न्यायपालिका MCQ

 

न्यायपालिका MCQ  – न्यायपालिका Judiciary MCQ  जय हिन्द दोस्तों आप को इस लेख में बताये कि प्रतियोगी परीक्षा  में न्यायपालिका MCQ से सम्बन्धित  वश्य

प्रश्न पूछे जाते है तो अति महत्वपूर्ण होते आप को बता दू कि आप को इस लेख में हम न्यायपालिक से जो भी प्रश्न विगत प्रतियोगी परीक्षा

में पूछे गये है वे सभी प्रश्न इस लेख में जानगे एक बार आप सरसरी नजर से अवश्य पढ़े दोस्तों आप को बता दू कि प्रतियोगी परीक्षा में

भारतीय संविधान से भी प्रश्न पूछे जाते है । तो आइये जानते है न्यायपालिका से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर । 

न्यायपालिका MCQ

 Judiciary MCQ

न्यायपालिका MCQ
न्यायपालिका MCQ

प्रश्न 01- निम्नलिखित में से किसके अन्तर्गत भारत में सर्वप्रथम सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई ।

1.रेग्युलेटिंग अधिनियम, 1773

2.चार्टर अधिनियम, 1853

3.भारत सरकार अधिनियम, 1935

4.भारतीय संविधान , 1950

उत्तर – 1

प्रश्न 02- भारतीय संविधान के किस भाग में संघीय न्यायपालिका का उल्लेख है ।

1.भाग 2

2.भाग -3

3.भाग – 4

4.भाग -5

प्रश्न – 4

प्रश्न 03-उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कितने वर्ष की आयु तक पदधारी / सेवानिवृत्त रखते है ।

1.65 वर्ष 

2.62 वर्ष

3.60 वर्ष 

4.58 वर्ष 

उत्तर – 1

प्रश्न 04- भारतीय न्यायिक व्यवस्था में जब जनहितवाद (याचिका) अर्थात् PIL की शुरूआत हुई, उस समय का प्रधान न्यायाधीश इनमें से कौन था । 

1.एम. हिदायतुल्लाह

2.ए.एस. आनन्द

3.ए. एम. अहमदी

4.पी. एन. भगवती 

उत्तर – 4

प्रश्न 05- उच्चतम न्यायालय मामलों की सुनवाई नई दिल्ली में करता है , परन्तु अन्य स्थान पर भी सुनवाई कर सकता है । 

1.राष्ट्रपति के अनुमोदन से 

2.राज्य विधानसभा के अनुरोध पर

3.संसद के अनुमोदन से

4.यदि उच्चतम न्यायालय के न्यायधीश बहुमत से तय करे

उत्तर -1

प्रश्न 06- सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति की जाती है, राष्ट्रपति के द्वारा ।

1.राज्यसभा द्वारा अनुमोदित किए जाने पर 

2.लोकसभा की सलाह पर 

3.प्रधानमंत्री की सलाह पर 

4.सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श के साथ 

उत्तर – 4

प्रश्न 07- संविधान के निर्वाचन के बारे में विधि के सारवान् प्रश्न से सम्बन्धित वाद पर विचार करने के लिए उच्चतम  न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या कम – से कम कितनी होनी चाहिए ।

1.पाँच 

2.ग्यारह

3.सात

4.तेरह

उत्तर – 1

प्रश्न 08- निम्नलिखित में से किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने संविधान के मूल ढाँचे का सिद्धान्त प्रतिपादित किया था।

1.गोलकनाथ 

2.केशवानन्द भारती

3.ए.के. गोपालन

4.मेनका गाँधी

उत्तर – 2

प्रश्न 09- भारत के सर्वोच्च न्यायालय का परामर्शदात्री अधिकार से प्रयुक्त होता है  कि वह ।

1.सार्वजनिक महत्व के कानूनी या तथ्यात्मक मामलों के राष्ट्रपति को परामर्श दे सकता है ।

2.सभी संवैधानिक मामलों में भारत सरकार को परामर्श दे सकता है ।

3.विधिक मामलों में प्रधानमंत्री को परामर्श दे सकता है ।

4.उपरोक्त सभी व्यक्तियों को परामर्श दे सकता है ।

उत्तर – 1

प्रश्न 10- निम्नलिखित में से उच्चतम न्यायालय की सबसे पहली महिला न्यायाधीश कौन थी ।

1.सुनन्दा भण्डारे 

2.फातिमा बीबी

3.लीला सेट 

4.इन्दिरा जय सिंह 

उत्तर – 2

प्रश्न 11- निम्नलिखित में से किसके मामले उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय दोनों की अधिकारिता में आते है ।

1.केन्द्र और राज्यों के मध्य विवाद 

2.राज्यों के परस्पर विवाद 

3.मूल अधिकारों का संरक्षण

4.संविधान के उल्लंघन से संरक्षण

उत्तर – 2

प्रश्न 13- किस याचिका के अन्तर्गत न्यायालय, अवर न्यायालय या किसी अन्य प्राधिकारी के समक्ष लम्बित किसी मामले को उच्चतम प्राधिकारी या न्यायालय में स्थानान्तरित करने का आदेश देता है ।

1.परमादेश 

2.उत्प्रेषण

3.अधिकार पृच्छा

4.निषेध

उत्तर – 2

प्रश्न 14- एक उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्याग  – पत्र सम्बोधित करता है ।

1.राष्ट्रपति को 

2.भारत के मुख्य न्यायाधीश को

3.सम्बन्धित राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को 

4.राज्य के राज्यपाल को 

उत्तर – 3

प्रश्न 15-उच्च न्यायालय के न्यामूर्ति की सेवानिवृत्ति की आयु है ।

1.65

2.60

3.58

4.62

उत्तर  – 4

प्रश्न 16- अण्डमान एवं निकोबार द्वीप पर निम्नलिखित उच्च  न्यायालयों में से किस एक का क्षेत्राधिकार है ।

1.आन्ध्र प्रदेश

2.मद्रास 

3.कोलकाता 

4.ओडिशा

उत्तर – 3

प्रश्न 17- दो या अधिक राज्यों के लिए एक सार्व उच्च न्यायालय की स्थापना किसके द्वारा की जा सकती है ।

1.संसद द्वारा पारित एक कानून द्वारा

2.भारत के सर्वोच्च न्यायालय के एक आदेश द्वारा

3.भारत के राष्ट्रपति के एक आदेश द्वारा

4.भारत के संविधान में एक संशोधन द्वारा

उत्तर – 1

प्रश्न 18- राष्ट्रपति मानव अधिकार आयोग के अधिनियम 1993 के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन इस आयोग का अध्यक्ष बन सकता है।

1.उच्चतम न्यायालय का कोई सेवारत न्यायाधीश 

2.उच्च न्यायालय का कोई सेवारत न्यायमूर्ति

3.केवल भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायमूर्ति

4.केवल उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्ति मुख्य न्यायमूर्ति

उत्तर – 3

प्रश्न 19- संविधान के अन्तर्गत उच्चतम न्यायालय से विधि के प्रश्न पर राय लेने का अधिकार किसको है ।

1.राष्ट्रपति को 

2.किसी भी हाईकोर्ट को 

3.प्रधानमंत्री को 

4.उपरोक्त में सभी को 

उत्तर -1

प्रश्न 20- भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई थी।

1.1950 में संसद के एक अधिनियम द्वारा

2.भारतीय स्वाधीनता अधिनियम 1947 के अधीन

3.भारत सरकार के अधिनियम, 1953 के अधीन 

4.भारतीय संविधान के द्वारा

उत्तर – 4

नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और नोट्स प्राप्त करें 

Polity Quiz for All Exams  + PDF Click here 
वर्तमान में चल रही भर्तीयाँ यहाँ से देखें आप  क्लिक करें 
हमारे टेलीग्राम से जुड़े क्लिक करें
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: