Interesting Gk Question एक पीपल के नीचे चार आदमी बैठे थे काणा गूंगा बहरा लंगडा ऊपर से आम गिरा सबसे पहले कौन उठाएगा बताओ?

 

Interesting Gk Question एक पीपल के नीचे चार आदमी बैठे थे काणा गूंगा बहरा लंगडा ऊपर से आम गिरा सबसे

पहले कौन उठाएगा बताओ? : Interesting Gk Question Four men were sitting under a peepal, deaf,

dumb, lame, mango fell from the top, tell me, who will pick it up first? नमस्कार दोस्तों आज का

इस लेख के अन्तर्गत हम बहुत ही मजेदार प्रश्न ले कर आये है और आप सभी इस प्रश्न का अगर उत्तर जानते है तो

आप हमें कमेंट में इस प्रश्न का उत्तर दो अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आप सब के

लिए इस लेख में हम बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में चर्चा करेगे आप सभी को बता दू कि इसमें हम सामान्य ज्ञान

के अति महत्वपूर्ण टॉपिक पर चार्चा करेगे और इस प्रश्न का उत्तर भी दिया जाएगा । अगर आप SSC , UPSSSC,

BPSC, SSB, ITBP, Railway , UPSC, की तैयारी कर रहे है तो आप सभी के लिए अति महत्वपूर्ण टॉपिक इस लेख में

है । तो आइए जानते है अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे हुए है और आप सबसे पहले स्टेडी

मेटेरियल पाना चाहते है तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े यहाँ आप डेली सबसे पहले पी.डी.एफ. प्राप्त करें हमारे

टेलीग्राम का लिंक सबसे नीचे दिया गया है यहाँ से आप जुड़ सकते है । तो देर किस बाद की आइये जानते है । 

Interesting Gk Question एक पीपल के नीचे चार आदमी बैठे थे काणा गूंगा बहरा लंगडा ऊपर से आम गिरा सबसे पहले कौन उठाएगा बताओ?

इस प्रश्न का उत्तर थोड़ा सा नीचे दिया गया है ।

राज्य सभा (Council of States)

भारतीय  संविधान के अनुच्छेद 80 में राज्यसभा का प्रावधान है । राज्य सभा में अधिकतम सदस्य 250 है । वर्तमान

में 245 सदस्य है । राज्यसभा का पहला सत्र सन् 13 मई, 1952 को हुआ था । राज्य सभा की सीटों का आवंटन चौथी

अनुसूची में है । राष्ट्रपति द्वारा 12 सदस्यों को साहित्य, विज्ञान, कला एवं समाज सेवा आदि विषयों में विशेष ज्ञान

रखने वाले व्यक्तियों को मनोनीत करता है । वर्तमान में सदस्यों की संख्या कुछ राज्यों में बताया गया है । जैसे कि

उत्तर प्रदेश में 31 सीटे है । बिहार में 16 सीटे है । महाराष्ट्र में 19 सीटे है । पश्चिम बंगाल में 16 सीटे है । तमिलनाडु में

18सीटे है । राज्यसभा के सदस्यों को निर्वाचन आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली द्वारा एकल संक्रमणीय मत से होता है

। राज्यसभा के सदस्यों का निर्वाचन राज्य विधान मण्डल के निर्वाचित सदस्यों द्वारा किया जाता है ।  राज्यसभा के

पद के लिए 30 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो । राज्यसभा सदस्यों द्वारा सदन में से ही किसी व्यक्ति को उपसभापति

चुन लिया जाता है । राज्यसभा के सभापति एवं उपसभापति को भारत की संचित निधि से वेतन दिया जाता है । राज्य

सभा किसी विषय को राष्ट्रीय महत्व का घोषित कर सकती है । यदि उपस्थित तथा मतदान करने वाले सदस्यों के 2-3

सदस्य प्रस्ताव पारित कर दें । 104 वे संविधान संशोधन द्वारा 2019 आंग्ल भारतीय समुदाय के सदस्यों के मनोनयन

को समाप्त कर दिया गया है । 

Read More : उस सब्जी का नाम बताओ जिसमे ताला और चाबी आती होंसही उत्तर

राज्यपाल (Governor)

जिस तरह केन्द्र में राष्ट्र का प्रमुख राष्ट्रपति होता है । उसी प्रकार शासन का प्रमुख प्रधानमंत्री होता है । उसी तरह राज्यों

में राज्य का प्रमुख राज्यपाल एवं शासन का प्रमुख मुख्यमंत्री होता है । राज्यपाल मुख्यमंत्री एवं उसकी मंत्रिपरिषद् की

सलाह पर कार्य करता है । अनुच्छेद 153 के तहत राज्यपाल पद का उल्लेख है । अनुच्छेद 154 में राज्य की

कार्यपालिका शक्ति राज्यपाल में निहित है । अनुच्छेद 155 में राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है । एक व्यक्ति

दो या दो से अधिक राज्यों का राज्यपाल बन सकता है । उसकी आयु सीमा 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो । अनुच्छेद

156 के तहत राज्यपाल राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यन्त पद धारण करता है । राज्यपाल का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है ।

राज्यपाल अपना सफथ ग्रहण राष्ट्रपति को देता है । अनुच्छेद 159 के तहत राज्यपाल को शपथ उच्च न्यायालय का

मुख्य न्यायाधीश दिलाता है । राज्यपाल के पास राष्ट्रपति के तरह कूटनीतिक, सैन्य एवं आपातकालीन शक्तियाँ नहीं

होती है । राज्य के सभी कार्यकारी काम राज्यपाल के नाम से किए जाते है । राज्यपाल मुख्यमंत्री एवं उसकी मंत्रिपरिषद्

की नियुक्ति करता है । राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति करता है। वह राज्य के

विश्वविद्यालय का कुलाधिपति होता है । निर्वाचन आयोग  राज्य के अध्यक्ष की नियुक्ति , राज्य वित्त आयोग की

नियुक्ति करता है। राज्यपाल विधान परिषद् में कुल सदस्यों के 1/6 भाग को मनोनीत करता है । विधानसभा के सत्र

को आहूत ,सत्रावसान या विघटन कर सकता है । अनुच्छेद 213 के तहत राज्यपाल की अध्यादेश जारी करने की शक्ति

है । राज्यपाल की पूर्व अनुमति से धन विधेयकों को विधान सभा में प्रस्तुत किया जाता है ।

Read More : SSC MTS Special Notes PDF + Quiz यहाँ से प्राप्त करें  –

Click here 

मुख्यमंत्री (Chief Minister)

Interesting Gk Question एक पीपल के नीचे चार आदमी बैठे थे काणा गूंगा बहरा लंगडा ऊपर से आम गिरा सबसे पहले कौन उठाएगा बताओ?
Interesting Gk Question एक पीपल के नीचे चार आदमी बैठे थे काणा गूंगा बहरा लंगडा ऊपर से आम गिरा सबसे पहले कौन उठाएगा बताओ?

 

सही उत्तर यहाँ हैं क्लिक

मुख्यमंत्री अनुच्छेद 164 के तहत किया जाता है । मुख्यमंत्री की नियुक्ति संबंधित राज्यों के राज्यपाल द्वारा करेगा ।

संसदीय व्यवस्था में राज्यपाल बहुमत प्राप्त दल के नेता को मुख्यमंत्री नियुक्त करता है । विधानसभा में किसी दल को

बहुमत प्राप्त न होने पर राज्यपाल स्वविवेक का प्रयोग करता है । सभा सबसे बड़े दल के नेता को मुख्यमंत्री  नियुक्ति

करता है । तथा 1 माह के भीतर बहुमत हासिल करने की कहता है । मुख्यमंत्री को शपथ राज्यपाल के द्वारा किया जाता

है। मुख्यमंत्री का कार्यकाल राज्यपाल के प्रसाद प्रर्यन्त पद धारण करता है । सामान्यतः इसका कार्यकाल 5 वर्ष का होता

है । मुख्यमंत्री के वेतन भत्तों का निर्धारण राज्य विधानमंडल करती है । मुख्यमंत्री को सदन के सदस्य के रूप में वेतन

भत्ते मिलते है । मुख्यमंत्री मंत्रिपरिषद् की बैठक की अध्यक्षता करता है। मुख्यमंत्री राज्यपाल एवं मंत्रिपरिषद् के बीच

की कड़ी होती है । मुख्यमंत्री राज्य के महाधिवक्ता, राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति के

संबंध में राज्यपाल को परामर्श देता है । राज्यपाल को विधान सभा का सत्र बुलाने एवं स्थापित करने की सलाह देता है ।

मुख्यमंत्री राज्य योजना बोर्ड का अध्यक्ष होता है। 

Read More : हमारे टेलीग्राम से जुड़े और इसका पी.डी. एफ. प्राप्त करें  – Click here

राज्य मंत्रिपरिषद् (State Council of Ministers)

इसका उल्लेख भारतीय संविधान के अनुच्छेद 163 में राज्य मंत्रिपरिषद का उल्लेख किया गया है  यह मुख्यमंत्री की

सलाह पर अन्य मंत्रियों की नियुक्ति करता है । मंत्रिपरिषद का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है । यह 91 वें संविधान

संशोधन द्वारा 2003 में विधानसभाओं में मंत्रियों की संख्या सदन की संख्या की 15 प्रतिशत कर दी गई । अनुच्छेद

163 मंत्रिपरिषद् द्वारा राज्यपाल को सहायता एवं सलाह देना । अनुच्छेद 164 में मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल

करेगा और अन्य मंत्रियों की नियुक्ति मुख्यमंत्री की सलाह पर राज्यपाल करेगा । मंत्री राज्यपाल के प्रसाद पर्यंत अपना

पद धारण करते है । मंत्रिपरिषद् समूहिक रूप से विधानसभा के प्रति जिम्मेदार होती है । अनुच्छेद 365 में राज्य मे

राष्ट्रपति शासन लगता है तो मंत्रिपरिषद् भंग हो जाती है । मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से विधान सभा के प्रति उत्तरदायी

होती है । मंत्रिपरिषद् व्यक्तिगत रूप से राज्यपाल के प्रति उत्तरदायी होती है । 

इसे भी जाने आप  – GK पढ़ कर पैसा कमायेClick here

महाधिवक्ता (Advocate General)

इसका उल्लेख भारतीय संविधान के अनुच्छेद 165 के तहत राज्यपाल द्वारा महाधिवक्ता की नियुक्ति की जाती है ।

यह राज्य का सर्वोच्च विधि अधिकारी होता है । यह राज्यपाल के प्रसाद पर्यन्त पद धारण करता है । यह राज्य सरकार

को विधि संबंधी विषयों पर सलाह देता है । यह विधान मण्डल का सदस्य न होते हुए भी उसकी कार्यवाही में भाग ले

सकता है। लेकिन इसे मत देने का अधिकार नहीं होता है। 

Interesting Gk Question एक पीपल के नीचे चार आदमी बैठे थे काणा गूंगा बहरा लंगडा ऊपर से आम गिरा सबसे पहले कौन उठाएगा बताओ?

सही जवाब  – दोस्तों इस सवाल का जवाब आपके सवाल में ही छिपा हुआ है दरअसल आप सभी को पता है कि पीपल के पेड़ पर आम नहीं लगते है । ( आया न माजा आपको हमको तो बहुत हंसी आ रहा है हम भी बहुत देर तक कनफ्यूज हो गये थे फिर मेंरे दादा जी ने इस सवाल का उत्तर बताया तो हम बहुत देर तक हंसे । ( दोस्तों कुछ सवाल का उत्तर हम दिमाग से नहीं देते है जल्दी से दे देते है इसके कारण से हमारा उत्तर गलत हो जाता है । कोई बात नहीं आपको इस लेख में इस सवाल का सटीक उत्तर प्राप्त हो गया कि पीपल के पेड़ पर आम नहीं आते है । ( आप भी किसी को अप्रैल फूल बनाये और थोड़ा सा आप भी हंसे । 

Read Moreऑनलाइन टाइपिंग जॉब करके पैसा कमाये Click here

1 thought on “Interesting Gk Question एक पीपल के नीचे चार आदमी बैठे थे काणा गूंगा बहरा लंगडा ऊपर से आम गिरा सबसे पहले कौन उठाएगा बताओ?”

  1. पीपल के पेड़ में आम नही गिरते हैं

Comments are closed.

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: