नमस्कार दोस्तो आज एक इस अध्याय में हम Indian History Questions and Answers PDF in Hindi ( प्रैक्टिस सेट – 11)
इसमें कुल 25 प्रश्न होगे जो विगत प्रतियोगी परीक्षाओं में बार बार पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत
ही महत्वपूर्ण है तो आइये जानते है दोस्तों आप अगर प्रैक्टिस सेट 01 से 10 तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें । और इसका PDF
नीचे दिये गये है लिंक पर क्लिक करें और डाउनलोड करें ।
Indian History Questions and Answers PDF in Hindi

प्रश्न 01- महात्मा बुद्ध ने कितनी वर्ष की अवस्था में गृह त्याग दिया ।
1.32 वर्ष
2.29 वर्ष
3.30 वर्ष
4.34 वर्ष
उत्तर – 2
प्रश्न 02- किस अभिलेख से पता चलता है कि हूण आक्रमण स्कन्दगुप्त के समय हुआ ।
1.विलसड अभिलेख
2.प्रयाग प्रशस्ति
3.भीतरी स्तम्भ लेख
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 3
प्रश्न 03- 1904 में अभिनव भारत समाज की स्थापना कहाँ की गई थी।
1.महाराष्ट्र
2.लखनऊ
3.कोलकात्ता
4.मद्रास
उत्तर – 1
प्रश्न 04- गोखले माई पोलिटिकल गुरू पुस्तक किसने लिखी है ।
1.एम. ए. जिन्ना ने
2.शौकत अली ने
3.एम. के. गाँधी ने
4.सी. आर. दास ने
उत्तर – 3
प्रश्न 05- भारत के विभाजन को टालने का अंतिम अवसर समाप्त हो गया था।
1.वेवेल प्लान को अस्वीकार करने के साथ ही
2.कैबिनेट मिशन को अस्वीकार करने के साथ ही
3.राजगोपालाचारी फार्मूले की अस्वीकार करने के साथ ही
4.क्रिप्स मिशन को अस्वीकार करने के साथ ही
उत्तर – 2
प्रश्न 06- यह कथन हम भारत को या तो आजाद करेंगे या आजादी के प्रयास में दिवंगत होंगे किससे जुड़ा है ।
1.असहयोग आन्दोलन
2.वैयक्तिक सत्याग्रह
3.सविनय अवज्ञा आंदोलन
4.भारत छोड़ों आन्दोलन
उत्तर – 4
प्रश्न 06- अमेरिकी पत्रकार, जो महात्मा गाँधी के भारत छोड़ों आंदोलन के दौरान उसके साथ था, का नाम था ।
1.लुई फिशर
2.वेब मिलर
3.विलियम एल. शिवेर
4.नेगाली फार्सन
उत्तर – 1
प्रश्न 07- निम्नलिखित में से कौन 1876 में स्थापित इंडियन एसोसिएशन का संस्थापक सदस्य था।
1.पी. आनन्द चारलू
2.आनन्द मोहन बोस
3.फीरोजशाह मेहता
4.जी. सुब्रह्राण्यम अक्षयर
उत्तर – 2
प्रश्न 08- 19 वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में निम्नलिखित में से किसने एक राष्ट्रीय समाचार पत्र, एक राष्ट्रीय विद्यालय तथा एक राष्ट्रीय व्यायामशाला की स्थापना की एवं राष्ट्रीय शब्द को लोकप्रिय बनाया ।
1.नवगोपाल मित्र
2.राजनारायण बोस
3.सत्येन्द्र नाथ टैगोर
4.ज्योतीन्द्रनाथ टैगोर
उत्तर – 1
प्रश्न 09- निम्नलिखित में से कौन सा एक इतिहासकार अलाउद्दीन खिलजी के मूल्य नियंत्रण उपायों के विषय में सूचना नहीं देता ।
1.जियाउद्दीन बरनी
2.मिन्हाज सिराज
3.इब्नबतूता
4.अमीर खुसरो
उत्तर – 2
प्रश्न 10- विजयनगर शासक कृष्णदेवराय का राजकवि था ।
1.नन्दी तिम्मन
2.धूर्जटि
3.अल्लसानी पेद्दना
4.भट्ट मूर्ति
उत्तर – 3
प्रश्न 11- निम्न में से कौन सा एक बौद्ध केन्द्र बुद्ध के जीवनकाल में उनसे सीधे रूप से संबद्ध नहीं था ।
1.सारनाथ
2.राजगृह
3.उरूवेला
4.सांची
उत्तर – 4
प्रश्न 12- निम्न में से किस एक के साथ कालजयी रचना जीवन चिन्तामणि संबंधित है।
1.जैन मत
2.हिन्दू मत
3.बौद्ध मत
4.सिख मत
उत्तर – 1
प्रश्न 13- भारत में पश्चिमी शिक्षा पद्धति का मैग्नाकार्टा निम्नलिखित में से कौन सा था ।
1.पब्लिक इंस्ट्रक्शन कमेंटी, 1823 की रिपोर्ट
2.1833 का चार्टर एक्ट
3.सर चार्ल्स वुड, सेक्रेटरी ऑफ स्टेट, 1854 का डिस्पैच
4.हंटन कमीशन की रिपोर्ट
उत्तर – 3
प्रश्न 14- निम्न में से किसके कहा था मेरे बालक, नहीं तुम एक भारतीय प्रथम हो और उसके बाद ही एक मुसलमान हो ।
1.जवाहरलाल नेहरू
2.मुहम्मद अली जिन्ना
3.मुहम्मद इकबाल
4.सैयद अहमद खान
उत्तर – 2
प्रश्न 15- निम्न में से कौन 1857 के विद्रोह से संबंधित नहीं था।
1.अशपफाकउल्ला खान
2.कुंवर सिंह
3.मौलवी अहमद उल्ला
4.झांसी की लक्ष्मीबाई
उत्तर – 1
प्रश्न 16- निम्नलिखित में से किस एक स्थान पर जैन धर्म के साहित्य पांचवी शताब्दी ई. में संहिताबद्ध किए गए ।
1.राजगृह
2.बल्लभी
3.वैशाली
4.पाटलिपुत्र
उत्तर – 2
प्रश्न 17- भारत के साथ समुद्री व्यापार आरंभ करने में निम्न में से कौन अग्रणी थे ।
1.डच
2.पुर्तगाली
3.अंग्रेज
4.फ्रांसीसी
उत्तर – 2
प्रश्न 18- किस दिल्ली सुल्तान ने सबसे छोटे किसान से लेकर ग्रामीण बिचौलिए जैसे वर्ग तक सब पर भूमि कर की एक समान दर लागू की ।
1.बलबन
2.गयासुद्दीन तुगलक
3.अलाउद्दीन खिलजी
4.मुहम्मद बिन तुगलक
उत्तर – 3
प्रश्न 19- ब्रिटिश पार्लियामेंट ने ईस्ट इंडिया कम्पनी के प्रशासन में सुधार लागने के लिए रेग्युलेटिंग ऐक्ट पारित किया, वर्ष
1.1773 में
2.1853 में
3.1775 में
4.1855 में
उत्तर – 1
प्रश्न 20- निम्नलिखित में से कौन सा भारत में अंग्रेजी कारखानों की स्थापना का सही कालानुक्रम है ।
1.मद्रास – सुतानुती – सूरत – हुगली
2.सूरत – मद्रास – हुगली – सुतानुती
3. सूरत – हुगली – मद्रास – सुतानुती
4.मद्रास – सूरत – सुतानुती – हुगली
उत्तर – 2
प्रश्न 21- निम्नलिखित में से किस सिन्धु – घाटी स्थल से शवाधान हेतु काष्ठ -शव पेटिका का साक्ष्य मिला है ।
1.हड़प्पा
2. लोथल
3.मोहनजोदड़ों
4.कालीबंगा
उत्तर – 1
प्रश्न 22- 18 वीं शताब्दी के उत्तरार्ध से संबंधित विख्यात् मराठा शासक महादजी का वंश था ।
1.होलकर
2.भोंसले
3.सिंधिया
4.गायकवाड़
उत्तर – 3
प्रश्न 23- 1940 में अगस्त प्रस्ताव प्रस्तुत करने वाला वायसराय था।
1.वेवल
2.विलिंगडन
3.लिनलिथगो
4.ब्रैबर्न
उत्तर – 3
प्रश्न 24- 1761 में पानीपथ के तृतीय युद्ध में मराठा सेनाओं का नेतृत्व किसने किया था।
1.विश्वास राव
2.माधवराव
3.सदाशिव राव
4.दत्तीजी सिंधिया
उत्तर – 3
प्रश्न 25- अकबर ने साम्राज्य को सूबों में विभाजित किया, अपने शासन के ।
1.18 वें वर्ष में
2.32 वे वर्ष में
3.24 वें वर्ष में
4.40 वें वर्ष में
उत्तर – 3
PDF यहाँ से डाउनलोड कीजिए आप
Indian History Questions and Answers PDF in Hindi | Click here |
Railway Group D Notes PDF | Click here |
Study Notes PDF यहाँ से डाउनलोड करे आप | Click here |
.ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक कीजिए और पी.डी.एफ. डाउनलोड कीजिए