Interesting GK Question : भारत की कौन सी जाति कभी अंग्रेजों का गुलाम नहीं हुई ?

Interesting GK Question : भारत की कौन सी जाति कभी अंग्रेजों का गुलाम नहीं हुई ? : जय हिन्द मेंरे प्रिय

दोस्तों अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे तो आप सभी के लिए आज का टॉपिक बहुत ही मजेदार

होने वाला है क्योंकि हम आपको इस लेख में Interesting GK Question : भारत की कौन सी जाति कभी अंग्रेजों

का गुलाम नहीं हुई ? का उत्तर बताने वाले है तथा इससे सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण सवाल जवाब ले कर आया हूआ हूँ

दोस्तों अगर आपको इस तरह का प्रश्न पता है तो आप हमें नीचे दिये गये कमेंट में जरूर उत्तर बताये । तथा ह्म आपको

सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के टॉप प्रश्न उत्तर बताने वाले है अतः आप इस लेख को सरसरी नजर से अवश्य पढ़े .

और अपने दोस्तो के पास भी शेयर करें हमें जानकर बेहद खुशी होगी । Interesting GK Question: Which caste of India never became a slave of the British?

Interesting GK Question : भारत की कौन सी जाति कभी अंग्रेजों का गुलाम नहीं हुई ?

सवाल -पानीपत को प्रथम युद्ध किनके बीच लड़ा गया ।

जवाब -बाबर और इब्राहिम लोदी

सवाल -अल्फ्रेड बर्नहार्ड नोबेल जिसके नाम से नोबेल पुरस्कार दिए जाते है , वो था एक –

जवाब -इंजीनियर और केमिस्ट

सवाल -भारत के साथ जिन्होने सर्वप्रथम व्यापार सम्बन्ध बनाए वह थे –

जवाब -पुर्तगाली

सवाल -रूपए का सिक्का भारत में पहली बार किसके शासनकाल में ढाला गया –

जवाब -शेरशाह सूरी

सवाल -प्राचीन भारत का महान विधि निर्माता कौन माना जाता है-

जवाब -मनु

सवाल -भारत और चीन के बीच की सीमा रेखा कहलाती है –

जवाब -मैकमोहन रेखा

सवाल -खेल प्रशिक्षकों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार किस वर्ष में स्थापित किया गया था-

जवाब -1985 में

सवाल -सूर्य प्रकाश कितने मिनट धरती तक पहुँचने में लेता है-

जवाब -8.3 

सवाल -ब्रिटिश सरकार ने पहली बार यह घोषणा की कि उनकी मंशा भारत में धीमे-धीमे एक उत्तरदायी सरकार बनाने की है, द्वारा –

जवाब -अगस्त 1917 घोषणा

सवाल -विश्व खाद्य पुरस्कार पाने वाला प्रथम भारतीय कौन था-

जवाब -डॉ. एस. एस. स्वामीनाथन

सवाल -पृथ्वी के वायुमण्डल में कौन सी गैस उपस्थित होती है जो सौर पराबैगनी विकिरण को अवशोषित कर सकती है 

जवाब -ओजोन

Interesting GK Question : भारत की कौन सी जाति कभी अंग्रेजों का गुलाम नहीं हुई ?
Interesting GK Question : भारत की कौन सी जाति कभी अंग्रेजों का गुलाम नहीं हुई ?

सवाल -बी.सी.जी. का टीका किस बीमारी के विरूद्ध लगाया जाता है –

जवाब -यक्ष्मा

क्या आपको पता हैपचास में क्या जोड़े की पच्चीस हो जाए

सवाल -किस फिल्म अभिनेत्री को हाल ही में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है –

जवाब -रवीना टडंन

सवाल -भारतीय सिविल सर्विस किसके समय में चालू हुई –

जवाब -लॉर्ड कार्नवालिस 

सवाल -सियाचिन ग्लेशियर भारत के किस राज्य में है-

जवाब -जम्मू कश्मीर

सवाल -एशियाई खेल 1998 में एथलेटिक्स में स्वर्णपदक किसने प्राप्त किया-
जवाब -ज्योतिर्मयी सिकंदर 
सवाल -अटाकामा मरूस्थल किस दक्षिण अमरीकी देश में है –

जवाब -चिली (Interesting GK Question: Which caste of India never became a slave of the British?)

सवाल -बन्दे मातरम् किसने लिखा था –
जवाब -बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय
सवाल -नोबल पुरस्कार कब आरम्भ किए गए –

जवाब -1901 में

सवाल -सूर्य और पृथ्वी के मध्य – कम से कम दूरी होती है –
जवाब -3 जनवरी को 
सवाल -किस ग्रह में जल के मौजूद होने के प्रमाण पाए गए –

जवाब -मंगल

सवाल -भारत ने संयुक्त राष्ट्रसंघ के किस अंग की स्थायी सदस्यता हेतु जबर्दस्त उम्मीदवारी प्रस्तूत की है-
जवाब -सुरश्रा परिषद्

Read More : SSC MTS Notes Download

सवाल -भारत के किस राज्य  में स्त्रियों की संख्या पूरुषों से अधिक है ।

जवाब -केरल

सवाल -हरिजन सेवक संघ के संस्थापक अध्यक्ष कौन थे –

जवाब -महात्मा गाँधी

सवाल -मोटर वाहनों में पश्चदृश्य दर्पण के रूप में कौन सा दर्पण उपयोग में आता है-
जवाब -उत्तल
सवाल -भारत में सबसे बड़ा वानस्पतिक उद्यान कहाँ स्थित है।

जवाब -बंगलौर

सवाल -प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कौन से वर्ष मे हुआ था-
जवाब -1857
सवाल -गौतम बुद्ध को कौन सी जगह ब्रह्राज्ञान प्राप्त हुआ था-

जवाब -बोधगया

सवाल -अंग्रेजी शासनकाल के दौरान कौन से गवर्नर जनरल ने लय – नीति प्रस्तुत की थी –
जवाब -लॉर्ड विलियम बैटिंक
सवाल -फतेहपुर सीकरी का बुलंद दरवाजा किसने बनवाया था-

जवाब -शाहजहाँ

सवाल -पोखरन कौन से राज्य में स्थित है –
जवाब -राजस्थान में
सवाल – भारत की कौन सी जाति कभी अंग्रेजों का गुलाम नहीं हुई ?
उत्तर  – नेपाल

इसे भी जाने

ऐसा कौन सा काम है जो इंसान मरने के बाद भी कर सकता है

मोबाइल चला कर ऑनलाइन पैसा कमाये
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: