Indian History Questions and Answers PDF in Hindi : जय हिन्द दोस्तों आज का टॉपिक बहुत ही महत्वपूर्ण है आप को बता दू
कि इस लेख में जो भी प्रश्न है ये विगत गत प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे गये है और आने वाले प्रतियोगी परीक्षा के लिए भी बहुत ही
महत्वपूर्ण है आप को बता दू कि इसमें कुल 20 प्रश्न होगे तथा ये सभी प्रश्न प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से अति
महत्वपूर्ण है । इसे भी जाने ऋग्वेद में जन शब्द का उल्लेख लगभग 275 बार हुआ है , पर जनपद ( राज्यक्षेत्र) एक बार
भी नही आया है । ऋग्वेद में विश् शब्द का उल्लेख 170 बार हुआ है । आर्य सर्वप्रथम पंजाब एवं अफगानिस्तान में
बसे । मैक्समूलर ने आर्यों का मूल निवासी – स्थान मध्य एशिया को माना है । घोड़े के व्यवहार के साथ – साथ दाह –
संस्कार भी आर्य संस्कृति की विशेषता बन गई । भारत में आर्यों की जानकारी ऋग्वेद से मिलता है । ऋग्वेद में आर्य
शब्द का 36 बार उल्लेख है , पर सामान्यतः इससे सांस्कृतिक समुदाय का बोध होता है । सत्यमेव जयते मुंडकोपनिषद्
से लिया गया है । स्वामी महावीर के भिक्षुणी संघ की प्रधान चन्दना थी । महावीर के पूर्व तीर्थकर पाशर्व ने जो अपने
अनुयायियों को निचले और ऊपरी अंगों को वस्त्र से ढ़कने की अनुमति दी थी, पर महावीर ने वस्त्र का सर्वथा त्याग
करने का आदेश दिया । पाशर्वनाथ जैन धर्म के 23 वें तीर्थकार माने जाते है । इनका जन्म काशी ( वाराणसी) में हुआ
था। इनके पिता अश्वसेन काशी के राजा थे । कालिंग का चेदि शासक खारवेल ने भुवनेश्वर के नजदीक उदयागिरि तथा
खंडगिरी की पहाड़ियों को कटवा कर जैन भिक्षुओं के निवास के लिए गुहा विहार बनवाए थे ।
Indian History Questions and Answers PDF in Hindi
प्रश्न 01- दिल्ली सल्तनत के तुगलक राजवंश का अतिम शासक निम्न में से कौन था ।
1.फिरोजशाह तुगलक
2.गियास – उद – दीन – तुगलक शाह द्तीय
3.नासिर – उद् – दीन महमूद
4.नुसरत शाह
उत्तर – 3
प्रश्न 02- मोरक्कों देश की यात्री इब्बनबतूता किसके शासनकाल में भारत आया था।
1.मुहम्मद बिन तुगलक
2.बाबर
3.महमूद गजनी
4.अकबर
उत्तर – 1
प्रश्न 02- किस वंश के सुल्तानों ने सबसे अधिक समय तक देश मे राज्य किया ।
1.खिलजी वंश
2.दास वंश
3.लोदी वंश
4.तुगलक वंश
उत्तर – 4
प्रश्न 03- पुराणों का अध्ययन करने वाला प्रथम मुसलमान था ।
1.अबुल फजल
2.अब्दुल कादिर बदायूंनी
3.दारा शिकोह
4.अलबरूनी
उत्तर – 4
प्रश्न 04- इलाहाबाद का अशोक स्तम्भ किसके शासन के बारे में सूचना प्रदान करता है।
1.चंद्रगुप्त मौर्य के
2.चंद्रगुप्त द्तीय के
3.चंद्रगुप्त प्रथम के
4.समुद्रगुप्त के
उत्तर – 4
प्रश्न 05- रजत सिक्के जारी करने वाला प्रथम गुप्त शासक था ।
1.चन्द्रगुप्त प्रथम
2.चन्द्रगुप्त द्तीय
3.कुमारगुप्त
4.समुद्रगुप्त
उत्तर – 2
प्रश्न 06- किस शासक वंश ने मंदिरों एवं ब्राह्राणों को सबसे अधिक ग्राम अनुदान मे दिया थे ।
1.गुप्त वंश
2.राष्ट्रकूट वंश
3.पाल वंश
4.प्रतिहार वंश
उत्तर – 1
प्रश्न 07- पहला ईरानी शासक जिसने भारत के कुछ भाग को अपने अधीन किया था।
1.साइरस
2.डेरियस प्रथम
3.केम्बिसिस
4.शहार्श
उत्तर – 2
प्रश्न 08- उत्तरी तथा उत्तरी पश्चिमी भारत में सर्वाधिक संख्या में तांबे के सिक्कों को जारी किया था।
1.इंडो – ग्रीकों ने
2.शकों ने
3.कुषाणों ने
4.प्रतिहारों ने
उत्तर – 3
प्रश्न 09- पुष्यमित्र शुंग द्वारा दो अश्वमेघ यज्ञ किए जाने के बारे में जानकारी किस लेख से मिलती है ।
1.सारनाथ लेख
2.अयोध्या लेख
3.बेसनगर लेख
4.हाथीगुम्फा लेख
उत्तर – 2
प्रश्न 10- गुर्जरा लघु शिलालेख, जिसमें अशोक का नामोल्लेख किया गया है , कहाँ स्थित है ।
1.उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में
2.मध्य प्रदेश के दतिया जिले में
3.राजस्थान के जयपुर जिले में
4.बिहार के चंपारन जिले में
उत्तर – 2
प्रश्न 11- निम्न में से अशोक के किस अभिलेख में पारंपरिक अवसरों पर पशु बलि पर रोक लगाई गई है , ऐसा लगता है कि यह पाबंदी पशुओं के वध पर थी ।
1.शिला अभिलेख ।
2.स्तंभ अभिलेख V
3.शिला अभिलेख IX
4.शिला अभिलेख XI
उत्तर – 2
प्रश्न 12-मगध के किस प्रारम्भिक शासक ने राज्यारोहण के लिए अपने पिता की हत्या की एवं स्वंय इसी कारणवंश अपने पुत्र द्वारा मारा गया ।
1.बिम्बिसार
2.उदयिन
3.अजातशत्रु
4.नागदशक
उत्तर –3
प्रश्न 13- छठी शताब्दी ईसा पूर्व के 16 महाजनपदों के विषय में निम्न में से किस बौद्ध ग्रंथ में सूचना मिलती है ।
1.दीघ निकाय
2.दीपवंश
3.त्रिपिटक
4.अंगुत्तर निकाय
उत्तर – 4
प्रश्न 14-बौद्ध धर्म की महायान शाखा औपचारिक रूप से किसके शासनकाल में प्रकट हुई ।
1.अजातशत्रु
2.अशोक
3.कनिष्क
4.धर्मपाल
उत्तर – 3
प्रश्न 15- भारतीय कला में बुद्ध के जीवन की किस घटना का चित्रण मृग सहित चक्र द्वारा हुआ है ।
1.प्रथम उपदेश
2.संबोधि
3.निर्वाण
4.महाभिनिष्क्रमण
उत्तर – 1
प्रश्न 16- निम्नांकित में से किसे एशिया का ज्योति पूंज के नाम से जाना जाता है ।
1.ईसा मसीह
2.भगवान बुद्ध
3.जरथ्रुष्ट
4.पैगम्बर मुहम्मद
उत्तर – 2
प्रश्न 17- महायान बौद्ध धर्म में बोधिसत्व अवलोकितश्वर को और किस अन्य नाम से जानते है ।
1.वज्रपाणि
2.पद्मपाणि
3.मंजश्री
4.मैत्रेय
उत्तर – 2
प्रश्न 18- निम्नलिखित युग्मों में से कौन सही है ।
1.लुम्बिनी – जहाँ बुद्ध ने पहला उपदेश दिया ।
2.बोधगया – जहाँ बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ।
3.कुशीनगर – जहाँ बुद्ध कभी नहीं गए ।
4.सारनाथ – जहाँ बुद्ध का जन्म हुआ ।
उत्तर – 2
प्रश्न 19- भारत का राष्ट्रीय आदर्श वाक्य, सत्यमेव जयते ( अर्थात् सत्य की हमेशा विजय होती है ) किस प्राचीन भारतीय शास्त्र से उद्भूत एक मंत्र है ।
1.ऋग्वेद
2.मुंडकोपनिषद्
3.भगवद्गीता
4.मत्स्य पुराण
उत्तर – 2
प्रश्न 20- हडप्पाई पुरुष देवता के संबंंध में कौन सा कथन सत्य है ।
1.उसके सिर पर तीन सींग है ।
2.चारों ओर एक हाथी , एक बाघ और एक गैंडा है ।
3.चित्रित देवता को पशुपाति महादेव बताया गया है ।
4.उपरोक्त सभी
उत्तर – 4
History Quiz for SSC GD Exams | Click here |
History Notes PDF in Hindi Download | Click here |
वर्तमान में चल रही भर्तियाँ यहाँ से देखें आप | क्लिक करें |