IB Security Assistant & MTS GK Quiz 2023 : जय हिन्द मेरे प्रिय साथियों आज का टॉपिक IB Security
Assistant & MTS GK Quiz 2023 आईबी के विगत प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गये सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण
प्रश्न के बारे में जानगे आपको बता दू कि ये सभी प्रश्न विगत गत IB के प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे गये है और
आने वाले प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तो आइये जानते है दोस्तों इसमें कुल 25 प्रश्न होगे तथा ये
सभी प्रश्न अति महत्वपूर्ण होगे । इसे भी जाने आप – सिन्धु सभ्यता का प्रसिद्ध नगर लोथल गुजरात के अहमदाबाद
जिले में भोगवा नदी के किनारे स्थित है । लोथल से गोदीवाड़ा (बन्दरगाह) , धान (चावल) तथा युग्मित समाधियों के
अवशेष मिले है । उत्तर प्रदेश आलमगीरपुर पंजाब में रोपड़ तथा राजस्थान में कालीबंगा महत्वपूर्ण सैंधव पुरास्थल है ।
ऋग्वेद में कुल दस मण्डल एवं 1028 सूक्ती है । दूसरे तथा सातवें मण्डल की रचनाएँ सर्वाधिक प्राचीन है । जबकि
प्रथम तथा दसवाँ मण्डल ( प्रक्षिप्त) बाद में जोड़े गए है। जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक स्वामी महावीर के बचपन
का नाम वर्धमान था । जैन धर्म के अंतिम एवं 24 वें तीर्थंकर महावीर स्वामी थे । उनके पिता का नाम सिद्धार्थ तथा
माता का नाम त्रिशला एवं पत्नी का नाम यशोदा था ।
IB Security Assistant & MTS GK Quiz 2023
प्रश्न 01 – किस शासक के प्रशासन तन्त्र के किरोडी शब्द का प्रयोग भू-राजस्व विभाग के एक अधिकारी के लिए किया जाता था ।
1.अकबर
2.शेरशाह
3.मोहम्मद बिन-कासिम
4.अलाउद्दीन – खिलजी
उत्तर – 1
प्रश्न 02 – फतेहपुर सीकरी के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ।
1.इसका निर्माण प्रायः एक पीढ़ी में हुआ
2.निरपवाद रूप से गहरे लाल रंग के बलुए पत्थर का प्रयोग किया गया
3.संरचनाएँ धर्मनिरपेक्ष तथा धार्मिक दोनों ही है
4.मरियम का घर ईरानी भित्ति-चित्रों से सज्जित है
उत्तर – 2
प्रश्न 03 – चोलों की राजधानी थी ।
1.वातापी
2.मदुरई
3.तंजौर
4.प्रतिष्ठान
उत्तर – 3
प्रश्न 04 – सिक्खों को सैन्य लड़ाकू समुदाय में परिवर्तित करने का काम शुरू किया था ।
1.गुरू गोविन्द सिंह
2.गुरु तेज बहादूर
3.गुरू हरगोविन्द
4.गुरु अर्जुन देव
उत्तर – 3
प्रश्न 05 – दिल्ली का कौन सा सुल्तान था जिसने भूमि के नाप की व्यवस्था वापस ली और गल्ला बटाई व्यवस्था अपनाई ।
1.बलबन
2.मुहम्मद बिन तुगलक
3.गियासुद्दीन तुगलक
4.सिकंदर लोदी
उत्तर – 3
प्रश्न 06 – हिन्दी में कविता और पहेलियाँ लिखने वाला प्रथम मुस्लिम कवि था ।
1.कुतुबन
2.मुल्ला दाउद
3.अमीर खुसरो
4.मन्झन
उत्तर – 3 IB Security Assistant & MTS GK Quiz 2023
प्रश्न 07 – राजतरंगिणी निम्न में से किसके इतिहास का प्रमुख स्रोत है ।
1.बंगाल
2.उड़ीसा
3.आसाम
4.काश्मीर
उत्तर -4
प्रश्न 08 – दासों की देखरेख के लिए अलग विभाग की स्थापना करने वाला सुल्तान था ।
1.फिरोज तुगलक
2.बलबन
3.अलाउद्दीन खिलजी
4.सिकन्दर लोदी
उत्तर – 1
प्रश्न 09 – वैदिक सभ्यता की क्या विशेषता नहीं थी ।
1.कृषि व्यवस्था
2.नगरीय जीवन
3.धार्मिक जीवन
4.बहु विवाह
उत्तर – 2
प्रश्न 10 – 1916 में अखिल भारतीय होम रूल लीग की स्थापना किसने की ।
1.बाल गंगाधर तिलक
2.एनीबेसेन्ट
3.लाला लाजपत राय
4.विपिन चन्द्र पाल
उत्तर – 2
प्रश्न 11 – मैक्समूलर नामक विद्वान किस लिए प्रसिद्ध है ।
1.वेदों का अध्ययन
2.धार्मिक नेता
3.समाज सुधारक
4.पाश्चात्य शिक्षा प्रसार
उत्तर – 1
प्रश्न 12 – भारत छोडो़ं आंदोलन कब शुरू किया गया ।
1.अगस्त 1942 में
2.फरवरी 1942 में
3.सितम्बर 1942 में
4.जनवरी 1942 में
उत्तर – 1
प्रश्न 13 – क्रिप्स मिशन का क्या परिणाम निकला –
1.कांग्रेस ने विरोध किया
2.मुस्लिम लीग ने समर्थन किया
3.गांधी जी ने स्वागत किया
4.सभी गलत है
उत्तर – 1
प्रश्न 14 – डलहौजी ने कुशासन के आरोप में निम्नलिखित में से किस राज्य का विलय किया ।
1.पंजाब
2.निचला बर्मा
3.नागपुर
4.अवध
उत्तर – 4
प्रश्न 15 – प्रथम अफगान युद्ध के बारे में एक गलत कथन बतायें ।
1.युद्ध के पहले रणजीत सिंह शाह शुजा तथा अंग्रेजों के बीच एक संधि हुई थी ।
2.काबुल में अंग्रेजी राजदूत की हत्या की गई ।
3.किसी रूसी सेना ने अफगानों की मदद नहीं की ।
4.युद्ध के बाद काबूल में एक अंग्रेजी रेजीडेंसी की स्थापना हुई ।
उत्तर – 1
प्रश्न 16 – प्राचीन सरस्वती नदी का किस स्थान पर विलुप्त होना माना जाता है ।
1.विनसन
2.अरब सागर
3.बहावलपुर
4.कालिबंगा
उत्तर – 1
प्रश्न 17 – 1400 ई. पू. का एशिया माइनर का एक अभेलेख, जिसमें वैदिक देवताओं का उल्लेख है , किस स्थान पर पाया गया है ।
1.अंकोरा
2.हित्ती
3.बोगजकोई
4.इस्ताम्बूल
उत्तर – 3
प्रश्न 18 – प्रथम बौद्ध संगीति किसकी अध्यक्षता में हुई ।
1.आनन्द
2.बसुमित्र
3.मोग्गालिपुत्त तिस्स
4.महाकस्सप
उत्तर – 4
प्रश्न 19 – जाति प्रथा की तीव्र आलोचना करने वाला ग्रंथ, वज्रसूची के रचयिता कौन है ।
1.यात्रवल्क्य
2.अश्वघोष
3.गार्गी
4.नागार्जुन
उत्तर – 2
प्रश्न 20 – एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल की स्थापना में किसने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
1.मैकाले
2.वारेन हेस्टिंग्स
3.फ्रान्सिस जैवियर
3.लार्ड कार्नावालिस
उत्तर – 2 IB Security Assistant & MTS GK Quiz 2023
प्रश्न 21 – किस कानून के तहत वायसराय को अपनी कार्यकारिणी के सदस्यों की संख्या वृद्धि का अधिकार दिया गया ।
1.1858
2.1861
3.1902
4.1992
उत्तर – 2
प्रश्न 22 – डलहौजी की हड़प नीति (Doctrine of Lapse)के अंतर्गत में किस राज्य को हस्तगत करने के निर्णय को डायरेक्टरों को सभा ने अनुमोदन नहीं किया ।
1.सम्भलपुर
2.उदयपुर
3.सतारा
4.करौली
उत्तर – 4
प्रश्न 23 – अखिल भारतीय कांग्रेस की स्थापना 1885 के समय भारत का गवर्नर – जनरल था ।
1.लॉर्ड लिटन
2.लॉर्ड डफरिन
3.लॉर्ड रिपन
4.लॉर्ड कर्जन
उत्तर – 2
प्रश्न 24 – खिलाफत आंदोलन के अग्रणी नेता थे ।
1.सर सैयद अहमद खाँ और सर आगा खाँ
2.मौलाना मुहम्मद अली और मौलना शौकत अली
3.मुहम्मद इकबाल और सलीमुल्ला खाँ
4.मुहम्मद अली जिन्ना और सर सिकन्दर हयात खाँ
उत्तर- 2
प्रश्न 25 – हर्ष के काल का विस्तारपूर्वक वर्णन किस चीनी यात्री ने लिखा है ।
1.इस्तिंग
2.फाह्रान
3.नानकिंग
4.ह्रेनसांग
उत्तर – 4
इसे भी जाने आप
SSC MTS 2023 Mock Test | Click here |
Exam Study Notes PDF Download | Click here |
वर्तमान में चल रही भर्तियाँ यहाँ से देखें ( IB Apply) | क्लिक करें |
ऑनलाइऩ पैसा कमाने का बेहतरीन तरीका जाने – क्लिक करें