आज इस के अध्याय में हम Important Computer One Liner Question in Hindi Part -01 में हम 200 महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में
जानगे जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये है।
Important Computer One Liner Question in Hindi
भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई थी – 15 अगस्त, 1995 को
भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है – सिक्किम
इंटरनेट से सम्बन्धित एफ. टी. पी. शब्द का मतलब है – फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल
ई-कॉमर्स क्या है – इंटरनेट पर उत्पादों तथा सेवाओं का क्रय व विक्रय
कितने किलोबाइट से एक मेगाबाइट बनता है- 1024
बाइनरी सिस्टम एक नंबर सिस्टम है जिसका आधार होता है – 2
ASCII में कैरेक्टर निर्मित किए जा सकते है – 256
URL क्या होता है – वर्ल्ड वाइब वेब पर डाक्युमेंट या पेज का एड्रेस
जंक ई-मेल को कहते है – स्पैम
कंप्यूटर के स्क्रीन पर ब्लिंक करने वाले प्रतीक को कहते है – कर्सर
स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रो इंटरसेक्ट करते है, उसे कहते है – सेल
वर्ड डाक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है – .DOC
टास्कबार स्थित होता है – स्क्रीन के बॉटम पर
गूगल क्या है- सर्च इंजन है
आधुनिक डिजिटल कम्प्यूटरों में किस पद्धति का उपयोग किया जाता ह – द्धि-आधारी अंक पद्धति का
अरनेट क्या है – एक कंप्यूटर नेटवर्क
स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट क्या है – टेरा बाइट
आठ लगातार बिटों की सीरिज को क्या कहा जाता है – बाइट
प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर प्रयोग करते थे – वैक्यूम ट्यूब
कम्प्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जो मुख्यतया नष्ट करते है- प्रोग्रामों को
प्रोग्रामों का सेट, जो निर्माण के समय कम्प्यूटर के रीड ओनली मेमोरी में प्री-इन्स्टाल होता है- फर्मवेयर
माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कम्प्यूटर है – चतुर्थ
की बोर्ड में फक्शन-की की संख्या कितनी होती है –12
कम्प्यूटर से पढ़े जाने वाले अलग-अलग लंबाई-चौडाई की लाइनों वाले को क्या कहते है – बार कोड
सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है – फ्लैश
डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है – फार्मेटिंग
ट्रैकबॉल किसका उदाहरण है – प्वाइंटिग डिवाइस का
यदि आपका कंप्यूटर खुद को रीबूट करता रहता हैं तो संभावना है कि – इसमें वायरस है
कमांडों की सूचियाँ जो स्क्रीन पर प्रकट होती हैं- मीनू
हार्ड डिस्क में डिलीट की गई फाइल कहाँ भेजी जाती है – रीसाइकिल बिन में
भारत में निर्मित परम कंप्यूटर किस प्रकार का कंप्यूटर है – सुपर कम्प्यूटर
कम्प्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जात है – एप्लिकेशन का
स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रोइंटरसेक्ट करते है, उसे क्या कहते है – Cell
किस प्रिंटर द्वारा एक स्टोक में एक अक्षर प्रिंट होता है- डाटा मैट्रिक्स प्रिंटर
कम्पाइलर कंप्यूटर की किस प्रकार की भाषा है – निम्नस्तरीय
कौन-सा सॉफ्टवेयर कम्प्यूटर के हार्डवेयर को नियंत्रित करता है – सिस्टम
कम्प्यूटर भाषा में COBOL किसके लिए उपयोग है – व्यावसायिक कार्य के लिए
मशीन लैंग्वेज प्रयोग करती है – न्यमैरिक कोड का
मल्टीमीडिया वेबपेज वेबसाइड और वेब आधारित एप्लिकेशन विकसित करने के लिए सबसे लोकप्रिय लैंग्वेज होती है – जावा
पास्कल है – कम्प्यूटर की एक भाषा
प्रोग्रामर हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा कौन है – फोरट्रॉन
किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन कहलाता है – फ्लोचार्ट
कम्प्यूटर भाषा में FORTRAN किस क्षेत्र में उपयोगी है – विज्ञान
प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग होते है – ए.एल.यू. , कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है – चार्ल्स बैवेज को
चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है – आयरन ऑक्साइड
एक्सपैंशन कार्ड में इन्सर्ट किए जाते है – स्लॉट
इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेन्ट वाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते है – सर्किट बोर्ड
स्लाइड शो बनाने के लिए किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल होता है – पावरप्वाइंट का
जंक ई-मेल का अन्य नाम है – स्पैम
ई-कॉमर्स के जरिए क्या संभव है – इंटरनेट पर बिजनेस करना
वर्तमान डॉक्यूमेंट में बदलाव क्या कहलाता है – एडिटिंग
आपस में संबंधित फाइलों का संग्रह क्या कहलाता है – रिकॉर्ड
अपनी स्थिति से हिलाए न जा सकने वाला मॉडेम क्या कहलाता है – फिक्सड मॉडेम
किसी डिवाइस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी कैरेक्टर्स को क्या कहते है – कैरेक्टर सेट
ईमेल एड्रेस याद करने से बचने के लिए क्या इस्तेमाल करना चाहिए –एड्रेस बुक
मॉडेम का कनेक्शन किसके साथ किया जाता है – फोनलाइन
कम्प्यूटर से जुड़े KB का क्या अर्थ है – किलोबाइट
इंटरनेट पर सर्वर से कम्प्यूटर द्वरा सूचना प्राप्त किए जाने की प्रक्रिया को कहते है – डाउनलोडिंग
ब्रोशर, पोस्टर और न्यूजलैटर बनाने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर सबसे ज्यादा उपयोगी है – डेस्कटॉप पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर
चैट क्या है – टाइप की हुई बातचीत जो कम्प्यूटर पर घटित होती है
बैकअप क्या है – सिस्टम की इनफॉरमेशन की ठीक वैसी ही प्रतिलिपि
डम्ब टर्मिनल क्या है – सेंट्रल कंप्यूटर
स्टोरेज डिवाइस पर जो मुख्य फोल्डर होता है , उसे क्या कहा जाता है – रूट डाइरेक्टरी
वह चीज, जो निर्देशों को सरलता से समछ गई है, कहलाती है- यूजर फ्रेंडरी
वे विशिष्ट प्रोग्राम जो वेब पर आवश्यक सामग्री को ढूंढने में उपयोगकर्ता की मदद करते है, कहलाती है – सर्च इंजन
सर्वाधिक शक्तिशाली कंप्यूटर है –सुपर कम्प्यूटर
ऐसी इंटरनेट सेवा जो उपलब्ध संसाधनों को, मल्टीमीडिया इंटरफेस प्रदान करवाती हो, उसे कहते है – वर्ल्ड वाइड वेब
मेन्यू भाग होता है – स्टेटस बार का
वेबसाइटों को देखने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले प्रोग्राम को कहते है – ब्राउजर
सॉफ्टवेयर का अर्थ है – प्रोग्राम
दस्तावेज प्रिंट करने की शॉर्टकट की है – Ctrl+P
बाइनरी लैंग्वेज में अल्फाबेट का प्रत्येक अक्षर, प्रत्येक अंक तथा प्रत्येक विशेष करेक्टर बना होता है – आठ बिट्स के योग से
वे ग्राफिकल तस्वीरें जो फाइल, फोल्डर इत्यादि जैसे ऑब्जेक्ट को रिप्रेजेंट करती है, कहलाती है – आइकॉन्स
कम्प्यूटर्स डाटा एकत्र करते हैं जिसका अर्थ है कि वे उपयोगकर्ता को अनुमति देते है- इनपुट की
वे कंपोनेंट्स जो आंकड़ों का संसाधन करते है, वे स्थित होते है- प्रणाली यूनिट
चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है – आयरन ऑक्साइड की
कम्प्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है – बिट से
स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है – बाइट
एम. एस. विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है – GUI
वह कौन सा डिवाइस है जो दो या अधिक नेटवर्कों को जोड़ता है – गेटवे
कम्प्यूटर्स विशिष्टतः किसके साथ कार्य करके, आंकड़ों की सूचना में प्रोसेसिंग करते है – नंबर्स
सर्वप्रथम आधुनिक कम्प्यूटर की खोज हुई थी – 1946 को
कंप्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम, नियम तथा कंप्यूटर क्रियाओं से संबंधित अन्य लिखित सामग्री को कहा जाता है – सॉफ्टवेयर
कंप्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है – सी.पी.यू.
इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है – जे.एस. किल्बी ने
वेबसाइट कलेक्शन है – वेब पेजेस का
किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है – मशीन लैग्वेज की
एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्स्टेंशन है – .xlsx
कम्प्यूटर से अधिकांश प्रोसेसिंग होती है – सीपीयू में
पहले से ऑन कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते है – वार्म बूटिंग
सेकंडरी स्टोरेज मीडिया से हार्डडिस्क में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों को कॉपी करने की प्रक्रिया को कहते है – इनस्टॉलेशन
किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाती है – रैम
डीवीडी उदाहरण है – ऑप्टिकल डिस्क का
सूचनाएं एक यूनिट से दूसरी यूनिट तक ले जाने व उन्हें वापस लाने का काम कौन करता है – डाटा बेस
कम्प्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है – चिन्ह्र व संख्यात्मक सूचना को
कम्प्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है – सी.पी. यू.
वह बिंदु जिस पर डाटा कंप्यूटर में प्रवेश करता है या निकलता है – टर्मिनल
विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क माना जाता है – ARPANET
लिनक्स एक उदाहरण है –ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का
सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियाँ ढूंढने की प्रक्रिया को कहा जाता है – डीबगिंग
कम्प्यूटर में जाने वाला डेटा को कहते है- इनपुट
परीक्षा की दृष्टि से इसे भी पढ़े आप
कम्प्यूटर प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
Computer के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न Click here
भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण प्रश्न click here
सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न click here