Indian Geography Quiz for SSC MTS Exam in Hindi

 

Indian Geography Quiz for SSC MTS Exam in Hindi : इस लेख में हम SSC MTS  के विगत प्रतियोगी परीक्षाओं में भारत

के भूगोल से पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में जानगे ये प्रश्न प्रथन SSC MTS  के परीक्षा में पूछे गये है इसमे कुल 25 प्रश्न होगे

ये प्रश्न आने वाले SSC MTS  के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगे तो आइये जानते है । दोस्तों हमारे द्वारा SSC MTS  2022 प्रैक्टिस सेट

चल रहा है निचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके टेस्ट दे सकते है ।

Indian Geography Quiz for SSC MTS Exam in Hindi

Indian Geography Quiz for SSC MTS Exam in Hindi
Indian Geography Quiz for SSC MTS Exam in Hindi

प्रश्न 01- सूर्य से पृथ्वीतल तक पहुँचने में सूर्याताप को समय लगता है।

1.3 मिनट

2.6 मिनट 

3.8 मिनट.16  सेकेण्ड

4.12 मिनट

उत्तर -3

प्रश्न 03- मंगल तथा वृहस्पति ग्रहों के मध्य छोटे पिण्डों को कहते है ।

1.अवान्तर ग्रह

2.उच्च ग्रह

3.निम्न ग्रह

4.पुच्छल तारे

उत्तर – 1

प्रश्न 04 पश्चिम घाट को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है ।

1.शिवालिक श्रेणियाँ

2.पील पंजाल

3.सह्राद्रि श्रेणियाँ

4.विन्ध्यन श्रेणियाँ

उत्तर – 3

प्रश्न 05-गंगा के मैदानी भाग में पुरातन जलोढ़ मिट्टी को कहते है ।

1.भाबर

2.खादर

3.बाँगर

4.तराई

उत्तर – 3

प्रश्न 06- भारत की सबसे बडी बहु -उद्देशीय नदी घाटी परियोजना है।

1.नागार्जुन सागर

2.दामोदर घाटी 

3.भाखरा – नांगर

4.महानदी घाटी

उत्तर – 3

प्रश्न 07- कार्बेट नेशनल पार्क ( राष्ट्रीय उद्यान ) अवस्थित है।

1.उत्तर प्रदेश में

2.उत्तरांचल में

3.हिमाचल प्रदेश में

4.सिक्किम में

उत्तर – 2

प्रश्न 08- भारत में फूलों की खेती  में अग्रणी राज्य कौन सा है।

1.आंध्र प्रदेश

2.केरल

3.तमिलनाडु

4.कर्नाटक

उत्तर – 3

प्रश्न 09- भारत का क्षेत्रफल कितना है ।

1.3287882 वर्ग किमी.

2.3278782 वर्ग किमी.

3.3287263 वर्ग किमी. 

4.3287872 वर्ग किमी.

उत्तर – 3

प्रश्न 10- जनसंख्या की दृष्टि से भारत का विश्व में स्थान है ।

1.प्रथम

2.तृतीय

3.द्तीय

4.चतुर्थ

उत्तर – 3

प्रश्न 11- भारत में निम्नलिखित जनगणना वर्षों में किस वर्ष जनसंख्या  में सर्वाधिक प्रतिशत बदलाव अंकित किया गया ।

1.1971

2.1991

3.1981

4.2001

उत्तर – 1

प्रश्न 12- दक्षिणी अमेरिका के अर्जेन्टाइना एवं यूरूग्वे में विस्तृत घास के मैदानों को जाना जाता है ।

1.पम्पास के नाम से 

2.सवाला के नाम से 

3.प्रेयरीज के नाम से 

4.वेल्ड के नाम से 

उत्तर – 1

प्रश्न 13- भूगोल के अध्ययन के मानव – केन्द्रित दृष्टिकोण अपनाया गया था।

1.हम्बोल्ट के द्वारा

2.रिटन के द्वारा

3.रिचयोफेन के द्वारा

4.रेटजेल के द्वारा

उत्तर – 2

प्रश्न 14- अनुसूचित जाति का सर्वोच्च प्रतिशत वाला परन्तु अनुसूचित जनजाति विहीन राज्य है।

1.हिमाचल प्रदेश

2.पश्चिम बंगाल

3.पंजाब

4.हरियाणा

उत्तर  – 3

प्रश्न 15- भारत की निम्न नदियों में से किसे जैविक मरुस्थल कहा जाता है।

1.यमुना

2.स्वर्णरेखा

3.गंगा

4.दामोदर

उत्तर- 4

प्रश्न 16- भारत में छठी आर्थिक जनगणना किस वर्ष में पूर्ण हुई ।

1.2009-10 ई.

2.2012 -13 ई.

3.2010 -11 ई.

4.2013-14 ई.

उत्तर – 4

प्रश्न 17- भारत में अंग्रेजों के शासन काल में सभी तीनों गोल मेज सम्मेलन आयोजित हुए थे ।

1.दिल्ली में

2.बांम्बे में

3.लंदन में

4.कलकत्ता में

उत्तर – 3

प्रश्न 18- जनगणना 2011 के अनुसार, भारत के निम्नलिखित में से किस केन्द्र – शासित प्रदेश मे महिला साक्षरता का प्रतिशत सर्वाधिक है।

1.लक्षद्वीप 

2.चंड़ीगढ़

3.पुडुचेरी

4.दिल्ली 

उत्तर – 1

प्रश्न 20- निम्नलिखित में से कौन नदीं प्रणाली प्राय्वीप भारत में सबसे बड़ी है ।

1..महानदी

2.कृष्णा

3.गोदावरी

4.कावेरी

उत्तर – 3

प्रश्न 21- निम्नलिखित दर्रों में कौन अरुणाचल प्रदेश को तिब्बत से जोडती है ।

1.अगहिल

2.बनिहाल

3.चांगला

4.बोमडिला

उत्तर – 4

प्रश्न 22- अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम का शुभारम्भ किस वर्ष में हुआ था।

1.1972

2.1975

3.1995

4.1986

उत्तर -1

प्रश्न 23- निम्नलिखित में से किसने पारिस्थितिक तंत्र शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किया था  ।

1.हैकल

2.आर. एल. लिंडमैन

3.हिप्पोक्रेट्स

4.ए.जी. तांसले

उत्तर – 4

प्रश्न 24- वायुमण्डल के निम्नलिखित  परतों में से किस स्तरमें ओजोन गैस पायी जाती है।

1.क्षोभ मण्डल में

2.आयन मण्डल में

3.समताप मण्डल में

4.एक्सोमण्डल में

उत्तर – 3

प्रश्न 25- वायुमंडल में आयतन की दृष्टि से सबसे कम अनुपात किसका होता है।

1.नाइट्रोजन

2.कार्बन – डाई ऑक्साइड

3.आर्गन

4.नियॉन

उत्तर – 2 

नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और नोट्स भी डाउनलोड करें

SSC MTS / हवलदार 2022 सामान्य ज्ञान क्वीज + पी.डी.एफ. Click here 
Vividh Notes PDF Free Download  Click here 

 

error: Content is protected !!