Indian Geography Quiz for Competitive Exams

 

Indian Geography Quiz for Competitive Exams : आज के इस लेख में भारत के भूगोल से बार बार पूछे जाने वाले प्रश्नों का

संग्रह  आप सभी को पता ही है प्रतियोगी परीक्षा में भारत के भूगोल से प्रश्न अवश्य पूछे जाते है जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा के

लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है दोस्तों इस लेख में आप 25 प्रश्न भारत के भूगोल से प्रश्न जानगे जो हर एक प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही

महत्वपूर्ण होगे तो आइये जानते है ।  उत्तरी अमेरिका के घास के मैदान को किस नाम से पूकारते है – प्रेरीज । किस झील के चारों ओर बसा

गांव किस प्रतिरूप में आयेगा  – नाभिकीय । एनिमोमीटर का प्रयोग क्या नापते हेतु किया जाता है  – पवन की गति  । भारत के किस राज्य

में सर्वाधिक संसाधन पाये जाते है  – झारखण्ड । भारत की सबसे बड़ी खाड़ी है  – कच्छ की खाड़ी ।  हिमालय पर्वत की उत्पत्ति किस काल

में हुई थी  – टार्शियरी । तारापुर प्रसिद्ध है  – आणविक शक्ति केन्द्र के लिए ।

Indian Geography Quiz for Competitive Exams

 

प्रश्न 01- पृथ्वी के आन्तरिक भाग में कितने मीटर पर तापमान की वृद्धि होती है ।

1.22

2.23

3.32

4.40

उत्तर – 3

प्रश्न 02- विश्व में निम्नलिखित में से कौन सा उद्योगों की अवस्थिति को सबसे अधिक प्रभावित करता है ।

1.जल

2.कोयला

3.खनिज तेल

4.प्राकृतिक गैस 

उत्तर – 2

प्रश्न 03- निम्नलिखित में से किसने पारिस्थितिक तंत्र शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किया था ।

1.हैकल

2.आर. एल. लिंडमैन

3.हिप्पोक्रेट्स

4.ए.जी. तासले

उत्तर – 4

प्रश्न 04- वायुमंडल में आयतन की दृष्टि से सबसे कम अनुपात किसका होता है ।

1.नियॉन का 

2.नाइट्रोजन का 

3.आर्गन का 

4.कार्बन डाइ ऑक्साइड का 

उत्तर – 4

प्रश्न 05- हरित क्रान्ति के खोजकर्ता निम्न में से कौन थे ।

1.विलियम एफ. 

2.विलियम गैड

3.जार्ज विलियम

4.विलियम डेविस 

उत्तर – 2

प्रश्न 06- आणाविक खनिज (इल्मेनाइट, जिरकन, मोनोजाइट निम्नलिखित में से किस खनिज पेटी में मिलते है ।

1.राजस्थान और गुजरात में

2.केरल के समुद्रतटीय क्षेत्र में

3.कर्नाटक और तमिलनाडु में

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर- 2

प्रश्न 07- विश्व पर्यावरण दिवस किस तारीख को मनाया जाता है ।

1.31 मई को

2.15 जून को 

3.05 जून को 

4.05 जुलाई को 

उत्तर – 3

प्रश्न 08- अगर पृथ्वी एक ही प्रकार की घनत्व वाली चट्टानों से निर्मित एक ठोस भाग होती तो  –

1.भूकम्पीय लहरें समान गति से वक्राकार मार्ग का अवलम्बन करती 

2.भूकम्पीय लहरें असमान गति से पृथ्वी के कोर तक एक सीधी रेखा में पहुँच जाती 

3.भूकम्पीय लहरें समान गति से पृथ्वी के कोर तक एक सीधी रेखा में पहुँच जाती 

4.भूकम्पीय लहरें असमान गति से वक्राकार मार्ग का अवलम्बन करती

उत्तर – 2

प्रश्न 09- वायुमण्डल में समताप मण्डल और मध्य मण्डल के बीच स्थित सीमान्त स्तर को कहा जाता है ।

1.थर्मोपाज

2.ट्रोपोपाज

3.स्ट्रेटोपाज

4.मेसोपाज

उत्तर – 3

प्रश्न 10- नागार्जुन परियोजना बाँध किस नदी पर बनाया गया है ।

1.कावेरी 

2.कृष्णा

3.गोदावरी

4.नर्मदा

उत्तर – 2

प्रश्न 11- जाडे के दिन में भारत के उत्तरी पश्चिमी भाग में वर्षा होती है ।

1.तूफानी है

2.लौटती मानसून से

3.उष्ण कटिबंधीय झंझवात से 

4.पश्चिमी विक्षोभ से 

उत्तर – 4

प्रश्न 12- भारत का कौन सा पत्तन लौह अयस्क निर्यात करने वाला सर्वप्रमुख पत्तन है ।

1.बम्बई

2.मार्मागाओ

3.कोचीन

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 13- भारत का कौन सा प्रदेश मसालों का बगीचा के नाम से  विख्यात है ।

1.गुजरात 

2.केेरल

3.तमिलनाडू

4.कर्नाटक

उत्तर – 2

प्रश्न 14- भारत के किस क्षेत्र को धान का कटोरा के नाम से जाना जाता है ।

1.गंगा – सिन्धु का मैदान 

2.कृष्ण – गोदावरी का मैदान

3.केरल – तमिलनाडू का क्षेत्र

4.इनमे से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 15- भारत के किस राज्य में लिंग अनुपात सबसे अधिक उपयुक्त है ।

1.उत्तर प्रदेश

2.पश्चिम बंगाल

3.मध्य प्रदेश

4.केरल

उत्तर – 4

प्रश्न 16- भारत में भूमि के उपयोग की अभिरचना को श्रेष्ठ रूप से दिखाया जा सकता है इसके द्वारा

1.वार ग्राफ

2.लाइन ग्राफ

3.पाई डायग्राम

4.हिस्टोग्राम

उत्तर – 3

प्रश्न 17- दादार और नागर हवेली में कौन सी भाषा बोली जाती है ।

1.गुजराती

2.कोंकणी

3.मराठी

4.अंग्रेजी

उत्तर – 1

प्रश्न 18- भारत के उस द्वीप का नाम बताएँ जिनमें सक्रिय ज्वालामुखी स्थित है।

1.रोश द्वीप

2.लक्षद्वीप

3.निकोबार 

4.बैरेन द्वीप

उत्तर- 4

प्रश्न 19- हीराकुण्ड परियोजना एक नदी की धारा को नियंत्रित करती है, वह नदीं है ।

1.कृष्णा 

2.महानदी 

3.ताप्ती 

4.नर्मदा

उत्तर – 2

प्रश्न 20- निम्नलिखित में से किस नदी को बिहार का शोक कहा जाता है ।

1.कोसी

2.गंगा 

3.सोन

4.दामोदर

उत्तर – 1

प्रश्न 21- चंद्रग्रहण होता है , जब  –

1.सूर्य आ जाता है पृथ्वी और चंद्रमा के बीच में

2.सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीध में आ जाते है 

3.पृथ्वी आ जाती है , सूर्य और चंद्रमा की बीच में

4.सूर्य और पृथ्वी होती है  चंद्रमा की दोनों ओर 

उत्तर – 3

प्रश्न 22- डंकन दर्रा किनके बीच स्थित है।

1.दक्षिणी और मध्य अंडमान द्वीप समूह 

2.उत्तरी और मध्य अंडमान

3.उत्तरी और दक्षिणी अंडमान द्वीप समूह 

4.अंडमान और निकोबार द्वीप समूह 

उत्तर – 1

प्रश्न 23- भारत और चीन के मध्य की सीमा रेखा को किस नाम से जाना जाता है ।

1मैकमोहन रेखा

2.सीजफायर रेखा

3.रेडक्लिफ रेखा

4.डयूरण्ड रेखा

उत्तर – 1

प्रश्न 24-मानव एक यातायात नियंत्रक के समान है , जो प्रगति की गति को बदल सकता है , दिशा को नहीं यह कथन सम्बन्धित है ।

1.पर्यावरणीय नियतिवाद से

2.नव-निश्चयवाद से 

3.सांस्कृतिक नियतिवाद से 

4.सम्भववाद से 

उत्तर – 2

प्रश्न 25- मसाई आदिम जाति का मूल निवास स्थान है ।

1.मलाया प्रायद्वीप का मध्यवर्ती भाग 

2.मध्य एशिया का किरगीजिया पठार 

3.सऊदी अरब का मरूस्थल पूर्वी अफ्रीका का सवाना घास श्रेत्र 

4.पूर्वी अफ्रीका का सवाना घास क्षेत्र 

उत्तर – 4

भारत का भूगोल प्रैक्ट्रिस सेट सीरिज  क्लिक करें 
विश्व का भूगोल प्रैक्ट्रिस सेट सीरिज  क्लिक करें
वर्तमान में चल रही भर्तीयाँ यहाँ से देखें क्लिक करें
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: