जय हिन्द दोस्तो आज के इस अध्याय हम Indian Army GK Quiz in Hindi ( Practice Set 01) इस अध्याय में कुल 25 प्रश्न होगे
ये प्रश्न Indian Army के विगत परीक्षा में पूछे गये है और आने वाले इंडियन आर्मी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । तो आइये जानते है ।
Indian Army GK Quiz in Hindi

प्रश्न 01-प्रथम एशियाई खेल का आयोजन वर्ष 1951 में किया गया ।
1.सिओल में
2.बैकाक में
3.दिल्ली में
4.ताशकंद में
उत्तर – 3
प्रश्न 02- अंतारा किस देश की न्यूज एजेन्सी है ।
1.पूर्तगाल
2.स्पेन
3.इण्डोनेशिया
4.चीन
उत्तर – 3
प्रश्न 03- पाकिस्तान के साथ हुए 1965 के युद्ध के समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे ।
1.राजेन्द्र प्रसाद
2.एस. राधाकृष्णन
3.जाकिर हुसैन
4.वी.वी. गिरि
उत्तर – 2
प्रश्न 04- मई, 1998 में पोखरण में आणविक परीक्षण करने की संक्रिया का कूट नाम क्या था ।
1.शक्ति
2.बुद्ध
3.हंस
4.शिव
उत्तर – 2
प्रश्न 05- राष्ट्रीय सुरक्षा एकादमी (NDA) कहाँ है।
1.देहरादून
2.कोयम्बटूर
3.बंगलौर
4.खड़गवासला
उत्तर – 4
प्रश्न 06- भारत ने रूस से एडमिरल गोर्शकोव खरीदने के लिए एक समझौता हस्ताक्षरित किया है ,यह है एक –
1.वायुयान – वाहक
2.टैक
3.पनडुब्बी
4.तोप ( गन)
उत्तर – 1
प्रश्न 07- कारगिर क्षेत्र को पाकिस्तानी घुसपैठियों से मुक्त कराने के लिए भारतीय सेना ने एक बृहद अभियान प्रारम्भ किया था, वह अभियान किस तिथि को प्रारम्भ किया गया।
1.15 मई, 1999
2.26 मई, 1999
3.10 मई 1999
4.20 मई, 1999
उत्तर – 2
प्रश्न 08- बोकारो स्टील लिमिटेड किसकी मदद से संस्थापित हुआ ।
1.यू.के.
2.जर्मनी
3.सोवियत यूनियन
4.यू.एस.ए.
उत्तर – 3
प्रश्न 09- डोगरी भाषा निम्नलिखित में से किस राज्य में बोली जाती है ।
1.जम्मू और कश्मीर
2.बिहार
3.असम
4.उड़ीसा
उत्तर – 1
प्रश्न 10- रेशम उत्पादन की दृष्टि से अच्छा माना जाने वाला शहर है ।
1.वाराणसी
2.दरभंगा
3.लखनऊ
4.श्रीरंगपट्टनम
उत्तर – 4
प्रश्न 11- अन्तर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस कब मनाया जाता है।
1.14 नवम्बर
2.20 नवम्बर
3.1 दिसम्बर
4.16 दिसम्बर
उत्तर – 2
प्रश्न 12- मिड नाइट्स चिल्ड्रेन पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है।
1.शेक्सपीयर द्वारा
2.सलमान रूश्दी द्वारा
3.अरुंधती राय द्वारा
4.खुशवंत सिंह द्वारा
उत्तर – 2
प्रश्न 13- प्रथम युवा ओलम्पिक खेल का आयोजन किस देश में हुआ ।
1.उत्तर कोरिया
2.चीन
3.सिंगापुर
4.जापान
उत्तर – 3
प्रश्न 14- केन्द्रीय खाद्य तकनीकी अनुसंधान संस्थान का मुख्यालय कहाँ है ।
1.दिल्ली
2.अहमदाबाद
3.आनन्द
4.मैसूर
उत्तर – 4
प्रश्न 15- केन्द्र सरकार के निम्न में से कौन से करों में राज्य सरकारों की भागीदारी नहीं होती ।
1.आयकर
2.भूसम्पदा कर
3.कस्टम ड्यूटी
4.केन्द्रीय एक्साइज डयूटी
उत्तर – 3
प्रश्न 16- भारत मे विश्व बैंक की सहायता से विष्णुगढ़ पीपलकोटि हाइड्रो पॉवर विद्युत परियोजना किस नदी पर बनाई जा रही है।
1.नर्मदा
2.ताप्ती
3.अलकनंदा
4.सतलज
उत्तर – 3
प्रश्न 17- निम्नलिखित में से किस फसल पर हरित क्रन्ति का सीमित प्रभाव हुआ है।
1.दाल
2.गेहूँ
3.चावल
4.मकई
उत्तर – 1
प्रश्न 18- अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ है ।
1.रोम
2.पेरिस
3.न्यूयॉर्क
4.हेग
उत्तर – 4
प्रश्न 19- कितने दिनों तक यदि लोक सभा का कोई सदस्य बिना सदन की अनुमति के सदन की बैठकों से अनुपस्थित रहता है , तो उसे अयोग्य ठहराया जाएगा ।
1.30 दिन
2.60 दिन
3.45 दिन
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 2
प्रश्न 20- प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम कौन से वर्ष में हुआ था।
1.1856
2.1857
3.1858
4.1859
उत्तर – 2
प्रश्न 21- भारत में स्थानीय स्व-शासन की स्थापना में निम्नलिखित में से किसने गहरी रुचि ली थी ।
1.लॉर्ड माउंटबेटन
2.लॉर्ड मिंटो
3.लॉर्ड रिपन
4.लॉर्ड कर्जन
उत्तर – 3
प्रश्न 22- जब बाबर ने पहली बार भारत पर आक्रमण किया था , तो उस समय दिल्ली सल्तनत के तख्त पर कौन विराजमान था ।
1.महमूद लोदी
2.सिकंदर लोदी
3.इब्राहिम लोदी
4.बहलोदी लोदी
उत्तर – 3
प्रश्न 23- किस गुप्त शासक ने आक्रमणकारी हूणों से अपने साम्राज्य की सफलतापूर्वक रक्षा की ।
1.स्कन्दगुप्त
2.चन्द्रगुप्त द्तीय
3.चन्द्रगुप्त प्रथम
4.समुद्रगुप्त
उत्तर – 1
प्रश्न 24- 326 ईसा पूर्व उत्तर पश्चिम भारत में सिकंदर का अधिक्रमण इनमें से किसके काल में हुआ ।
1.अजातशत्रु
2.चंद्रगुप्त मौर्य
3.नंद वंश
4. शिशुनाग
उत्तर – 3
प्रश्न 25- आत्महत्या की थैली किसे कहा जाता है।
1.लाइसोसोम
2.गॉल्जीबॉडी
3.माइट्रोकॉण्डिया
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 1
Indian Army Gk Notes PDF Free Download | Click here |
SSC MTS GK Quiz | Click here |
Polity Notes PDF in Hindi | Click here |
Jai Hind