IPL kya hai jano IPL ki History in hindi me : जी हॉ दोस्तों क्या आप जानते है आई. पी.एल. क्या है
तथा आई. पी. एल. के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से बतायेगे क्या आप जानते है । आपको
हम इस लेख में सभी जानकारी जैसे की आई.पी.एल. क्या है , आई. पी. एल. की शुरुआत कब हुई , कहाँ खेला जाता है
आई.पी.एल. का पूरा नाम क्या है । इत्यादि सभी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से बाताएगे दोस्तों आप सभी
को पता दू कि हमारे भारत में क्रिकेट को लेकर एक अलग सा दीवानापन लोगों में नजर आता है । ये दीवानेपन की वजह
से आज के समय में भारत में IPL Cricket बहुत तेजी से लोकप्रिय हुआ है । IPL kya hai jano IPL ki History in hindi me
IPL kya hai jano IPL ki History in hindi me
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) | इतिहास, तथ्य (History, Facts) |
आईपीएल (IPL) की अधिकारिक घोषणा | 2007 |
(IPL Full Form) आईपीएल | इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) |
पहला मैच | 18 April 2008 |
IPL की शुरूआत | ललित मोदी BCCI द्वारा |
टीमों की संख्या (2008-2021) | 8 टीम |
टीमों की संख्या (2022) | 10 टीम |
2023 की विजेता टीम | गुजरात टाइटन्स |
सबसे सफलतम टीम | MI मुंबई इंडियंन (5 बार की विजेता) |
सबसे अधिक रन बनाये | विराट कोहली |
अधिक विकेट लेने वाला | लसिथ मलिंगा |
IPL 2023 कहां-कहां होंगें (2023 Match Venues) | अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई, पंजाब, जयपुर, कोलकाता |
Official Website | iplt20.com |
आई.पी.एल. क्या है (IPL kya hai)
‘दोस्तो आप को बता दू कि आईपीएल का इतिहास बहुत पुराना भी नहीं है आई.पी.एल. का पहला मैच सन् 2008 में
खेला गया था , और इसकी शुरुआत 2007 से ही हो गई थी । आप को बता दू कि IPL के फाउन्डर (Founding Fathere)
के रुप में Lalit Modi को याद किया जाता है । इसे भी जाने IPL का अंग्रेजी नाम या पुरा नाम Indian Premier
League होता है । तथा यह एक Professional तरीके से खेला जाने वाला खेल है । मैच T20 क्रिकेट फॉर्मेट है । आपको
बता दू कि भारत में आज के समय में 10 बड़े शहरों तथा राज्यों के नाम पर इसमें बनाये जाने वाली हर एक टीम का
नाम रखा गया है। उदाहारण के लिए आपको बता दू कि Kolkata Night Riders , Chennai Super Kings , Kings
Eleven Punjab का पंजाब के नाम पर ऐसे ही अन्य IPL टीम है अलग अलग बड़े शहरों के नाम पर ।
IPL History in Hindi ( आई.पी.एल. का इतिहास)
दोस्तों आप सभी को बता दू कि आईपीएल की शुरूआत 2007 में हुी थी जिसको Zee Entertainment Enterprise
Funding कर रहा था । लेकिन BCCI ( Board of Control for Cricket in India)ने ICL को रिकॉग्नाइज नहीं किया
और अन्य खिलाडियों को ICL में जाने से रोकने के लिए आईपीएल. (IPL) का गठन किया गया । आप सभी जानते है कि
13 सितम्बर 2007 को जैसे की हम जानते है कि भारत ने 2007 का T20 वर्ल्ड कप जीता था और उसी समय BCCI ने
विभिन्न प्रकार की Franchises के ऊपर निर्धारित IPL जो कि T20 Format Cricket का Tournament है, उसकी
घोषणा कर दी थी और अप्रैल 2008 में इसका पहला मैच खेला गया था । आईपीएल कि के समय में बहुत ही शानदार
Prize Money भी रखी गई है जिसमें आप सभी को बता दू कि खिलाडि़यों को करोड़ो में खरीदा जा रहा है, जीतने वाली
टीम को करोडों रु. का प्राइज दिया जाता है। IPL kya hai jano IPL ki History in hindi me

Read More ; ऑनलाइन पैसा कैसे कमाये जाने तरीका
IPL 2023 में खिलने वाली टीमें कौन कौन सी है
आईपीएल खेली जाने वाली टीमों के नाम तथा उनके मालिकों के नाम इस प्रकार है ।
पहली टीम का नाम Mumbai Inians
2.Delhi Capitals Team
3.Chennai Super Kings
4.Gujarat Titans Team
5.Kolkata Night Riders Team
6.लखनऊ सुपरजाइंट्स Team
7.पंजाब किंग्स Team
8.राजस्थान रॉयल्स Team
9.Sunrisers Hydrabad Team
10.Royals Challengers Bangluru Team
क्या आप जानते है – ऐसी कौन सी चीज है जिसने अभी तक दूनिया में कदम तक नहीं रखा है लेकिन फिर भी वो दिखाई देती है
Interesting Facts IPL in Hindi
आईपीएल की शुरूआत ICL को रोकने के लिए हुई थी जिसमें इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ ललित मोदी का था ।
आईपीएल मैच आज के समय में T20 फॉर्मेट में खेला जाता है। इसे सबसे पहले 50-50 ओवर के मैच के साथ में सुझाव
दिया गया था .IPL kya hai jano IPL ki History in hindi me
IPLको सबसे पहली बार 2010 में यूटूयूब पर लाइव कर दिया गया था ।
आईपीएल 2008 में सबसे पहली गेंद फेंकने वाले खिलाड़ी कौन हैं- प्रवीण कुमार
सुरेश रैना ने आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़े है और सुरेश रैना ने आईपीएल में 104 कैच पकड़े है ।
इसे भी जाने आप
फ्री लैपटॉप योजना 2023 यहाँ से करें एप्लाई | क्लिक करें |
BSF Head Constable Bharti 2023 Apply Online | Click here |
इसे भी जाने
Interesting Maths Question पचास में ऐसा क्या जो़ड़े की पच्चीस हो जाए ?