नमस्कार दोस्तो आज के इस अध्याय में हम Indian Geography quiz for Competitive Exams (प्रैक्टिस सेट -08)
इसमें कुल 25 प्रश्न होगे जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ये प्रश्न विगत कई प्रतियोगी
परीक्षाओं में पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जायेगे ।
Indian Geography quiz for Competitive Exams

प्रश्न 01- भारत की निम्नलिखित में से कौन सी जनजाति प्रोटो ऑस्ट्रेलॉयड प्रजाति से सम्बन्धित है।
1.इरूला
2.खासी
3.सन्थाल
4.थारू
उत्तर – 3
प्रश्न 02- निम्न में से कौन सा वृक्ष जो कभी सामाजिक वानिकी में लोकप्रिय था, अब एक पारिस्थितिक आंतकवादी माना गया है ।
1.बबूल
2.अमलतास
3.नीम
4.यूकेलिप्टस
उत्तर – 4
प्रश्न 03- राष्ट्रीय वन नीति में भारत का कुल भौगोलिक क्षेत्र के कितने प्रतिशत पर वन रखने का लक्ष्य है ।
1.चौथाई
2.एक तिहाई
3.पाँचवाँ
4.आधा
उत्तर – 2
प्रश्न 04- निम्नलिखित प्रदेशों में से कौन से प्रदेश में कॉफी का सबसे अधिक उत्पादन होता है।
1.कर्नाटक
2.असम
3.केरल
4.अरूणाचल प्रदेश
उत्तर – 1
प्रश्न 05- वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित राज्य से किस एक में अन्य तीन की अपेक्षा निम्नतर जनसंख्या घनत्व पाया जाता है।
1.मणिपुर
2.मिजोरम
3.मेघालय
4.नागालैंड
उत्तर – 2
प्रश्न 06- नेपानगर किस उद्योग के लिए जाना जाता है ।
1.सीमेन्ट
2.हथकरघा
3.उर्वरक
4.अखबारी कागज
उत्तर – 4
प्रश्न 07- निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत में अभ्रक का सबसे प्रमुख उत्पादक है ।
1.मध्य प्रदेश
2.झारखण्ड
3.कर्नाटक
4.राजस्थान
उत्तर – 2
प्रश्न 08- निम्नलिखित में से क्या सुमेलित नहीं है ।
1.शिपकीला – हिमाचल प्रदेश
2.जोजिला – कश्मीर
3.नाथूला – सिक्किम
4.लिपुलेख – उत्तर प्रदेश
उत्तर – 4
प्रश्न 09- भारत में निम्नलिखित राज्यों में से किसने हाल ही में हरित गृह कृषि प्रारम्भ की है ।
1.हरियाणा
2.पंजाब
3.उत्तर प्रदेश
4.महाराष्ट्र
उत्तर – 4
प्रश्न 10- निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है ।
1.मध्य प्रदेश – छत्तीसगढ़ मैदान
2.बिहार – छोटानागपुर पठार
3.महाराष्ट्र – वृष्टिछाया प्रदेश
4.आन्ध्र प्रदेश – मलनाड
उत्तर – 4
प्रश्न 11- लैटेराइट मिट्टियों का प्राधान्य है ।
1.बुन्देलखण्ड से
2.मालाबार तटीय प्रदेश से
3.कोरोमण्डल तटीय प्रदेश
4.बघेलखण्ड में
उत्तर – 2
प्रश्न 12- निम्नलिखित में से किस राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की सर्वाधिक लम्बाई पाई जाती है।
1.आन्ध्र प्रदेश
2.राजस्थान
3.मध्य प्रदेश
4.उत्तर प्रदेश
उत्तर –1
प्रश्न 13- निम्नकिंत में से कौन सा जोड़ा गलत है ।
1.कोटा – चम्बल
2.जबलपुर – नर्मदा
3.भुवनेश्वर – महानदी
4.कटक – महानदी
उत्तर – 3
प्रश्न 14- निम्नलिखित परियोजनाओं में कौन तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश तथा कर्नाटक का संयुक्त कार्य है ।
1.दक्षिण गंगोत्री
2.शान्त घाटी
3.नागार्जून सागर
4.तेलुगु गंगा
उत्तर – 3
प्रश्न 15- पवन ऊर्जा की एशिया की सबसे बड़ी परियोजना जिसकी क्षमता 150 मेगावाट की है , स्थित है।
1.गुजरात में
2.तमिलनाडु में
3.महाराष्ट्र में
4.कर्नाटक में
उत्तर – 2
Indian Geography quiz for Competitive Exam
प्रश्न 16- पुरातत्व चुम्बकीय साक्ष्य यह दर्शाता है कि भूतकाल में भारतीय भूखण्ड खिसका है ।
1.पूर्व की ओर
2.पश्चिम की ओर
3.दक्षिण की ओर
4.उत्तर की ओर
उत्तर- 4
प्रश्न 17- भारत के कोयला उत्पादन में छोटानागपुर का योगदान है लगभग –
1.20%
2.60%
3.40%
4.80%
उत्तर – 1
प्रश्न 18- कलकत्ता में वायु प्रदूषण में सर्वाधिक योगदान है ।
1.मोटर गाड़ियों का
2.लघु औद्योगिक इकाइयों का
3.शक्ति संयन्त्रों का
4.चमड़े के कारखानों का
उत्तर – 2
प्रश्न 19- भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा निर्धारित की गई थी ।
1.डूरण्ड रेखा द्वारा
2.मैग्नीनॉट रेखा द्वारा
3.मैकमोहन रेखा द्वारा
4.रेडक्लिक रेखा द्वारा
उत्तर – 4
प्रश्न 20- भारत में वर्षा का अधिक्य होते हुए भी यह देश प्यासी धरती समझा जाता है ,इसका कारण है।
1.वर्षा के पानी का तेजी से बह जाना
2.वर्षा के पानी का शीघ्रता से भाप बनकर उड़ जाना
3.वर्षा का कुछ थोड़े ही महीनों में जोर होना
4.उपर्युक्त सभी
उत्तर – 4
प्रश्न 21- निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत का सबसे बड़ा चाय उत्पादक है ।
1.असम
2.अरूणाचल प्रदेश
3.तमिलनाडु
4.पश्चिम बंगाल
उत्तर – 1
प्रश्न 22- भारतीय मानक समय (IST) निम्नलिखित स्थानों में से किसके समीप से लिया जाता है।
1.इलाहाबाद (नैनी)
2.मेरठ
3.लखनऊ
4.मुजफ्फरनगर
उत्तर – 1
प्रश्न 23 – सियाचिन -ग्लेशियर विवाद का विषय है ।
1.पाकिस्तान -चीन के बीच
2.भारत-पाकिस्तान के बीच
3.भारत-चीन के बीच
4.भारत-श्रीलंका के बीच
उत्तर – 2
प्रश्न 24- भारत के उत्तरी मैदानों में शीत वर्षा होती है।
1.प. विक्षोभो से
2.बंगाल की खाड़ी के मानसून से
3.अरब सागर मानसून से
4.लौटते मानसून से
उत्तर – 1
प्रश्न 25- निम्नांकित में से किस राज्य की सीमा बांग्लादेश से नहीं मिलती है।
1.मणिपुर
2.मिजोरम
3.मेघालय
4.त्रिपुरा
उत्तर – 1
Indian Geography quiz for Competitive Exams ( PDF) | Click here |
World Geography Quiz for Competitive Exams | Click here |
SSC MTS Gk Mock Test in Hindi | Click here |
Indian Geography quiz for Competitive Exams