Indian Agniveer GK Quiz Online Test in Hindi : जय हिन्द दोस्तों आज के इस लेख में हम Indian Agniveer GK Quiz
प्रैक्ट्रिस सेट 06 इसमें कुल 25 प्रश्न होगे ये बहुत ही महत्वपूर्ण है जो नए पैर्टन पर आधारित है इसमें कुल 25 प्रश्न है और दोस्तो
ये प्रैक्ट्रिस सेट 06 है दोस्तो अगर आपने प्रैक्ट्रिस सेट 01 से लेकर प्रैक्ट्रिस सेट 05 तक नहीं दिया है तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक
करके आप प्रैक्ट्रिस सेट दे सकते है।
Indian Agniveer GK Quiz Online Test in Hindi

प्रश्न 01- भारत की पृथ्वी – से – पृथ्वी पर मार करने वाली सबसे पहले सफलतापूर्वक विकसित देशज मिसाइल कौन सी है।
1.अग्नि
2.नाग
3.विक्रम
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 1
प्रश्न 02- भारत में किस राज्य में सबसे बडा रेलवे नेटवर्क है।
1.बिहार
2.उत्तर प्रदेश
3.मध्य प्रदेश
4.राजस्थान
उत्तर – 2
प्रश्न 03- एलिसा जांच किस रोग से संबंधित है।
1.कैंसर
2.एड्स
3.रिकेट्स
4.बेरी – बेरी
उत्तर – 2
प्रश्न 04- केंद्र शासित प्रदेशों का प्रशासक कौन होता है।
1.उपराज्यपाल
3.राज्यपाल
3.प्रधानमंत्री
4.मुख्यमंत्री
उत्तर – 1
प्रश्न 05- पृथ्वी की सतह पर सर्वाधिक मात्रा में कौन सा तत्व पाया जाता है।
1.हाइड्रोजन
2.ऑक्सीजन
3.नाइट्रोजन
4.हीलियम
उत्तर – 2
प्रश्न 06- मात्रकों की अंतर्राष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गई ।
1.1985 ई. में
2.1980 ई. में
3.1971 ई. में
4.1958 ई. में
उत्तर – 3
प्रश्न 07- मिथेन जिसके वायुमण्डल में उपस्थित है, वह है ।
1.मंगल
2.बृहस्पति
3.शनि
4.बुद्ध
उत्तर –2
प्रश्न 08- भुकम्प की तीव्रता को किससे मापा जाता है ।
1.रेक्टर पैमाना
2.डेसीबल
3.उपरोक्त दोनों
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 1
प्रश्न 09-वायुमंडल में नाइट्रोजन कितने प्रतिशत पायी जाती है।
1.78 प्रतिशत
2.21 प्रतिशत
3.90 प्रतिशत
4.42 प्रतिशत
उत्तर – 1
प्रश्न 10- गुरूत्वाकर्षण सिद्धान्त किसके द्वारा दिया गया था।
1.आइजैक न्यूटन
2.चार्ल्स बैबेज
3.चैडविक
4.जे. जे. थॉमसन
उत्तर – 1
प्रश्न 11- भारत एवं पाकिस्तान का विभाजन किस योजना के तहत हुआ था।
1.क्रिप्स मिशन योजना
2. चार्ल्स वेबेज योजना
3.माउंट बेटन योजना
4.इनमे से कोई नही
उत्तर – 3
प्रश्न 12- किसने कहा था , तुम मुझे खून दो, मै तुम्हे आजादी दूंगा ।
1.भगत सिंह
2.सुभाष चन्द्र बोस
3.लाला लाजपत राय
4.महात्मा गाँधी
उत्तर – 2
प्रश्न 13- भारत में सबसे पहला सूती वस्त्र मिल किस शहर में स्थापित किया गया था।
1.सूरत
2.अहमदाबाद
3.चेन्नई
4.बंबई
उत्तर – 4
प्रश्न 14- गन्ने में लाल सड़न रोग किसके कारण उत्पन्न होता है ।
1.विषाणु के कारण
2.कवकों के कारण
3.शैवाल के कारण
4.वैक्ट्रिया के कारण
उत्तर – 2
प्रश्न 15- भारत के संविधान में महान्यायवादी पद का विचार किस देश से लिया गया है ।
1.कनाडा
2.अमेरिका
3.ब्रिटेन
4.रूस
उत्तर – 3
प्रश्न 16- संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा मानवाधिकारों की घोषणा किस वर्ष की गई थी।
1.1945
2.1948
3.1955
4.1952
उत्तर – 2
प्रश्न 17- प्रतिवर्ष पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है।
1.5 जुलाई को
3.5 जून को
3.12 जनवरी को
4. 16 सितम्बर को
उत्तर – 2
प्रश्न 18- भारत छोड़ों प्रस्ताव का प्रारूप किसने तैयार किया था ।
1.मौलाना अबुल कलाम आजाद
2.सरोजिनी नायडू
3.जवाहरलाल नेहरू
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 1
प्रश्न 19- सातवें गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ।
1.इंदिरा गाँधी
2.लाला बहादूर शास्त्री
3.राजीव गाँधी
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 1
प्रश्न 20- स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि आयोग की स्थापना कब हुई थी।
1.1955
2.1960
3.1834
4.1980
उत्तर – 1
प्रश्न 21- निम्नलिखित में सेवा कौन सा भारतीय था जिसे अंग्रेजों ने स्वतंत्रता संग्राम में शामिल होने के कारण 18 वर्ष की आयु में ही फांसी दे दी थी ।
1.सुखदेव
2.भगत सिंह
3.खुदीराम बोस
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 3
प्रश्न 22- निम्नलिखित में से किस महाद्वीप को अंध महाद्वीप के उपनाम से जाना जाता है।
1.अफ्रीका
2.ऑस्ट्रेलिया
3.यूरोप
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 1
प्रश्न 23-भारतीय परमाणु ऊर्जा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ।
1.डॉक्टर होमी जहाँगीर भाभा
2.विक्रम साराभाई
3.जनरल डायर
4.जनरल मानेकशा
उत्तर – 1
प्रश्न 24- राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार के प्रथम विजेता कौन है ।
1.रामानंद स्वामी
2.विश्वनाथन आनंद
3.ए और बी दोनों
4.इनमें से कोई नही
उत्तर – 2
प्रश्न 25- भारत के झंडे की लम्बाई और चौड़ाई का अनुपात कितना होता है।
1. 3 : 2
2.2 : 3
3.5 : 6
4.4 : 3
उत्तर – 1
Indian Agniveer GK Quiz Online Test in Hindi (01-05) | Click here |
Study Notes PDF Free Download | Click here |
Indian Navy GK Notes PDF Free Download | Click here |
व्हेरी नाईस