Indian Geography MCQ For UPSC PDF in Hindi

Indian Geography MCQ For UPSC PDF in Hindi – नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम जानगे भारत का भूगोल से 

सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर ये प्रश्न विगत कई प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत 

ही महत्वपूर्ण है आप को बता दू कि ये प्रैक्ट्रिस सेट 12 है अगर आपने प्रैक्ट्रिस सेट  01 से लेकर 11 तक नहीं दिया है तो आप नीचे दिये 

गये लिंक पर क्लिक करके टेस्ट दे सकते है ये प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण होगे । तो देर किस बात की आइये हम टेस्ट शुरू करते है । 

Indian Geography MCQ For UPSC PDF in Hindi

Indian Geography MCQ For UPSC PDF in Hindi
Indian Geography MCQ For UPSC PDF in Hindi

प्रश्न 01 निम्न वाक्यों में से कौन सा सही है ।

1.मध्य प्रदेश की सीमा सात राज्यों से लगी है । 

2.भोपाल कर्क रेखा के उत्तर में स्थित है।

3.पंजाब राज्य की सीमा कहीं भी जम्मू -कश्मीर से नहीं मिलती 

4.अरूणाचल प्रदेश में कोई राष्ट्रीय पार्क नहीं है ।

उत्तर – 1

प्रश्न 02- भारत का एक विशेष राज्य निम्नलिखित विशेषताओं से युक्त है । 

1.यह उसी अक्षांश पर स्थित है, जो उत्तरी राजस्थान से होकर जाता है ।

2.इसका 80% से अधिक क्षेत्र  वन आवरणांतर्गत है ।

3. 12% से अधिक  वनाच्छादित क्षेत्र इस राज्य के रक्षित क्षेत्र नेटवर्क के रूप में है।

निम्नलिखित राज्यों में से कौन सा एक ऊपर दी गई सभी विशेषताओं से युक्त है ।

a.अरूणचाल प्रदेश

b. असम

c. हिमाचल प्रदेश

d. उत्तराखंड

उत्तर – a

प्रश्न 03  – उत्तरी – पूर्वी भारत के पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्रों में निम्नलिखित में से कौन सा प्रजातीय समूह पाया जाता है।

1.दिनारिक 

2.मंगोलायड

3.मेडिटेरेनियन

4.प्रोटो-ऑस्ट्रेलॉयड

उत्तर – 2

प्रश्न 04- भारतीय उपमहाद्वीप में बोली जाने वाली भाषाओं में बोलने वालों की सर्वाधिक संख्या के आधार पर हिन्दी के बाद किसका नंबर आता है ।

1.उर्दू

2.तेलुगू

3.बांग्ला

4.तमिल

उत्तर – 3

प्रश्न 05- बांग्लादेश में प्रवेश करने के बाद गंगा नदी को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है ।

1.लोहित 

2.काली गंगा

3.पद्मा

4.नबगंगा

उत्तर – 3

प्रश्न 06- निम्न में से किस स्थान पर अलकनंदा तथा भागीरथी का संगम होता है ।

1.विष्णु प्रयाग

2.रुद्र प्रयाग

3.कर्ण प्रयाग

4.देव प्रयाग

उत्तर – 4

प्रश्न 07- निम्नलिखित में से कौन सी नदी तीन बार दो धाराओं में विभक्त हो जाती है और कुछ मील आगे जाकर पुनः मिल जाती है  और इस प्रकार श्रीरंगपट्टनम, शिवसमुद्रम और श्रीरंगम के द्वीपों का निर्माण करती है।

1.कावेरी 

2.कृष्णा

3.तुंगभद्रा

4.गोदावरी

उत्तर – 1

प्रश्न 08- दो राज्यों में पहली बार दो नदियों को जोड़ने की परियोजना के सम्बन्ध में समझौते  के स्मृतिपत्र पर हस्ताक्षर किए गए है . राज्यों और नदियों के नाम है ।

राज्य      नदियाँ

1.पंजाब और राजस्थान – व्यास एवं बनास

2.उत्तर प्रदेश एवं बिहार  – गोमती एवं शारदा 

3.कर्नाटक एवं तमिलनाडु – कृष्णा एवं कावेरी

4.उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश  – केन एवं बेतवा

उत्तर – 4

प्रश्न 09- भारत के किस भाग में सर्वाधिक दैनिक -तापान्तर पाया जाता है ।

1.पूर्वी तटीय प्रदेश में

2.छत्तीसगढ़ मैदान के आन्तरिक क्षेत्रो में

3.अंडमान द्वीपों में

4.राजस्थान के मरूस्थलीय क्षेत्रों में

उत्तर – 4

प्रश्न 10- देश के पहले आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना जहाँ की जा रही है , वह है ।

1.हैदराबाद 

2.लातूर  (महाराष्ट्र)

3.बंगलुरू

4.चेन्नई

उत्तर – 2

प्रश्न 11- भारत की सिंचाई क्षमता का सर्वाधिक भाग पूरा होता है ।

1.वृहद परियोजनाओं से 

2.लघु एवं वृहद परियोजनाओं से 

3.लघु परियोजनाओं से 

4.मध्यम परियोजनाओं से 

उत्तर – 2

प्रश्न 12 -बहु – उद्देशीय नदी घाटी परियोजनाओं को आधुनिक भारत के मंदिर किसने कहा था । 

1.डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

2.जवाहर लाल नेहरू 

3.श्रीमती इंदिरा गाँधी

4.महात्मा गाँधी

उत्तर – 2

प्रश्न 13- निम्नलिखित जल विद्युत परियोजनाओं में से कौन सी परियोजना भारत ने भूटान के सहयोग से बनाई है ।

1.दुलहस्ती बाँध

2.चुक्का बांध

3.लोकटक बाँध

4.बैयस – सियुल बांध

उत्तर – 2

प्रश्न 14 सदाबहार क्रान्ति भारत में कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रयोग में लायी गई ।

1.नॉर्मन बोरलॉग द्वारा

2.एम. एस स्वामीनाथन द्वारा

3.राज कृष्णा द्वारा

4.आर. के . वी . राव द्वारा

उत्तर – 2

प्रश्न 15 – गंगा के निचेले मैदानों की यह विशेषता है कि यहाँ वर्षा  भर जलवायु  उच्च तापमान के साथ आर्द्र बनी रहती है । इस क्षेत्र के लिए निम्नलिखित फसलों के युग्मों में से कौन सा युग्म सबसे उपयुक्त है।

1.धान और कपास 

2.गेहूं और जूट 

3.गेहूँ और कपास 

4.धान और जूट 

उत्तर – 4

प्रश्न 16- भारत के निम्न लौह इस्पात उत्पादक केंद्रों में कौन कोयला क्षेत्रों से काफी दूर स्थित है ।

1.बोकारो

2.कुल्टी  – आसनसोल

3.दुर्गापुर 

4.भद्रावती 

उत्तर – 4

प्रश्न 17-1818 में पहला सूती वस्त्र कारखाना निम्न क्षेत्र में शुरू हुआ ।

1.पश्चिम बंगाल में फोर्ट ग्लास्टर में

2.महाराष्ट्र के मुंबई में

3.गुजरात के अहमदाबाद में

4.उत्तर प्रदेश के कानपुर में

उत्तर – 1

प्रश्न 18- भारत में प्रथम कपास मिल ( सूती – बस्त्र उद्योग की स्थापना किस शहर में हुई ।

1.बंबई

2.बडौदा

3.अहमदाबाद

4.कलकत्ता

उत्तर – 4

प्रश्न 19 निम्नलिखित में किन दो रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाली रेल लाइन को यूनेस्को ने धरोहर के रूप में मान्यता दी है ।

1.सिलीगुड़ी तथा दर्जिलिंग

2.इलाहाबाद तथा वाराणसी

3.मुंबई तथा थाने 

4.अमृतसर तथा लुधियाना

उत्तर – 1

प्रश्न 20- यदि एक  प्रेक्षक तारों को क्षितिज से लम्बवत उठते देखता है , तो वह अवस्थित होता है।

1.विषुवत रेखा पर 

2.दक्षिण ध्रुव पर 

3.कर्क रेखा पर 

3.उत्तर ध्रुव पर 

उत्तर – 1

प्रश्न 21-मंगल पर जीवन की उपस्थिति के लिए निम्नलिखित में से कौन सी एक अवस्था सबसे सुसंगत है ।

1.वायुमण्डलीय संघटन

2.तापीय अवस्थाएं

3.बर्फ छत्रकों और हिमशीतित जल की उपस्थिति

4.ओजोन की उपस्थिति 

उत्तर – 3

प्रश्न 22–चन्द्रमा के धरातल पर दो व्यक्ति एक -दूसरे की बात नहीं सुन सकते है क्योंकि ।

1.चन्द्रमा  पर उनके कान काम करना बन्द कर देते है 

2.चन्द्रमा पर वायुमण्डल नहीं है 

3.चन्द्रमा पर वे  विशेष प्रकार के अंतरिक्ष सूट पहने रहते है

4.चन्दमा पर ध्वनि बहुत ही मंद गति से चलती है ।

उत्तर – 2

प्रश्न 23- मंगल और वृहस्पति की कक्षाओं के बीच सूर्य के चारों  ओर परिक्रमा करने वाले  शैल के छोटे  टुकड़ों के समूह को कहते है ।

1.उल्का

2.उल्का पिंड

3.धूमकेतु

4.क्षुद्रग्रह

उत्तर – 4

प्रश्न 24- यदि दो स्थानों की स्थिति में 90 डिग्री देशान्तर का अन्तर है , तब दोनों स्थानों के बीच समयान्तर होगा ।

1.3 घंटे 

2.9 घंटे 

3.6 घंटे 

 4.12 घंटे 

उत्तर – 3

प्रश्न 25- निम्न में से किस नगर को पूर्व का मैनचेस्टर कहा जाता है ।

1.ओसाका

2.टोकियो

3.नागोया

4.सेन्डई

उत्तर – 1 

यहाँ से पी.डी.एफ. डाउनलोड करें 

 

Indian Geography MCQ For UPSC PDF in Hindi

 

Indian Geography MCQ For UPSC PDF in Hindi

 

दोस्तों आप यहाँ से कुछ स्पेशल नोट्स डाउनलोड करेंक्लिक करें

 

इसे भी जाने – वर्तमान में चल रही भर्तीयाँ यहाँ से देखें आपक्लिक करें

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: