Interesting GK किस देश में हरा सूरज दिखाई देता है ?

 

Interesting GK किस देश में हरा सूरज दिखाई देता है ? जय हिन्द दोस्तों अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की

तैयारी में लगे हुए है और आप सभी सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अध्ययन करना

चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हुए है हमारे यहाँ डेली सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान के मजेदार

प्रश्न और परीक्षा को देखते हुए हम अपने इस लेख में चर्चा करते है । आज का सवाल है Interesting किस देश में

हरा सूरज दिखाई देता है ? और आप सभी को पता भी होगा कि प्रतियोगी परीक्षा में इस तरह के प्रश्न अवश्य पूछे जाते है

अक्सर करके आईएएस के इंटर्व्यू के परीक्षा में अवश्य पूछे जाते है आप सभी को बता दू कि इस लेख में हम सामान्य

ज्ञान के अतिमहत्वूर्ण टॉपिक के बारे में अध्ययन करेगे तथा ये सभी प्रश्न विगत गत प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे

गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकते है ।

आज का मेरा प्रश्न है GK Interesting  किस देश में हरा सूरज दिखाई देता है ? इस प्रश्न का सही उत्तर थोड़ा सा

नीचे दिये गये है । अंग्रेजी में इस  Interesting GK In which country the green sun is visible?

Interesting GK किस देश में हरा सूरज दिखाई देता है ?

इस प्रश्न का उसी उत्तर थोड़ा सा नीचे दिये गये है 

सवाललार्ड मैकाले सम्बन्धित है-

जवाब – अंग्रेजी शिक्षा से 

इसे भी जाने आप -लॉर्ड मैकाले अंग्रेजी शिक्षा से सम्बन्धित है । ज्ञातव्य है कि 1823 ई. मे लोक शिक्षा समिति का

गठन तीन मुद्दों पर सुझैाव के लिए मैकाले की अध्यक्षता में किया गया शिक्षा पाश्चात्य हो या प्राच्य (ओरिएंटेड) शिक्षा

का माध्यम अंग्रेजी या देशी भाषा हो ।

उद्देश्य जन शिक्षा हो या नहीं । नीति में जन – शिक्षा को अस्वीकार किया गया

और विप्रवेषण का सिद्धान्त अपनाया गया । फरवरी 1835 ई. मैकाले ने अंग्रेजी भाषा, साहित्य सामाजिक एवं पाश्चात्य

शिक्षा को अंग्रेजी में प्रसारित करने की सिफारिश की । मार्च 1835 ई. में लॉर्ड विलियम बेटिक ने मैकाले का दृष्टिकोण

मान लिया तथा युरोपीय साहित्य को अंग्रेजी माध्यम द्वारा उन्नत करने के लिए ही सरकार को सभी आर्थिक सहायताएँ

देने की बात कही । 1844 ई. में सभी सरकारी पदों पर भर्ती के लिए अंग्रेजी शिक्षा अनिवार्य कर दी गयी । इन निर्णयों के

पीछे अंग्रेजों की प्रशासनिक आवश्यकताएँ जिम्मेदार थी , क्योंकि मध्यस्थ स्तर पर भारतीयों की नियुक्ति आवश्यक थी ।

सवाल1932 के पूना समझौते के साथ  किसका सीधा सम्बन्ध था ?

जवाब – भारतीय दलित वर्ग 

इसे भी जाने आप – ब्रिटिश प्रधानमंत्री रैम्जें मैकडोनाल्ड के 1932 ई. के साम्प्रदायिक निर्णय (Communal

Award) के द्वारा हरिजनों के लिए पृथक् निर्वाचन की व्यवस्था की गई । इस घोषणा के विरोध में गाँधी जी ने

आमरण अनशन प्रारम्भ कर दिया । अंतः मदन मोहन मालवीय, एम. सी. राजा आधि के प्रयासों से गाँधीजी और

अम्बेडकर के बीच पूना पैक्ट के तहत एक समझौता हुआ जिसके तहत दलित वर्गों के लिए निर्वाचक मण्डल समाप्त कर

दिया गया । लेकिन प्रांतीय विधानमण्डलों में दलितों के लिए सुरक्षित सीटों की संख्या में 18 प्रतिशत की वृद्धि की गयी ।

Read More : पपीते के साथ क्या खाने से आदमी मर जाता है- जाने आप भी   – Click here

सवालकोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका निर्णय कौन करता है ?

जवाब – लोकसभा अध्यक्ष

इसे भी जाने आप -संविधान के अनुच्छेद 110(1) के अनुसार इस अध्याय के प्रयोजनों के लिए , कोई विधेयक धन

विधेयक समझा जाएगा यदि है अर्थात् (क) किसी कर का अधिरोपण, उत्सादन परिहार, परिवर्तन या विनियमन, (ख)

भारत सरकार द्वारा धन उधार लेने का या कोई प्रत्याभूति देने का विनियम अथवा भारत सरकार द्वारा अपने ऊपर ली

गई या ली जाने वाली किन्ही वित्तीय बाध्याताओं से सम्बन्धित विधि का संशोधन (ग) भारत की संचित निधि या

आकस्मिकता निधि की अभिरक्षा ऐसी किसी निधि में धन जमा करना या उससे धन निकालना (घ) भारत की संचित

निधि में से धन का विनियोग (ड़) किसी व्यय को भारत की संचित निधि पर भारतीय व्यय घोषित करना या ऐसे किसी

व्यय की रकम बढ़ावा । (च) भारत की संचित निधि या भारत के लोक लेखे मु्द्दे धन प्राप्त करना अथवा ऐसे धन  की

अभिरक्षाा या उसका निर्गमन अथवा संघ या राज्य के लेखाओं की संपरीक्षा या (छ) उपखण्ड इत्यादि । 

सवालभारतीय रुपये की पूर्ण परिवर्तनीयता के प्रश्न का परीक्षण जिस समिति के द्वारा किया गया वह है

जवाब – तारापोर समिति द्तीय

इसे भी जाने आप – पूँजी खाता पूर्ण परिवर्तनीयता की संभावनाओं के लिए एस. तारापोर की अध्यक्षता में गठित (रिजर्व

बैक द्वारा ) कमेटी ने अपनी रिपोर्ट 1 सितम्बर, 2006 को जारी कर दी । 

Interesting GK किस देश में हरा सूरज दिखाई देता है ?
Interesting GK किस देश में हरा सूरज दिखाई देता है ?

सही उत्तर जाने

Read More : ऑनलाइन पैसा कमाने का बेहतरीन तरीका जाने क्लिक करें

सवालउत्तर प्रदेश शासन द्वारा जिस आयु वर्ग तक के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराने में उच्च प्राथमिकता दी जा रही है, वह है –

जवाब – 14 वर्ष तक

इसे भी जाने आप -उस प्रदेश सरकार ने वर्ष 2007-2008 में सर्वाशिक्षा अभियान के अन्तर्गत लक्ष्य 6-14 आयु वर्ग

के सभी बच्चों का नामांकन असेवित वस्तियों में 813 नवीन प्राथमिक एवं 5510 नवीन उच्च प्राथमिक विद्यालयों की

स्थापना । कक्षा 1 से 8 तक के लगभग 167 लाख बच्चों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण । शैक्षणिक दृष्टि से पिछड़े

विकास खण्डों में लगभग 84 लाख बालिकाओं को निःशुल्क यूनीफार्म । 

सवालजनणना 2001 के अनुसार उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला है  –

जवाब – आजमगढ़

इसे भी जाने आप – आप सभी को बता दू कि उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक लिंगानुपात वाले 4 जिले इस प्रकार है ।

आजमगढ़  – 1026 ,  जौनपुर  1021 , देवरिया  -1003 , मऊ – 984 । 

सवालवस्त्रों के लिए कपास की खेती का आरम्भ सबसे पहले किया-

जवाब – भारत में 

इसे भी जाने आप – वस्त्रों के लिए कपास की खेती का आरम्भ सबसे पहले भारत में किया गया । सिन्धु सभ्यता में

इसकी अवशेष मिले है । सिन्धु सभ्यता का प्रमुख उद्योग सुती वस्त उद्योग था ।

Interesting GK किस देश में हरा सूरज दिखाई देता है ? -सही जवाब  – नार्वे (जी है दोस्तों इस प्रश्न का सही जवाब नार्वे है ।

↓20 प्रतिशत लोग इस प्रश्न का उत्तर नहीं दे सकें↓

Interesting GK Question -एक पीपल के नीचे चार आदमी बैठे थे काणा गूंगा बहरा लंकड़ा ऊपर से आम गिरा सबसे पहले कौन उठाएगा बताओ ? – सही उत्तर जाने

Read More : पैसा कमाये जाने तरीकाक्लिक करें

आइये जानते है नार्वे के बारे में कुछ अच्छी जानकारी नार्वे की राजधानी ओस्लो है इस देश के नागरिक दुनिया के किसी

दूसरे देश के मुकाबले ज्यादा किताबें पढ़ते है और वे हर साल औसतन 500 क्रोनर ( पांच हजार रुपये) किताबों पर खर्च

करते है ।  अगर आप नार्वे में कोई अच्छी किताब लिखते है , तो सरकार के द्वारा उसकी 1000 Copies ख्रीद लेती है

ताकि उसे देश भर की लाइब्रेरियों में रखा जा सके ।  यहाँ हर साल दो हजार से ज्यादा किताबे प्रकाशित होती है । इस

देश  में 12 साल से कम बच्चों के लिए कोई विज्ञापन बनाना गैरकानूनी है ।

नार्वे में एक Town है जिसका नाम Hell, यानि 

कि नरक । नॉर्वे में 17 मई का दिन राष्ट्रयी दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस दिन 1814 ईसवी में नॉर्वे का

संविधान बना था . देश के संसद के स्टोरटिंग कहा जाता है । जिसके सदस्य हर चाल बाद चुने जाते है।

सवालभारत में अंग्रेजों ने प्रथम मदरसा कहाँ स्थापित किया था

जवाब – कलकत्ता में

इसे भी जाने आप -1781 ई.  वारेन हेस्टिंग्स ने फारसी और अरबी के अध्ययन के लिए कलकत्ता में मदरसा बनवाया ।

1791 ई. में डंकन ने बनारस में संस्कृत विद्यालय बनवाया । 1800 ई. में लार्ड वेलेजली द्वारा स्थापित फोर्ड विलियम

कालेज 1802 ई. में बंद कर दिया गया ।

इसके बाद 1813 ई. के चार्टर एक्ट द्वारा एक लाख रुपया विद्या प्रसार,

साहित्य पुनरूद्वान तथा विज्ञान के आरम्भ और उन्नति के लिए दिया गया । 1817 ई. में पाश्चात ज्ञान और मानविक

मानवता की शिक्षा के लिए कलकत्ता में हिन्दू कॉलेज की स्थापना हुई । 

सवालनाथूला दर्रा ( Nathu La Pass) किस राज्य में स्थित है

जवाब – सिक्किम में

इसे भी जाने आप

नाथूला दर्रा – यह सिक्किम राज्य में डोगेक्या श्रेणी में स्थित है । यहाँ से दार्जिलिंग और चुंबी घाटी  होकर तिब्बत जाने

का मार्ग है । कारकोरम दर्रा – यह दर्रा जम्मू कश्मीर राज्य के लद्धाख क्षेत्र में काराकोरम श्रेणियों के  मध्य स्थित है ।

जोजिला दर्रा – जम्मू कश्मीर राज्य के जास्कर श्रेणी मे यह दर्रा स्थित है । श्रीनगर में लेह जाने का मार्ग

इसी दर्रे से गुजरता है ।

पीर पंजाल दर्रा यह जम्मू कश्मीर राज्य के दक्षिण पश्चिम में पीर पंजाल श्रेणियों में स्थित है।  जम्मू से श्रीनगर का

मार्ग इसी दर्रे से गुजरता है ।

रोहतांग दर्रा – हिमाचल प्रदेश में पीर पंजाल श्रेणियों में यह दर्रा स्थित  है। बडा़लाचा दर्रा  – यह हिमाचल प्रदेश में

जास्कर श्रेणियों के मध्य स्थित है । मंडी से लेह जाने के मार्ग को इसी दर्रे से  गुजरना पड़ता है 

माना दर्रा – यह उत्तरांचल के कुमायूँ प्रदेश में स्थित है । यहाँ से भी मानसरोवर झील और कैलाश घाटी

जाने का मार्ग खुलता है।

जौलेप्ला दर्रा  – यह दर्रा भी सिक्किम राज्य में है । भूटान जाने वाले मार्ग इसी दर्रे से गुजरता है

। बोमडिला दर्रा   यह अरूणाचल प्रदेश के उत्तर – पश्चिमी भाग में स्थित है। बोमडिला से तवांग होकर तिब्बत जाने का

मार्ग है ।

आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े यहाँ पाये सबसे पहले डेली अपडेट  – क्लिक करें

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: