International Awards And Honours ( अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार एवं सम्मान) दोस्तो आज का टॉपिक बहुत ही
महत्वपूर्ण होने वाली ही क्योंकि आप सभी को पता है कि इस लेख से सभी प्रतियोगी परीक्षा में अवश्य प्रश्न पूछे जाते है
आपको बता दू कि आज का टॉपिक का नाम है International Awards And Honours केवल अंतरराष्ट्रीय
पुरस्कार एवं सम्मान से बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न सभी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से बतायेगे आप इस
लेख को एक बार आप सरसरी नजर से अवश्य पढ़े । तो आइये देखते है ।
International Awards And Honours
अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार एवं सम्मान
नोबेल पुरस्कार ( Nobel Prize)
नोबेल पुरस्कार विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं डायनामाइट के आविष्कारक अल्फ्रेड बनॉर्ड नोबेल द्वारा स्थापित किया गया
था यह वैज्ञानिक स्वीडन के निवासी थे । यह पुरस्कार यानि नोबेल पुरस्कार 5 विभिन्न क्षेत्रों में दिया जाता है तो आइये
जानते है कौन कौन से क्षेत्र है ।
1.साहित्य के क्षेत्र में
2.चिकित्सा के क्षेत्र में
3.शांति के क्षेत्र में
4.भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में
5.रसायन विज्ञान के क्षेत्र में
आप जानते है कि अर्थशास्त्र का प्रथम पुरस्कार वर्ष 1969 में प्रदान किया गया था । शांति , साहित्य, रसायन
चिकित्सा एवं भौतिकी का प्रथम नोबेल पुरस्कार वर्ष 1901 में प्रदान किया गया था । 1974 में यह नियम बना दिया
गया कि मरणोपरांत किसी को नोबेल पुरस्कार नहीं प्रदान किया जाएगा ।
रेड क्रॉस को तीन बार शांति का नोबेल पुरस्कार दिया गया । 1917 , 1944 एवं 1963 में ।
नोबल पुरस्कार प्राप्तकर्ता भारतीय मूल के व्यक्ति ( Indian-origin Nobel laureates)
व्यक्ति | वर्ष | क्षेत्र |
रबीन्द्रनाथ टैगोर | 1913 | साहित्य के क्षेत्र में |
सी.वी. रमन | 1930 | भौतिकी के क्षेत्र में |
हर गोबिंद खुराना | 1968 | चिकित्सा के क्षेत्र में |
मदर टेरसा | 1979 | शाति के क्षेत्र में |
सुब्रह्राण्यम चंद्रशेखर | 1983 | भौतिक के क्षेत्र में |
अमर्त्य सेन | 1998 | अर्थशास्त्र के क्षेत्र में |
वी.एस. नायपॉल | 2001 | साहित्य के क्षेत्र में |
वेंकटरमण रामकृष्ण | 2009 | रसायन के क्षेत्र में |
कैलाश सत्यार्थी | 2014 | शांति के क्षेत्र में |
अभिजीत बनर्जी | 2019 | अर्थशास्त्र के क्षेत्र में |
ऑस्कर पुरस्कार (Oscar Award)
यह पुरस्कार की शुरूआत वर्ष 1929 में हुई थी । ऑस्कर पुरस्कार अमेरिका के नेशनल एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर
आर्टर्स एवं साइंसेज के द्वारा प्रदान किया जाते है । ऑस्कर पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म की श्रेणी में नामांकन
पाने वाली भारतीय फिल्म महबूब खान की मदर इंडिया जो 1958 है । भानु अथैय्या ऑस्कर पुरस्कार गाँधी फिल्म के
लिए पाने वाली पहली भारतीय महिला है ।
पुलित्जर पुरस्कार (Pulitzer Prize)
यह पुरस्कार 1917 में प्रारम्भ किया गया था . यह पुरस्कार पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाता है । यह पुरस्कार अमेरिकी
प्रकाशक जोसेफ पुलित्जर के नाम पर पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रदान किया जाता है ।
ग्रैमी पुरस्कार (Grammy Award)
यह पुरस्कार प्रतिवर्ष नेशनल एकेडमी ऑफ रिकॉर्डिग आर्ट्स एवं साइंसेज द्वारा प्रदान किया जाता है । यह पुरस्कार
संगीत के क्षेत्र में प्रदान किया जाता है ।
मैन बुकर पुरस्कार ( Man Booker Prize)
मैन बुकर पुरस्कार 1969 में प्रारंभ किया गया था । यह पुरस्कार राष्ट्रमंडल देशों के कथाकारों को ही किसी एक
कथाकृति के लिए प्रदान किया जाता है ।
रेमन मैग्सेस पुरस्कार (Ramon Magsaysay Award)
यह पुरस्कार फिलीपींस सरकार द्वारा देश के तीसरे राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे की याद में 1958 में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार
प्रदान किए जा रहे है । यह पुरस्कार एशिया का नोबेल पुरस्कार के नाम से भी जाना जाता है । इस पुरस्कार के तहत
विजेता को स्वर्ण पदक और 50 हजार डॉलर प्रदान किया जाता है ।
कलिंग पुरस्कार (Kalinga Award)
इस पुरस्कार की शुरूआत 1952 में हुआ था । यह पुरस्कार युनेस्को द्वारा यह पुरस्कार विज्ञान को लोकप्रिय बनाने हेतु
प्रदान किया जाता है ।
यहाँ से डाउऩलोड करें पी.डी.एफ. | क्लिक करें |
जाने वर्तमान में चल रही भर्तीयाँ | क्लिक करें |
फेसबुक से आप कैसे पैसा कमाये जाने आप – क्लिक करें