भारत के प्रधानमंत्री से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

भारत के प्रधानमंत्री से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर : (Important question and answer related to Prime

Minister of India ) नमस्कार दोस्तो आज का टॉफिक बहुत ही महत्वपूर्ण है आप को बता दू कि  प्रतियोगी परीक्षा में भारत के

प्रधानमंत्री से अवश्य प्रश्न पूछे जाते है इसमें हम भारत के प्रधानमंत्री से विगत गत प्रतियोगी परीक्षा में

पूछे गये प्रश्न के बारे में जानगे ये प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए  । 

भारत के प्रधानमंत्री से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Important question and answer related to Prime Minister of India

आप को पता ही होगा कि वर्तमान (2022) में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी है । ये भारत के 15 वें

प्रधानमंत्री है । भारतीय संविधान के अनुच्छेद 75 केवल इतना कहता है कि भारत का एक प्रधानमंत्री होगा जिसकी

नियुक्ति राष्ट्रपति करेगा । जो लोकसभा में बहुमत प्राप्त दल का नेता चुना गया हो । सामान्यतः भारत का

प्रधानमंत्री का कार्यकाल 5 वर्षों का होता है । परन्तु उसका कार्यकाल लोकसभा के बहुमत के समर्थन पर निर्भर

करता है।

भारत के प्रधानमंत्री से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
भारत के प्रधानमंत्री से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

प्रश्न 01- भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार की कम-से-कम कितनी उम्र होनी चाहिए । 

1.30 वर्ष 

2.25 वर्ष 

3.35 वर्ष 

4.40 वर्ष 

उत्तर – 25 वर्ष 

प्रश्न 02-यदि भारत के प्रधानमंत्री संसद के उच्च सदन के सदस्य हैं तो । 

1.वे अविश्वास प्रस्ताव की स्थिति में अपने पक्ष में वोट नहीं दे सकेंगे
2.वे निम्न सदन में बजट पर नहीं बोल सकेंगे ए क
3.वे उच्च सदन में ही वक्तव्य दे सकते हैं कि
4.उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद छः मास के अन्दर निम्न सदन का सदस्य बनना पड़ेगा

उत्तर – वे अविश्वास प्रस्ताव की स्थिति में अपने पक्ष में वोट नहीं दे सकेंगे 

प्रश्न 03- किस प्रधानमंत्री ने एक बार पद से हटने के पश्चात् दोबारा पद संभाला था । 

1.मोरारजी देसाई

2.लालबहादूर शास्त्री

3.जवाहर लाल नेहरू

4. इन्दिरा गाँधी

उत्तर – इन्दिरा गाँधी

प्रश्न 04- वह प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे जिन्होंने संसद सत्र में उपस्थित हुए बिना ही त्यागपत्र दे दिया था । 

1.लाल बहादूर शास्त्री 

2. श्री मत्री इन्दिरा गाँधी

3.चौधरी चरण सिंह 

4.मोरारजी देसाई

उत्तर – चौधरी चरण सिंह 

प्रश्न 05- संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका शक्ति किसके पास होती है । 

1.राष्ट्रपति 

2.संसद

3.प्रधानमंत्री

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर -प्रधानमंत्री

प्रश्न 06-संसदीय तंत्र में वह व्यक्ति प्रधानमंत्री चुना जाता है, तो निम्न का नेता होता है ।

1.लोकसभा का सदस्य

2.राज्य सभा का सदस्य

3.दोनों सदनों का सदस्य

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर -लोकसभा का सदस्य

प्रश्न 07-भारत में एक व्यक्ति अधिक-से-अधिक कितनी बार प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त हो सकता है । 

1.केवल तीन बार 

2.केवल दो बार

3.केवल एक बार 

4.कोई सीमा नही 

उत्तर – कोई सीमा नहीं

प्रश्न 08- लोकसभा का विश्वास मत प्राप्त किये बिना ही प्रधानमंत्री पद पर कार्य करने वाले प्रथम व्यक्ति हैं । 

1.चौधरी चरण सिंह 

2.मोरारजी देसाई

3.इन्दिरा गाँधी

4.नरेंद्र मोदी 

उत्तर – चौधरी चरण सिंह 

प्रश्न 09- लोकसभा का विश्वास मत प्राप्त किये बिना ही प्रधानमंत्री पद पर कार्य करने वाले प्रथम व्यक्ति हैं । 

1.चौधरी चरण सिंह 

2.इन्दिरा गाँधी

3.मोरारजी देसाई

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर -मोरारजी देसाई

प्रश्न 10- अब तक लोक सभा में प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव सर्वाधिक बार किस प्रधानमंत्री की सरकार के खिलाफ रखे गये हैं । 

1.अटल बिहारी वाजपेई

2.लाल बहादूर शास्त्री 

3.जवाहरलाल नहेरू 

4.इन्दिरा गाँधी

उत्तर – श्री मंत्री इंदिरा गाँधी

प्रश्न 11-प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है ।

1.राष्ट्रपति 

2.मुख्यमंत्री 

3.उपराष्ट्रपति 

4.लोकसभा के सभापति

उत्तर – राष्ट्रपति 

प्रश्न 12-मंत्रिमंडल / संघीय की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है । 

1.प्रधानमंत्री

2.राष्ट्रपति 

3.संसद 

4.लोकसभा के सभा पति 

उत्तर – प्रधानमंत्री

प्रश्न 13-प्रधानमंत्री कौन बनता है । 

1.राष्ट्रपति जिसे बनाना उचित समझे

2.लोकसभा में बहुमत दल का नेता

3.सर्वाधिक उम्र का सांसद

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर -लोकसभा में बहुमत दल का नेता

प्रश्न 14- वर्ष 1975 से 1977 के बीच आपातकाल के दौरान भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ।

1.मोरारजी देसाई

2.चौधरी चरण सिंह 

3.इन्दिरा गाँधी

4.जवाहर लाल नेहरू

उत्तर -इन्दिरा गाँधी

प्रश्न 15-प्रधानमंत्री को उसके पद की गोपनीयता की शपथ कौन दिलवाता है । 

1.उपराष्ट्रपति 

2.राष्ट्रपति 

3.लोकसभा का अध्यक्ष

4.मुख्य न्यायाधीश

उत्तर – राष्ट्रपति 

नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और टेस्ट + पी.डी.एफ. भी डाउनलोड करें आप 

Indian Polity Quiz for All Competitive Exams ( 01-09) Click here 
Polity Notes Free PDF Download  Click here 
भारतीय अर्थव्यवस्था ऑनलाइऩ प्रैक्ट्रिस सेट सीरिज Click here 
error: Content is protected !!