भारत का दूसरा सबसे बड़ा जिला कौन सा है जानें

 

भारत का दूसरा सबसे बड़ा जिला कौन सा है जानें – Know which is the second largest district of India क्या

आप सभी जानते है कि भारत का दूसरा सबसे बड़ा जिला का क्या नाम है अगरआप सभी जानते है तो आप हमें सही

उत्तर बता सकते है अगर नहीं जानते है तो आपको हम इस लेख में बिल्कुल सही उत्तर बताने वाले है अतः आप इस

लेख को शुरू से अन्त तक अवश्य पढ़े । 

भारत का दूसरा सबसे बड़ा जिला कौन सा है जानें

आप सभी जानते है कि भारत क्षेत्रफल से दुनिया का सातवां (7वाँ) सबसे बड़ा देश है जिसकी कुल क्षेत्रफल 3287263

वर्ग किलोमीटर है । वर्तमान में भारत में आप सभी जानते है कि 28 राज्य और 8 केन्द्र शासित प्रदेश है । जो आप सभी

को पता है  आप सभी ये भी जानते है कि कुल जिलों की संख्या 797 है जिसमें से 752 जिले राज्यों और 45 जिले केन्द्र

शासित प्रदेश में है । हालांकि  क्या आप भारत के दूसरे सबसे बडा़ जिले के बारे में जानने जाते है ( भारत का दूसरा

सबसे बड़ा जिला कौन सा है जानें) तो आपको हम इस लेख में सही उत्तर बताने वाले है । 

प्राचीन भारतीय साहित्य में एकरा के जम्बूद्वीप आर्यावर्त अन्य कई नामों में से जाना जाता है ।

प्रश्न- स्वतंत्र भारत के अन्तिम गवर्नर जनरल कौन थे ।
उत्तर- सी राजगोपालाचारी थे ।
प्रश्न-भारत में निर्मित प्रथम भारतीय फिल्म (मौनी सिनेमा कौन सा है )
उत्तर – राजा हरिचन्द्र थे ।

प्रश्न – भारत में सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है ।
उत्तर – सिक्किम
प्रश्न – भारत में प्रथम विश्व चैम्पियन भारतीय कौन थे ।
उत्तर – विश्वनाथन आनंद थे ।

Read More : पेट्रोल को हिन्दी में क्या कहते है

प्रश्न- दोहरा शतक बनाने वाली प्रथम भारतीय महिला क्रिकेटर कौन थे ।
उत्तर – मिथाली राज
प्रश्न- भौतिक विज्ञान में नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय कौन थे ।
उत्तर – सी. वी. रमन जी
प्रश्न- भारत रत्न प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन है ।
उत्तर – श्री मती इंदिरा गाँधी जी
प्रश्न- भारत का सबसे ऊँची मूर्ति कौन सी है ।
उत्तर – स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
प्रश्न – भारत का दूसरा सबसे बड़ा जिला कौन सा है जानें
उत्तर – भारत का दूसरा सबसे बडा जिला लद्दाख का लेह जिला है । यह जिला 45110 वर्ष किलोमीटर में फैला हुआ है ।यह भारत का यह जिला काराकोरम और जांस्कर पर्वतमाला के बीच अपने ऊंचे पर्वत शिखरों के लिए जाना जाता है ।

Read More :  चन्द्रमा तक पहुंचने में लगभग कितना समय लगता है ।

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights