KVS Current Affairs 2023 in Hindi

 

KVS Current Affairs 2023 in Hindi  : जय हिन्द मेंरे प्रियो साथियों आज के  इस टॉपिक में हम करंट अफेयर्स से

सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न जानगे जो के.वी.एस. के परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगे आप को बता दू कि इसमें

वे ही प्रश्न होगे जो परीक्षा में आने की सम्भवना होगे दोस्तों आप इसे एक बार सरसरी नजर से अवश्य पढे । आप सभी

जानते है कि करंट अफेयर्स से सभी प्रतियोगी परीक्षा से अवश्य प्रश्न पूछे जाते है । 

इसे भी जाने आप  – राजस्व खुफिया निदेशालय के 65 वें स्थापना दिवस किस राज्य में आयोजित हो रहा है – नई

दिल्ली में । हाल ही में किस राज्य में अंडर द साल थिएटर फेस्टिबल का 13 वाँ संस्करण शुरू हुगा  – असम । हाल ही में

थाईलैंड में आोयजित 34 वें किंग्स चंदावरकर ने कौन सा पदक जीता है – स्वर्ण पदक । हाल ही में किस राज्य सरकार

ने रामायण और महाभारत सर्किट बनाने की घोषणा की है – उत्तर प्रदेश । मध्य प्रदेश के भोपाल में कौन सा

अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का आयोजित किया जाएगा – 8वाँ । किस देश ने राजधानी में 2025 के बाद बनने वाले

नए घरों के लिए सोलर पैनल को अनिवार्ड किया है – जापान । लोकसभा ने किस राज्य के भाटी समुदाय के एसटी सूची

में जोड़ने के लिए विधेयक को मंजूरी दे दी है  – हिमाचल प्रदेश राज्य । एशियाई विकास बैंक ने वर्ष 2023 में भारत की

GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है – 7 प्रतिशत 

 

KVS Current Affairs 2023 in Hindi

 

प्रश्न 01- ब्लैकस्टोन ने किस देश से अपना एशियन डाटा सेंटर कारोबार शुरू किया है ।

उत्तर – भारत

प्रश्न 02- फीफा (FIFA) विश्व कप 2022 में कुल कितने देशों की टीमें हिस्सा लेगी ।

उत्तर – 32 देशों की टीमें

प्रश्न 03- हाल ही में किस राज्य सरकार ने रामायण और महाभारत सर्किट बनाने का निर्णय हाल ही में लिया है ।

उत्तर – उत्तर प्रदेश

प्रश्न 04- हाल ही में भारत और किस देश ने पांचवी द्पक्षीय साइबर नीति वार्ता नई दिल्ली में आयोजित की है ।

उत्तर – ऑस्ट्रेलिया 

प्रश्न 05- हाल ही में भारत किस शहर में एप्पल, आईफोन बनाने वाली सबसे बडी यूनिट  स्थापित करेगा ।

उत्तर – बेगलुरू

प्रश्न 06- हाल ही में भारत ने 15 वें एशियाई एयन गन चैंपियनशिप में कितने स्वर्ण पदक जीते है ।

उत्तर – 25 स्वर्ण पदक 

प्रश्न 07- हाल ही में थाईलैंड बैकॉक में आयोजित एशिया कप टेबल टेनिस में मोनिका बन्ना ने कौन सा पदक जीता है।

उत्तर – कांस्य पदक 

प्रश्न 08- स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2022 के तहत किस राज्य में बड़े राज्यों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार जीता । 

उत्तर – तेलंगाना

प्रश्न 09- हाल ही में केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णऩ ने किस रेलवे स्टेशन पर भारत के पहले एल्युमिनियम फ्रेट रेक का उद्धाटन किया है । 

उत्तर – भुवनेश्वर 

प्रश्न 10- हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में राज्य के पहले सरकारी अंग्रेजी मीडियम कॉलेज का उद्धाटन किया है ।

उत्तर – त्रिपुरा 

प्रश्न 11- किस देश की रहने वाली पुलित्जर पुरस्कार 2022 जीता है।

उत्तर – बांग्लादेश

प्रश्न 12- विश्व जूनियर तैराकी के फाइनल में पहुँचने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी है ।

उत्तर – अपेक्षा फर्नाडीस

प्रश्न 13- हाल ही में वनडे क्रिकेट मे सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाली महिला खिलाडी़ कौन बनी है ।

उत्तर – एमी हंटर

प्रश्न 14- हाल ही में किस वरिष्ठ अधिवक्ता को भारत के नए अटॉर्नी  जनरल के रूप में नामित किया गया है।

उत्तर – आर. वेंकटरमणी

प्रश्न 15- हाल ही में ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाली पहली पाकिस्तानी महिला गायक कौन बन गई है।

उत्तर – अरूज आफताब

प्रश्न 16- हाल ही में किस देश का पहला हिमस्खलन निगरानी रडार स्थापित किया गया है ।

उत्तर – सिक्किम

प्रश्न 17- भारतीय नौसेना ने प्रोजेक्ट 17ए के किस तीसरे स्टील्थ फ्रिगेट युद्धपोत को लॉन्च किया है।

उत्तर – तारागिरी

प्रश्न 18- हाल ही में किस देश ने सूर्य के रहस्यों को जानने के लिए कुआफु-1 उपग्रह लॉन्च किया है।
उत्तर – चीन
प्रश्न 19- हाल ही में किस राज्य सरकार ने 2023 खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी करने की घोषणा की है ।
उत्तर – उत्तर प्रदेश
प्रश्न 20- हाल ही में किस क्रिकेटर को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है।
उत्तर – शिवनरायण चंद्रपाल, अब्दुल कादिर, चार्लेट एडवर्ड्स
प्रश्न 21- उत्तर प्रदेश सरकार ने किस शहर को 2041 तक कार्बन न्यूट्रल टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की घोषणा की है ।

उत्तर – मथुरा-वृंदावन

प्रश्न 22- भारत का पहला नगरपालिका ग्रीन बांड जारी करने वाला शहर है ।

उत्तर – गाजियाबाद

प्रश्न 23- हाल ही में केंद्रीय विद्युत एवं नवीकरणीय मंत्री आर.के. सिंह ने किस राज्य में 10 मोबाइल हेल्थ क्लीनिक का उद्दाटन किया है।

उत्तर – बिहार

प्रश्न 24- हाल ही में छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय ने यूनेस्को (UNESCO) पुरस्कार जीता है , यह कहाँ है ।

उत्तर – मुंबई में

प्रश्न 25- हाल ही में किस देश की फिल्म आंगतूक ने IFFI  के फिल्म बाजार खंड प्रसाद डीआई पुरस्कार जीता है ।

उत्तर – बांग्लादेश

प्रश्न 26- हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में किस राज्य के खिलाडी ऋतुराज गायकवाड ने एक ओवर में 7 छक्के उत्तर प्रदेश टीम के खिलाफ लगाए है।

उत्तर -महाराष्ट्र

प्रश्न 27- हाल ही में किस देश के ग्रेट बैरियर रीफ को विश्व धरोहर के रूप में सूचीबद्ध किया जाएगा ।

उत्तर – ऑस्ट्रेलिया
प्रश्न 28- हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने वन डिस्टिक वन स्पोर्ट्स योजना प्रारम्भ की है।
उत्तर – उत्तर प्रदेश
प्रश्न 29- हाल ही में  भारतीय सेना ने सुदर्शन प्रहार अभ्यास कहाँ आयोजित किया गया है।
उत्तर – राजस्थान में
प्रश्न 30- हाल ही में  इंडियन कोस्ट गार्ड एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर MK-III कहाँ कमीशन किया गया है।
उत्तर – चेन्नई में
यहाँ से डाउनलोड करें पी.डी.एफ. 
Click here  
SSC MTS Quiz + PDF  Click here 
10 पास से निकली भर्ती 2023 Click here  

5 बेहतरीन बिजनेश आइडिया जाने  – क्लिक करें

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: