Interesting GK Question : हेलमेट को हिंदी मे क्या कहते है?
Interesting Gk Question : यादि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए बहुत ही
अच्छे प्रश्न उत्तर ले कर आये है आप सभी जानते है कि प्रतियोगी परीक्षा में सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर अवश्य पूछे
जाते है । आपको इस लेख में कुछ स्पेशल सामान्य ज्ञान के टॉप प्रश्न उत्तर लेकर आये है एक बार परीक्षा से अवश्य पढ़े । Interesting GK Question: What is helmet called in Hindi?
आज का सवाल – हेलमेट को हिंदी मे क्या कहते है?
इस सवाल का सही जवाब – थोड़ा सा नीचे दिये गये है ।
सवाल – हवाई जहाज को हिन्दी में क्या कहते है ।
जवाब- वायुयान, विमान
सवाल- हवाई जहाज चलाने वाले को क्या कहते है।
जवाब- विमान पायलट या एविएटर
सवाल- कार को हिन्दी में क्या बोलते है ।
जवाब- गाड़ी , मोटरवाहन
सवाल- हवाई जहाज के टायर में कौन सी गैस भरी होती है।
जवाब- नाइट्रोजन
सवाल- साइकिल को इंग्लिश में क्या कहा जाता है।
जवाब- Cycle noun (BICYCLE)
सवाल- ट्रेन की स्पेलिंग क्या होती है।
जवाब – Train
सवाल – स्टेशन को हिन्दी में क्या बोलते है।
जवाब- लौह पथ गामिनी विराम बिन्दु
सवाल- संस्कृत में ट्रेन को क्या कहते है ।
जवाब – रेल यानम
सवाल- जहाज कौन सी भाषा का शब्द है।
जवाब- अरबी भाषा का शब्द है ।
- निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है –
(a) ओडोमीटर – वाहनों के पहियों द्वारा तय की गई दूरी मापने का यंत्र
(b) ओन्डोमीटर – विद्युत –चुम्बकीय तंरगों की आवृत्ति मापने का यंत्र
(c) ऑडियोमीटर – ध्वनि –तीव्रता मापन युक्ति
(d) एमीटर – विद्युत-शक्ति मापन यंत्र
- विद्युत धारा निम्न में से किस उपकरण से नापी जाती है –
(a) वोल्टमीटर
(b) एमीटर
(c) वोल्टमीटर
(d) पोटेशियोमीटर
- वायुमंडलीय दाब को मापने मे यंत्र का उपयोग किया जाता है –
(a) हाइड्रोमीटर
(b) बैरोमीटर
(c) मैनोमीटर
(d) हाइग्रोमीटर
-
दूध का आपेक्षित घनत्व ज्ञात किया जा सकता है –
(a) हाइड्रोमीटर से
(b) ब्यटिरोमीटर से
(c) लैक्टोमीटर से
(d) थर्मामीटर से
-
वायुमंडल की सापेक्ष आर्द्रता नापी जाती है –
(a) हाइड्रोमीटर से
(b) हाइग्रोमीटर से
(c) लैक्टोमीटर से
(d) पोटेंशियोमीटर से
-
हाइग्रोमीटर से नापा जाता है –
(a) वातावरणीय आर्द्रता
(b)वातावरणीय दाब
(c) उच्च ताप
(d) वायु वेग
-
आर्द्रता को मानांकित करने का उपकरण निम्न में से कौन-सा है –
(a) थर्मोस्टेट
(b) पाइरोमीटर
(c) हिप्सोमीटर
(d) हाइग्रोमीटर
-
निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है –
(a) थर्मोरेसिस्टर – इलेक्ट्रॉनिक थर्मामीटर
(b) संधारित्र – थर्मामीटर
(c) वाईपोलर जंक्शन ट्रांजिस्टर – दिष्टकारी
(d) जंक्शन डायोड- आवर्धक
-
रक्त दाब नापने के यंत्र का नाम है –
(a) टैकोमीटर
(b) स्फिग्नोमैनोमीटर
(c) एक्टीमीटर
(d) बैरोमीटर Interesting GK Question : हेलमेट को हिंदी मे क्या कहते है?
-
निम्नलिखित मे से किसे 15000 सेल्सियस से अधिक ताप मापन हेतु प्रयोग में लाया जाता जा सकता है –
(a) चिकित्सीय थर्मामीटर
(b) तापवैद्युत युग्म थर्मामीटर
(c) प्लेटिनम प्रतिरोध थर्मामीटर
(d) पायरोमीटर
-
प्रकाश की तीव्रता नापने के लिए जिस उपकरण का प्रयोग किया जाता है, उसे कहते हैं –
(a) एनोमीटर
(b) कोलोरीमीटर
(c) लक्समीटर
(d) अल्टीमीटर
- राडार उपयोग में आता है-
(a) प्रकाश तरंगों द्वारा वस्तुओं का पता लगाने में।
(b) ध्वनि तरंगों को परार्वतित कर वस्तुओं का पता लगाने में
(c) रेडियों तरंगों द्वारा वस्तुओं की स्थित ज्ञात करनें में
(d) वर्षा करने वाले बादलों का पीछा करने में
-
निम्न मे से कौन-सी राशि रिक्टर पैमाने पर मापी जाती है –
(a) हिमनदी की चाल
(b) जनसंख्या वृद्धि
(c) भूकम्प की तीव्रता
(d) पृथ्वी के अंदर का तापमान
-
कौन- सा सुमेलित नहीं है –
(a) सेल्सियस-ताप
(b) किलोवॉट आवर-विद्युत
(c) आर.एच. गुणक – रक्त
(d) रिक्टर पैमाना – आर्द्रता
-
ताप के निम्निलखित में से किस पैमाने में ऋणात्मक मान नहीं होता है –
(a) सेल्सियस
(b) फॉरेनहाइट
(c) केल्सिवन
(d) रियूमर
-
निम्न में भूकंपमापी यंत्र कौन सा है
(a) क्रैस्कोग्राफ
(b) सीस्मोग्राफ
(c) गीगर काउंटर
(d) रेनगेज
-
सीस्मोग्राफ क्या रिकॉर्ड करता है –
(a) ह्रदय की धड़कन
(b) वायुमंडल का दबाव
(c) भूचाल
(d) इनमें से कोई नहीं
-
फैदोमीटर का उपयोग किसे नापने में किया जाता है –
(a) भूकंप
(b) वर्षा
(c) समुद्र की गहराई
(d) ध्वनि तीव्रता
-
कौन सुमेलित नहीं है –
(a) मैनोमीटर – दाब
(b) काब्यूरेटर – आंतरिक दहन इंजन
(c) कार्डियोग्राम – ह्रदय गति
(d) सीस्मोमीटर – पृष्ठतल की वक्रता
- न्यूटन के गति का पहला नियम जाना जाता है –
(a) गुरुत्वाकर्षण
(b) जड़ता का नियम
(c) संवेग का संरक्षण का नियम
(d) ऊर्ध्वाधर गति
- साधारण यंत्र किसी व्यक्ति की सहायता करता है –
(a) कम काम करने में।
(b) कम बल का प्रयोग करके भी उतनी ही मात्रा में काम करने में
(c) उतनी ही कम मात्रा में काम धीरे-धीरे करने में
(d) उतनी ही मात्रा में काम अधिक तेजी से करने में
- एक व्यक्ति एक संवेदनशील तराजू पर खडा है। यदि वह गहरी सांस अंदर लेता है, तो तराजू की रीडिंग –
(a) बढ़ेगी
(b) घटेगी
(c) रीडिंग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
(d) वह बढ़ेगी या घटेगी यह वायुमंडलीय दबाव पर निर्भर करेंगा
- वांशिग मशीन का कार्य सिद्धान्त है –
(a) अपकेंद्रण
(b) उत्क्रण परासरण
(c) अपोहन
(d) विसरण
- प्रक्षालन मशीन की कार्य-प्रणाली का सिद्धान्त है –
(a) अपकेंद्रीकरण
(b) अपोहन
(c) प्रतिक्रम परासरण
(d) विसरण
- निम्न मे से कौन-सी राशि सदिश नही है –
(a) विस्थापन
(b) वेग
(c)बल
(d) आयतन
- निम्नलिखित में से कौन सी एक सदिन राशि ही-
(a) संवेग
(b) दाब
(c) ऊर्जा
(d) कार्य
- निम्नलिखित मे से कौन-सी सादिश राशि है –
(a) समय
(b) चाल
(c)विस्थापन
(d) दूरी
- पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात में कौन सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है –
(a) वेग
(b) त्वरण
(c) द्रव्यमान
(d) बल
- बल गुणनफल है –
(a) द्रव्यमान और वेग का
(b) द्रव्यमान और त्वरण का
(c) भार और वेग का
(d) भार और त्वरण का
Air Force Agniveer Bharti 2023: 12वीं पास के लिए एयरफोर्स में भर्ती का सुनहरा मौका
- ऊर्जा संरक्षण का आशय है कि –
(a) ऊर्जा का सृजन और विनाश होता है
(b) ऊर्जा का सृजन को सकता है
(c) ऊर्जा का सृजन नहीं हो सकता परन्तु विनाश हो सकता है
(d) ऊर्जा का न तो सृजन हो सकता है और न ही विनाश
-
हवाओं में ऊर्जा होती है –
(a) केवल स्थितिज
(b) केवल गतिज
(c) वैद्युत
(d) स्थितिज और गतिज
-
वायु शक्ति (विंड पॉवर) में ऊर्जा का कौन-सा रूप विद्युत ऊर्जा मे परिवर्तित होता है-
(a) गतिज ऊर्जा
(b) स्थितिज ऊर्जा
(c) सौर ऊर्जा
(d) विकरण ऊर्जा
-
एक ट्रेन जैसी ही चलना आरंभ करती है, उसमे बैठे हुए यात्री सिर पीछे की ओर छुक जाता है। इसका कारण है –
(a) स्थिरता का जड़त्व
(b) गति का जड़त्व
(c) जड़त्व आघूर्ण
(d) द्रव्यमान का संरक्षण
-
सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन है, क्योंकि-
(a) बर्फ सड़क से सख्त होता है
(b) सड़क बर्फ से सख्त होता है
(c) जब हम अपने पैर से धक्का देते है, तो बर्फ कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नही करती
(d) बर्फ मे सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है
-
निम्न कथन पर तथा उससे निकाल गए निष्कर्ष पर विचार करिए तथा बताइए कि कौन-सा निष्कर्ष सही है
कथन- भरी हुई गाड़ी को चलने में, उसे चलायमान रखने के लिए आवश्यक ताकत से अपेक्षाकृत अधिक ताकत से धक्का देना पड़ता है।
निष्कर्ष –
(a) किसी चलायमान वस्तु का भार कम होता है
(b) प्रारम्भ में पहिए फिसलने लगते हैं
(c) एक बार गाड़ी चल पड़ने के बाद घर्षण कम होता है
(d) अभ्यास से निपुणता प्राप्त होती है
Read More : दुनिया में एक समोसे की प्राइस कितना है आप भी जाने
- एक व्यक्ति कार में, जो विराम में बैठा है, सड़क से कार के चाल पहियों मे से प्रत्येक मे से प्रत्येक पर प्रतिक्रिया R है, जब कार सीधी समतल सड़क पर चलेगी, तो अग्र पहियों में प्रत्येक पर प्रतिक्रिया में क्या परिवर्तन आएगा –
(a) यह R से अधिक होगा
(b) यह R से कम होगा
(c) यह R के बराबर होगा
(d) यह सड़क के पदार्थ पर निर्भर करेगा
- तेल से अंशतः भरा हुआ तेल का एक टैंकर समतल सड़क पर आगे की ओर एकसमान त्वरण से जा रहा है। तेल का मुक्त पृष्ठ –
(a) क्षैतिज बना रहेगा
(b) क्षैतिज से इस प्रकार आनत होगा कि पिछले सिर पर कम गहराई होगी
(c) क्षैतिज से इस प्रकार आनत होगा कि पिछले सिरे पर अधिक गहराई होगी
(d) परवलीय वक्र का आकार लेगा
- निम्न कथनों पर विचार कीजिए –
एक तीक्ष्ण वृत्ताकार पथ पर तीव्र गति से जाता हुआ 4 पहियों वाला वाहन
- बाहरी पहियों पर उलटेगा
- अंदर के पहियों पर उलटेगॉ
- बाहर की तरफ फिसलेगा
- अंदर की तरफ फिसलेगा
इनमें से कौन –से कथन सही है –
(a) 1 और 3
(b) 2 और 4
(c)2 और 3
(d)1 और 4 Interesting GK Question: What is helmet called in Hindi?
-
निम्नलिखित मे से किसने न्यूटन से पूर्व ही बता दिया था कि सभी वस्तुएं पृथ्वी की ओर गुरुत्वाकर्षित होती है-
(a) आर्यभट्ट
(b) वराहमिहिर
(c) बुद्धुगुप्त
(d) ब्रह्रागुप्त
-
गुरुत्वाकर्षण का सिद्धान्त किसने दिया –
(a) चार्ल्स न्यूटन
(b) चार्ल्स बैबेज
(c) आइजैक न्यूटन
(d) जॉन एडम्स
-
गुरुत्वाकर्षण के सार्वभैमिक नियम का पतिपादन किसने किया –
(a) न्यूटन
(b) गैलीलियों
(c) कॉपरनिकस
(d) आइन्सटाइन
-
अंतरिक्ष यात्री निर्वात में सीधे खड़े नही रह सकते , क्योंकि –
(a) गुरुत्व नहीं होता है
(b) वायुमंडल में श्यानता बल बहुत तीव्र होता है
(c) सौर वायु ऊपर की ओर बल लगती है
(d) अधिक गति से गतिवान होगा
-
अंतरिक्ष यान, जो चक्कर लगा रहा है, से एक सेब छोड़ा जाता है, तो वह –
(a) पृथ्वी की ओर गिरेगा
(b) कम गति से गतिवान होगा
(c) अंतरिक्ष यान के साथ-साथ उसी गति से गतिवान होगा
(d) अधिक गति से गतिवान होगा
-
पीसा की झुकी हुई मीनारी नहीं जाती है, क्योकि –
(a) वर शीर्ष भाग में पतली हो जाता है
(b) वर बड़े तल श्रेत्रफल की आच्छादित करती है
(c) इसका गुरुत्वकार्षण केंद्र निम्नतम स्थिति मे रहता है
(d) गुरुत्व केंद्र से जाने वाली ऊर्ध्वाधर लाइन(रेखा) तक के अंतर रहती है
-
यदि पृथ्वी और सूर्य की दूरी जो है उसका स्थान पर दोगुनी होती, तो सूर्य द्वारा पृथ्वी पर गुरुत्वकर्षण बल जो पड़ता, वह होता –
(a) अब जितना है उसका दोगुना
(b) अब जितना है उसका चार गुना
(c) अब जितना है उसका चार भाग
(d) अब जितना है उसका आधा भाग
आज का सवाल – हेलमेट को हिंदी मे क्या कहते है?
जवाब – दरअसल इस सवाल का सही उत्तर – शिरस्त्राण कहते है।
सही उत्तर बताओ – ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम जला भी सकते है खा भी सकते है और पी भी सकते हैं
Read More : ऑनलाइन पैसा कमाएं जाने तरीका
-
जब कोई वस्तु ऊपर से गिराई जाती है, तो उसका भार होता है –
(a) शून्य
(b) अपरिवर्तित
(c) परिवर्तनशील
(d) सभी गलत है
-
लकड़ी, लोहे व मोम के समान आकार के टूकड़ों को समान उंचाई से पृथ्वी पर गिराया जाता है। कौन-सा टुकडा सर्वप्रथम पृथ्वी की सतह पर पहुंचेगा –
(a) लकड़ी
(b) मोम
(c) लोहा
(d) सभी साथ-साथ पहुँचे
-
हवा में लोहे और लकड़ी की समान भार की गेंद को समान उंचाई से गिराने पर –
(a) पृथ्वी पर दोनों एक समय गिरेगी।
(b) एक पहले गिरेगी, एक बाद में गिरेगी
(c) लकड़ी की गेंद बाद में गिरेगी
(d) कुछ अंतराल में गिरेगीं
-
दो गेंदे A और B क्रमशः 10 किग्रा. तथा 1 किग्रा. की है। उन्हें20 मीटर की उंचाई से एक साथ गिराया जाता है। निम्नलिखित मे से कौन-सा सही है –
(a) भूमि पर A पहले पहुँचेगी
(b) भूमि पर B पहले पहुँचेगी
(c) भूमि पर दोनों A औरB एक साथ पहुँचेगी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
-
किसी पिण्ड का भार –
(a) पृथ्वी तल पर सब जगह समान होता है
(b) ध्रुवों पर सर्वाधिक होता है।
(c) विषुवत रेखा पर अधिक होता है
(d) मैदानों की अपेक्षा पहाड़ों पर अधिक होता है
-
मानव शरीर का भार होता है –