नमस्कार दोस्तों आज के इस अध्याय में हम Indian Polity MCQ Online Test in Hindi ( प्रैक्टिस सेट -09) इसमें कुल 25 प्रश्न होगे
ये प्रश्न विगत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में बार – बार पूछे गये और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये है । आप सभी
को पता ही होगा की भारतीय संविधान से भी प्रतियोगी परीक्षाओं में अवश्य प्रश्न पूछे जाते है ये प्रैक्टिस सेट -09 है आपने प्रैक्टिस
सेट 01 से 08 तक नहीं दिया है तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कीजिए और टेस्ट दीजिए ।
Indian Polity MCQ Online Test in Hindi

प्रश्न 01- निम्नलिखित में से किस अधिनियम के अंतर्गत भारतीय विधान परिषद् को बजट पर बहस करने की शक्ति प्राप्त हुई ।
1.भारत शासन अधिनियम, 1919
2.भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909
3.भारतीय परिषद् अधिनियम, 1892
4.भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861
उत्तर – 2
प्रश्न 02- भारत के लिए संविधान की रचना हेतु संविधान सभा का विचार निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया था .
1.स्वराज पार्टी ने 1934 में
2.कांग्रेस पार्टी ने 1936 में
3.मुस्लिम लीग ने 1942 में
4.सर्वदलीय सम्मेलन ने 1946 में
उत्तर – 1
प्रश्न 03- निम्नलिखित में से किसने सुझाव दिया था कि भारत की स्वतंत्रता के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को एक राजनैतिक दल के रूप में भग कर दिया जाना चाहिए ।
1.आचार्य कृपलानी
2.महात्मा गांधी
3.जय प्रकाश नारायण
4.सी. राजगोपालाचारी
उत्तर – 2
प्रश्न 04- भारत के संविधान में सम्मिलित समवर्ती सूची किस देश की देन है ।
1.सोवियत संघ
2.इटली
3.ऑस्ट्रेलिया
4.कनाडा
उत्तर – 3
प्रश्न 05- विवाह, विवाह विच्छेद और गोद लेना संविधान की सातवीं सूची में निम्नलिखित के अंतर्गत सम्मिलित किए गए है ।
1.सूची । केन्द्र सूची में
2.सूची ।।। समवर्ती सूची में
3.सूची ।। राज्य सूची में
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 3
प्रश्न 06- राष्ट्रपति के सिफारिश के बगैर कोई विधेयक जो कर लगाता है विधायिका में नहीं रखा जा सकता – यह प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है ।
1.अनुच्छेद 117
2.अनुच्छेद 306
3.अनुच्छेद 266
4.अनुच्छेद 307
उत्तर – 1
प्रश्न 07- भारत की संसदीय शासन प्रणाली एवं ब्रिटेन की संसदीय शासन प्रणाली के अंतर का बिंदु निम्नलिखित में से कौन है ।
1.द्वि -सदनात्मक व्यवस्थापिका
2.वास्तविक एवं नाममात्र की कार्यपालिका
3.न्यायिक समीक्षा
4.सामूहिक उत्तरदायित्व
उत्तर – 3
प्रश्न 08- निम्न में से कौन सा एक मानव अधिकार भारतीय संविधान के अंतर्गत मौलिक अधिकार भी है ।
1.शिक्षा का अधिकार
2.मकान का अधिकार
3.काम का अधिकार
4.सूचना का अधिकार
उत्तर – 1
प्रश्न 09- मौलिक कर्त्तव्यों से संबंधित निम्नलिखित में से कौन सा कथन सहीं नहीं है।
1.किसी विशिष्ट कर्तव्य का पालन करना संवैधानिक कानून के क्षेत्र में आता है जिसे न्यायालय निश्चित करता है
2.उन्हें परमादेश द्वारा प्रभावी बनाया जा सकता है
3.उन्हें संवैधानिक प्रक्रिया से ही बढ़ाया जा सकता है
4.अस्पष्ट विधियों की व्याख्या के लिए उनका उपयोग किया जा सकता है ।
उत्तर – 2
प्रश्न 10- यदि मृत्यु, त्यागपत्र अथवा हटाए जाने की स्थिति में भारत के राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाए, तो उस पद का कार्यभार कौन संभालेगा ।
1.प्रधानमंत्री
2.सुप्रीम कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश
3.उप-राष्ट्रपति
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 3
प्रश्न 11- एक गैर – सदस्य के रूप में संसद के किसी एक सदन की कार्यवाही में भाग ले सकता है ।
1.मुख्य न्यायाधीश
2.महान्यायवादी
3.उप-राष्ट्रपति
4.महाधिवक्ता
उत्तर – 2
प्रश्न 12- भारतीय संविधान के निम्नलिखित प्रावधानों में से कौन सा प्रावधान मंत्रिपरिषद् की नियुक्ति तथा पदच्युति को विवेचित करता है ।
1.अनुच्छेद 74
2.अनुच्छेद 70
3.अनुच्छेद 72
4.अनुच्छेद 75
उत्तर- 4
प्रश्न 13- यदि किसी राज्य के लिए लोक सभा के स्थानों को आवंटित संख्या 42 हो तो उस राज्य के लिए अनुसूचित जातियों हेतु आरक्षित स्थानों की संख्या होगी ।
1.21
2.7
3.14
4.6
उत्तर – 4
प्रश्न 14- वह कौन राष्ट्रवादी नेता था जो 1925 में केंद्रीय विधान सभा का अध्यक्ष (स्पीकर) चुना गया ।
1.वल्लभ भाई पटेल
2.सी. आर. दास
3.विट्ठल भाई पटेल
4.मोतीलाल नेहरू
उत्तर – 3
प्रश्न 15- किसी उच्च न्यायालय ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि आर . टी. आई. आवेदन को सूचना के अधिकार के अंतर्गत सूचना मागने का कारण अवश्य बताना चाहिए ।
1.बंबई उच्च न्यायालय
2.कलकत्ता उच्च न्यायालय
3.बंबई उच्च न्यायालय
4.मद्रास उच्च न्यायालय
उत्तर – 4
प्रश्न 16- सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्ति होने के लिए व्यक्ति को कम – से – कम कितने वर्ष उच्च न्यायालय का एडवोकेट होना चाहिए ।
1.8 वर्ष
2.20 वर्ष
3.10 वर्ष
4.25 वर्ष
उत्तर – 3
प्रश्न 17- भारतीय संविधान के निम्न अनुच्छेदों मे से किस एक के अधीन राज्यपाल, राष्ट्रपति के विचार के लिए किसी विधेयक को आरक्षित रखा सकता है ।
1.अनुच्छेद 169
2.अनुच्छेद 202
3.अनुच्छेद 200
4.अनुच्छेद 201
उत्तर – 3
प्रश्न 18- निम्न में से किस को भंग नहीं किया जा सकता परन्तु समाप्त किया जा सकता है ।
1.लोक सभा
2.राज्य विधान सभाएँ
3.राज्य सभा
4.राज्य विधान परिषदें
उत्तर – 4
प्रश्न 19- न्यायालय द्वारा अपराधी घोषित किए गए व्यक्ति को चुनाव लड़ने के लिए आयोग्य करार दने का निर्णय किया गया है ।
1.भारत सरकार द्वारा
2.निर्वाचन आयोग द्वारा
3.सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
4.संसद द्वारा
उत्तर – 4
प्रश्न 20- निम्नलिखित में से किस संविधान अधिनियम को लघु संविधान कहा गया था।
1.42 वाँ
2.46 वाँ
3.44 वाँ
4.50 वा
उत्तर – 1
प्रश्न 21- संविधान के किस संशोधन के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग को शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश हेतु 27 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है ।
1.92 वें
2.94 वें
3.93 वें
4.96 वे
उत्तर – 3
प्रश्न 22- निम्नलिखित में से किस राज्य ने संस्सृत भाषा को राज्य की द्तीय राजभाषा का दर्जा प्रदान किया है ।
1.बिहार ने
2.उत्तर प्रदेश ने
3.छत्तीसगढ़ ने
4.उत्तराखंड ने
उत्तर – 4
प्रश्न 23- यह निश्चत करने का अधिकार कि कौन सी जाति अनुसूचित मानी जाएगी निम्नलिखित को प्राप्त है ।
1.राष्ट्रपति
2.राज्य का राज्यपाल
3.प्रधानमंत्री
4.अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग
उत्तर – 1
प्रश्न 24- संघात्मक राज्य के केन्द्र व राज्य की शक्तियों में परिवर्तन किया जा सकता है।
1.केन्द्र व राज्य की आपसी सहमति द्वारा
2.केन्द्र द्वारा
3.राज्यों के बीच समझौता करके
4.संविधान संशोधन द्वारा
उत्तर – 4
प्रश्न 25- यदि भारत के किसी राज्य से क्षेत्र निकालकर नया राज्य बनाना हो तो कौन सी विधि अपनाई जाती है ।
1.राष्ट्रपति सम्बन्धित राज्य की राय माँगता है तथा संम्बन्धित बिल संसद के दोनों सदनों द्वारा साधारण बहुमत से पारित किया जाना चाहिए ।
2.राष्ट्रपति राज्य विधान सभा द्वारा साधारण बहुमत से पारित बिल पर कार्यवाही कर सकता है
3.संसद के दोनों सदनों द्वारा प्रस्ताव को 2/3 बहुमत से पारित किया जाना चाहिए
4.उपरोक्त मे से कोई नहीं
उत्तर – 1
नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कीजिए और Test + Study Notes PDF डाउनलोड कीजिए
Indian Polity MCQ Online Test in Hindi ( 01 – 08) तक | Click here |
Polity + Economic Notes PDF Download | Click here |
Hindi Notes for All Competitive Exams | Click here |
नोट – ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करें और PDF डाउनलोड कीजिए