मेरे प्रिय साथियों आज के इस अध्याय में हम Indian Economy Quiz Questions and Answers (प्रैक्टिस सेट -07) इसमें
वे ही प्रश्न है जो विगत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है
आप को पता ही होगा कि भारतीय अर्थव्यवस्था से भी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है। इसमें कुल 25 प्रश्न होगे ।
Indian Economy Quiz Questions and Answers

प्रश्न 01-भारत में भारतीयों द्वारा वर्ष 1881 में स्थापित हुआ तथा उनके प्रबन्ध में चलने वाला सीमित देयता का प्रथम बैंक था ।
1.पंजाब नेशनल बैंक
2.हिन्दुस्तान कॉमर्शियल बैंक
3.अवध कॉमर्शियल बैंक
4.पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक
उत्तर – 3
प्रश्न 02- भारत का औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) कब संस्थापित हुआ था।
1.वर्ष 1952
2.वर्ष 1972
3.वर्ष 1981
4.वर्ष 1964
उत्तर – 4
प्रश्न 03- भारत में ऋण नियन्त्रण का प्रचालन किसके द्वारा किया जाता है।
1.भारतीय स्टेट बैंक
2.वाणिज्यिक बैंक
3.भारतीय रिजर्व बैंक
4.ग्रामीण बैंक
उत्तर – 3
प्रश्न 04- देश में पंचवर्षीय योजनाओं का अनुमोदन करने वाला सर्वोच्च निकाय कौन सा है ।
1.योजना समिति
2.संसद
3.केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल
4.राष्ट्रीय विकास परिषद्
उत्तर – 4
प्रश्न 05- भारत में मुख्यतः किस प्रकार की बेरोजगारी पायी जाती है ।
1.मौसमी
2.अदृश्य
3.संरचनात्मक
4.प्रच्छन्न
उत्तर – 3
प्रश्न 06- भारत में एक रुपये के नोट तथा सिक्के और छोटे सिक्के जारी किए जाते है।
1.भारतीय स्टेट बैंक द्वारा
2.भारतीय रिजर्ब बैंक द्वारा
3.भारत सरकार द्वारा
4.भारतीय यूनिट ट्रस्ट द्वारा
उत्तर – 3
प्रश्न 07- प्रो. अमर्त्य सेन को नोबेल पुरस्कार किस क्षेत्र में उनके योगदान के लिए दिया गया था।
1.खाद्य और दुर्भिक्ष
2.कल्याण अर्थशास्त्र
3.निर्धनता
4.भारतीय अर्थव्यवस्था
उत्तर – 2
प्रश्न 08- भारत सरकार ने देश के 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था।
1.जुलाई, 1969 में.
2.मार्च, 1981 में
3.अगस्त, 1971 में
4.जुलाई, 1991 में
उत्तर – 1
प्रश्न 09- भारत में मुद्रा को जारी करने और उसके विनियमन पर लागू होने वाली पद्धति को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है।
1.न्यूनतम रिजर्व पद्धति
2.आनुपातिक रिजर्व पद्धति
3.नियत रिजर्व पद्धति
4.परिवर्ती रिजर्व पद्धति
उत्तर – 1
प्रश्न 10- भारत की अर्थव्यवस्था को सबसे अच्छे ढ़ंग से किन शब्दों में व्यक्त किया जा सकता है ।
1.पूँजीवादी अर्थव्यवस्था
2.परम्परागत अर्थव्यवस्था
3.समाजवादी अर्थव्यवस्था
4.मिश्रित अर्थव्यवस्था
उत्तर – 4
प्रश्न 11- शिक्षा का विषय है ।
1.संघीय सूची का
2.समवर्ती सूची का
3.राज्य सूची का
4.अवशिष्ट विषयों में है ।
उत्तर – 2
प्रश्न 12- दो रुपये और उससे अधिक मूल्य वर्ग के करेन्सी नोट किसका दायित्व है ।
1.भारत का सरकार का
2.भारतीय स्टेट बैंक का
3.भारतीय रिजर्व बैंक का
4.उपर्युक्त सभी का
उत्तर – 3
प्रश्न 13- किस योजना के अन्तर्गत सरकार ने वह कृषि नीति बनाई जिसने हरित क्रान्ति को जन्म दिया ।
1.छठी पंचवर्षीय योजना
2.चौथी पंचवर्षीय योजना
3.द्तीय पंचवर्षीय योजना
4.तृतीय पंचवर्षीय योजना
उत्तर – 4
प्रश्न 14- नीली क्रान्ति (ब्लू रिवोल्यूशन) सम्बन्धित है।
1.मछली उत्पादन से
2.तेल उत्पादन से
3.दुग्ध उत्पादन से
4.खाद्य उत्पादन से
उत्तर –1
प्रश्न 15- कीमत सूचकांक का मुख्य प्रयोजन निम्नलिखित में से किसमें हुए परिवर्तनों के मापने से है।
1.भुगतान संतुलन
2.व्यापार संतुलन
3.मुद्रा की क्रय शक्ति
4.रहन-सहन का स्तर
उत्तर – 3
प्रश्न 16- जब आयात और निर्यात द्वारा किसी देश में आर्थिक गतिविधियों को प्रभावित करने दिया जाता है, तो उस अर्थव्यवस्था को क्या कहते है ।
1.बंद अर्थव्यवस्था
2.कृषि अर्थव्यवस्था
3. खुला अर्थव्यवस्था
4.औद्योगिक अर्थव्यवस्था
उत्तर – 3
प्रश्न 17 – पहली राष्ट्रीय आय समिति का गठन किया गया था।
1.वर्ष 1948 में
2.वर्ष 1950 में
3.वर्ष 1949 में
4.वर्ष 1951 में
उत्तर – 3
प्रश्न 18- भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन पहली बार किसने किया था।
10.वी.के. आर. वी. राव ने
2.आर. सी. दत्त ने
3.दादाभाई नौरोजी ने
4.डी. आर. गाडगिल ने
उत्तर – 3
प्रश्न 19- विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है।
1.मनीला में
2.न्यूयॉर्क में
3.वाशिंगटन डी.सी. में
4.जनेवा में
उत्तर – 3
प्रश्न 20- किसको अर्थशास्त्र का पितामह कहा जाता है।
1.जे. एम. कीन्स
2.माल्थस
3.एडम स्मिथ
4.रिकार्डो
उत्तर – 3
प्रश्न 21- भारत में दशमलव मुद्रा प्रणाली कब से शुरू हुई थी।
1.अप्रैल, 1957
2.अप्रैल, 1955
3.अप्रैल, 1951
4.अप्रैल, 1956
उत्तर – 1
प्रश्न 22- उद्योग किस पंचवर्षीय योजना में विकसित हुआ ।
1.द्तीय
2.पंचमी
3.चतुर्थी
4.षष्ठी
उत्तर – 1
प्रश्न 23- किस वर्ष में नाबार्ड (कृषि एवं ग्रामीण विकास हेतु राष्ट्रीय बैंक) की स्थापना हुई थी ।
1.1952
2.1982
3.1992
4.1962
उत्तर – 2
प्रश्न 24- भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत किसको कहा जाता है।
1.डॉ. मनमोहन सिंह को
2.डॉ. बिमल जालान को
3.पी.बी. नरसिम्ह राव को
4.पी. चिदम्बरम को
उत्तर – 1
प्रश्न 25- भारतीय हरित क्रान्ति की जन्म स्थली है।
1.कानपुर
2.पंतनगर
3.बंगलौर
4.दिल्ली
उत्तर – 1
Indian Economy Quiz Questions and Answers 01 | Click here |
भारतीय अर्थव्यवस्था नोट्स पी.डी.एफ. | Click here |
भारतीय संविधान ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट 07 | Click here |