भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन क्विज

 

भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन क्विज : Indian National Movement Quiz ( आज के इस लेख में हम राष्ट्रीय

आन्दोनल 1905 – 1919 ई. तक से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जानगे जो आने वाले सभी प्रतियोगी

परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । आइये कुछ जानते  है भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन के बारे में ब्रिटिश सरकार ने

19 जुलाई, 1905 को बंगाल विभाजन के निर्णय की घोषणा कर दी । 7 अगस्त, 1905 को कलकत्ता के टाउन

हॉल में एक ऐतिहासिक बैठक में स्वदेशी आंदोलन की विधिवत घोषणा कर दी गई । 16 अक्टूर, 1905 को बंगाल

विभाजन प्रभावी हो गया । इस दिन को पूरे बंगाल में शोक दिवस के रूप में मनाया गया । बंगाल का विभाजन लॉर्ड

कर्जन 1899-1905 ई.के काल में वर्ष 1905 में किया गया था। आंदोलन के दौरान स्वदेशी बहिष्कार, राष्ट्रीय

शिक्षा और राष्ट्रीय उद्योग पर बल दिया गया । दिसम्बर 1906 में कांग्रेस का अधिवेशन कलकत्ता में हुआ ।

दादाभाई नौरोजी को लोग श्रद्धा से भारत के वयोवृद्ध नेता के नाम से स्मरण करते है । 1892 ई. में वे पहले भारतीय

थे , जो उदारवादी दल की ओर से फिंसबरी से ब्रिटिश संसद के सदस्य चुने गये । वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के

1886, 1893 और 1906 ई. में अध्यक्ष भी रहे । लखनऊ में मुस्लिम लीग का मुख्यालय बनाया गया और आगा

खाँ इसके प्रथम अध्यक्ष बनाए गए ।  स्वदेशी आंदोलन के दौरान बंदे मातरम् भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का शीर्षक

गीत बना । 

भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन क्विज

Indian National Movement Quiz

भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन क्विज
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन क्विज

प्रश्न 01-किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विरूद्ध अनुनय, विनय और विरोध की राजनीति का दोष लगाया था ।

1.बी.जी. तिलक

2.एस.सी. बोस 

3.एम. ए. जिन्ना

4.एनी बेसेंट

उत्तर –1

प्रश्न 02- बाल गंगाधर तिलक लोकमान्य तिलक के नाम से जाना जाने लगे जब  –

1.वे एक लोकप्रिय शिक्षक बने 

2.उन्होंने शिवाजी और गणपति उत्सव शुरू किया 

3.सरकार ने उन्हें रैड मर्डर केस में अभियुक्त बनाया 

3.उन्होने एक लोकप्रिय अखबार शुरू किया 

उत्तर – 3

प्रश्न 03- बंगाल में ब्रिटिश की वस्तुओं के बहिष्कार का सुझाव सर्वप्रथम किसने दिया था।

1.अरबिंद घोष ने 

2.मोतीलाल घोष ने 

3.कृष्ण कुमार मित्र ने 

4.सतीश चन्द्र मुखर्जी ने 

उत्तर – 3

प्रश्न 04- कौन भारतीय क्रांति की माँ कहलाती है ।

1.एनी बेसंट

2.रमाबाई

3.सरोजिनी नायडू

4.भीकाजी रूस्तम कामा

उत्तर- 4

प्रश्न 05- प्रथम विश्व युद्ध के दौरान आंदोलन जो भारत में लोकप्रिय हुआ था, वह था  –

1.स्वदेशी एवं बहिष्कार आंदोलन

2.स्वराजिस्ट पार्टी आंदोलन

3.पृथकतावादी आंदोलन

4.होमरूल आंदोलन

उत्तर – 4

प्रश्न 06- ब्रिटिश पार्लियामेंट में चुना जाने वाला प्रथम भारतीय कौन था ।

1.दादाभाई नौरोजी

2.विट्ठलभाई पटेल

3.सुरेन्द्रनाथ बनर्जी 

4.रासबिहारी घोष

उत्तर – 1

प्रश्न 07- बंगाल में ब्रिटेन की वस्तुओं के बहिष्कार का सुझाव सर्वप्रथम किसने दिया था।

1.अरबिंद घोष ने

2.मोतीलाल घोष ने 

3.कृष्ण कुमार मित्र ने

4.सतीश चन्द्र मुखर्जी ने

उत्तर – 3

प्रश्न 08- 1909 का भारतीय परिषद अधिनियम ( मार्ले – मिंटो सुधार) में किस बात की व्यवस्था की गई थी।

1.द्धैध शासन प्रणाली 

2.संघीय व्यवस्था

3.साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व

4.प्रांतीय स्वायतत्ता 

उत्तर – 3

प्रश्न 09- 1916 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन की अध्यक्षता की थी । 

1.एनी बेसेंट ने 

2.लाला लाजपत राय ने 

3.ए. सी. मजूमदार ने

4.मोतीलाल नेहरू ने 

उत्तर – 3

प्रश्न 10- कांग्रेस ने प्रथम बार मुस्लिम समुदाय के लिए पृथक निर्वाचन प्रणाली स्वीकार की, वह वर्ष था ।

1.1909

2.1931

3.1916

4.1932

उत्तर – 3

प्रश्न 11- स्वराज शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ।

1.बाल गंगाधर तिलक ने 

2.एस.सी. बोस ने

3.लाला लाजपत राय ने

4.महात्मा गाँधी ने

उत्तर – 1

प्रश्न 12- निम्न में से किसने मित्र मेला संघ को शुरू किया था ।

1.श्याम जी कृष्ण वर्मा ने

2.लाला हरदयाल ने

3.विनायक दामोदर सावरकर ने 

4.सोहन सिंह भाकना ने 

उत्तर – 3

प्रश्न 13- 1912 ई. में जब राजधानी से दिल्ली लाई गई उस समय भारत का वायसराय कौन था ।

1.लॉर्ड मेयो 

2.लॉर्ड मिटो

3.लॉर्ड लॉरेंस 

4.लॉर्ड हर्डिंग 

उत्तर – 4

प्रश्न 14- दादाभाई नौरोजी आमतौर पर किस नाम से जाने जाते थे ।

1.पंजाब केसरी 

2.गुजरात रत्न

3.गुरूदेव

4.ग्रांड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया

उत्तर – 2

प्रश्न 15- स्वराज को बतौर राष्ट्रीय मांग के रूप में सर्वप्रथम रखा था ।

1.बी.जी. तिलक ने

2.दादाभाई नौरोजी ने

3.सी. आर. दास ने

4.महात्मा गाँधी ने

उत्तर – 2

आधुनिक भारत का इतिहास नोट्स पी.डी.एफ.  Click here 
Physics Notes PDF  Click here 
error: Content is protected !!