Important History Questions for Competitive Exams in Hindi : जय हिन्द दोस्तों आज के इस लेख में हम इतिहास से
महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जानगे जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी आप सभी को पता ही होगा कि
भारत का इतिहास से प्रतियोगी परीक्षाओं में अवश्य प्रश्न पूछे जाते है दोस्तों ये प्रैक्ट्रिस सेट 15 है अगर आपने प्रैक्ट्रिस सेट 01 से लेकर
14 तक नहीं दिया है तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके आप टेस्ट दे सकते है आप को बता दू कि ये प्रश्न विगत कई प्रतियोगी
परीक्षाओं में बार बार पूछे गये है और आने वाले परीक्षा के लिए भी बहुत ही अतिमहत्वपूर्ण है इसमें कुल 25 प्रश्न होगे ।
Important History Questions for Competitive Exams in Hindi

प्रश्न 01- वह प्राचीन स्थल जहाँ 60000 मुनियों की सभा में सम्पूर्ण महाभारत – कथा का वाचन किया गया था, है –
1.काम्पिल्य
2.हस्तिनापुर
3.अहिच्छत्र
4.नैमिषारण्य
उत्तर – 4
प्रश्न 02-त्रिरत्न सिद्धान्त (Doctrine of three Jewels) सम्यक धारणा, सम्यक् चरित्र, सम्यक ज्ञान जिस धर्म की महिमा है , वह है ।
1.बौद्ध धर्म
2.जैन धर्म
3.ईसाई धर्म
4.उपरोक्त में से कोई नही
उत्तर – 2
प्रश्न 03- बंगाल की निम्नलिखित फैक्ट्रियों में से एक, जो पुर्तगालियों द्वारा स्थापित की गई थी, वह थी ।
1.श्रीरामपुर
2.चिनसुरा
4.बांदेल
4.हुगली
उत्तर – 4
प्रश्न 04- मराठी पाक्षिक बहिष्कृत भार किसने आरम्भ किया था .
1.बाल गंगाधर तिलक ने
2.वी.डी. सावरकर ने
3.गोपालकृष्ण गोखले ने
4.बी. आर. अम्बेडकर ने
उत्तर – 4
प्रश्न 05- हण्टर कमीशन की रिपोर्ट में विकास पर विशेष जोर दिया गया था ।
1.बालिकाओं की शिक्षा को
2.प्राथमिक शिक्षा को
3.उच्च शिक्षा को
4.तकनीकी शिक्षा को
उत्तर – 2
प्रश्न 06- भारत में साइमन आयोग के बहिष्कार के मुख्य कारण थे ।
1.सभी सदस्य अंग्रेज थे
2.गाँधीजी का असहयोग आन्दोलन
3.सभापति ब्रिटिश लिबरल पार्टी का सदस्य था
4.समय से पूर्व नियुक्ति
उत्तर – 1
प्रश्न 07- भारत में प्रथम मकबरा जो शुद्ध इस्लामी शैली में निर्मित हुआ था ।
1.ऐबक का मकबरा
2.बलबन का मकबरा
3.अलाउद्दीन का मकबरा
4.हुमायूँ का मकबरा
उत्तर – 2
प्रश्न 08- अवध के नवाब वाजिद अली शाह को ईस्ट इन्डिया कम्पनी ने गद्दी से उतार दिया था।
1.1853 में
2.1856 में
3.1855 में
4.1857 में
उत्तर – 2
प्रश्न 09- तुलसीदास किसके समकालीन थे ।
1.अकबर तथा जहाँगीर
2.औरंगजेज
3.शाहजहाँ
4.बाबर तथा हूमायूँ
उत्तर – 1
प्रश्न 10- किस वायसराय की हत्या अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में जब वे भ्रमण पर थे एक दण्डित अपराधी द्वार की गई थी।
1.लॉर्ड कैनिंग
2.लॉर्ड रिपन
3.लॉर्ड कर्जन
4.लॉर्ड मेयो
उत्तर – 4
प्रश्न 11- दिसम्बर 1916 में इंडियन नेशनल कांग्रेस तथा इंडियन मुस्लिम लीग ने एक ही समय में अपने अधिवेशन आयोजित किये थे ।
1.अलीगढ़ में
2.लखनऊ में
3.इलाहाबाद में
4.लाहौर में
उत्तर – 2
प्रश्न 12- राष्ट्रीय आन्दोलन की अवधि में किस घटना ने अन्ततः देश के विभाजन के बीजारोपण का काम किया ।
1.1906 में मुस्लिम लीग की स्थापना
2.1905 में बंगाल का विभाजन
3.खिलाफत आन्दोलन को गाँधी जी का समर्थन
4.विधानसभाओं में मुसलमानों के पृथक निर्वाचन और स्थानों का आरक्षण
उत्तर – 4
प्रश्न 13- निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नही है ।
1.लॉर्ड विलियम बैटिंक – सन् 1829 ई. का सत्रहवाँ रेगुलेशन
2.लॉर्ड कार्नवालिस – स्थायी बन्दोबस्त
3.लॉर्ड वेलेजली – सहायक सन्धि प्रणाली
4.लॉर्ड हेस्टिंग्स – द्तीय आंग्ल मराठा युद्ध
उत्तर – 4
प्रश्न 14- निम्न में से किस एक्ट के द्वारा भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गई ।
1.चार्टर एक्ट – ,सन् 1833
2.इण्डियन काउंसिल एक्ट – सन् 1909
3.इण्डियन काउंसिल एक्ट – सन् 1892
4.इण्डियन काउंसिल एक्ट – सन् 1861
उत्तर – 4
प्रश्न 15- आचार्य विनोबा भावे किस आन्दोलन में भाग लेने के लिए प्रथम बार गिरफ्तार हुए थे ।
1.बारदोली आन्दोलन
2.चम्पारण सत्याग्रह
3.सविनय अवज्ञा आन्दोलन
4.असहयोग आन्दोलन
उत्तर – 3
प्रश्न 16- निम्नलिखित में से किसे भारतीय अशान्ति का जनक के रूप में जाना जाता है ।
1.ए. ओ. ह्रूम
2.लोकमान्य तिलक
3.दादाभाई नौरोजी
4.महात्मा गाँधी
उत्तर – 2
प्रश्न 17- जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड के लिए उत्तरदायी जनरल डायर को निम्नलिखित में से किसने मार दिया था ।
1.पृथ्वी सिंह आजाद
2.ऊधम सिंह
3.सोहन सिंह जोश
4.सरदार किशन सिंह
उत्तर – 2
प्रश्न 18- निम्नलिखित में से कौन बीजगणित के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए विशेष रूप से जाना जाता है ।
1.आृर्य भट्ट
2.भास्कर
3.ब्रह्रागुप्त
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर- 2
प्रश्न 19- जजिया कर किसके शासन काल में पुनः लगाया गया था ।
1.जहाँगीर
2.हुमायूँ
3.अकबर
4.औरंगजेब
उत्तर – 4
प्रश्न 20- तैमूर ने किसके शासन काल में भारत पर आक्रमण किया ।
1.अलाउद्दीन खिलजी के
2.बहलोल लोदी के
3.मुहम्मद बिन तुगलक के
4. सुल्तान नसीरुद्दीन के
उत्तर – 4
प्रश्न 21- कांग्रेस पतन के लिए लड़खड़ा रही है, मेरी सबसे बड़ी अभिलाषा यह है कि जब तक मैं भारत में हूँ कांग्रेस की शान्तिपूर्ण समाप्ति मे सहयोग करना है किसने कहा था।
1.लॉर्ड मिण्टो
2.लॉर्ड कर्जन
3.जार्ज हैमिल्टन
4.लॉर्ड डफरिन
उत्तर – 2
प्रश्न 22- निम्नलिखित में से किसने असहयोग आन्दोलन के दौरान विदेशी कपड़ों को जलाया जाना एक निष्ठुर बर्बादी बताया था ।
1.रवीन्द्रनाथ टैगोर
2.लॉर्ड रीडिंग
3.मोहम्मद अली
4.मोतीलाल नेहरू
उत्तर – 1
प्रश्न 23- नमक सत्याग्रह के समय जब गाँधी जी कैद कर लिए गए, उस समय किसने आन्दोलन के नेता के रूप में उनका स्थान लिया ।
1.जवाहरलाल नेहरू
2.अबुल कलाम आजाद
3.सरदार पटेल
4.अब्बास तैयब जी
उत्तर – 4
प्रश्न 24- निम्नलिखित मुगल बादशाहों में किसने अपनी आत्मकथा फारसी में लिखी ।
1.बाबर
2.जहाँगीर
3.अकबर
4.औरंगजेब
उत्तर – 2
प्रश्न 25- अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन (All India Trade Union) कांग्रेस का प्रथम अध्यक्ष कौन था।
1.दीवान चमनलाल
2.एन. जी. रंगा
3.लाला लाजपत राय
4.स्वामी सहजानन्द
उत्तर – 3
नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और कुछ नोट्स व प्रैक्ट्रिस सेट दिजिए ।
प्राचीन इतिहास प्रैक्ट्रिस सेट 01-14 तक यहाँ से दे | Click here |
History Notes PDF Free | Click here |
Geography Quiz for All Exams + Notes | Click here |