेम्बली में बम फेंका था ।

1.पी.के. सहगल

2.भगत सिंह

3.शाह नवाज

4.जि. एस. धिल्लन

उत्तर – 2

इसे भी जाने आप

KVS Current Affairs 2023 PDF DownloadClick here

KVS Special GK Notes 2023-24 PDF  Click here
SSC MTS & हवलदार GK Quiz 2023  Click here 
वर्तमान में चल रही भर्तियाँ यहाँ से देखें आप  क्लिक करें
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: