Indian Army GD GK Questions with Answers

 

Indian Army GD GK Questions with Answers  : जय हिन्द दोस्तों आज का टॉपिक बहुत ही महत्वपूर्ण है 

आज के इस टॉपिक में हम Indian Army GD GK Questions with Answers  से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न

उत्तर के बारे में अध्ययन करगे आपको बता दू कि ये सभी प्रश्न विगत गत प्रतियोगी परीक्षा यानि आर्मी की परीक्षा में

बार बार पूछे गये है और आने वाले परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगे परीक्षा से पहले एक बार आप अवश्य पढ़े ।

तो आइये जानते है सभी प्रश्न के बारे में । इसे भी जाने  – झरिया में कोयले की प्रमुख खाने है, जहाँ से देश का अधिकांश

कोयला निकाला जाता है । यह खान झारखंड राज्य में स्थित है । स्टील सीटी राउरकेला ब्राह्राणी नदी के किनारे स्थित

है । यह कारखाना ओडिशा राज्य में स्थित है । यह कारखाना जर्मनी के सहयोग से स्थापित किया गया था । नासिक

गोदावरी नदी के दाहिने तट पर बसा है । नासिक में प्रत्येक 12 वर्ष के अंतराल पर कुंभ मेले का आयोजन किया जाता है ।

Indian Army GD GK Questions with Answers

Indian Army GD GK Questions with Answers
Indian Army GD GK Questions with Answers

प्रश्न 01 – छत्रपति शिवाजी की माता का नाम क्या था ।

1.जोधाबाई

2.जीजाबाई

3.लक्ष्मीबाई

4.पुतलीबाई

उत्तर – 2

प्रश्न 02 – मुगलों के विरूद्ध शिवाजी द्वारा अपनाई गई युद्ध नीति कौन सी थी ।

1.सतर्क सेना

2.राजनैतिक वर्चत्व

3.बड़ी सेना

4.छापामार युद्ध

उत्तर – 4

प्रश्न 03 – भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में लिखा है कि 14 वर्ष से कम आयु के बालक किसी भी फैक्ट्ररी या खाना या अन्य कोई जोखिम पूर्ण रोजगार में कार्य नहीं करेगा ।

1.अनुच्छेद 24

2.अनुच्छेद 45

3.अनुच्छेद 368

4.अनुच्छेद 330

उत्तर -1

प्रश्न 03 – भारत में सबसे अधिक कौन सी मिट्टी पाई जाती है ।

1.लैटेराइट मिट्टी

2.जलोढ़ मिट्टी

3.काली मिट्टी

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 04 – सरिस्का पक्षी विहार कहाँ अवस्थित है ।

1.हरियाणा में

2.राजस्थान में

3.गुजरात में

4.मध्य प्रदेश में

उत्तर – 2

प्रश्न 05 – कांजीरंगा राष्ट्रीय वन्य जीव अभयारण्य में मुख्यतः कौन सा जीव संरक्षित है ।

1.सफेद हाथी

2.एक सींग वाला गैंडा

3.हिरण

4.घड़ियाल

उत्तर – 2

प्रश्न 06 – हड़सन नदी के किनारे निम्नलिखित में से कौन सा शहर बसा है ।

1.न्यूयॉर्क

2.ब्रिटेन

3.फ्रांस

4.संयुक्त राज्य अमेरिका

उत्तर – 1

प्रश्न 07 – दो रेलों के मध्य जोड़ पर एक छोटा सा स्थान क्यों छोड़ा जाता है ।

1.क्योंकि ऐसे स्थान छोड़ने से कुछ लागत बचेगी

2.क्योंकि धातु गर्म करने पर फैलती है तथा ठंडी करने पर संकुचित होती है

3.आवश्यक गुरूत्व बल उत्पन्न करने के लिए

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 08 – बाहर से चार भिन्न प्रकार के पेण्ट किए गए धातु के चार प्यालो में एक साथ गरम कॉफी डाली गयी कुछ समय पश्चात किस प्याली की कॉफी सबसे ठण्डी पायी जाएगी ।

1.खुरदुरा सफेद

2.खुरदुरा काला

3.चमकीला सफेद

4.चमकीला काला

उत्तर – 2

प्रश्न 09 – सूर्य से निकला प्रकाश पृथ्वी पर पहुँचता है लगभग –

1.1 सेकेण्ड में

2.10 सेकेन्ड में

3.8 सेकेण्ड में

4.इनमे से कोई नहीं

उत्तर – 4

प्रश्न 10 – दूरदृष्टि से पीडित व्यक्ति की स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी है ।

1.20 सेमी

2.25 सेमी से अधिक

3.24 सेमी

4.15 सेमी

उत्तर- 2

प्रश्न 11 – पाकिस्तान के अधिकार वाले कश्मीर (POK) शहर की राजधानी कहाँ है ।

1.उरी

2.मुजफ्फराबाद

3.श्रीनगर

4.बालाकोट

उत्तर – 2

प्रश्न 12 – राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् निम्नलिखित में से किस पुस्तक में से लिया गया है ।

1.दुर्गेश नंदनी

2.आनन्द मठ

3.कपाल कुण्डला

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर -2

प्रश्न 13 – नागरिक उड्डन प्रशिक्षण केन्द्र कहाँ स्थित है ।

1.कोलकाता में

2.चेन्नई में

3.दिल्ली में

4.इलाहाबाद में

उत्तर – 4

प्रश्न 14 – तहलका जांच आयोग का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ।

1.जस्टिस एस. एन. फूकन

2.जस्टिस वेंकटस्वामी

3.जस्टिस एम.एस. वर्मा

4.जस्टिस वी. एन. खरे

उत्तर – 1

प्रश्न 15 – भारत सरकार की महान्यायवादी (अटॉर्नी जनरल) कौन है ।

1.शान्ति भूषण

2.सोली सोराबजी

3.नानी पालकीवाला

4.एल. एम. सिंघवी

उत्तर – 2

प्रश्न 16 – 20 वीं शताब्दी का अन्तिम महाकुण्भ कहाँ आयोजित हुआ था ।

1.उज्जैन

2.नासिक

3.इलाहाबाद

4.हरिद्वार

उत्तर – 4

प्रश्न 17 – बांग्लादेश युद्ध 1971 के भारतीय वीर का देहावसान 2005 में हुआ , वह कौन थे ।

1.जे. एस. आर. जैकब

2.ए.ए.के. जियारी

3.एस.एस. बख्शी

4.जगजीत सिंह अरोरा

उत्तर – 4

Read More : इन 5 तरीकों से आप पैसा कमायेक्लिक करें

प्रश्न 18 – भारत की प्रथम युद्ध क्षेत्र मिसाइल है ।

1.आकाश

2.अग्नि

3.पृथ्वी

4.नाग

उत्तर – 3

प्रश्न 19 – थल सेना का लेफ्टिनेन्ट कर्नल नौसेना के किस अधिकारी के समकक्ष होता है ।

1.लेफ्टिनेन्ट

2.लेफ्टिनेट कमांडर

3.कमांडर

4.सब – लेफ्निनेट

उत्तर – 3

प्रश्न 20 – ऑक्सीजन की उपस्थिति में ग्लूकोज का कार्बन डाईऑक्साइड और पानी में ऊर्जा में ऊर्जा के विमोचन से सम्पूर्ण रूपान्तरण कहलाता है ।

1.वायु श्वसन

2.ग्लाइकोलिसिस

3.अवायु श्वसन

4.हाइड्रोलिसिस

उत्तर – 1

Army GK  Special Quiz 2023   Click here 
SSC MTS Special Quiz 2023  Click here 
वर्तमान में चल रही भर्तियाँ यहाँ से देखें आप    क्लिक करें
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: