IPS Interview GK Questions 2023: ऐसा कौन सा शब्द है जिसे लिख सकते हैं लेकिन पढ़ नहीं सकते हैं ?

IPS Interview GK Questions 2023: ऐसा कौन सा शब्द है जिसे लिख सकते हैं लेकिन पढ़ नहीं सकते हैं ? : दोस्तों

आज के इस लेख में हम बहुत ही मजेदार प्रश्न ले कर आाय हूँ अगर आप इस सवाल का सही उत्तर जानते है तो आप

हमें नीचे दिये कंमेट में उत्तर जरूर बताओं अगर नहीं जानते है तो आपको हम इस लेख में इस सवाल का सही उत्तर

बताने वाले है अतः आप  नीचे  दिये गये कंमेट में उत्तर  जान सकते है । इसके अलावा हम बहुत ही अच्छे प्रश्न ले कर

आया हूँ जो कि विगत गत प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे गये है और सभी प्रश्न का उत्तर व्याख्या सहीत बताने वाले

है । तो इस लेख के जरूर पढ़े । What is a word that can be written but not read?

IPS Interview GK Questions 2023: ऐसा कौन सा शब्द है जिसे लिख सकते हैं लेकिन पढ़ नहीं सकते हैं ?

ध्यान दे – इस सवाल का उत्तर थोड़ा सा नीचे दिये गये है ।

प्रश्न- कौन सा पहला ऐसा गाँव था जहाँ 5000ई. पू. की अवधि के दौरान नवपाषाण में ताम्रपाषाण काल के संक्रमण को देखा गया ।

  1. A) लोथल में
  2. B) हड़प्पा में
  3. C) रोपड़ में
  4. D) मेहरगढ़ में

सही उत्तर  – मेहरगढ़ में

Read Also : UPSC GK Question With Answer PDF

इसे भी जाने  – मेहरगढ़ यह एक नवपाषाण कालीन स्थल है यह पहला ऐसे गाँव था जहाँ  5000 ई. पू. की अवधि के

दौरान नवपाषाण से ताम्रपाषाण काल के संक्रमण को देखा गया । उत्तर पूर्वी बलूचिस्तान का मेहरगढ़ ग्रामीण

संस्कृतियाँ वाला पहला गाँव था। यहाँ से एक कब्र में मृतक के साथ बकरी को दफनाने का साक्ष्य भी प्राप्त हुआ है ।

प्रश्न – भारत में आर्यों के आगमन के समय उन्हें दस्यु से संघर्ष करना पड़ा था दस्यु थे ।

A)आर्यों की पूर्व शाखा

B)दास वर्ग

C)भारत के मूल निवासी

D)एशिया में रहने वाली प्रजाति

सही उत्तर – भारत के मूल निवासी

व्याख्या- आर्यों को भारत आगमन के समय दस्यु और दासों से संघर्ष करना पड़ा था दस्यु भारत के मूल निवासी थे

जबकि दास आर्यों की पूर्व शाखा थी दस्यु को अनसा (चपटी नाका वाला) अकर्मन (वैदिक कर्मों में विश्वास ना करने

वाला) एवं शिशनदेव (लिंगपूजक) कहा जाता था । आर्यों की भाषा संस्कृत थी ।

प्रश्न – वास्को-डी-गामा भारत में कालीकट बन्दरगाह पर आयाथा , कालीकट वर्तमान भारत के किस राज्य में स्थित है।
  1. A) आन्ध्र प्रदेश
  2. B)केरल
  3. C) कर्नाटक
  4. D) तमिलनाडू

उत्तर – केरल में

और जाने  – 8 जुलाई 1497 को पुर्तगाली  नाविक वास्को-डी-गामा भारत की खोज में निकला था वह मई 1498 को केरल

के कोझीकोड़ जिले के कालीकट (काप्पड़ गाँव)  पहुँचा था । 1502 में यह दूसरी बार भारत आया वह तीन बार भारत आया

था । कलीकट के हिन्दु शासक जमोरिन ने उसका स्वागत किया । 150888 ई. में अल्मेडा संयुक्त मुस्लिम नौसेनिक बेडे

(मिश्र+तुर्की+गुजरात) में चौल के युद्ध में पराजित हुआ । पुर्तगालियों ने 1510 में गोवा पर कब्जा कर लिया और उसे

अपना प्रशासनिक केन्द्र बनाया । 1505 में पुर्तगालियों का भारत पर वास्तविक शासन शुरू हुआ जब प्रथम बार भारत के

लिए एक गवर्नर की नियुक्त की गई ।

प्रश्न – ऐसा कौन सा शब्द है जिसे लिख सकते हैं लेकिन पढ़ नहीं सकते हैं ?
जवाब – नहीं (सबसे पहले जवाब दिया गया है कि जिसे हम लिख तो सकते है लेकिन पढ़ नहीं सकते है शब्द है नहीं)
प्रश्न – मेगस्थनीज के अनुसार चन्द्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में उपज का कितना भाग भू-राजस्व के रूप में लिया जाता था ।
  1. A) 1/4 वाँ भाग
  2. B) ½ वाँ भाग
  3. C) 1/6 वाँ भाग
  4. D) ½ वाँ भाग

सही जवाब -1/4 वाँ भाग

इसे भी जाने आप  – मेगस्थनीज सेल्युकस निकेटर का राजदूत था तथा चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में 304 ई.पू. से 299

ई.पू. के मध्य रहा इसकी रचना इण्डिका से चंद्रगुप्त मौर्य के प्रशासन की विश्वसनीय जानकारी प्राप्त होती है । जिसका

विवरण निम्नलिखित है । 1 मेगस्थनीज ने शासक का वर्णन करते हुए चंद्रगुप्त मौर्य को सैन्ड्रोकोट्स कहा और बताया

कि शासक चारों ओर से महिला अंगरक्षकों से घिरा रहता था । 2.इसके अनुसार राजा भू – राजस्व का ¼ वाँ भाग लेता था  

।3.उसने भारत में सात प्रकार की जातियों का वर्णन किया है ।   4.उसने बताया कि भारत में दास प्रथा प्रचलित नहीं थी

तथा अकाल नहीं पड़ते थे । IPS Interview GK Questions 2023

प्रश्न- किस अभिलेख से यह पता चलता है कि कलिंग विजय के समय वहाँ का राजा नंदराज था ।
  1. A) भब्रू अभिलेख
  2. B) रुद्रादमन का जूनागढ़ अभिलेख
  3. C) हाथीगुम्फा अभिलेख
  4. D) गिरनार अभिलेख

सही जवाब – हाथीगुम्फा अभिलेख

Read More : उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में 5000 पदों पर आई भर्ती आवेदन करें

और जाने  – अशोक ने अपने राज्यभिषेक के 8वें वर्ष (261 ई. पू.) में कलिंग पर वजिय प्राप्त की । इस विजय का उल्लेख

उसके 13वें शिलालेख में मिलता है । हाथीगुम्फा अभिलेख से पता चलता है कि कलिंग विजय के समय वहाँ का राजा

नंदराज था कलिंग युद्द के बाद अशोक ने युद्ध विजय की जगह धम्म विजय अपनाया । अशोक पहले ब्राह्राण धर्म का

अनुयायी था । राजतरंगिणी के अनुसार वह शैव धर्म का उपासक था उसने अपने बड़े भाई सुमन के पुत्र निरोध के

व्यक्तित्व  से प्रभावित होकर बौद्द धर्म को अपना लिया । एक अन्य अनुश्रुति के अनुसार उपगुप्त ने अशोक को बौद्ध धर्म 

में दीक्षित किया । एक बौद्ध धर्म के उपासक के रूप में अशोक ने शासन के 10वें वर्ष बोध गया , 12 वर्ष निगाली सागर

तथा 20 वें वर्ष लुम्बिनी की यात्रा की  । निगाली सागर में कनकमुनि के स्तूप का संवर्द्धन किया लुम्बिनी में धार्मिक कर

बलि को माफ किया तथा भूमिकर घटाकर 1/8 वाँ भाग कर दिया ।

Join Telegram Group

Read More : IAS Interview Question : वह कौन सी चीज है जो अगर चलते-चलते थक जाए तो उसकी गर्दन काटने पर वह दोबारा चलने लग जाती है?

जरूर पढ़ें

20 स्किल्स जिनकी मार्केट में बहुत मांग है

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: