जय हिन्द मेरे प्रिय साथियों आज के इस अध्याय में हम ITBP Head Constable GK Notes PDF
Download in Hindi ये प्रश्न ITBP द्वारा विगत परीक्षाओं में पूछे गये है ये नोट्स बहुत ध्यान पूर्वक
बनाया गया है आप इसे अच्छे से पढ़े और इसका नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और PDF भी डाउनलोड
कीजिए । आप को बता दे
प्रश्न – ITBP का पुरा नाम क्या है ।
उत्तर – Indo-Tibetan Border Police
प्रश्न – ITBP का मुख्यालय कहाँ स्थित है।
उत्तर – नई दिल्ली
प्रश्न – ITBP का पुरा नाम क्या है ।
उत्तर – भारत तिब्बत सीमा पूलिस बल
प्रश्न – ITBP की स्थापना कब की गई थी।
उत्तर – 24 अक्टूबर 1862 में
ITBP Head Constable GK Notes PDF Download in Hindi

प्रश्न – चौथी बौद्ध परिषद् का आयोजन किसने किया था।
उत्तर – कनिष्क ने
प्रश्न – महावीर ने जैन संघ की स्थापना कहाँ की थी।
उत्तर – पावापुरी में
प्रश्न – ऋग्वेद का कौन सा मण्डल पूर्णतः सोम को समर्पित है ।
उत्तर – नौवाँ मण्डल
प्रश्न – ऋग्वैदिक काल के उस सबसे प्रधान देवता की पहचान करे, जिसकी स्तुति में 250 सूक्तों की रचना की गयी थी।
उत्तर – इन्द्र की
प्रश्न – सिकंदर ने भारत पर कब आक्रमण किया था।
उत्तर -326 ई. पू.
प्रश्न – हड़प्पा सभ्यता किस युग की थी।
उत्तर – कांस्य युग
प्रश्न – सिन्धु घाटी के लोग विश्वास करते थे ।
उत्तर – मातृशक्ति में
प्रश्न – किसने तंजौर में वृहदेश्वर मन्दिर का निर्माण कराया था।
उत्तर – राजराज । ने
प्रश्न – चालुक्य वंश का सर्वाधिक प्रसिद्ध शासक था ।
उत्तर – पुलकेशिन ।।
प्रश्न – हितोपदेश के लेखक कौन है ।
उत्तर – नारायण पण्डित
प्रश्न – 712 ई. में सिंध पर अरबों के आक्रमण के समय वहाँ का शासक कौन था ।
उत्तर – दाहिर
प्रश्न – सोमनाथ के मन्दिर पर 1025 ई. में महमूद गजनवी के आक्रमण के समय गुजरात का शासक कौन था ।
उत्तर – भीमदेव ।
प्रश्न – हिन्दू विधि पर एक पुस्तक मिताक्षरा किसने लिखी है।
उत्तर – विज्ञानेश्वर
प्रश्न – थानेश्वर में वर्धन वंश / पुष्यभूति वंश की स्थापना किसने की थी।
उत्तर – पुष्यभूतिवर्धन
प्रश्न – किस व्यक्ति को द्तीय अशोक कहा जाता है ।
उत्तर – हर्षवर्धन
प्रश्न – किस चीनी यात्री को वर्तमान शाक्य मुनि एवं यात्रियों में राजकुमार कहा जाता है ।
उत्तर – ह्रेनसांग
प्रश्न – होयसल की राजधानी का नाम क्या है।
उत्तर – द्वारसमुद्र
प्रश्न – विजयनगर किस नदी के तट पर स्थित है।
उत्तर – 1336 ई. में
प्रश्न – महमूद गजनवी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया था।
उत्तर – 17 बार
प्रश्न – कौन गुलरूखी के उपनाम से कविताएँ लिखा करता था।
उत्तर – सिकन्दर लोदी
प्रश्न – महमूद गजनवी के भारत पर आक्रमण के समय भारत आये विद्वान अलबरूनी ने किस महत्वपूर्ण ग्रन्थ की रचना की ।
उत्तर – किताब उल हिन्द
प्रश्न – रजिया सुल्तान किसकी बेटी थी।
उत्तर – इल्तुतमिश की
प्रश्न – दिल्ली के प्रथम सुल्तान कौन थे जिन्होंने दक्षिणी भारत को पराजित करने का प्रयास किया ।
उत्तर – अलाउद्दीन खिलजी
प्रश्न – भारत में गुलाम वंश का संस्थापक कौन था।
उत्तर – कुतुबुद्दीन ऐबक
प्रश्न – भारतीय इतिहास में बाजार नियमों / मूल्य नियंत्रण पद्धति की शुरूआत किसने की थी।
उत्तर – अलाउद्दीन खिलजी
प्रश्न – इटली का यात्री निकोलो द कोण्टी (1420-21) ने किस विजयनगर सम्राट के शासनकाल में विजयनगर की यात्रा की ।
उत्तर – देवराय ।
प्रश्न – मीनाक्षी मन्दिर कहाँ स्थित है।
उत्तर – मदुरई में
प्रश्न – बीजापुर का गोल गुम्बज किसका मकबरा है।
उत्तर – मुहम्मद आदिलशाह
प्रश्न – तैमूल लंग ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया था।
उत्तर – नासिरुद्दीन महमूद तुगलक
प्रश्न –किसने भूमि मापने का पैमाना गज्ज-ए-सिकन्दरी का प्रचलन किया ।
उत्तर – सिकन्दर लोदी
प्रश्न – बाबर ने प्रसिद्ध तुलुगमा नीति का प्रयोग सर्वप्रथम किस युद्ध में किया ।
उत्तर – पानीपत के प्रथम युद्ध में
प्रश्न – भारत में सबसे पहले तोपखाने का प्रयोग किसने किया था।
उत्तर – बाबर
प्रश्न – शिवाजी के आध्यात्मिक गुरू कौन थे ।
उत्तर – रामदास
प्रश्न – किस सूफी को बख्तियार काकी (भाग्यवान रोटियों वाला) कहा गया ।
उत्तर – ख्वाजा कुतुबुद्दीन
प्रश्न – किस सूफी सिलसिले की गतिविधियों का मुख्य केन्द्र बिहार था।
उत्तर – फिरदौसी
प्रश्न – चारमीनार स्थित है।
उत्तर – हैदराबाद में
प्रश्न – भक्ति को दार्शनिक आधार प्रदान करनेवाले प्रथम आचार्य थे।
उत्तर – रामानुजाचार्य
प्रश्न – किस सुल्तान से निजामुद्दीन औलिया ने भेंद करने से इंकार कर दिया था।
उत्तर – जलालुद्दीन फिरोज खिलजी
प्रश्न – वह पुर्तगाली कौन था, जिसने गोवा पर अधिकार किया था।
उत्तर – अल्फांसों डी अल्बुकर्क
प्रश्न – वर्ष 1498 ई. में डि गामा भारत कहाँ उतर था।
उत्तर – कालीकट पर
प्रश्न –शिवाजी ने कब छत्रपति की उपाधि धारण कर अपना राज्यभिषेक करवाया ।
उत्तर – जून, 1674 में
प्रश्न – ईस्ट इण्डिया कम्पनी और बंगाल के नवाब के बीच जब प्लासी का युद्ध हुआ उस समय मुगल सम्राट कौन था।
उत्तर – शाह आलम ।।
प्रश्न – सैयद बन्धुओं का पतन किसके समय में हुआ।
उत्तर – मुहम्मद शाह
प्रश्न – भारत से ब्रिटेन की ओर सम्पत्ति के अपवहन का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया था।
उत्तर – दादाभाई नौरोजी
प्रश्न – पुर्तगालियों की पहली फैक्ट्री 1605 ई. में कहाँ स्थापित की ।
उत्तर – मसूलीपट्टनम्
प्रश्न – किसने दिल्ली में खगोलीय वेधशाला, जिसे जंतर – मंतर कहते है, बनवायी थी।
उत्तर – जयसिंह ।। ने
प्रश्न – बक्सर के युद्ध 1764 में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया था।
उत्तर – हेक्टर मुनरो ने
प्रश्न – 1815 ई. में किसने कलकत्ता में आत्मीय सभा की स्थापना की थी ।
उत्तर – राजा राममोहन राय ने
प्रश्न – थियोसोफिकल आन्दोलन की गतिविधियों को भारत में व्यापक रूप से फैलाने का श्रेय किसे है।
उत्तर – एनी बेसेंट
प्रश्न – बारदोली सत्याग्रह 1928 का नेतृत्व किसने किया ।
उत्तर – वल्लभ भाई पटेल ने
प्रश्न – अखिल भारतीय किसान सभा के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की ।
उत्तर – स्वामी सहजानंद ने
प्रश्न – पहली आधुनिक पटसन मिल स्थापित हुई थी।
उत्तर – रिशरा (बंगाल मे)
प्रश्न – अलीगढ़ में स्थित मुहम्मद एंग्लो- ओरिएटल कॉलेज को किसने स्थापित किया ।
उत्तर – सैयद अहमद खाँ
प्रश्न –स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और उसे मै लेकर रहूँगा यह किसने कहा था।
उत्तर – बाल गंगाधर तिलक ने
प्रश्न – महाराष्ट्र में गणपति उत्सव आरम्भ करने का श्रेय किसको प्राप्त है ।
उत्तर – बाल गंगाधर तिलक को
प्रश्न – किसने ऑल इण्डिया मुस्लिम लीग की स्थापना की थी।
उत्तर – नवाब सलीमुल्लाह खाँ
प्रश्न – अभिनव भारत नामक अंग्रेज विरोधी संगठन की स्थापना की थी।
उत्तर – बाल गंगाधर तिलक
प्रश्न – बेगम हजरत महल ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व निम्नलिखित में से किस शहर से किया था ।
उत्तर – लखनऊ
प्रश्न – आधुनिक युग का मनु किसे कहा जाता है।
उत्तर – बी. आर. अम्बेडकर
प्रश्न – बम्बई में अखिल भारतीय व्यापार संघ कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी।
उत्तर – 1920 ई. में
प्रश्न – किसने कहा था भारतवर्ष तलवार के बल पर जीता गया था और तलवार के बल पर ही उसे ब्रितानी कब्जे में रखा जाएगा।
उत्तर – एल्गिन
प्रश्न – जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड कब हुआ था।
उत्तर – 13 अप्रैल, 1919
प्रश्न – भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन किसने तैयार किया था।
उत्तर – मैडम भीखाजी कामा
प्रश्न – स्वतंत्र भारत का अंतिम गवर्नर जनरल कौन था।
उत्तर – सी. राजगोपालाचारी
प्रश्न – जलियांवाला बाग के नरसंहार के समय भारत का वायसराय कौन था।
उत्तर – लॉर्ड चेम्सफोर्ड
प्रश्न – महात्मा गाँधी दक्षिण अफ्रीका से भारत किस वर्ष में लौटे ।
उत्तर – 1915 में
प्रश्न – मुस्लिम लींग ने मुक्त दिवस मनाया था।
उत्तर – 1939 में
प्रश्न – विश्व का सबसे बड़ा लिखित एवं सर्वाधिक व्यापक संविधान किस देश का है ।
उत्तर – भारत का
प्रश्न – भारत की संघीय व्यवस्था किस देश की संघीय व्यवस्था से अधिक समानता रखती है।
उत्तर – कनाडा
प्रश्न – कानून के समान संरक्षण वाक्य कहाँ से लिया गया है ।
उत्तर – अमेरिका से
प्रश्न – संविधान की प्रारूप समिति के समय प्रस्तावना किसने रखा ।
उत्तर – जवाहरलाल नेहरू
प्रश्न – सम्पूर्ण भारतीय संविधान के निर्माण में संविधान सभा को कितने समय लगा ।
उत्तर – 2 वर्ष 11 माह 18 दिन
प्रश्न – महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्राज्ञी नियुक्त किया गया था।
उत्तर – 1858 ई. में
प्रश्न – भारतीय संविधान मे आपात सम्बन्धि उपबन्ध भारत शासन अधिनियम 1935 और किसने संविधान से लिया गया है।
उत्तर – जर्मनी के वीमर संविधान से
प्रश्न – भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत वित्त आयोग के गठन का प्रावधान है ।
उत्तर – अनुच्छेद 280
प्रश्न – भाषायी आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष किया गया ।
उत्तर – 1956 में
प्रश्न – भारतीय संघ में सम्मिलित किया गया 28 वाँ राज्य कौन सा था।
उत्तर – झारखण्ड
प्रश्न – भारतीय संविधान के कौनसे अनुच्छेद मे किसी भी रूप में अस्पृश्यता निषेध के लिए प्रावधान है।
उत्तर – अनुच्छेद 17 में
प्रश्न – संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकता के सम्बन्ध में संसद ने एक व्यापक नागरिकता अधिनियम कब बनाया ।
उत्तर – 1955
प्रश्न – भारतीय संविधान के किस भाग में पंचायती राज से सम्बन्धित प्रावधान है ।
उत्तर – भाग 9
प्रश्न – दल –बदल के आधार पर निर्वाचित सदस्यों की अयोग्यता सम्बन्धी विवरण संविधान की किस अनुसूची में दिया गया है।
उत्तर – 10 वीं
प्रश्न – केन्द्र और राज्यों के विवादों का समाधान करना सर्वोच्च न्यायालय के जिस क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत आता है, वह है ।
उत्तर – प्रारम्भिक
प्रश्न – भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी कौन होता है।
उत्तर – भारत का महान्यायवादी
प्रश्न – संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति द्वारा भारत के महान्यायवादी को नियुक्त की जाती है।
उत्तर – अनुच्छेद 76
प्रश्न – राज्य विधान सभा का गठन संविधान के किस अनुच्छेद के तहत किया जाता है।
उत्तर – अनुच्छेद 170
प्रश्न – दो या अधिक राज्यों या संघीय प्रदेश के लिए एक सामान्य उच्च न्यायालय की स्थापन की जा सकती है।
उत्तर – संसद द्वार कानून बनाकर
प्रश्न – किसी राज्य विधान सभा के सदस्यों की अधिकतम तथा न्यूनतम संख्या क्रमशः कितनी हो सकती है।
उत्तर – 500 , 60
प्रश्न – कोई विधेयक धन विधेयक है अथवा नहीं, इसका निर्णय राज्य में कौन करता है।
उत्तर – विधान सभाध्यक्ष
प्रश्न – किसके अन्तर्गत कलकत्ता, मद्रास एवं बम्बई के उच्च न्यायलय स्थापित किये गये थे।
उत्तर – भारतीय उच्च न्यायलय अधिनियम, 1861
प्रश्न – झारखण्ड उच्च न्यायालय की स्थापना कहाँ की गई ।
उत्तर – राँची
प्रश्न – 2011 की जनगणना के रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य में महिलाओं मे साक्षरता दर सर्वाधिक है।
उत्तर – केरल
प्रश्न – 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या के आकार की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य है।
उत्तर – सिक्किम
प्रश्न – जिस मुद्रा में भुगतान करने पर लेनदार कानूनी तौर पर स्वीकार करने से इन्कार नहीं कर सकता है, उसे कहते है।
उत्तर – विधिग्राह्र मुद्रा
प्रश्न – भारत में सर्वप्रथम पत्र मुद्रा का चलन कब प्रारम्भ हुआ था।
उत्तर – 1680 ई.
प्रश्न – भारतीय संस्कृति में वट-वृक्ष की पूजा का चलन एवं गुफाओं का निर्माण किसकी देन है ।
उत्तर – नीग्रिट
प्रश्न – भारतीय संविधान में कितने अनुसूचित जातियों का उल्लेख किया गया है ।
उत्तर – 55
प्रश्न – पंचवर्षीय योजना बनाने की जिम्मेदारी किसकी है ।
उत्तर – योजना आयोग की
प्रश्न – भारत सरकार ने एक पृथक विभाग नियोजना एव विकास विभाग कब खोला था।
उत्तर – 1944 ई.
प्रश्न – भारतीय यूनिट ट्रस्ट की स्थापना किस वर्ष की गई थी।
उत्तर – 1964 में
प्रश्न – कहा जाता है कि अच्छी बैंकर वह है जो बंधन और के बीच अन्तर जानता है।
उत्तर –तरल परिसम्पत्तियाँ
प्रश्न – रुपये को चालू खाते में पूर्ण परिवर्तनीय कब घोषित किया गया ।
उत्तर – 19 अगस्त, 1992 में
प्रश्न – निजि क्षेत्र मे देश का प्रथम निर्यात प्रोसेसिंग क्षेत्र कहाँ स्थापित किया गया था।
उत्तर – सूरत में
प्रश्न – भारत में हरित क्रान्ति का सर्वाधिक प्रभाव किस फसल पर पड़ा ।
उत्तर – गेहूं
प्रश्न – ऑपरेशन फ्लड कार्यक्रम का प्रारम्भ कब हुआ था।
उत्तर – 1970 में
प्रश्न – राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन किस वर्षकिया गया था।
उत्तर – 1952 में
प्रश्न – राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैक की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के दौरान किया की गई।
उत्तर – छठी
प्रश्न – योजना आयोग द्वार अब तक कितनी वार्षिक योजनाएँ बनायी जा चुकी है।
उत्तर – 7 बार
प्रश्न – भारत में प्रथम जल विद्युत शक्ति गृह 1897 ई. में कहाँ स्थापित किया गया था।
उत्तर – शिवसमुद्रम
प्रश्न – भारतीय रेलवे का एशिया में कौन सा स्थान है ।
उत्तर – प्रथम
प्रश्न – स्टील अँथारिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड की स्थापना कब हुई थी ।
उत्तर – 1974 में
प्रश्न – लौह इस्पात का सबसे बड़ा उत्पादक प्लाण्ट है।
उत्तर – भिलाई इस्पात संयंत्र
प्रश्न – चीनी उत्पादन में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ।
उत्तर – प्रथम
प्रश्न – सुप्रसिद्ध ठुमरी गायिका गिरिजा देवी का सम्बन्ध है ।
उत्तर – बनारस घराना से
प्रश्न – गजलों का जनक किसे कहा जाता है ।
उत्तर – अमीर खुसरो को
प्रश्न – इंडिया विजन 2020 के अनुसार 2020 तक कुल जनसंख्या कितनी हो जाने की उम्मीद है ।
उत्तर – 1.35 अरब
प्रश्न – भारत का पहला ग्लोबल टेलीकॉम सिटी कौन सा है ।
उत्तर – बंगलुरू
प्रश्न – तोता ए हिन्द (तुतिए हिन्द) के उपनाम से जाने जाते है।
उत्तर – अमीर खुसरो
प्रश्न – किस मुगल शासक को चित्रकला का महान पारखी कहा जाता है।
उत्तर- जहाँगीर
प्रश्न – गरबा लोक नृत्य शैली का सम्बन्ध किस भारतीय राज्य से है ।
उत्तर – गुजरात
प्रश्न – कजरी लोक नृत्य शैली कहाँ प्रचलित है।
उत्तर – उत्तर प्रदेश
प्रश्न – माइकल एन्जेलो और लियोनार्डो द विंची किस देश के विश्वविख्यात चित्रकार थे।
उत्तर – इटली
प्रश्न – संगीत सम्राट तानसेन के गुरू थे ।
उत्तर – तलबंडी
प्रश्न – नचिकेता और यम के बीच सुप्रसिद्ध संवाद किस उपनिषद् में उल्लिखित है।
उत्तर – कठोपनिषद् में
प्रश्न – खालसा पंथ की नीव किस सिख गुरू ने डाली थी।
उत्तर – गुरू गोविन्द सिंह
प्रश्न – भारत में ईसाई धर्म का प्रचार सर्वप्रथम किसने किया ।
उत्तर – सेन्ट थॉमस
प्रश्न – अमीर खुसरों का नाम किस वाद्ययंत्र के आविष्कार सेसम्बन्धित है।
उत्तर – सितार
प्रश्न – पण्डित रवि शंकर सम्बन्धित है।
उत्तर – सितार
प्रश्न – लिंग पुजा का पहला स्पष्ट प्रमाण कहाँ से मिलाता है।
उत्तर – मत्स्य पुराण में
प्रश्न – भारत में डाक सूचकांक का प्रथम अंक क्या प्रदर्शित करता है।
उत्तर –जोन
प्रश्न – महाराष्ट्र में शिवाजी उत्सव एवं गणेश चतुर्थी किसने शुरू कराया था।
उत्तर – बी. जी. तिलक
प्रश्न – ईसामसीह के जन्म दिन के रूप में मानाया जाने वाला त्योहार है ।
उत्तर – क्रिसमस
प्रश्न – भारत में मनीआर्डर प्रणाली का आरम्भ कब हुआ था।
उत्तर – 1880 ई. में
प्रश्न – संविधान की आठवीं अनुसूची में मूलतः कितनी भाषाएँ शामिल थी।
उत्तर – 14
प्रश्न – भारतीय संविधान के अनुसार भारत की राजभाषा कौन सी है।
उत्तर – हिन्दी
प्रश्न – आकाशवाणी से संस्कृत समाचार का प्रसारण किस वर्ष शुरू हुआ ।
उत्तर – सितम्बर, 1974 में
प्रश्न – दिल्ली स्थित जंतर मंतर का निर्माण किसने करवाया था।
उत्तर – सवाई जय सिंह ने
प्रश्न – हौज खास किसने बनवाया था।
उत्तर – अलाउद्दीन खिलजी ने
प्रश्न – पुरी की रथ यात्रा किनके सम्मान से निकाली जाती है।
उत्तर – कृष्ण, सुभद्रा व बलराम
ITBP Head Constable GK Notes PDF Download in Hindi | Click here |
Exam Study Notes PDF All Subject | Click here |
ITBP Head Constable GK Notes PDF Download in Hindi | Click here |