Indian Air Force Agniveer GK Quiz 2022

Indian Air Force Agniveer GK Quiz 2022 ( प्रैक्ट्रिस सेट 07)  दोस्तों ये प्रैक्ट्रिस सेट 07 अगर आपने प्रैक्ट्रिस सेट 01 से लेकर प्रैक्ट्रिस सेट 06 तक नहीं दिया है तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके आप टेस्ट दे सकते है ये सभी प्रश्न अति महत्वपूर्ण है आने वाले 

परीक्षा के लिए इसमें कुल 25 प्रश्न होगे जो विगत कई प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पुछे जाते है और आने वाले परीक्षा के लिए भी बहुत ही 

महत्वपूर्ण है ।

Indian Air Force Agniveer GK Quiz 2022

Indian Air Force Agniveer GK Quiz 2022
Indian Air Force Agniveer GK Quiz 2022

प्रश्न 01- गौतम बुुद्ध की मृत्यु के तत्काल बाद किस बौद्ध परिषद को आयोजित किया गया था।

1.तीसरी

2.चौथी

3.दूसरी

4.पहली

उत्तर – 4

प्रश्न 02- सौर बैटरियों में प्रयुक्त पदार्थ में होता है ।

1.टिन

2.सीजियम

3.सिलीकॉन

4.थैलियम

उत्तर – 3

प्रश्न 03- भारत के राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियाँ निम्नलिखित में से किस देश की देन है ।

1.ऑस्ट्रेललिया के संविधान की 

2.जर्मनी के वीमर संविधान की 

3.अमेरिका के संविधान की

4.कनाडा के संविधान की 

उत्तर – 2

प्रश्न 04- सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला का सबसे ऊंचा पर्वत शिखर कौन सा है ।

1.महेंद्रगिरी

2.धूपगढ

3.पंचमढ़ी

4.गुरुशिखर

उत्तर – 2

प्रश्न 05- हरित क्रान्ति का पिता किसे कहा जाता है।

1.नार्मन बोरलॉग

2.डॉ. एस. एस. स्वीनाथन

3.कुरियन

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 1

प्रश्न 06- भारत का अंतिम वायसराय कौन था ।

1.राजगोपालाचारी

2.लॉर्ड माउंटबेटन

3.लॉर्ड कैनिंग

4.उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 07- अलाई दरवाजा कहाँ स्थित है ।

1.राजस्थान

2.गुजरात

3.दिल्ली

4.उत्तर प्रदेश

उत्तर – 3

प्रश्न 08- फ्यूज तार किस से बना होता है।

1.टीन + स्टील

2.कॉपर + टिन

3.टिन + लेड

4.उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर – 3

प्रश्न 09- हीरकुंड बांध भारत के किस राज्य में स्थित है।

1.उड़ीसा

2.गुजरात

3.उत्तर प्रदेश

4.पश्चिम बंगाल

उत्तर – 1

प्रश्न 10- एशिया के पहले जलविद्युत ऊर्जा स्टेशन शिवनासुमुद्र की स्थापना कब की गयी थी।

1.1906

2.1904

3.1900

4.1902

उत्तर – 4

प्रश्न 11- ब्रह्रााण्ड में सबसे अधिक कौन सा तत्व पाया जाता है ।

1.हाइड्रोजन

2.ऑक्सीजन

3.नाइट्रोजन

4.हीलियम

उत्तर – 1

प्रश्न 12- कांग्रेस ने भारत छोड़ों प्रस्ताव कहाँ पारित किया ।

1.कोलकाता में

2.बम्बई में

3.कराची में

4.मद्रास में

उत्तर – 2

प्रश्न 13- प्रसिद्ध हिल स्टेशन कोदईकनाल कहाँ पर स्थित है।

1.नीलगिरी पहाड़ियाँ

2.इलायची पहाड़ियाँ

3.पलानी पहाड़ियाँ

4.जबादी पहाड़ियाँ

उत्तर – 3

प्रश्न 14- सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह निम्न में से कौन सा है ।

1.शनि

2.बृहस्पति

3.वरूण

4.अरूण

उत्तर- 1

प्रश्न 15- भारतीय संविधान में सर्वाधिक प्रभाव निम्न में से किसका माना जाता है।

1.ब्रिटिश संविधान

2.सोवियत रूस का संविधान

3.भारत सरकार अधिनियम 1935

4.अमेरिकी संविधान

उत्तर – 3

प्रश्न 16- प्रसिद्ध अटाला मस्जिद कहाँ स्थित है।

1.फैजाबाद में

2.फर्रूखाबाद में

3.जौनपुर में

4.चंपानेर में

उत्तर – 3

प्रश्न 17-फ्रेंच ईस्ट इंडिया कम्पनी की स्थापना किसने की थी।

1.कोलबर्ट

2.फ्रेंसिस कैरो

3.डूप्ले

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 1

प्रश्न 18-स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है यह कथन निम्न में से किसका है ।

1.लाला लाजपत राय 

2.लोकमान्य तिलक

3.महात्मा गाँधी

4.भगत सिंह 

उत्तर – 2

प्रश्न 19-अंग्रेजी साहित्य के लिए पहली बार ज्ञानपीठ पुरस्कार कब दिया गया था।

1.2008 में

2.2018 में

3.2015 में

4.2005 में

उत्तर – 2

प्रश्न 20- भारतीय संविधान की प्रस्तावना में निम्न में से किस स्वतंत्रता का वर्णन नहीं है ।

1.विचार प्रकट करने की स्वतंत्रता 

2.आर्थिक स्वतंत्रता

3.विचार की स्वतंत्रता

4.विश्वास की स्वतंत्रता

उत्तर – 2

प्रश्न 21- भारत के संविधान में नयी अनुसूची किस संशोधन अधिनियम द्वारा जोड़ी गयी ।

1.चौथा संशोधन अधिनियम

2.तीसरा संशोधन अधिनियम

3.पहला संशोधन अधिनियम

4.छठा संशोधन अधिनियम

उत्तर – 3

प्रश्न 22-राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस कब मनाया जाता है ।

1.18 नवंबर को 

2.17 नवंबर को 

3.15 नवम्बर को 

3.10 जनवरी

उत्तर – 2

प्रश्न 23- किस शासक के शासनकाल को मुगल साम्राज्य का स्वर्ण युग कहा जाता है।

1.जहाँगीर

2.अकबर 

3.हूँमायूँ

4.शाहजहाँ

उत्तर – 4

प्रश्न 24-भारत और अफगानिस्तान के बीच स्थित अन्तर्राष्ट्रीय सीमा को किस नाम से जाना जाता है।

1.रेडक्लिफ रेखा

2.डूरण्ड रेखा

3.मैकमोहन रेखा 

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 25-अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है।

1.4 मई 

2.28 अप्रैल

3.2 मई

4.30  अप्रैल

उत्तर – 1

यहाँ से आप कुछ महत्वपूर्ण पी.डी.एफ. डाउनलोड करें 

Indian Air Force Agniveer GK Quiz 2022 ( 01-06) Click here 
Indian Army Agniveer GK Notes PDF  Click here 
तीनों सेनाओं के बारे में जाने PDF में  Click here 
error: Content is protected !!