Indian Air Force Agniveer GK Quiz : जय हिन्द दोस्तों ये प्रैक्ट्रिस सेट 03 है अगर आपने प्रैक्ट्रिस सेट 01 से लेकर 02 तक नहीं
दिया है तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके टेस्ट दे सकते है दोस्तों इस में वे ही प्रश्न है जो नये पैर्टन पर आधारित सभी प्रश्न है
इसमें कुल 25 प्रश्न है और ये प्रश्न विगत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये है दोस्तो आप को बता दू की इसमें कुल 25 प्रश्न है और ये
प्रैक्ट्रिस सेट 03 है तो आइये टेस्ट प्रारम्भ करते है ।
Indian Air Force Agniveer GK Quiz

प्रश्न 01- बरनौली का प्रमेय तरल के गति के लिए तब लागू होता है जब यह गति है ।
1.विक्षुब्ध
2.धारा रेखीय
3.धारा रेखीय या विक्षुब्ध
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर –2
प्रश्न 02- एक मेज पर एक गोल गेंद बिना रपटे हुए लुढ़कते है तब घूर्णन के साथ संबंध इसकी कुल ऊर्जा का अंश है।
1.2/3
2.3/5
3.2/7
4.3/7
उत्तर –3
प्रश्न 03- गौतम बुद्ध का महापरिनिर्माण किस स्थान पर हुआ था ।
1.लुम्बिनी
2.पाटलिपुत्र
3.बोधगया
4.कुशीनगर
उत्तर – 4
प्रश्न 04- रॉकेट किस सिद्धान्त पर कार्य करती है ।
1.न्यूटन का तृतीय नियम
2.न्यूटन का प्रथम नियम
3.न्यूटन का द्तीय नियम
4.आर्कमिडीज का सिद्धान्त
उत्तर –1
प्रश्न 05- विशिष्ट प्रतिरोध का SI मात्रक है ।
1.ओम
2.ओम-मीटर
3.ओम/मीटर
4.ओम / वर्ग मीटर
उत्तर –2
प्रश्न 06- मानव के सामान्य स्वस्थ आँख के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी मापी जाती है।
1.50 सेंटीमीटर
2.10 सेंटीमीटर
3.15 सेंटीमीटर
4.25 सेंटीमीटर
उत्तर – 4
प्रश्न 07- प्रकाश के चिकने पृष्ठ से टकराकर वापस लौटने की घटना को कहते है।
1.प्रकाश का अपवर्तन
2.प्रकाश का परावर्तन
3.प्रकाश का विवर्तक
4.प्रकाश का प्रकीर्णन
उत्तर –2
प्रश्न 08-सोने के आभूषण बनाते समय उसमें कौन सी धातु मिलाई जाती है।
1.ताँबा
2.पारा
3.प्लेटिनम
4.ऐलुमिनियम
उत्तर – 1
प्रश्न 09- कपूर को किस विधि द्वारा शुद्ध किया जाता है ।
1.उर्ध्वापातन
2.आसवन
3.वर्णलेखन
4.निर्वात आसवन
उत्तर –1
प्रश्न 10- शिवसममुद्रम जलप्राप्त किस नदी के मार्ग में पाया जाता है।
1.कृष्णा
2.कावेरी
3. ताप्ती
4.यमुना
उत्तर – 2
प्रश्न 11-अखिल भारतीय किसान सभा कब और कहाँ गठित की गई ।
1.1935 मुंबई
2.1942 कानपुर
3.1936 लखनऊ
4.1942 बलिया
उत्तर – 3
प्रश्न 12- राज्य की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित होती है।
1.राज्यपाल
2.मंत्रिपरिषद
3.मुख्यमंत्री
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 1
प्रश्न 13- क्षेत्रफल की दृष्टि के अनुसार भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ।
1.पांचवा
2.दूसरा
3.छठाँ
4.सातवाँ
उत्तर – 4
प्रश्न 14- किस संविधान संशोधन के अंतर्गत मौलिक कर्तव्यों को जोड़ा गया है।
1.43 वें
2.42 वें
3.44 वें
4.52 वें
उत्तर – 2
प्रश्न 15- पृथ्वी ग्रह को संरचना में मेंटर के नीचे का क्रोड किससे बना होता है ।
1.लौह
2. क्रोमियम
3.सिलिकॉन
4.एल्यूमिनियम
उत्तर- 1
प्रश्न 16-भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई थी।
1.1935 में
2.1945 में
3.1956 में
4.1952 में
उत्तर – 1
प्रश्न 17- कागजी मुद्रा जारी करने वाला पहला देश कौन सा है ।
1.रूस
2.कनाडा
3.भारत
4.चीन
उत्तर – 3
प्रश्न 18- भारतीय स्टेट बैक की स्थापना दिवस एवं चिकित्सक दिवस कब मनाया जाता है।
1.1 जुलाई
2.5 जुलाई
3.10 जुलाई
4.14 सितम्बर
उत्तर – 1
प्रश्न 19- प्रसिद्ध नारा जय जवान जय किसान किसने दिया था .
1.जवाहलाल नेहरू
2.सुभाष चंद्र बोस
3.महात्म गाँधी
4.लाल बहादूर शास्त्री
उत्तर – 4
प्रश्न 20- अर्जुन पुरस्कार की शुरूआत कब हुई थी ।
1.1962
2.1961
3.1990
4.1965
उत्तर – 2
प्रश्न 21- राष्ट्रीय साख्यिकी दिवस कब मनाया जाता है ।
1.29 सितम्बर
2.29 अगस्त
3.29 जुन
4.12 जनवरी
उत्तर – 3
प्रश्न 22- विटामिन सी की कमी से कौन सी रोग होती है ।
1.रिकेट्स
2.बेरी -बेरी
3.स्कर्वी
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 3
प्रश्न 23- अजंता की गुफाएँ किस राज्य में स्थित है।
1.उत्तराखंड
2.राजस्थान
3.महाराष्ट्र
4.कर्नाटक
उत्तर – 3
प्रश्न 24- आंध्र प्रदेश एक भाषाई राज्य के रूप में गठित हुआ था।
1.1988
2.1953
3.1956
4.1955
उत्तर – 2
प्रश्न 25-सबसे प्राचीन वेद कौन सा है ।
1.अर्थवर्वेद
2.सामवेद
3.यजुर्वद
4.ऋग्वेद
उत्तर – 4
नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे और प्रैक्ट्रिस सेट दीजिए + नोट्स भी डाउनलोड करें ।
Indian Air Force Agniveer GK Quiz (01-02) | Click here |
Indian Army GK Notes PDF Free Download | Click here |
Science Notes PDF Free Download | Click here |