Indian Polity MCQ in Hindi PDF Download

Indian Polity MCQ in Hindi PDF Download : नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण प्रश्न 

के बारे में जानेगे ये प्रश्न विगत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में बार बार पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही 

महत्वपूर्ण है आप को बता दे कि ये प्रश्न आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही अत्यन्त महत्वपूर्ण है आप नीचे दिये गये लिंक 

पर क्लिक करके इसका पी.डी.एफ. भी डाउनलोड कर सकते है दोस्तो अगर आप प्रैक्ट्रिस सेट संविधान का देना चाहते है तो नीचे दिये गये 

लिंक पर क्लिक करके आप टेस्ट दे सकते है। तो देर किस बात की आइये टेस्ट्र सीरिज प्रारम्भ करते है ।

Indian Polity MCQ in Hindi PDF Download

Indian Polity MCQ in Hindi PDF Download
Indian Polity MCQ in Hindi PDF Download

प्रश्न 01- संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकता के संबंध में संसद ने एक व्यापक नागरिकता अधिनियम कब बनाया ।

1.1950

2.1952

3.1955

4.1960

उत्तर – 3

प्रश्न 02-राज्य सरकार तथा स्थानीय शासन के बीच राजस्व बटवारे के लिए उत्तरदाई है।

1.राज्य वित्त आयोग

2.मुख्यमंत्री

3.राज्यपाल

4.केंद्रीय वित्त आयोग

उत्तर – 1

प्रश्न 03- राष्ट्रीय भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्वास विधेयक का लक्ष्य निम्नलिखित में किसका विकल्प होना है ।

1.भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 1896

2.भूम अधिग्रहण अधिनियम, 1894

3.भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 1884

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 04- किस देश में दोहरी नागरिकता का सिद्धांत स्वीकार किया गया है।

1.भारत

2.संयुक्त राज्य अमेरिका

3.कनाडा

4.ऑस्ट्रेलिया

उत्तर – 2

प्रश्न 05- नागरिकता प्राप्त करने के लिए शर्ते निर्धारित करने वाला सक्षम निकाय कौन सा है।

1.चुनाव आयोग 

2.राष्ट्रपति

3.संसद

4.संसद और विधान सभाएँ

उत्तर – 3

प्रश्न 06- भारत का एक नागरिक अपनी नागरिकता खो देगा, यदि वह –

1.भारतीय नागरिकता का परित्याग करता है 

2.स्वेच्छा से अन्य देश की नागरिकता प्राप्त करता है

3. किसी अन्य देश के नागरिक से विवाह करता है 

4. सरकार की आलोचना करता है

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चुनिए ।

A. 1, 2 और 3

B. 2 , 3 और 4

C. केवल 1 और 2

D. केवल 1 और 4 

उत्तर – C

प्रश्न 07- मूल अधिकारों को सर्वप्रथम किस देश में संवैधानिक मान्यता प्रदान की गई है।

1.भारत

2.ब्रिटेन

3.फ्रांस

4.संयु्क्त राज्य अमेरिका

उत्तर – 4

प्रश्न 08- भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों का वर्णन है ।

1.संविधान के अनुच्छेद 12 से 35 तक

2.संविधान के अनुच्छेद 13 से 26 तक

3.संविधान के अनुच्छेद 15 से 39 तक

4.संविधान के अनुच्छेद 16 से 40 तक

उत्तर –1

प्रश्न 09- डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने भारतीय संविधान के किस भाग को सर्वाधिक आलोकित भाग कहा है ।

1.भाग ।

2.भाग ।।

3.भाग ।।।

4.भाग IV

उत्तर –3

प्रश्न 10- निम्नलिखित केंद्र शासित राज्यों में से किस एक राज्य में जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है।

1.अंडमान – निकोबार द्वीप समूह

2.दिल्ली

3.दादर और नगर हवेली

4.चण्डीगढ़

उत्तर –2

प्रश्न 11- भारत की दंड संहिता में कितनी धाराएँ है ।

1.510

2.509

3.511

4.अन्य

उत्तर – 3

प्रश्न 12- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले पारसी अध्यक्ष कौन थे ।

1.फिरोज शाह मेहता

2.दादाभाई नौरोजी

3.आनन्दचारलू

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 13- लोकसभा के अध्यक्ष का मत … कहलता है।

1.निर्णायक मत

2.ध्वनि मत 

3.प्रत्यक्ष मत 

4.अप्रत्यक्ष मत

उत्तर –1

प्रश्न 14- भारतीय संविधान सभा के प्रथम दिन के अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी।

1.राजेन्द्र प्रसाद

2.सच्चिदानंद सिन्हा

3.बी. आर. अम्बेडकर

4.जवाहर लाल नेहरू

उत्तर – 2

प्रश्न 15- राज्य सभा का उम्मीदवार होने के लिए अल्पतम उम्र क्या है ।

1.30 वर्ष

2.40 वर्ष 

3.35 वर्ष

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर –1

प्रश्न 16-संविधान का संशोधन संसद के किस सदन में पेश किया जा सकता है।

1.केवल लोकसभा में

2.केवल राज्य सभा में

3.लोकसभा और राज्यसभा दोनों में

4.किसी मे नहीं

उत्तर –3

प्रश्न 17- UPSC का नया चेयरमैन को कौन नियुक्त करता है।

1.प्रधानमंत्री

2.राष्ट्रपति 

3.उपराष्ट्रपति 

4.लोकसभा स्पीकर

उत्तर – 2

प्रश्न 18- अंडमान एवं निकोबार द्वीप पर निम्नलिखित उच्च न्यायालयों में से किस एक का क्षेत्राधिकार है ।

1.आंध्र प्रदेश

2.मद्रास

3.कलकत्ता

4.उड़ीसा

उत्तर – 3

प्रश्न 19- बिना विधान सभा का सदस्य निर्वाचित हुए कोई मंत्री किस समय तक पद पर बना रह सकता है।

1.एक वर्ष

2.तीन वर्ष 

3. तीन माह

4.छः माह

उत्तर – 4

प्रश्न 20- निम्नलिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही पद पर बने रह सकते है ।

1.राज्यपाल

2.उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश

3.निर्वाचन आयुक्त

4.लोकसभा अध्यक्ष

उत्तर – 1

प्रश्न 21- केंद्र और राज्यों के बीच होने वाले विवादों का निर्णय करने की भारत के उच्चतम न्यायालय की शक्ति किसके अंतर्गत आती है।

1.रिट अधिकारिता के अंतर्गत

2.मूल अधिकारिता के अंतर्गत

3.परामर्शी अधिकारिता के अंतर्गत 

4.अपीलीय अधिकारिता के अंतर्गत 

उत्तर – 2

प्रश्न 22- निम्नलिखित में से किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने संविधान के मूल ढाँचे का सिद्धांत प्रतिपादित किया था ।

1.गोलकनाथ

2.केशवानंद भारती

3.ए.के. गोपालन

4.मेनका गाँधी

उत्तर – 2

प्रश्न 23- भारतीय संविधान के निम्नलिखित प्रावधानों में से कौन सा प्रावधान मंत्रिपरिषद् की नियुक्ति तथा पदच्युति को विवेचित करता है।

1.अनुच्छेद 70

2.अनुच्छेद 74

3.अनुच्छेद 72

4.अनुच्छेद 75

उत्तर – 4

प्रश्न 24- भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति के समय – 

1.आवश्यक रूप से लोक सभा का सदस्य होना चाहिए 

2.संसद के दोनों सदनों में से एक का आवश्यक रूप से सदस्य होना चाहिए 

3.जरूरी नहीं है कि वह संसद के दोनों सदनों में से एक का आवश्य रूप से सदस्य हो, परन्तु उसे छः माह के अंदर लोक सभा का सदस्य हो जाना चाहिए ।

4.जरूरी नहीं है कि वह संसद के दोनों सदनों में से एक का आवश्यक रूप से सदस्य हो, परन्तु उसे छः माह के अन्दर आवश्य रूप से दोनों में से एक सदन का सदस्य हो जाना चाहिए ।

उत्तर – 4

प्रश्न 25- भारतीय संविधान में सम्मिलित नीति – निदेशक तत्वों को प्रेरणा हमें किस संविधान से प्राप्त हुई ।

1.आयरलैंड

2.अमेरिका

3.फ्रांस

4.आस्ट्रेलिया

उत्तर – 4

प्रश्न 26- भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता को आश्वासित करता है।

1.अनुच्छेद 16

2.अनुच्छेद 19

3.अनुच्छेद 22

3.अनुच्छेद 31

उत्तर – 2

प्रश्न 27- निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है ।

1.नागरिकता  – संविधान का भाग ।।

2.मौलिक अधिकार – संविधान का भाग ।।।

3.मौलिक कर्त्तव्य – संविधान का भाग VIA

4.राज्य  – संविधान का भाग VI

उत्तर –3

प्रश्न 28- भारत में उपनिवेशी शासन के संदर्भ में 1883 में इल्बर्ट बिल का उद्देश्य था ।

1.जहाँ तक अदालतों की दंडित अधिकारिता का संबंध था, भारतीय तथा यूरोपीय लोगों को बराबरी पर रोकना

2.देशी प्रेस की स्वतंत्रता पर कड़ा अंकुश लगाना क्योंकि उसे उपनिवेशी शासकों का विरोधी समझा जाता था 

3.प्रशासनिक सेवा परीक्षाएं भारत में करवाना ताकि देशी भारतीयों को उसमें बैठने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके ।

4.शस्त्र एक्ट में संशोधन कर देशी भारतीयों को शस्त्र रखने की अनुमति देना

उत्तर – 1

प्रश्न 29- निम्नलिखित में से कौन अगस्त 1946 ई. में गठित प्रथम अंतरिम राष्ट्रीय सरकार का सदस्य नहीं था ।

1.सी. राजगोपालाचारी

2.ड़ॉ. एस. राधाकृष्णन

3.डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

4.जगजीवन राम 

उत्तर – 2

प्रश्न 30- निम्नलिखित में से किस अधिनियम के अंतर्गत भारतीय विधान परिषद को बजट पर बहस करने की शक्ति प्राप्त हुई ।

1.भारत शासन अधिनियम, 1919

2.भारतीय परिषद् अधिनियम , 1892

3.भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861

4.भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909

उत्तर – 2

नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक किजिए और PDF और क्वीज दीजिए

Indian Polity MCQ in Hindi PDF Download Click here / Click here
Polity Notes for All Competition Exams PDF  Click  here 
Polity Quiz for All Exams Free Quiz  Click here 

1 thought on “Indian Polity MCQ in Hindi PDF Download”

  1. It’s very helpful question and will bd prepared properly and thanks to u cause very vast mcq and good.

Comments are closed.

error: Content is protected !!