नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम Indian Geography MCQ in Hindi (प्रैक्टिस सेट -07) ये प्रश्न विगत कई प्रतियोगी
परीक्षाओं में पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए महत्वपूर्ण है । इसमें कुल 25 प्रश्न होगे तो आइये जानते है ।
Indian Geography MCQ in Hindi

प्रश्न 01- भारत के निम्नलिखित बन्दरगाहों में कौन सा एक खुला सागरीय बन्दरगाह है ।
1.हल्दिया
2.मुम्बई
3.विशाखापत्तनम
4.चेन्नई
उत्तर – 4
प्रश्न 02- निम्न में से कौन एक सही सुमेलित नही है ।
1.हीराकुंड बांध – महा नदी
2.नांगर बांध – सतलज नदी
3.सरदार सरोवर परियोजना – नर्मदा नदी
4.नागार्जुन सागर – गोदावरी नदी
उत्तर – 4
प्रश्न 03- निम्न में से कौन सा क्षेत्र ज्वारीय ऊर्जा का उत्पादन का प्रमुख क्षेत्र है ।
1.बंगाल की खाड़ी
2.मन्नार की खाड़ी
3.कच्छ की खाड़ी
4.खम्भात की खा़ड़ी
उत्तर – 4
प्रश्न 04- भारत के निम्न राज्यों में से किसमें सागवान का वन पाया जाता है ।
1.मध्य प्रदेश
2.कर्नाटक
3.उत्तर प्रदेश
4.झारखण्ड
उत्तर – 1
प्रश्न 05- निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत में मैंगनीज का सर्वाधिक उत्पादन करता है।
1.उड़ीसा
2.मध्य प्रदेश
3.महाराष्ट्र
4.कर्नाटक
उत्तर – 2
प्रश्न 06-निम्नलिखित में से कौन फसलें जायद में मुख्यतः सिंचित क्षेत्रों में उगाई जाती है।
1.मक्का एवं मूंगफली
2.मूँग एवं उड़द
3.अरहर एवं चना
4.चावल एवं मिलेट
उत्तर –2
प्रश्न 07- भारत में अति सघन वनों का सर्वाधिक क्षेत्र किस राज्य में पाया जाता है, वह है ।
1.महाराष्ट्र
2. मध्य प्रदेश
3.बिहार
4.अरुणाचल प्रदेश
उत्तर – 4
प्रश्न 08- यदि अरुणाचल प्रदेश में तिरप (TIRAP) में सूर्योदय 5.00 बजे प्रातः (IST) पर होता है , तो गुजरात में काण्डला में सूर्योदय किस समय (IST) पर होगा ।
1.लगभग 7.00 प्रातः
2.लगभग 7.30 प्रातः
3.लगभग 5.30 प्रातः
4.लगभग 6.00 प्रातः
उत्तर – 1
प्रश्न 09- किस मृदा को कम सिंचाई की आवश्यकता होती है, क्योंकि वह मृदा नमी को रोक रखती है ।
1.लाल मृदा
2.लैटेराइट मृदा
3.जलोढ़ मृदा
4.काली मृदा
उत्तर – 4
प्रश्न 10-निम्नलिखित में से किस एक राज्य में सुइल नदी परियोजना स्थित है ।
1.उत्तराखण्ड
2.हरियाणा
3.हिमाचल प्रदेश
4.पंजाब
उत्तर – 3
प्रश्न 11- अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सबसे अधिक ऊँचाई वाली चोटी कौन सी है ।
1.माउन्ट दियावोलो
2.सैडिल पीक
3.माउन्ट
4.माउन्ट कोयेल
उत्तर – 2
प्रश्न 12- भारत में निम्न झरनों में से सर्वाधिक ऊँचाई वाला कौन झरना है ।
1.मीनमटी झरना
2.जोग झरना
3.बर्चीपानी झरना
3.कुंचीकल झरना
उत्तर – 4
यह झरना उड़ीसा में है 1308 फीट ऊँचा है । जोग झरना (कर्नाटक – 829 फीट)
प्रश्न 13- भारत के किस राज्य में फुल्हर झील स्थित है।
1.उत्तर प्रदेश
2.बिहार
3.उत्तराखण्ड
4.मध्य प्रदेश
उत्तर –1
प्रश्न 14- खेतों में प्रयुक्त होने वाले औजारों और मशीनों पर शोध और विकास कार्य सेन्ट्रल इन्स्टीटयूट ऑफ इंजीनयरिंग में किया जा रहा है , स्थित है।
1.नई दिल्ली में
2.भोपाल में
3.रांची में
4.पंत नगर में
उत्तर – 2
प्रश्न 15- निम्नलिखित में से कौन सी कृषि करने की प्रक्रिया पर्यावरण संरक्षण में सहायक है ।
1.जैविक खेती
2.शिफ्टिंग खेती
3.ग्लास हाउस में पौधे उगाना
4. अधिक उपज वाली किस्म की खेती
उत्तर – 1
प्रश्न 16- निम्नलिखित में भारत का कौन सा क्षेत्र मृदा अपरदन (इरोजन) से अत्याधिक प्रभावित है ।
1.आन्ध्र तटीय क्षेत्र
2.चम्बल घाटी
3.उ. प्र. तराई
4.मालवा पठार
उत्तर – 2
प्रश्न 17- निम्नलिखित में से कौन सा बन्दरगाह भारत के पूर्वी तट का नहीं है ।
1.चेन्नई
2.काँडला
3.पाराद्वीप
4.तूतीकोरिन
उत्तर – 2
प्रश्न 18- नागार्जुन सागर परियोजना , किस नदी पर अवस्थित है, वह है ।
1.भीमा
2.भद्रा
3.गोदावरी
4.कृष्णा
उत्तर – 4
प्रश्न 19- भारत का वह राज्य , जो अनाज उत्पादन में अधिकतम अंशदान करता है , है –
1.महाराष्ट्र
2.पंजाब
3.हरियाणा
4.उत्तर प्रदेश
उत्तर – 2
प्रश्न 20- निम्नंकित राज्य समूहों मे वह कौन सा है , जहाँ यात्री-रेल डिब्बो का बड़ी मात्रा में निर्माण होता है।
1.पंजाब और तमिलनाडु
2.उड़ीसा और पश्चिम बंगाल
3.तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल
4.पश्चिम बंगाल और पंजाब
उत्तर – 1
प्रश्न 21-उत्तर भारत में उप हिमालय क्षेत्र के सहारे फैले समतल मैदान को कहा जाता है।
1.तराई
2.खादर
3.दून
4.भाबर
उत्तर – 1
प्रश्न 22-निम्नलिखित नदी घाटी परियोजनाओं में से किस एक का लाभ एक से अधिक राज्य को प्राप्त होता है।
1.शारावती परियोजना
2.चम्बल घाटी परियोजना
3.मयूराक्षी परियोजना
4.हीरा कुण्डा परियोजना
उत्तर – 2
प्रश्न 23- निम्नलिखित में से कौन सा एक भारत का प्राकृतिक बन्दरगाह नहीं है ।
1.मुम्बई
2.चन्नई
3.पाराद्वीप
4.कांडला
उत्तर- 2
प्रश्न 24- नाथूला दर्रा (Nathu La Pass) किस राज्य में स्थित है।
1.मेघालय में
2.असम मं
3.सिक्किम में
4.अरुणाचल प्रदेश में
उत्तर – 3
प्रश्न 25- भारत का निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र उच्च तीव्रता की भूकम्पीय मेखला (Zone of high Seismic intensity) में नहीं आता है ।
1.कच्छ
2.हिमाचल प्रदेश
3.कर्नाटक पठार
4.उत्तरांचल
उत्तर – 3
Indian Geography MCQ in Hindi 01 | Click here |
Indian Geography Notes PDF | Click here |
प्राचीन इतिहास मॉक टेस्ट 07 | Click here |