Important GK Questions for Competitive Exams in Hindi : नमस्कार दोस्तों आज का टॉपिक बहुत ही महत्वपूर्ण है आप को
इस लेख में बताये कि अति महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न जानगे ये सभी प्रश्न चुन चुन कर लिए गए जो प्रतियोगी परीक्षा में बार बार
पूछे जाते है और ये सभी प्रश्न आने वाले परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकते है तो दोस्तों इस सभी प्रश्न को एक बार सरसरी नजर
से अवश्य पढ़े जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगे तो आइये जानते है ।
Important GK Questions for Competitive Exams in Hindi

प्रश्न- महाराष्ट्र में विनायक दामोदर सावरकर ने 1904 ई. में अभिनव भारत नामक संस्था स्थापित की ।
प्रश्न – 1905 में लन्दन में श्याम जी कृष्ण वर्मा ने इंडियन होमरूल सोसाइटी स्थापना की थी ।
Q. केन्द्रीय गन्ना अनुसंधान संस्थान कोयम्बटूर में है ।
Q.शतरंज के सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ चेस की स्थापना 1924 में हुई ।
प्रश्न – 4 जुलाई को पृथ्वी सूर्य से कुछ दूरी चली जाती है । इसको अपसौर कहते है । यह दूरी 9.45 करोड़ मील होती है ।
प्रश्न – लोहा का निष्कर्षण मुख्यतः लाल हेमेटाइट अयस्क से होता है ।
Q. अकबरनामा के तृतीय भागों को आईन-ए-अकबरी कहा जाता है ।
Q.मेगस्थनीज सेल्यूकस निकेटर का राजदूत था जो चन्द्रगुप्त के दरबार में रहता था।
प्रश्न – निम्न में स्वेज नहर व्यस्ततम महासागरीय व्यापार मार्ग है । स्वेज नहर मिस्र में है। यह लाल सागर और भूमध्य सागर के मध्य है ।
प्रश्न – राष्ट्रपति किसी विधेयक पर अनुमति देने या न देना का निर्णय लेने की सीमा का अभाव होने के कारण
राष्ट्रपति जे.बी. बीटो का प्रयोग कर सकता है । जेबी वीटो शक्ति का प्रयोग 1986 ई. में संसद द्वारा पारित भारतीय
डाकघर विधेयक है, जिस पर तत्कालीन राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह ने कोई निर्णय नहीं लिया ।
Q. रुधिर शरीर के ताप को एक-सा बनाए रखता है ।
Q. यदि पृथ्वी अपनी वर्तमान कोणीय चाल से 17 गुनी अधिक चाल से घूमने लगे तो भूमध्य रेखा पर रखी वस्तु का भार शुन्य हो जाएगा ।
प्रश्न – भारत को राज्यों का संघ कहा गया है । भारत में केन्द्र राज्य संबंध संघवाद की ओर उन्मुख है और संघवाद की
इस प्रणाली को कनाडा के संविधान से लिया गया है ।
प्रश्न – भारत और पाकिस्तान के बीच रेडक्लिफ रेखा है ।
Q. विक्रमाकदेवचरित की रचना विल्हण ने की थी । इसमें विक्रमादित्य के जीवन पर प्रकाश डाला गया है ।
Q. लोकसभा का विरोधी दल का पहला मान्यता प्राप्त नेता वाई वी . चह्राण था ।
प्रश्न – उत्तर – पश्चिम में चन्द्रगुप्त मौर्य के साम्राज्य का विस्तार कहाँ तक था – हिंदुकुश पर्वतमाला
प्रश्न – रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का मुख्यालय मुम्बई में है ।
Q. भारत में मुस्लिम राज्य की स्थापना को मार्ग तराइन का युद्ध से प्रशस्त्र हुआ ।
Q. त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की अनुशंसा बलवंत राय मेहता समिति द्वारा दी गई थी।
प्रश्न – अशोक के अभिलेख पढ़ने में सबसे बड़ी सफलता 1837 ई. में जेम्स प्रिंसेप को मिली ।
प्रश्न – पुरन्दर की सन्धि 1665 ई. में महाराजा जयसिंह एवं शिवाजी के मध्य सम्पन्न हुई ।
Q. बैकिंग प्रणाली की पुनर्सरचना के सम्बन्ध में सुझाव देने हेतु सन् 1991 ई. में नरसिम्हन समिति का गठन किया गया ।
Q. अलाउद्दीन ने भू-राजस्व की दर को बढ़ाकर उपज का 1/2 भाग कर दिया ।
प्रश्न – दक्षिण भारत की विजय के लिए अलाउद्दीन ने मलिक काफूर को भेजा ।
प्रश्न – दशकुमारचरित के लेखक दण्डी नरसिंह वर्मन प्रथम के दरबार में रहते थे ।
Q. सर्वप्रथम भारत में जजिया कर लगाने का श्रेय मुहम्मद बिन कासिम को जाता है ।
Q. मनुष्यों में मेरूदंड से 31 जोड़ी तंत्रिका निकलती है ।
प्रश्न – तंत्रिका ऊतक की इकाई को न्यूरॉन या तंत्रिका कोशिका कहते है ।
प्रश्न – हिन्दी-हिन्दू, हिन्दोस्तान का नारा भारतेन्दु हरिशचन्द्र ने दिया था ।
Q. जन-गण मन प्रथम बार 1911 ई. के कलकत्ता अधिवेशन में गया गया था।
Q. भारत की राष्ट्रीय आय की गणना केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा की जाती है ।
प्रश्न – दिल्ली सल्तनत का सुल्तान बनने के पूर्व इल्तुतमिश बदायूँ का सुबेदार कार्यरत था ।
प्रश्न – द्रोणाचार्य पुरस्कार खेलकूद के उत्कृष्ट प्रशिक्षण हेतु दिया जाता है ।
Q. रिजर्व बैंक के नोट निर्गमन विभाग के पास हर समय कम से कम 115 करोड़ का स्वर्णकोष रहना चाहिए ।
Q. भारत के राष्ट्रीय ध्वज को पहली बार 1907 ई. में प्रदर्शित किया गया ।
प्रश्न – लॉर्ड मेयो ने अजमेंर में मेयो कॉलेज की स्थापना की थी ।
प्रश्न – भारत का सबसे पहला जल विद्युथ कारखाना दार्जिलिंग में स्थापित किया गया ।
Q. ओबरा शहर थर्मल पावर प्लॉट के लिए प्रसिद्ध है ।
प्रश्न – भारतीय संविधान भावना में एकात्मक है क्योंकि कुछ स्थितियों में संसद को राज्य के लिए कानून बनाने का अधिकार है ।
प्रश्न – दिल्ली का पुराना किला शेरशाह द्वारा बनावाया गया ।
Q. शिक्षा की 10+2+3 प्रणाली का विचार सर्वप्रथम कोठारी आयोग ने प्रस्तुत किया ।
Q. बाल गंगाधर तिलक ने कहा आर्य उत्तरी ध्रुव से आये है ।
प्रश्न – आर्यसमाज की स्थापना 1875 में दयानंद सरस्वती ने बम्बई में की ।
प्रश्न – मैक्समूलर ने कहा था कि आर्य सर्वप्रथम मध्य एशिया से आया ।
Q. प्राकृतिक चयन का सिद्धान्त डार्विन ने 1859 में प्रतिपादित किया ।
Q. कृष्णदेव राय ने जाम्बवती कल्याणम की रचना संस्कृत में की ।
प्रश्न – गौतम बुद्ध का विवाह 16 वर्ष की अवस्था में यशोधरा के साथ हुआ ।
प्रश्न – राज्य पुनर्गठन अधिनियम , 1956 ई. में पास किया गया । इसके अनुसार भारत में 14 राज्य 6 केन्द्रशासित प्रदेश स्थापित किए गए ।
Q. भारत का सर्वाधिक प्रति व्यक्ति आय वाला राज्य गोवा है तथा सबसे कम प्रति व्यक्ति आय वाला राज्य बिहार है ।
Q. एशिया महाद्वीप सर्वाधिक जनसंख्या वाला महाद्वीप है । यहाँ विश्व की लगभग 60 प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है ।
प्रश्न – ग्रहों के गति के नियम केप्लर ने प्रतिपादित किया है ।
प्रश्न – भारत का प्रति व्यक्ति आय 2003-04 में 11684 रुपये अनुमानित की गई ।
Q. हल्दीघाटी का युद्ध 18 जून, 1576 ई. को मेवाड़ के शासक महाराणा प्रताप एवं अकबर के बीच हुआ । इस युद्ध में
अकबर विजयी हुआ । इस युद्ध में मुगल सेना का नेतृत्व मान सिंह एवं आसफ खाँ ने किया था।
प्रश्न – नोबेल पुरस्कार की शुरूआत 1901 ई. में हुई । 1969 मे यह पुरस्कार अर्थशास्त्र के क्षेत्र में भी दिया जाने लगा ।
प्रश्न – जीवाश्म की आयु ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त रेडियो-धर्मिता वाला तत्व कार्बन – 14 है ।
Q. ओलम्पिक के फाइनल तक पहुँचने वाली सर्वप्रथम महिला खिलाड़ी पी.टी.उषा है ।
Q. वायुमंडलीय दाब को बैरोमीटर से मापा जाता है ।
प्रश्न – 15 मार्च, 1950 को भारत सरकार के एक प्रस्ताव द्वारा योजना आयोग का गठन किया गया ।
इन्हें भी जाने आप – PDF [ Download ]
SSC GD Constable Quiz Free | Click here |
विविध सामान्य ज्ञान नोट्स पी.डी.एफ. | क्लिक करें |
वर्तमान में चल रही भर्तीयाँ यहाँ से देखें | क्लिक करें |