भारतीय अर्थव्यवस्था वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Indian Economy Objective Questions) नमस्कार दोस्तों आज के
इस लेख में हम भारतीय अर्थव्यवस्था के चुन्निदा प्रश्नों का संग्रह के बारे में जानगे जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा
के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप को बता दू कि इसमें कुल 20 प्रश्न होगे तथा सभी प्रश्न के उत्तर भी साथ में होगे ।
दोस्तों ये सभी प्रश्न विगत गत प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा केलिए
बहुत ही महत्वपूर्ण है ।
Indian Economy Objective Questions
भारतीय अर्थव्यवस्था वस्तुनिष्ठ प्रश्न
प्रश्न 01- किसी अर्थव्यवस्था द्वारा एक वर्ष में उत्पादित घरेलू सीमा के अन्तर्गत एक वर्ष में उत्पादित सभी वस्तुओं एवं सेवाओं का अन्तिम मौद्रिक मूल्य क्या कहलाता है ।
1.सकल राष्ट्रीय उत्पाद
2.निवल घरेलू उत्पाद
3.निवल राष्ट्रीय उत्पाद
4.सकल घरेलू उत्पाद
उत्तर – 4
प्रश्न 02- राउरकेला में इस्पात कारखाने की स्थापना किसके सहयोग से की गई है ।
1.जर्मनी
2.जापान
3.सोवियत रूस
4.यू.के.
उत्तर – 1
प्रश्न 03- यूरोपीय एकल मुद्रा यूरो की एक इकाई के बदले में निम्नलिखित में से किस मुद्रा की सर्वाधिक इकाइयाँ प्राप्त होती है।
1.जर्मन मार्क
2.फ्रांसीसी फ्रेंक
3.आयरिश पाउण्ड
4.इटैलियन लीरा
उत्तर – 4
प्रश्न 04- सबसे पहले अवसर लागत की अवधारणा का उपयोग तुलनात्मक लागत सिद्धान्त की व्याख्या के लिए किया था ।
1.जी. हैबरलर ने
2.ए. मार्शल ने
3.डेविड रिकार्डो ने
4.जे. वाइनर ने
उत्तर – 1
प्रश्न 05- सरकार ने किस तारीख से चरणबद्ध ढंग से सभी आभूषणों के लिए हॉलमार्क को अनिवार्य बनाने का फैसला किया था।
1.1 जनवरी, 2009
2.1 जनवरी, 2010
3.1 जनवरी, 2008
4.1 अप्रैल, 2008
उत्तर – 3
प्रश्न 06- केन्द्र सरकार को भारतीय रिजर्व बैंक की शुद्ध साख में वृद्धि किस प्रकार के बजट घाटे को प्रदर्शित करती है।
1.बजटीय घाटा
2.राजस्व घाटा
3.मौद्रिकृत घाटा
4.राजकोषीय घाटा
उत्तर – 3
प्रश्न 07-2011 की जनगणना के अनुसार भारत में प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या कितनी है ।
1.939
2.959
3.943
4.927
उत्तर – 3
प्रश्न 08- जब सकल निवेश शून्य हो जाता है , तो निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय आय को शून्य होने से रोकता है ।
1.गुणक
2.आयात
3.बैंक दर
4.उपभोग
उत्तर – 4
प्रश्न 09- भारत में 20 रुपये एवं इससे उच्च मूल्य वर्ग के नोटों की छपाई किस प्रेस में होती है ।
1.करेंसी नोट प्रेस, नासिक रोड
2.बैंक नोट प्रेस, देवास
3.सिक्योरिटी प्रिटिंग प्रेस, हैदराबाद
4.उपर्युक्त तीनों में
उत्तर – 2
प्रश्न 10- भारत के संचित कोष में निम्नलिखित में से कौन सा सम्मिलित नहीं होता है ।
1.भारत सरकार द्वारा प्राप्त कर आगम
2.भारत सरकार द्वारा प्रदत्त ऋणों की अदायगी के रूप में प्राप्त धन
3.भारत सरकार द्वारा प्राप्त किए गए समस्त ऋण
4.समस्त सार्वजनिक मुद्रा
उत्तर – 4
प्रश्न 11- वर्तमान में एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैक को अधिक – से अधिक कितने प्रतिशत नकद निधि अनुपात के रूप में राशि भारतीय रिजर्व बैंक के पास रखना अनिवार्य बनाया जा सकता है ।
1.30 प्रतिशत
2.15 प्रतिशत
3.20 प्रतिशत
4.40 प्रतिशत
उत्तर – 2
प्रश्न 12- भारतीय रिजर्व बैंक ने रूस के किस बैंक को भारत में पहली बार नई दिल्ली में अपनी शाखा खोलने के लिए लाइसेंस प्रदान किया था ।
1.इन्डस बैंक
2.ग्रिडलेज बैंक
3.इनकम बैंक
4.कोई नहीं
उत्तर – 3
प्रश्न 13- मूल्य नियंत्रण के उपायो में से कौन सा उपाय लम्बे समय में अधिक प्रभावी होता है ।
1.आधिक्य का बजट
2.उत्पादन में वृद्धि
3.अप्रत्यक्ष करों में कमी
4.साक्षरता में वृद्धि
उत्तर – 2
प्रश्न 14- भारत के प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड के साथ पंजीकृत विदेशी संस्थागत निवेशकों की सबसे अधिक संख्या किस देश के निवेशकों की है ।
1.अमेरिका
2.जर्मनी
3.इंग्लैण्ड
4.जापान
उत्तर – 1
प्रश्न 15- मूल्यवर्द्धित कर क्या है ।
1.उपभोक्ताओं पर लगाया गया एक सरल, पारदर्शी भुगतान करने में आसान कर
2.उच्च आय वर्ग पर कर का भार बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा किया गया एक नया उपक्रम
3.एक अकेला कर जो अधिप्रभार, पण्यावर्त कर आदि राज्य करों का स्थान लेता है।
4.पूँजीगत वस्तुओं के उत्पादकों पर लगाया जाने वाला एक नया कर
उत्तर – 3
प्रश्न 16- भारत में जनसंख्या वृद्धि के इतिहास में कौन सा वर्ष महाविभाजन का वर्ष कहलाता है ।
1.1951
2.1947
3.1921
4.1935
उत्तर – 3
प्रश्न 17- गरीबी हटाने के लिए पहली बार किस योजना में जोर दिया गया था।
1.चौथी
2.पाँचवी
3.सातवीं
4.छठी
उत्तर – 2
प्रश्न 18- करेन्सी एण्ड फाइनेन्स पर वार्षिक रिपोर्ट का प्रकाशन किसके द्वारा किया जाता है ।
1.योजना आयोग
2.विश्व बैंक
3.रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
4.अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
उत्तर – 3
प्रश्न 19- वह कौन सा नियम है जिसके अनुसार रुचि एवं वरीयतायें दिये होने पर जैसे – जैसे आय बढ़ती है , वैसे – वैसे भोजनादि पर व्यय की जाने वाली आय का अनुपात घटता जाता है ।
1.ऐजिल का नियम
2.गिफिन का नियम
3.ग्रेशम का नियम
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 1
प्रश्न 20- रैखिक माँग फलन के सन्दर्भ में , जब किसी फर्म का कुल आय वक्र महत्तम की ओर अग्रसर होता है ,तो कीमत –
1.निरन्तर बढ़ती है
2.पहले बढ़ती है , तथा फिर गिरती है
3.पहले गिरती है तथा फिर बढ़ती है
4.निरन्तर गिरती है ।
उत्तर – 4
Indian Economy Objective Questions Notes PDF | Click here |
SSC GD Constable Quiz in Hindi + PDF | Click here |
बस कंडेक्टर भर्ती 2022-23 यहाँ से करें आवेदन – क्लिक करें