ITBP Head Constable GK Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों आज के इस अध्याय में हम ITBP हेड कॉस्टेबल में पूछे गये
बार बार पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में जानगे ये प्रश्न विगत प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछे गये है और आने वाले परीक्षा केलिए
बहुत ही महत्वपूर्ण है तो आइये टेस्ट प्रारम्भ करते है दोस्तों ये प्रैक्ट्रिस सेट 01 है दोस्तो अगर आप ITBP Head Constable GK Notes
डाउनलोड नहीं किया है तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है ।
ITBP Head Constable GK Quiz in Hindi

प्रश्न 01- निम्नलिखित गैसों में से कौन सी गैस का किसी निश्चित ताप पर सबसे उच्च औसत वेग होता है ।
1.मीथेन
2.कार्बन मोनोक्साइड
3.निऑन
4.ऑक्सीजन
उत्तर – 3
प्रश्न 02- भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी कौन होता है।
1.विधि मंत्री
2.भारत का महान्यायवादी
3.उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
4.इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर –2
प्रश्न 03-भारत संविधान कब अंगीकार किया गया था ।
1.26 जनवरी, 1950 को
2.26 नवम्बर 1949 को
3.15 अगस्त, 1949 को
4.9 दिसम्बर 1946 को
उत्तर – 2
प्रश्न 04- महावीर ने किस भाषा में उपदेश दिए ।
1.अपभ्रंश
2.अर्ध – मगधी
3.मगधी
4.सुरसेनी
उत्तर – 2
प्रश्न 05- मदर टेरेसा को शांति के लिए नोबल पुरस्कार किस वर्ष दिया गया था।
1.1995
2.1975
3.1979
4.1989
उत्तर – 3
प्रश्न 06- निम्नलिखित में से कौन आजाद हिन्द फौज का संस्थापक है ।
1.चंद्रशेखर आजाद
2.सुभाष चन्द्र बोस
3.वीर सावरकर
4.लाला हरदयाल
उत्तर – 3
प्रश्न 07- गौतम बुद्ध का जन्म स्थान किसके द्वारा अंकित किया जाता है ।
1.पीपल वृक्ष
2.अशोक मौर्य का रूमिनदेह स्तंभ
3.मूर्ति
4.बौद्धमठ
उत्तर – 2
प्रश्न 08- रायडर कप किस खेल के खिलाड़ियों को दिया जाता है ।
1.गोल्फ
2.बास्केट बॉल
3.बेस बॉल
4.ताश
उत्तर – 1
प्रश्न 09- भारतीय अशांति का जनक किसे समझा जाता है ।
1.बिपिन चन्द्रपाल को
2.बालगंगाधर तिलक को
3.लाला लाजपत राय को
4.अरबिंदो घोष को
उत्तर – 2
प्रश्न 10- ध्वनि प्रदूषण ( स्तर) की यूनिट क्या है ।
1.डेसिबल
2.डेसिमल
3.ppm
4. इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 1
प्रश्न 11- सूर्य ऊर्जा का एक सतत स्रोत है सूर्य के वायुमण्डल में कौन सी न्यूक्ली फ्यूज हो जाती है।
1.प्यूटोनियम
2.हीलियम
3.हाइड्रोजन
4.यूरेनियम
उत्तर – 3
प्रश्न 12-ताजमहल की रूपरेखा ( डिजाइन) किसके द्वारा बनाई गई ।
1.उस्ताद शमशेर
2.उस्ताद मन्सूर
3.उस्ताद ईसा
4.उस्ताद रहीम
उत्तर – 3
प्रश्न 13- एज यू लाइफ इट का रचयिता कौन है ।
1.मुल्क राजय आनन्द
2.बर्नार्ड शाँ
3.विलियम शेक्सपियर
4.लियो टॉल्सटॉय
उत्तर – 3
प्रश्न 14- सामूहिक खेती यहाँ के घास स्थलों में की जाती है।
1.स्टेपीज
2.प्रेयरीज
3.वेल्ड
4.पम्पास
उत्तर –3
प्रश्न 15- निम्न में से किस आन्दोलन का नेतृत्व महात्मा गाँधी द्वारा नहीं किया गया था।
1.सविनय अवज्ञा आन्दोलन
2. चम्पारण सत्याग्रह
3.बारदोली सत्याग्रह
4.असहयोग आन्दोलन
उत्तर – 3
प्रश्न 16- सूर्य के किरणें भारत में कहाँ से विदा होती है ।
1.गुजरात
2.गोवा
3.चंडीगढ
4.पंजाब
उत्तर – 1
प्रश्न 17- ऐसी महिला जो दूसरों के लिए शिशु जनन हेतु अपना गर्भाशय किराये पर देती है कहलाती है ।
1.जैविक माता
2.सरोगेट मदर
3.सौतेली माता
4.फोस्टर मदर
उत्तर – 2
प्रश्न 18- कलकत्ता में उच्चतम न्यायालय की स्थापना किस वर्ष में हुई थी।
1.1771
2.1774
3.1775
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 2
प्रश्न 19- सबसे प्रारम्भिक वर्तमान बौद्ध स्तूप कहाँ से आता है ।
1.सांची
2.बोधगया
3.सारनाथ
4.अमरावती
उत्तर – 1
प्रश्न 20- लोहे में बहुत शीघ्र जंग कहाँ लगती है ।
1.वर्षा के जल में
2.समुद्र के जल में
3.आसुत जल में
4.नदी के जल में
उत्तर – 1
प्रश्न 21- खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी किस खेल में दी जाती है।
1.फुटबॉल
2.क्रिकेट
3.हॉकी
4.कबड्डी
उत्तर – 2
प्रश्न 22- केन्द्रीय खाद्य प्रौद्योगिक और अनुसंधान संस्थान ( सीएसटीआरआई) कहाँ पर स्थित है।
1.चेन्नई
2.हैदराबाद
3.मैसूर
4.बंगलौर
उत्तर – 3
प्रश्न 23- भारत में कभी – कभी हरित मंत्रालय कहाँ जाने वाला मंत्रालय है ।
1.कृषि और ग्राम विकास
2.पर्यावरण और वन
3.धरातल और परिवहन
4.नगर विकास और भू – दृश्य निर्माण
उत्तर – 2
प्रश्न 24- USB क्या है ।
1.अर्जेट सेंट बिट
2.अल्टीमेट सर्विस बिट
3.यूनिवर्सल सेट बिट
4.यूनिवर्सल सीरियल बस
उत्तर – 4
प्रश्न 25- पृथ्वी की सतह से सबसे दूर वातावरणीय परत को क्या कहते है ।
1.मध्यमण्डल
2.बहिर्मण्डल
3.समतापमण्डल
4.आयनमण्डल
उत्तर – 2
नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और नोट्स डाउनलोड करें ।
Indian Army GK Quiz 2022 ( अग्निवीर) | Click here |
ITBP Head Constable GK Notes Free PDF Download | Click here |
All Subject Study Notes PDF Free Download | Click here |