Indian History Questions and Answers in Hindi

Indian History Questions and Answers PDF in Hindi – जय हिन्द दोस्तों आज का टॉपिक बहुत ही महत्वपूर्ण है किसी भी

प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से आपको बता दू कि ये सभी प्रश्न विगत गत प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे गये है और आने वाले सभी

प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप जानते है कि विगत प्रतियोगी परीक्षा से कई बार प्रश्न अवश्य पूछे जाते है दोस्तों इसमें

कुल 25 प्रश्न होगें जो अति महत्वपूर्ण है परीक्षा की दृष्टि से। ये सभी प्रश्न क्वीज के रूप में होगे । 

Indian History Questions and Answers in Hindi

 

प्रश्न 01- विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली में किसके द्वारा स्थापित किया गया ।

1.मौर्य

2.गुप्त 

3.लिच्छवी

3.नंद 

उत्तर – 3

प्रश्न 02- वह कौन सा प्राचीन स्थल है  जहाँ 60000 मुनियों की सभा में सम्पूर्ण महाभारत कथा का वाचन किया गया था।

1.अहिच्छत्र

2.नैमिषारण्य

3.हस्तिनापुर

4.काम्पिल्य

उत्तर – 2

प्रश्न 03- महावीर जैन की मृत्यु निम्नलिखित में से किस नगर में हुई ।

1.राजगीर

2.पावापुरी

3.सांची

4.समस्तीपुर

उत्तर – 2

प्रश्न 04- सेल्युकस , जिसकों अलेक्जैंडर द्वारा सिंध एवं अफगानिस्तान का प्रशासक नियुक्त किया गया था, को किस भारतीय राजा ने हराया था।

1.बिंदुसार

2.अशोक

3.चंद्रगुप्त

4.समुद्रगुप्त

उत्तर – 3

प्रश्न 05- मगध का कौन सा सम्राट अपरोपरशुराम के नाम से जाना जाता है ।

1.कालाशोक

2.बिंदुसार

3.अजातशत्रु

4.महापद्मनंद

उत्तर – 4

प्रश्न 06- आँध्र सातवाहन राजाओं की  सबसे लंबी सूची किस पुराण में मिलती है ।

1.विष्णु पुराण में

2.वायु पुराण में

3.मत्स्य पुराण में

4.किसी में नहीं

उत्तर – 3

प्रश्न 07- इलाहाबाद स्तंभ अभिलेख निम्नलिखित में से किस एक से संबद्ध है.

1.अशोक 

2.चंद्रगुप्त मौर्य

3.समुद्रगुप्त 

4.महापद्मनंद

उत्तर – 3

प्रश्न 08- सम्राट हर्षवर्धन ने दो महान धार्मिक सम्मेलनों का आयोजन किया था ।

1.कन्नौज तथा प्रयाग में

2.प्रयाग तथा थानेश्वर में

3.थानेश्वर तथा वल्लभी में

4.वल्लभी तथा प्रयाग में

उत्तर – 1

प्रश्न 09- निम्नलिखित में से किस भारतीय गणितज्ञ ने दशमलव  स्थानीय मान की खोज की थी ।

1.भास्कर ने

2.ब्रह्रागुप्त ने

3.वराहमिहिर ने

4.आर्यभट्ट ने

उत्तर – 4

प्रश्न 10- नागानंद, रत्नावली एवं प्रियदर्शिका के लेखक कौन थे ।

1.बाणभट्ट

2.वात्स्यायन

3.विशाखदत्त

4.हर्षवर्धन

उत्तर – 4

प्रश्न 11- पुराणों का अध्ययन करने वाला प्रथम मुसलमान कौन था ।

1.दारा सिकोह 

2.अब्दुल कादिर बदायूँनी

3.अबुल फजल

4.अलबरूनी

उत्तर – 4

प्रश्न 12- तैमूर के आक्रमण के बाद भारत में किस वंश का राज स्थापित हुआ ।

1.लोदी वंश

2.तुगलक वंश

3.सैयद वंश

4.खिलजी वंश

उत्तर – 3

प्रश्न 13- भारत के किस मध्यकालीन शासक ने इक्ता व्यवस्था प्रारंभ की थी ।

1.इल्तुतमिश

2.बलबन

3.अलाउद्दीन खिलजी

4.मोहम्मद तुगलक

उत्तर – 1

प्रश्न 14- दिल्ली का जो सुल्तान भारत में नगरों के सबसे बड़े जाल का निर्माण करने के लिए प्रसिद्ध है , वह था ।

1.इल्तुतमिश

2.फिरोजशाह तुगलक

3.गियासुद्दीन तुगलक

4.सिकंदर लोदी

उत्तर – 2

प्रश्न 15- दिल्ली सल्तनत का सर्वाधिक विद्वान शासक जो खगोलशास्त्र, गणित एवं आयुर्विज्ञान सहित अनेक विद्याओं में माहिर था ।

1.इल्तुतमिश

2.अलाउद्दीन खिलजी

3.सिकंदर लोदी

4.मुहम्मद बिन तुगलक

उत्तर – 4

प्रश्न 16- चित्तौड का कीर्ति स्तंभ निर्मित हुआ था  शासन काल में

1.राणा कुंभा के

2.राणा रतनसिंह के

3.राणा हम्मीर के 

4.राणा संग्राह सिंह के 

उत्तर – 1

प्रश्न 17- कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति से उसका धर्म सम्प्रदाय या जाति न पूछे । यह कथन है ।

1.कवीर का 

2.रामानुज का 

3.रामानन्द का 

4.चैतंय का 

उत्तर – 3

प्रश्न 18- जौनपुर नगर निम्नांकित की स्मृति में स्थापित किया गया ।

1.गयासुद्दीन तुगलक

2.मुहम्मद बिन तुगलक

3.अकबर

4.फिरोज शाह 

उत्तर – 2

प्रश्न 19- हुमायूँ द्वारा लड़े गए चार प्रमुख युद्धों का तिथि अनुसार सही क्रम अंकित करें , युद्ध स्थलों का नाम नीचे अंकित है ।

1.देवरा, चौसा, कन्नौज, सरहिंद 

2.सरहिंद, देवरा, चौसा, कन्नौज

3.देवरा, कन्नौज , चौसा , सरहिंद 

4.चौसा, देवरा, कन्नौज , सरहिंद 

उत्तर – 1

प्रश्न 20- पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर ने किसको हराया था ।

1.राणा सांगा

2.सिकंदर लोदी 

3.इब्राहिम लोदी 

4.शेरशाह सूरी

उत्तर – 3

प्रश्न 21 ईस्ट इंडिया कंपनी ने जहाँगीर के दरबार में पहले निम्न में से किसे भेजा था ।

1.हॉकिंस 

2.जॉब जार्नांक 

3.वास्कोडिगामा

4.सर थॉमस रो

उत्तर – 1

प्रश्न 22- मध्यकालीन भारत में मनसबदारी प्रथा खासतौर पर इसलिए चालू की गई , थी ताकि

1.सेना में भर्ती की जा सके

2.राजस्व संग्रह में सुविधा हो 

3.धार्मिक सामंजस्य सुनिश्चित हो 

4.साफ सुथरा प्रशासन लागू हो सके

उत्तर – 4

प्रश्न 23- एक इतिहासकासने पानीपत की तीसरी लड़ाई को  स्वंय देखा, वह कौन था ।

1.खफी खान

2.दत्ताजी पिंगले

3.काशीराम पंडित 

4.हरचरणदास

उत्तर – 3

प्रश्न 24- निम्नलिखित में से जिस एक शासक ने ईस्ट इंडिया कंपनी को दीवानी प्रदान की थी, वह था ।

1.फर्रूखसियर 

2.शाहआलम द्तीय

3.शाहआलम प्रथम

4.शुजाउद्दौला

उत्तर – 2

प्रश्न 25- किस मुगल सम्राट के काल में इग्लिश ईस्ट इंडिया  कम्पनी ने भारत में सर्वप्रथम कारखाना स्थापित किया ।

1.शाहजहाँ

2.औरंगजेब

3.जहांगीर

4.अकबर

उत्तर – 3

प्राचीन इतिहास नोट्स पी.डी.एफ. डाउनलोड करें  क्लिक करें 
वर्तमान में चल रही भर्तीयाँ यहाँ से देखें  क्लिक करें

कैसे आप पैसा कमाये जाने आप  – क्लिक करें

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: