Indian Polity Quiz For SSC MTS Exam in Hindi

 

Indian Polity Quiz For SSC MTS Exam in Hindi :  नमस्कार दोस्तों आज हम इस लेख में एसएससी एमटीएस के विगत परीक्षा

में भारतीय संविधान से बार बार पूछे गये प्रश्न के बारे में जानगे ये प्रश्न आने वाले SSC MTS के परीक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी साबित

हो सकता है अतः आप इसे एक बार सरसरी नजर से अवश्य पढ़े  इसमें कुल 25 प्रश्न होगे ये प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है परीक्षा

से पहले इसे पढ़कर जरूर जाना आप ।

Indian Polity Quiz For SSC MTS Exam in Hindi

Indian Polity Quiz For SSC MTS Exam in Hindi
Indian Polity Quiz For SSC MTS Exam in Hindi

प्रश्न 01- गीत जन – गण – मन को भारत के राष्ट्र गान के रूप में किस वर्ष स्वीकृत किया गया था ।

1.1950 में

2.1947 में

3.1949 में

4.1951 में

उत्तर – 1

प्रश्न 02- संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान को तैयार करने के लिए कितनी समितियों का गठन किया गया था।

1.7

2.9

3.17

4.13

उत्तर – 3

प्रश्न 03- सर्वोच्च न्यायालय ने किस मुकदमें में यह बनाए रखा कि प्रस्तावना संविधान का भाग नहीं है । 

1.बेरूबारी मुकदमा

2.केशवानन्द भारती मुकदमा

3.गोलकनाथ मुकदमा

4.उपरोक्त किसी में नहीं 

उत्तर – 1

प्रश्न 04- स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहली बार विभाजन कब हुआ ।

1.1969 में

2 1971 में

3.1973 में 

4.1956में

उत्तर -1

प्रश्न 05- 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को जोखिम भरे काम पर न लगाना किस अधिकार के प्रति संरक्षण है ।

1.शोषण के विरूद्ध

2.शिक्षा का अधिकार

3.दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार

4.रोजगार का अधिकार

उत्तर – 1

प्रश्न 06- जब राष्ट्रपति को अपने पद से इस्तीफा देना हो, तो वह त्यागपत्र किसे सम्बोधित कर प्रेषित करता है।

1.प्रधानमंत्री को 

2.उपराष्ट्रपति को 

3.लोकसभा के स्पीकर को

4.भारत के प्रधान न्यायाधीश को

उत्तर – 2

प्रश्न 07- युद्ध की घोषणा या शान्ति का फैसला करने में कानूनी रूप से सक्षम है ।

1.राष्ट्रपति 

2.प्रधानमंत्री

3.संसद 

4.मंत्रिपरिषद

उत्तर- 1

प्रश्न 08- ऑल इंडिया सर्विसेस (All India Services) के सदस्यों की नियुक्त कौन करता है।

1.राष्ट्रपति 

2.केन्द्रीय गृह मंत्री

3.केन्द्रीय लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष

4.भारत के महान्यायवादी

उत्तर – 1

प्रश्न 09- भारत के राष्ट्रपति की मर्जी तक निम्नलिखित में से कौन अपने पद पर रह सकता है ।

1.सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश

2.मुख्य चुनाव आयुक्त

3.राज्यपाल

4.लोक सभा अध्यक्ष

उत्तर – 3

प्रश्न 10- अनुच्छेद 79 के अनुसार संसद का अभिन्न अंग होता है।

1.राष्ट्रपति

2.राज्य सभा

3.लोक सभा

4.उपरोक्त सभी

उत्तर – 4

प्रश्न 11- लोक सभा के लिए वर्तमान में निर्वाचित किये जाने वाले सदस्यों की अधिकतम संख्या क्या है ।

1.250

2.543

3.140

4.550

उत्तर – 2

प्रश्न 12- भारतीय संसद में लोक सभा अध्यक्ष की नियुक्ति किसके द्वारा होती है।

1.राष्ट्रपति द्वारा

2.सर्वोच्च न्यायालय द्वारा

3.राज्य सभा एंव लोक सभा के संयुक्त बहुमत से 

4.लोक सभा सदस्यों द्वारा

उत्तर – 4

प्रश्न 13- उच्चतम न्यायालय अपने दिए हुए फैसले पर पुनर्विलोकन किन अनुच्छेद के अधीन करता है।

1.अनुच्छेद 130

2.अनुच्छेद 137

3.अनुच्छेद 139

4.अनुच्छेद 132

उत्तर – 2

प्रश्न 14- किसा राज्य में राज्यपाल की नियुक्ति की न्यूनतम आयु होती है।

1.25 वर्ष

2.35 वर्ष

3.30 वर्ष

4.45 वर्ष

उत्तर – 2

प्रश्न 15- भारत के किसी राज्य की राज्यपाल बनने वाली पहली महिला थी ।

1.राजकुमारी अमृत कौर

2.सरोजनी नायडू

3.पद्मजा नायडू

4.सरला ग्रेवाल

उत्तर – 2

प्रश्न 16- राष्ट्रपति शासन प्रथम बार में कितने दिनों तक के लिए लगाया जाता है।

1.एक माह

2.छः माह

3.दो माह

4.एक वर्ष

उत्तर – 2

प्रश्न 17- आपातकाल की घोषणा का अनुमोदन संसद द्वारा कितनी अवधि के अन्दर होना अनिवार्य है।

1.14 दिन 

2.6 माह

3.1 माह

4.समय सीमा निश्चित नहीं है 

उत्तर – 3

प्रश्न 18- सरकारों द्वारा शुल्क एवं कर लगाने का अधिकार संविधान की किस अनुच्छेद में उल्लेखित है।

1.छठी अनुसूची

2.नवीं अनुसूची

3.सातवी अनुसूची

4.ग्यारहवी अनुसूची

उत्तर – 3

प्रश्न 19- केंद्र और राज्य में राजस्व के वितरण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निम्नलिखित निभाता है।

1.योजना आयोग 

2.राष्ट्रीय विकास परिषद

3. वित्त आयोग 

4.अंतर्राष्ट्रीय परिषद 

उत्तर – 3

प्रश्न 20- विदेशों के सभी राजदूतों या कमिशनरों के परिचय – पत्र किसके द्वारा प्राप्त किया जाते है ।

1.प्रधानमंत्री

2.राष्ट्रपति

3.विदेश मंत्री

4.उप-राष्ट्रपति 

उत्तर – 2

प्रश्न 21- ब्रिटिश सरकार की सरकारी रिपोर्ट का प्रकाशन किस नाम से  किया जाता है ।

1.ब्लू बुक

2.सफेद बुक 

3.ग्रीन बुक

4.पीला बुक

उत्तर – 1

प्रश्न 22- रेलवे को किस सूची के अंतर्गत रखा गया है।

1.संघ सूची 

2.राज्य सूची 

3.समवर्ती सूची 

4.ए और बी दोनों

उत्तर – 1

प्रश्न 23- वोट देने का अधिकार क्या होता है।

1.मौलिक अधिकार

2.कानूनी अधिकार

3. संविधानिक अधिकार 

4.मताधिकार 

उत्तर – 2

प्रश्न 24- न्यायालय के प्रारम्भिक क्षेत्राधिकार से तात्पर्य है।

1.मृत्युदंड देने का अधिकार

2.विदेशों में होने वाले समनों की सुनवाई की योग्यता

3.पहली बार (सीधे) मामले की सुनवाई की योग्यता

4.सरकार को कानूनी मामलों पर सलाह देने की शक्तियाँ

उत्तर –  4

प्रश्न 25- उच्चतम न्यायालय में मुख्य न्यायाधीशों के अतिरिक्त अन्य न्यायाधीशों की संख्या कितनी है।

1.18

2.25

3.28

4.30

उत्तर – 4

नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे और नोट्स तथा प्रैक्ट्रिस सेट दीजिए ।

SSC MTS & Havldar GK Quiz 2022 + PDF  Click here 
SSC Notes PDF Download  Click here 
Polity Notes PDF in Hindi Download  Click here 
error: Content is protected !!