Indian Economy Quiz for SSC MTS Exams : इस लेख में हम भारतीय अर्थव्यवस्था से महत्वपूर्ण प्रश्न जानगे इसमें वे ही
प्रश्न है जो SSC के परीक्षाओं में पूछे गये है और आने वाले परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसमें कुल 25 प्रश्न होगे ।
अगर आपने SSC MTS प्रैक्टिस सेट नही दिया है तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और टेस्ट दे ।
Indian Economy Quiz for SSC MTS Exams

प्रश्न 01- भारत में राष्ट्रीय आय का प्राक्कलन किया जाता है ।
1.योजना आयोग द्वारा
2.केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा
3.भारतीय सांख्यिकी संस्थान द्वारा
4.राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन द्वारा
उत्तर – 2
प्रश्न 02- मिश्रित अर्थव्यवस्था क्या है।
1.सार्वजनिक क्षेत्र एव निजी क्षेत्र का सहअस्तित्व
2.सार्वजनिक क्षेत्र एवं निजी क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा
3.निजी क्षेत्र पर विशेष बल
4.उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर – 1
प्रश्न 03- दक्षिण एशिया के किस देश ने सकल राष्ट्रीय प्रसन्नता को अपने नागरिकों की कुशल क्षेम को सूचकांक के रूप में माना जाता है।
1.भारत
2.भूटान
3. श्रीलंका
4.म्यांमार
उत्तर – 2
प्रश्न 04- भारत के किस राज्य में मानव विकास प्रतिवेदनों का प्रकाशन सर्वप्रथम किया था।
1.हिमाचल प्रदेश
2.मध्य प्रदेश
3.केरल
4.आंध्र प्रदेश
उत्तर – 2
प्रश्न 05- भारत का राष्ट्रीय आय का प्रथम मापन किया गया ।
1.एम. जी रानाडे द्वारा
2.विलियम डिग्बई द्वारा
3.बी.के. आर. बी. राव दवारा
4.दादा भाई नौरोजी द्वारा
उत्तर – 4
प्रश्न 06- दसवी पंचवर्षीय योजना का समापन किस वर्ष में हुआ ।
1.2005
2.2007
3.2006
4.2008
उत्तर – 2
प्रश्न 07- भारत का योजना आयोग है ।
1.एक स्वायत्तशासी संस्था
2.एक सलाहकार संस्था
3.एक संवैधानिक संस्था
4.एक वैधानिक संस्था
उत्तर – 2
प्रश्न 08-भारतीय पंचवर्षीय योजनाओं का प्रमुख उद्देश्य है ।
1.धन या आय का समान वितरण
2.स्वावलम्बन एवं विदेशी सहायता पर निर्भरता कम करना
3.पिछड़ी जातियों का विकास
4.निजी क्षेत्र की बढ़ती भूमिका
उत्तर – 2
प्रश्न 09- भोजन, काम और उत्पादन का नारा निम्नांकित में दिया गया था।
1.सातवीं पंचवर्षीय योजना
2. पाँचवी पंचवर्षीय योजना
3.जनता दल का चुनाव घोषणा पत्र
4.संयुक्त राष्ट्र संघ का मानव अधिकार घोषणा पत्र
उत्तर – 1
प्रश्न 10- भारत में वास्तविक सकल राष्ट्रीय उत्पाद की संचयी वार्षिक वृद्धि दर अधिकतम थी ।
1.आठवीं पंचवर्षीय योजना काल में
2.सातवीं पंचवर्षीय योजना काल में
3.छठवी पंचवर्षीय योजना काल में
4.पांचवी पंचवर्षीय योजना काल में
उत्तर – 1
प्रश्न 11- निम्नलिखित राज्यों में से किसमं गरीबी रेखा से नीचे न्यूनतम प्रतिशत का योगदान है ।
1.आंध्र प्रदेश
2.केरल
3.गुजरात
4.पंजाब
उत्तर – 3
प्रश्न 12- राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का शुभारंभ हुआ था।
1.15 अगस्त, 2002
2.31 मार्च 2003
3.18 जून, 2004
4.12 अप्रैल, 2005
उत्तर – 3
प्रश्न 13- भारतवर्ष में कितने प्रतिशत लोग शहरी गरीबी की रेखा के नीचे रहते है।
1.29.5 प्रतिशत
2.20.9 प्रतिशत
3.23.5 प्रतिशत
4.37.5 प्रतिशत
उत्तर – 2
प्रश्न 14- राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी कार्यक्रम के अन्तर्गत, एक वर्ष में जितने दिन के लिए रोजगार की गारन्टी दी गई है, उनकी संख्या है।
1.90 दिन
2.120 दिन
3.100 दिन
4.180 दिन
उत्तर – 3
प्रश्न् 15- स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना किस वर्ष प्रारंभ की गई थी।
1.1999 में
2.2001 में
3.2000 में
4.2004 में
उत्तर – 1
प्रश्न 16- गोकुल ग्राम योजना निम्नलिखित में से किस राज्य से सम्बन्धित है।
1.उत्तर प्रदेश
2.गुजरात
3.आंध्र प्रदेश
4.राजस्थान
उत्तर – 2
प्रश्न 17- इन्दिरा आवास योजना की मुख्य विशेषता है ।
1.दस लाल मकानों का निर्माण
2.बन्धुओं मजदूरों की मुक्ति
3.अनुसूचित जाति के सदस्यों को सस्ते आवास उपलब्ध कराना
4.केन्द्र द्वारा दस करोड़ रुपये का प्रावधान
उत्तर – 3
प्रश्न 18- कौन सा सुमेल नहीं है ।
1.कटनी – कागज
2.सूरत – सूती वस्त्र
3.चुर्क – सीमेंट उद्योग
4.ध्रुव रिएक्टर – कलपक्कम
उत्तर – 1
प्रश्न 19- बोकारों इस्पात कारखाने में किस देश का सहयोग प्राप्त किया गया।
1.अमेरीका
2.फ्रांस
3.ब्रिटेन
4.सोवियत संघ
उत्तर – 4
प्रश्न 20 – गोल्डेन हैण्ड शेक योजना है ।
1.प्रवासी भारतीयों को पूँजी निवश के लिए आमंत्रित करना
2.भारत में उद्योग स्थापित करने के लिए विदेश पूँजी
3.सार्वजनिक प्रतिष्ठान के कर्मियों को स्वेच्छा से समय पूर्व लाभप्रद योजना द्वारा अवकाश ग्रहणकरना
4.भारत में विदेशी मुद्रा को लाने की योजना
उत्तर –3
प्रश्न 21- निम्नलिखित में से किस एक समिति ने उद्योग में लघु क्षेत्र के लिये वस्तुओं का आरक्षण समाप्त करने की सिफारशि की है ।
1.आबिद हुसैन समिति
2.नरसिम्हन समिति
3.नायक समिति
4.राकेश मोहन समिति
उत्तर – 1
प्रश्न 22- भिलाई इस्पात का कारखाना किसके सहयोग से बना है।
1.जर्मनी
2.फ्रांस
3.सोवियत संघ
4.इंग्लैण्ड
उत्तर – 3
प्रश्न 23- वह दर जिस पर बैंक रिजर्व बैंक को उधार देते है जानी जाती है।
1.बैंक दर
2.रिवर्स रेपो दर
3.रेपो दर
4.ब्याज दर
उत्तर – 2
प्रश्न 24- निम्नलिखित में से किस भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित नहीं किया जाता है ।
1.बैंक दर
2.पी.एल. आर.
3.सी.आर. आर.
4.एस. एल. आर.
उत्तर – 2
प्रश्न 25- स्वतंत्र भारत की अर्थव्यवस्था के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सी एक , सर्वप्रथम घटित होने वाली घटना थी।
1.बीमा कंपनियों का राष्ट्रीयकरण
2.भारतीय स्टेट बैंक का राष्ट्रीयकरण
3.बैकिंग रेगुलेशन ऐक्ट का अधिनियम
4.पहली पंचवर्षीय योजना लागू करना
उत्तर – 3
परीक्षा की दृष्टि से इसे भी जाने
ब्याज दर तथा मुद्रा की पूर्ति किस नीति के विषय वस्तु है – मौद्रिक नीति
स्वतंत्र बाजार व्यवस्था में राजकोषीय नीति की क्या भूमिका होती है – तटस्थ
विनिवेश से प्राप्त प्राप्तियाँ किस खाते में प्रदर्शित की जाती है – पूँजी खाते में
मुद्रा स्फीति के समय किस प्रकार का बजट अपनाना चाहिए – अधिशेष बजट
नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें नोट्स डाउनलोड करें
Indian Economy Notes PDF | Click here |
SSC MTS & Havldar Gk GS Quiz (01-20) | Click here |
Railway Gk Quiz in Hindi | Click here |